BSAमनीष कुमार सिंह के निर्देश पर जिला व्यायाम शिक्षक ने सभी BEO, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों के लिए दिये जरूरी सूचना
संजीव सिंह बलिया । बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह के निर्देश पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक को सूचित किया है कि, जनपदीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगता/चयन ट्रायल (14, 17 एवं 19 वर्षीय बालक तथा बालिका) का आयोजन संशोधित तिथि 29 और 30 अगस्त 2024 की सुबह 09:00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित होगा। प्रतिभागिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को अपने साथ आवश्यक अभिलेख 29 अगस्त 2024 की सुबह 09 बजे तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जरूरी दस्तावेज निम्न 

01- मूल 7 प्रतियों में ओरिजनल फोटो लगा हुआ (प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित) एलिजिबिलिटी फार्म।
02- नगरपालिका/रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु/खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्गत ओरिजनल जन्म प्रमाणपत्र पत्र।
03- विगत वर्ष की कक्षा का मूल अंकपत्र। 04- आधार कार्ड
योगी सरकार को बड़ा झटका, यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द, नए सिरे से परिणाम जारी करने का लखनऊ बेच कोर्ट का आदेश
संजीव सिंह  बलिया।यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द, नए सिरे से परिणाम जारी करने का कोर्ट का आदेश। लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 की 1 जून 2020 को जारी चयन सूची व 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 की चयन सूची को दरकिनार कर नए सिरे से चयन सूची बनाने के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने इस सम्बंध में 13 मार्च 2023 के एकल पीठ के आदेश को संशोधित करते हुए, यह भी निर्णय दिया है कि सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित मेरिट में आने पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी में ही माइग्रेट किया जाएगा। न्यायालय ने यह भी कहा है कि हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिए जाने वाले ऊर्ध्वाधर आरक्षण का लाभ, क्षैतिज आरक्षण को भी देना होगा। इसके साथ ही न्यायालय ने इसी भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 की चयन सूची को खारिज करने के एकल पीठ के निर्णय में कोई हस्तक्षेप न करते हुए, तीन माह में नई सूची जारी करने की कार्यवाही पूर्ण कर लेने को कहा है। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि नई सूची तैयार करने के दौरान यदि वर्तमान में कार्यरत कोई अभ्यर्थी प्रभावित होता है तो उन्हें सत्र का लाभ दिया जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े। यह निर्णय न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने महेंद्र पाल व अन्य समेत 90 विशेष अपीलों पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया है। उक्त अपीलों में एकल पीठ के 13 मार्च 2023 के निर्णय को चुनौती दी गई थी जिसमें एकल पीठ ने 69000 अभ्यर्थियों की चयन सूची पर पुनर्विचार करने के साथ-साथ 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 की चयन सूची को खारिज कर दिया था होम टॉप न्यूज भारत विदेश इतिहास उत्तर प्रदेश उत्तराखंड संपादकीय खेल मनोरंजन टेक्नोलाजी लाइफ स्टाइल राशिफल धर्म संस्कृति करियर वेबस्टोरी यूपी में टीचरों की नौकरी पर संकट! 69 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द, High Court ने दिया नए सिरे से परिणाम जारी करने का आदेश By Ballia Tak On 16 Aug 2024 लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 की 1 जून 2020 को जारी चयन सूची व 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 की चयन सूची को दरकिनार कर नए सिरे से चयन सूची बनाने के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने इस सम्बंध में 13 मार्च 2023 के एकल पीठ के आदेश को संशोधित करते हुए, यह भी निर्णय दिया है कि सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित मेरिट में आने पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी में ही माइग्रेट किया जाएगा। न्यायालय ने यह भी कहा है कि हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिए जाने वाले ऊर्ध्वाधर आरक्षण का लाभ, क्षैतिज आरक्षण को भी देना होगा। इसके साथ ही न्यायालय ने इसी भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 की चयन सूची को खारिज करने के एकल पीठ के निर्णय में कोई हस्तक्षेप न करते हुए, तीन माह में नई सूची जारी करने की कार्यवाही पूर्ण कर लेने को कहा है। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि नई सूची तैयार करने के दौरान यदि वर्तमान में कार्यरत कोई अभ्यर्थी प्रभावित होता है तो उन्हें सत्र का लाभ दिया जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े। यह निर्णय न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने महेंद्र पाल व अन्य समेत 90 विशेष अपीलों पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया है। उक्त अपीलों में एकल पीठ के 13 मार्च 2023 के निर्णय को चुनौती दी गई थी जिसमें एकल पीठ ने 69000 अभ्यर्थियों की चयन सूची पर पुनर्विचार करने के साथ-साथ 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 की चयन सूची को खारिज कर दिया था। क्या था एकल पीठ का आरक्षण के सम्बंध में निर्णय एकल पीठ ने अपने निर्णय में कहा था कि टीईटी में आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी का कट ऑफ मार्क्स पाने पर अनारक्षित वर्ग में रखा जाना सही है क्योंकि टीईटी एक अभ्यर्थी को सिर्फ सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उपयुक्त बनाता है। हालांकि एकल पीठ ने आगे कहा कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आरक्षण का लाभ लिया है, उन्हें अनारक्षित श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। खंडपीठ ने किया यह संशोधन वहीं खंडपीठ ने अपने निर्णय में कहा है कि सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित मेरिट के मार्क्स लाने पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी में ही माइग्रेट किया जाए। न्यायालय ने यह भी कहा है कि हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिए जाने वाले ऊर्ध्वाधर आरक्षण का लाभ, क्षैतिज आरक्षण को भी देना होगा। न्यायालय ने आरक्षण के सम्बंध में आरक्षण अधिनियम की धारा 3(6) सर्विस रूल्स 1981 के अपेंडिक्स एक का नई सूची बनाते समय पूर्णतया पालन किया जाए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(प्राथमिक संवर्ग) बलिया`* का प्रतिनिधि मंडल, *जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में *`लेखाधिकारी से मिला
संजीव सिंह  बलिया ।आज दिनांक 16/08/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(प्राथमिक संवर्ग) बलिया`
का प्रतिनिधि मंडल  जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बलिया लेखाधिकारी महोदय` से मिला । *लेखाधिकारी से अवशेष एरियर भुगतान अवशेष बोनस भुगतान और nps कटौती के संबंध में वार्ता हुई। ➡️ लेखाधिकारी महोदय ने बताया कि *एक दिन की वेतन कटौती के अवशेष एरियर भुगतान के लिए 207 लोगो की बिल बन चुकी है लेकिन कोर्ट द्वारा लेखाधिकारी महोदय के हेड पर रोक लगा है जिसकी वजह से भुगतान में विलम्ब हो रहा है रोक हटते ही शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। ➡️ *अंतर जनपदीय म्यूचुअल हस्तानांतरण* में आए हुए शिक्षक साथियों के वेतन भुगतान के संबंध में *लेखाधिकारी महोदय* द्वारा ये आश्वस्त किया गया कि कोर्ट द्वारा हेड पर लगाया गया रोक हटते ही शीघ्र वेतन भुगतान कर दिया  जाए।
➡️ *`लेखाधिकारी महोदय`* द्वारा *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ* के प्रतिनिधि मंडल को  सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि जिनका भी बोनस का भुगतान एक दिन के वेतन कटौती के वजह से नही हो पाया था उनका भुगतान भी कर दिया जायेगा।
> जिन शिक्षक भाई/बहन का बोनस अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वो निम्न डॉक्यूमेंट की छायाप्रति के साथ अपने ब्लॉक के *RSM* के *पदाधिकारियों* से संपर्क करें
1️⃣एक दिन के वेतन कटौती का BSA द्वारा जारी *भुगतान आदेश* एवं
2️⃣ `salary account` की transaction statement जिसमे एक दिन  का वेतन भुगतान प्रदर्शित हो रहा हो।➡️ वार्ता के क्रम में संज्ञान में आया कि जिन शिक्षकों का nps उनके salary अकाउंट से डेबिट हो रहा हैं  पर वो पैसा उनके `nps account/ (pra- permanent retirement account)`  में क्रेडिट नही हो रहा
ऐसे शिक्षकों के `PRAN No.` में विसंगति होने के कारण हो रहा है।प्रभावित शिक्षकों के *alloted pran no.* और *`brc द्वारा payroll`* में *अंकित pran no.* में त्रुटि पाई गई है।अतः आप सभी शिक्षकों से निवेदन है की आप *nps app* डाउनलोड कर *nps कटौती* की स्थिति की जांच कर लें।त्रुटि पाए जाने की स्थिति में अपने *BRC से संपर्क कर पेरोल में अपने PRAN No.* को सही करा लें।> *`राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ`* ना सिर्फ शिक्षकों द्वारा संज्ञानियत समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्नशील है बल्कि उन समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयत्नशील है जो किसी के संज्ञान में नहीं है।चाहे वो `शिक्षकों के pan no. विसंगति` की समस्या हो या  `PRAN No. विसंगति` की समस्या हो।इस अवसर पर राजेश सिंह`अध्यक्ष बांसडीह `धर्मेंद्र गुप्ता`महामंत्री बांसडीह अमित यादव`महामंत्री बेरुआरबारी,`शुभम प्रताप सिंह` , `मनीष बरनवाल` एवं अन्य सम्मानित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ*
*बलिया उत्तरप्रदेश*
बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का किया तबादला बदले दो थानाध्यक्ष एक को किया लाईन हाजिर
संजीव सिंह बलिया ।पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया है। जारी स्थानांतरण लिस्ट के मुताबिक उप निरीक्षक मदन पटेल का थानाध्यक्ष दोकटी से भीमपुरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, भीमपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह लाइनहाजिर किये गये है, जबकि चौकी प्रभारी दक्षिणी रसड़ा बंशबहादुर सिंह को दोकटी थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह को चौकी प्रभारी दक्षिणी रसड़ा बनाया गया है। उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना दुबहड़ तथा उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी जन सूचना, उप निरीक्षक राजकेशर सिंह को चुनाव सेल से थाना भीमपुरा तथा उप निरीक्षक सागर कुमार रंगू को पुलिस लाइन से थाना बांसडीह भेजा गया है। एसपी ने जनहित/प्रशासनिक हित में स्थानांतरित सभी उप निरीक्षकों को सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को B R C नगरा पर किया गया सम्मानित*
संजीव सिंह बलिया।काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया , जिसकी शुरुआत 9अगस्त शुक्रवार से हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करने के लिये स्कूली बच्चों, किशोर-युवाओं की सहभागिता से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।CM योगी के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता, सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 अगस्त के दिन नगरा बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किये। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर नगरा में बच्चों एवं युवाओं में भाषा सुधार एवं लेखन में अभिरुचि एवं विकास के प्रोत्साहन के लिए 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के हर कक्षा के प्रथम, दितीय एवं तृतीय कुल 25 बच्चों को किया गया पुरस्कृत. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने कहा कि आज के ये बच्चे ही देश के भावी नागरिक है और बच्चों को निरंतर प्रतियोगताओ के माध्यम से आगे बढ़ते रहना चाहिए तभी हम 2047 मे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर रमेश चन्द्र सिंह , ARP दयाशंकर राम. सत्य प्रकाश सिंह प्रoअo प्राथमिक विद्यालय चचया, संकुल शिक्षक धर्मराज यादव प्र0प्र0अ0 PS कैथी खतीवपुर, सुनीता देवी प्र0अ0, सरोज सिंह प्र0प्र0अ0,  मदन राम , हरेंद्र यादव,बच्चा लाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश वर्मा प्र0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा द्वारा किया गया l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाओ के साथ हुआ l
बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपने आवास पर ध्वजारोहण करने के बाद कलेक्ट्रेट में झंडा फहराया।
संजीव सिंह बलिया।कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नेता जी सुभाषचन्द बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने वहाँ मौजूद सेनानी परिजनों, कलेक्ट्रेट कर्मियों व समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, मेरे लिए गौरव की बात है कि इस क्रान्तिकारी बलिया की धरती पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य मिला। यहां की क्रान्ति की वीर गाथा पढ़ने व याद रखने योग्य है। हम सब अपने वीर बलिदानियों को याद रखते हुए इस आजादी की महत्ता को समझें और इसे अक्षुण्य बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्य का पालन बहुत जरूरी है। इसलिए जो जिस क्षेत्र में हैं, अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करे और बलिया के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान का सजीव वर्णन किया। एडीएम डीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभिनेन्द्र सिंह, कृष्णकांत विश्वकर्मा, अनवर राशिद फारूखी, साहित्यकार शिवकुमार कौशिकेय, कवि फतेहचंद बेचैन सहित कलेक्ट्रेट स्टॉफ मौजूद थे। संचालन कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 70 बालक तथा 40 बालिकाओं में प्रतिभाग किया। बीएसए मनीष सिंह ने इसको हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने दोंनो वर्ग के छह-छह विजेताओं को पुरस्कृत हर उनकी हौसलाआफजाई की। बालक वर्ग में जेपी राजभर ने प्रथम, साहब सिंह ने द्वितीय, अनुभव यादव ने तृतीय, दीपक प्रसाद ने चौथा, प्रदीप कुमार ने पांचवा व शिवनारायण राजभर ने छठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में संध्या यादव ने पहला,, अंजली कुमारी ने दूसरा, माधुरी कुमार ने तीसरा, नेहा यादव ने चौथा, श्रेया संतोष ने पांचवा व नन्दनी गोंड ने छठवां स्थान प्राप्त किया। दिव्या यादव को सांस्त्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर गणेश पाठक, एनवाईके के उप निदेशक कपिलदेव, क्रीडाधिकारी जवाहर सिंह यादव, उप क्रीडाधिकारी अजय साहू, जावेद अख्तर, गयासुद्दीन, कबड्डी कोच सोनिया आदि मौजूद थीं। संचालन स्टेडियम के अरविंद सिंह ने किया।
गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 अगस्त पर पदक व प्रशंसा चिह्न से होंगे सम्मानित
संजीव सिंह बलिया।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर 658 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेगा। बलिया, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, भदोही, चंदौली से इन्हें मिलेगा सम्मान।
शिक्षक शिक्षामित्र संघ कुशीनगर ने मृतक शिक्षामित्र अनीता के परिवार की दी आर्थिक सहयोग
   संजीव सिंह  बलिया। कुशीनगर  की मृतक  शिक्षामित्र अनीता  के परिवार को शिक्षक शिक्षामित्र संघ ने किया 1 लाख 83 हजार 5 सौ रुपये का दिये  उनके घर जाकर आर्थिक  सहयोग।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष  कैलाश जायसवाल के निर्देशन मे महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष  पूनम मिश्रा  ,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकांत यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री प्रेमचंद गौतम शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामकोला  सुधीर राव  और शिक्षामित्र संघ के जिला सचिव रामसूरत यादव जी के नेतृत्व में स्वर्गीय अनीता देवी  के घर पहुंचकर 183500 (एक लाख तिरासी हजार पांच सौ रुपए) का सहयोग किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री अमित श्रीवास्तव,जटाशंकर सिंह,संतोष लाल श्रीवास्तव,अजय विश्वकर्मा, शब्बीर खान,नन्हेलाल यादव,ओमपाल सिंह,तेजप्रताप कुशवाहा,,अमित मिश्रा संतोष यादव,राजेश चौरसिया,अजय यादव,रुदेंद्र दूबे,केदार प्रसाद,बीरबहादुर जी,सराफत अली,कमल राय,संतोष यादव,नागेंद्र यादव, काशीलाल,श्रीनिवास प्रजापति, हेमंत कुशवाहा,प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार,रविन्द्र प्रताप,विजय यादव,प्रवीण शुक्ल,बबिता सिंह,सत्यवती पांडेय,सुशीला शर्मा,सुनीता भारती,अनुराधा कुशवाहा,शिक्षामित्र संघ की महिला जिला उपाध्यक्ष नर्वदा सिंह,पवन राय आदि शिक्षक/शिक्षामित्र साथी उपस्थित रहे।  जिलाध्यक्ष  कैलाश जायसवाल  ने आभार  ब्यक्त  किये सहयोग करने वाले समस्त भाई/बहनों को शुभकामना व ईश्वर से कामना करता हूं कि आपको हमेशा खुशहाल और स्वस्थ  रखें।
बलिया का नवीन कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपी बृजेश राय गिरफ्तार
संजीव सिंह  बलिया। नवीन  कुमार हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कर दिया। पुलिस ने नवीन अपहरण व हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बृजेश राय को न सिर्फ गिरफ्तार, बल्कि उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस, एक कटर ब्लेड, रक्त रंजित कपड़े तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। 
पुलिस के मुताबिक, 09.07.2024 को थाना सिकन्दरपुर पर नवीन कुमार पुत्र राम रतन (निवासी : भाटी, पोस्ट बनहरा, थाना सिकन्दरपुर, बलिया) की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। फिर, 27.07.2024 को धारा 365 बीएनएस बनाम बृजेश राय पुत्र स्व. अवधेश राय, नैन पत्नी स्व. अवधेश राय, प्रियंका राय पुत्री अवधेश राय व राकेश उर्फ रिंकू राय पुत्र जनार्दन राय (निवासीगण भाटी थाना सिकन्दरपुर) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में 03.08.2024 को नवीन कुमार के पिता रामरतन ने सिकन्दरपुर थाने पर अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर बताया गया कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जहां पर एक नरकंकाल (खोपड़ी व कुछ हड्डियां) है, जो हमारे पुत्र का है। 
बलिया में एके 47 रायफल के कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो भाई गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया। बलिया में दो थानों की संयुक्त पुलिस फोर्स ने गड़वार थाना के हजौली में दबिश देकर प्रतिबंधित एके 47 रायफल के जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने दो असलहा तस्करों को उनके घर से ही गिरफ्तार भी कर लिया। इनके सरगना की तलाश में पुलिस जुट गई है। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने कहा कि फेफना व गड़वार थाने के पुलिस बल ने हस्त निर्मित अवैध असलहों के साथ दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया व फेफना के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जिसमें गड़वार थाने के हजौली निवासी बसावन सिंह के दो पुत्रों डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह व बबलू सिंह को रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के कब्जे से कब्जे से एक नाइन एमएम पिस्टल, दो हस्तनिर्मित पिस्टल, एक हस्तनिर्मित रिवाल्वर, 315 बोर का एक कट्टा, एक हस्तनिर्मित 303 बोर की रायफल, नाइन एमएम बोर का एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, पाइंट 32 बोर के छह जिन्दा कारतूस, 315 बोर के तीन जिन्दा कारतूस व प्रतिबंधित एके 47 रायफल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों के विरूद्ध गड़वार थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी ने आगे कहा कि गिरफ्तार डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस इनके गिरोह के सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।