Farrukhabad1

Aug 14 2024, 19:30

स्मृति दिवस प्रदर्शनी का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया अवलोकन

फरूर्खाबाद । जिला प्रशासन द्वारा स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित, भारत के विभाजन के समय हुये अभूतपूर्व मानव विस्थापन और जबरन पलायन को प्रदर्शित करने बाली विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उदघाटन कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र राठौर व जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ वी0के0 सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन आये हुये जनप्रतिनिधगण व प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न स्कूलों के आये हुये लगभग 1000 बच्चों व शिक्षकों द्वारा किया गया

Farrukhabad1

Aug 14 2024, 19:11

राजर्षि टंडन मुक्त विवि एवं डायट में शोध व नवाचार के लिए एमओयू

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन, शोध एवं नवाचार के लिए बुधवार को एमओयू हुआ।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस बात पर भी सहमति बनी कि भविष्य में ह्यएन0ई0पी0 2020ह्ण के सफल क्रियान्वयन हेतु समेकित शिक्षक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों पर संकाय सदस्यों की अभियोग्यताओं का आदान-प्रदान, शोध तथा नवाचार के क्षेत्र से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन, डाटा संकलन के साथ-साथ शोध प्रक्रिया सम्पादन गतिविधियों का आयोजन सम्मलित होगा। उन्होंने बताया कि कुलपति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सतत एवं समावेशी शिक्षा के सृजन हेतु बालिका शिक्षा सम्वर्धन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पीआरओ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डे, प्रो एस कुमार, प्रो सत्यपाल तिवारी तथा प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजेंद्र प्रताप, डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप, श्रीमती ऋचा राय, रेखा राम, डॉ अमित सिंह, सतीश चंद्र यादव, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Aug 14 2024, 19:10

प्रश्न पत्रों पर रहेगी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नजर

फर्रूखाबाद l, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन सुबह 07 बजे ट्रेजरी पर उपस्थित होंगे व प्रश्नपत्रों को लेकर अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्व निर्धारित रुट से ही जायेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा के लिये निर्धारित कंपनी के प्रतिनिधि के सामने सी0 सी0 टी0वी0 की निगरानी में प्रश्नपत्रों का हस्तांतरण करेंगे, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से 03 घंटे पहले सेंटर पर पहुचेंगे।

08 बजे से 09:30 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा,परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्टबैंड, स्मार्टबाच, सनग्लासेस, हैंडबैग नही जायेगे, सेंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा, सभी लोगो के पास आई0 डी0 कार्ड हो ये डी0 आई0ओ0 एस0 सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटोकॉपी की दुकान, साइवर कैफे व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेगी, परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी, प्रत्येक दिन 02 पालियों में परीक्षा होगी, सभी केंद्रों पर सी0 सी0 टी0 वी0 कंट्रोल रूम बनेंगे जिसमे एक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी रहेगी, परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, एडमिट कार्ड व पेन के अलावा कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नही होगी, सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक निर्देश पुस्तिका का विधिवत अध्ययन कर ले, परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर केंद्र पर ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाये ।

सभी केंद्रों पर मेडिकल की बेसिक किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिला अस्पताल, व परीक्षा केंद्रों के आसपास के सी0 एच0 सी0व पी0 एच0 सी0 अलर्ट मोड़ पर रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट , अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 14 2024, 19:08

स्मृति दिवस प्रदर्शनी का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

फर्रूखाबाद l जिला प्रशासन द्वारा स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित, भारत के विभाजन के समय हुये अभूतपूर्व मानव विस्थापन और जबरन पलायन को प्रदर्शित करने बाली विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उदघाटन कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र राठौर व जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ वी0के0 सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन आये हुये जनप्रतिनिधगण व प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न स्कूलों के आये हुये लगभग 1000 बच्चों व शिक्षकों द्वारा किया गया

Farrukhabad1

Aug 13 2024, 19:03

तिरंगा सदभावना किसान ट्रैक्टर यात्रा की समीक्षा करने आए प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा

फरुर्खाबाद।तिरंगा सद्भावना ट्रैक्टर यात्रा को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा जिला में आए उनका स्वागत कर किसान नेताओं ने उनको जिला कार्यालय लेकर पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा की और उन्होने कहा की तिरंगा यात्रा निकालना प्रजातंत्र में हमारा अधिकार है इसको कोई नहीं रोक सकता और प्रशासन द्वारा जहा जहा यात्रा में आए ट्रैक्टर रोक गए ये हरकत बहुत ही कायराना हरकत हुई है इस अवसर पर कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा की हमने पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौप दी है आगे क्या होगा इसका निर्णय प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए विधिक सलाहकार एवम जिला प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा की तिरंगा यात्रा को रोकना बहुत ही गलत है क्या किसानों को तिरंगा यात्रा निकालने का अधिकार नहीं हमने यात्रा को लेकर जो भी सूचना थी वह प्रशासन को दे दी थी उसके बाबजूद भी यात्रा को रोका गया जो की नितांत गलत किया गया आगे अजय कटियार ने कहा की इस समीक्षा बैठक का जो भी निर्णय हो वह प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 17 अगस्त को अवगत कराया जाएगा ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य,जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य,जिला मिडिया प्रभारी अभय यादव,जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, जिला सचिव पुजारी कटियार,अजय मारवाड़ी,अनिल वर्मा, एड. रविन्द्र वर्मा पवन मारवाड़ी सहित किसान नेता उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Aug 13 2024, 17:34

कार्ड धारक में काम राशन देने की शिकायत की तो कोटेदार ने राशन कार्ड धारक को पीटा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । सरकार द्वारा गरीबों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन दिए जाने की योजना को पलीता लगाने में कोटेदार कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवा कर कम राशन तौलकर या अन्य बहाने बाजी कर उपभोक्ताओं को बरगलाते रहते हैं। ग्राम सबलपुर के कोटेदार ने आज वह कारनामा कर दिखाया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। और शिकायत थाने तक पहुंच गई।

बाढ़ पीड़ित क्षेत्र आशा की मडैया निवासी सिया देवी पत्नी गिरन्ध अपने देवर देवेंद्र के साथ सबलपुर में वरुण कोटेदार के यहां राशन लेने गई तो जो राशन उसको दिया गया उसमें 2 किलो कम तौला गया। जिसकी शिकायत मौके पर ही सिया देवी ने वरुण से की तो बहुत नाराज हो गया और गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा। जब पीडिता के देवर ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी लात घुसो और डंडों से मारपीट कर दी।

जिससे वह लोग घायल हुए और सिया देवी ने थाना राजेपुर में पुलिस को तहरीर देकर इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Farrukhabad1

Aug 13 2024, 15:46

प्रजातंत्र में किसी को रोकने का अधिकार नहीं फिर भी इस मामले की समीक्षा चल रही: प्रदेश अध्यक्ष

फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने यूनियन के जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ विगत दिनों तिरंगा सद्भावना यात्रा निकाली गई थी l सद्भावना यात्रा को जिला प्रशासन ने रोका था इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को कार्यालय पहुंचकर गहनता से समीक्षा बैठक की और यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की प्रदेश स्तर पर समीक्षा बैठक की जा रही है ।

समीक्षा के बाद यूनियन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे l उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में इतना अधिकार नहीं है कि किसी को कहीं रोका जाए लेकिन जिले भर के कई स्थानों पर यूनियन के पदाधिकारी को ट्रैक्टर सहित रोका गया जो बहुत ही गलत है जबकि भाजपा की बराबर यात्राएं निकल रही हैं उसको नहीं रोका जा रहा है l इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, विधिक सलाहकार अजय कटियार, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, मीडिया प्रभारी अभय यादव सहित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 19:27

भिक्षा मांग रहे हैं साधु पर दुकानदार ने किया हमला

राजेपुर फरुर्खाबाद । भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार संत महात्माओं सज्जनों बुजुर्गों और महापुरुषों के साथ समाज को आत्मिता प्रेम और सद्भावना के साथ मिलना चाहिए। परंतु कुछ लोग अराजकता से बाज नहीं आते और इन लोगों का अपमान भी करने लगते हैं। ग्राम ज्ञानपुर जिला कन्नौज निवासी आत्मा दास पुत्र फूल सिंह ने थाना राजेपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि वह कई वर्षों से संत भेश में है और इसीलिए वह भिक्षा से अपना जीवन चलाता है।

आज राजेपुर तिराहे पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर भिक्षा मांगने गया उसी समय दुकानदार ने उसके साथ गाली गलौज की जब गाली देने से मना किया गया तो वह मारपीट करने लगा। पुलिस को दी गई तहरीर पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई। तहरीर लेने के बाद थाना पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 19:07

तहसील प्रशासन बाढ़ के प्रति अलर्ट बाढ़ क्षेत्र में अधिकारी पहुंचे

अमृतपुर फर्रुखाबाद तहसील प्रशासन बाढ़ के प्रति अलर्ट है और बाढ़ क्षेत्र में लगातार दौड़ रहे अधिकारी।

गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है जिसके कारण ग्रामीणों के सिर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है।

जगह-जगह नाव की व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ क्षेत्र में दौड़ लगा रहीं है। इसके बावजूद भी समस्याएं बढ़ती नजर आ रही है। जिसको लेकर उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह के द्वारा तीसराम की मड़ैया, पूर्वी गोटिया बमियारी अंबरपुर पूर्वी मंझा,करनपुर घाट पश्चिमी मंझा कंचनपुर सबलपुर जोगराजपुर रामपुर आदि का निरीक्षण किया गया।

वहीं नायव तहसीलदार अभिषेक सिंह यादव के द्वारा पंखियन की मडैया सैदापुर सुंदरपुर भुडडन की मडै़या गोटिया का निरीक्षण किया गया। तथा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पंखियन की मड़ैया में राहत सामग्री वितरण करने के लिए 100 किट की डिमांड भेजी है। गंगा नदी में आज सुबह नरौरा बांध से 77233 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा नदी का जलस्तर में 10 , सेंटीमीटर की बढ़ोतरी होकर 136.80 मीटर पर पहुंच गया।

जिसके कारण फिर से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। आज रामगंगा नदी में भी काफी जलस्तर में उछाल देखने को मिला। खो बैराज से 6962 हरेली से 207 रामनगर से 4921 टोटल 12090 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे रामगंगा नदी का जलस्तर 134.80 मीटर से बढ़कर 136.15 पर पहुंच गया। जिससे गंगा नदी व रामगंगा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है।

उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर प्रशासन की नजर है बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है।

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 19:06

कोटेदार ईट पत्थर और बाट रख कर कर रहे घटतौली

अमृतपुर फर्रुखाबाद । भारत सरकार लगातार अपने गरीब नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रही है। इसी प्रयास में उत्तर प्रदेश सरकार भी पीछे नहीं है।

गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए राशन कोटेदारों के यहां से राशन वितरण प्रणाली को लागू किया गया और इसके निरीक्षण के लिए कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। घाटतौली और राशन हड़पने की शिकायतों को लेकर सरकार द्वारा ई-पास मशीन जारी की गई और इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी दिया गया।

क्योंकि मशीन के साथ जुड़ने के बाद राशन तोलने में काम आता है। इस इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उद्देश्य है कि किसी भी उपभोक्ता को दिया जाने वाला राशन कम ना हो पाए। परंतु कोटेदारों ने ई पास मशीन से जुड़े इस कांटे की तौल में भी घपला बाजी करते हुए इसका काट निकाल लिया है। अब वह राशन के साथ इस कांटे पर ईट पत्थर रखकर वजन पूरा कर देते हैं। विकासखंड राजेपुर के अंतर्गत ग्राम सीढे चकरपुर के कोटेदार द्वारा ऐसा ही एक कारनामा अंजाम दिया गया।

जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अखबारों और सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद क्या खाद्य विभाग इन महान भाव पर कोई कार्रवाई करेगा। अथवा युही इसे कागजी कार्यवाही के रूप में समाप्ति की तरफ दौड़ा दिया जाएगा। गरीब राशन उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन पर डाका डालने वाले यह कोटेदार आखिर कब तक इस डकैती से अपना पेट भरते रहेंगे। अगर जिला प्रशासन इन हरकतों पर वाजिव कार्यवाही करें तो इसके दूरगामी परिणाम आ सकते हैं और उपभोक्ताओं को समय से सही राशन भी मिल सकता है।

इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटे और ई पास मशीन से जो घाटतौली की जा रही है उस पर अंकुश भी लगाया जा सकता है।