तुलसी जयंती मनायी गयी,साहित्यकार हुए शमिल

अमेठी/ओस्लो। भारतीय- नावेर्जीय सांस्कृतिक फोरम द्वारा तुलसी जयंती पर आभाषी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि गोष्ठी आयोजित की गयी,जो सुरेशचन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।सुरेशचन्द्र शुक्ल द्वारा हनुमान चालीसा, गुरु वंदना, राम जन्म तथा जपजी का अनुवाद नावेर्जीय भाषा में किया है और इब्सेन के नाटकों एवं नार्विजन लोककथाओं,कविताओं का अनुवाद हिन्दी में किया है,जिस पर उन्होंने विधिवत प्रकाश डाला ।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि तेज स्वरूप त्रिवेदी संगीत-नाटक अकादमी दिल्ली एवं प्रो. निर्मला एस. मौर्य (पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उ. प्र.) थे। मुख्य वक्ताओं में प्रो. पवन अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. हरिशंकर मिश्र, लखनऊ, प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलनुशासक एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्री हरेराम बाजपेयी इन्दौर, आदि थे। प्रो.पवन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनमानस के लोकनायक, आदर्शवादी व्यवस्था एवं मयार्दा स्थापित करने वाले थे राम।

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भारत से डॉ. सुषमा सौम्या, डॉ. कुँवर वीर सिंह मार्तण्ड संपादक साहित्य त्रिवेणी मासिक, डॉ. करुणा पाण्डेय, अखिलेश कुमार निगम डी जी पी लखनऊ, डॉ. ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी कबीर नगर, डॉ. अर्जुन पाण्डेय अमेठी, डॉ. दिग्विजय शर्मा आगरा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा, डॉ. अमिता आर्य पुणे, शशि पाराशर, अशोक एवं प्रमिला कौशिक तथा विनीता रानी बिन्नी दिल्ली ने काव्यपाठ किया।विदेश से प्रो हरनेक सिंह गिल लंदन, ब्रिटेन, डॉ. राम बाबू गौतम न्यू जर्सी अमेरिका, डॉ. ऋतु ननन पाण्डेय नीदरलैंड, नीरजा शुक्ला कनाडा एवं नार्वे से प्रकाशित हिन्दी पत्रिका स्पाइल-दर्पण के संपादक सुरेशचन्द्र शुक्ल ह्यशरद आलोकह्ण ओस्लो, नार्वे ने काव्य पाठ किया और गोस्वामी तुलसी दास जी के साहित्य से जुड़े अनुभव साझा किए।

संगोष्ठी के अंत में भगवान राम को वैश्विक बताते हुए अवधी साहित्यकार एवं पर्यावरणविद् डॉ.अर्जुन पाण्डेय द्वारा आभाषी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अमेठीः कृमि जनित रोगों से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन

अमेठी। कृमि जनित रोगों रक्ताल्पता, कुपोषण से बचाव तथा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए शनिवार को विकास खंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।

आयोजन के जरिए भेटुआ विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्रों परिषदीय, जूनियर, हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट विद्यालयों में अध्ययनरत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर तथा किशोरियों को निशुल्क कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के जरिए फ्रंट लाइन वर्कर आशा तथा आंगनबाड़ियों व विद्यालय के अध्यापकों के सामूहिक सहयोग से एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को उनके शैक्षणिक संस्थानों में एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई है। एक से दो वर्ष के बच्चों को जहां एल्बेंडाजोल की आधी खुराक(200मिग्रा) चबवाई गई वहीं दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400मिग्रा खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दवा से छूट गये हैं उन्हें कृमि जनित रोगों से बचाने के लिए 14 अगस्त को आयोजन का माप-अप राउंड चलाकर दवा खिलाई जायेगी।

इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा के साथ बीसीपीएम तथा सीएचओ भी जुटे नजर आये, अधिकारियों द्वारा जूनियर हाईस्कूल लोनिया पुर तथा यशोदा देवी इण्टर कालेज में बच्चों को स्वयं एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाते दिखे।

करंट की चपेट में आने से  भैंस की मौत
अमेठी ।थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे गर्गन मजरे सोनारी कनू निवासी आनन्द शुक्ला  पुत्र करूणेश शुक्ला की भैंस करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पीड़ित किसान से थाना संग्रामपुर में  लिखित तहरीर देकर घटना से अवगत कराया।


पीड़ित आनन्द शुक्ला ने बताया कि मेरी भैंस प्रतिदिन की भांति आज भी घर के नजदीकी खेतों में घास चरने गई थी।गांव के पास ट्रांसफार्मर से भावेश शुक्ला के घर तक तीन तार से बिजली का तार गया है।जो तार ढीला होकर जमीन से मात्र दो फिट ऊपर ही रह गया था इसकी सूचना बिजली विभाग को पूर्ववत हो चुकी है। लेकिन मामले को हल्का समझ कर इस पर कुछ कार्यवाही नहीं की गई।जिसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ रहा है।


आज हमारी लगभग 70 हजार रुपए की कीमत की भैंस इस बिजली के ढीले तार के चपेट में आकर मौत हो गई। थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है।

संदिग्ध हालात में गंदे नाले में मिला महिला का शव
अमेठी। थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव के पास गंदे नाले से एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। मृतका की उम्र करीब पैंतीस साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गडरियाडीह स्थित गंदे नाले में एक अज्ञात महिला का शव बहता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद शव खैरातपुर गांव के पास जाकर झाड़ियों में फंस गया। पुलिस ने शव को बरामद किया है। पुलिस ने की पहचाने कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने उसका फोटो डीसीआरबी सेल को भेज पहचान कराने के लिए पड़ोसी जनपदों से संपर्क करने को कहा है। इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पोस्ट डाल कर पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की है।

एसओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव नाले में बहता हुआ आया था। शव झाड़ियों में फंस कर खैरातपुर के पास नाले से निकाला गया। शव की पहचान का प्रयास हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
बेटे के तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज,बरगदहा बाबा का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ लटकता मिला था शव

अमेठी । संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उमापुर निवासी माता प्रसाद उर्फ बरगदहा बाबा का बीते 7 जुलाई की दोपहर बाद घर से 2 किलोमीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में बूढ़े बाबा स्थान पतऊ का पुरवा के पास पेड़ की डाल से शव लटकता मिला था। परिजनों का आरोप है कि उनको फोन पर कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।जिसको लेकर उनके बेटे ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव लटकाने की तहरीर दी गई जिस पर संग्रामपुर पुलिसने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है ।

रविवार को बरगदहा बाबा के बेटे संतोष कुमार मिश्रा ने संग्रामपुर थाना अध्यक्ष को तहरीर देते हुए बताया कि बीते बुधवार की दोपहर 11:00 बजे उनके पिता अपनी स्कूटी से घर से निकले थे। करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि पूरे पतऊ के पास बूढ़े बाबा के स्थान पर पेड़ से उनका शव लटका हुआ है सूचना पर घर वाले मौके पर पहुंचे तो पेड़ से लटक रहे थे। इसकी सूचना संग्रामपुर थाना अध्यक्ष को दी गई पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया मुझे आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पिता की हत्या करके पेड़ से लटका दिया गया है कुछ दिनों से कुछ लोग फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्र ने बताया कि माता प्रसाद मिश्र उर्फ बरगदहा बाबा के बेटे संतोष कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्जकर सीडीआर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त के आधार पर जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस अखंड भारत कार्यक्रमों पर होने वाले आयोजनों पर चर्चा की गई


अमेठी।आज गौरीगंज में गुरुकुल अकादमी में विश्व हिंदू परिषद अमेठी की जिला बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस अखंड भारत कार्यक्रमों पर होने वाले आयोजनों पर बृहद चर्चा की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष डॉक्टर सरिता सिंह जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय जिला मंत्री रामरतन जी सह मंत्री भूपेंद्र नाथ  सिंह ने कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और सभी प्रखंड अध्यक्षों से उनकी तैयारी के विषय में जानकारी लिया। बैठक में जिला संरक्षक भगवान बख्श जी  भादर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री भगवान तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष भेटुआ अमित तिवारी हौसला सिंहजगदीश पर ब्लॉक अध्यक्ष अनुज अवस्थी उपाध्यक्ष पवन शुक्ला तिलोई से जिला पदाधिकारी डॉक्टर बब्बन सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल पांडेय आदि कारकर्ताओं समेत उपस्थित रहे।
*करोडो खर्च कर शासन बनायेगा पटखौली मे पुल, ब्लॉक प्रमुख का प्रयास चर्चा में*

अमेठी- जिले के बिकास खण्ड भेटुआ मे गुलालपुर ड्रेन (उज्जैनी नदी)पर गांव पटखौली और बैसडा के बीच से निकली है। जिस पर पुल निर्माण के लिए ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने उत्तर प्रदेश शासन से मांग उठाई। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी अधिशासी अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह ने पुल निर्माण के लिए सर्वेक्षण करवाये। तथा पुल निर्माण कार्य मे दो करोड रूपए खर्च करने की बात कही।

पटखौली निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जायेगा। पूर्व बीडीसी सुभाष कुमार मिश्र,बीडीसी स्वामी नाथ यादव,पूर्व प्रधान रमा कान्त यादव,पूर्व बीडीसी अखिलेश यादव ने पुल निर्माण के लिए सर्वेक्षण होने पर खुशी जताई है।

*मुख्य सड़क मार्ग को नेशनल हाई-वे बनवाने की मांग उठाई*

अमेठी। भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री अजय कुमार विश्वकर्मा ने केंद्र सरकार से नेशनल हाई-वे बननाने की मांग उठाई है। जिला मंत्री श्री विश्वकर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री सडक राज एव परिवहन मंत्रालय भारत सरकार अजय टम्टा से मांग उठाई है कि मुख्य सड़क मार्ग लम्भुआ-दुर्गापुर-अमेठी होते हुए अठेहा-परशदेपुर- सलोन सड़क को नेशनल हाई-वे बनाया जाए। जिससे लोगो को नेशनल हाई -वे से जोडा जाए।

छोटे छोटे शहर लम्भुआ,शम्भूगंज, दुर्गापुर,पीपरपुर, टीकरमाफी, अमेठी,महराजपुर,अठेहा,

उदयपुर,परशदेपुर और सलोन बाजार को बिकसित जिलो से जुड सके। औद्योगिक नगरी के रूप मे बिकसित हो सके। लोग आत्म निर्भर हो सके। भाजपा नेताओ ने केंद्र सरकार के राज्य मंत्री अजय टम्टा से मुलाकात कर मुख्य सड़क को नेशनल हाई-वे बनवाने की बात कही।

मुलाकात करने वालो मे भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री अजय कुमार विश्वकर्मा,अशोक कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

*पश्चिम बंगाल में रेप पीड़िता डा.बेटी की श्रद्धांजलि सभा*

आज भेटुआ ब्लॉक के ग्राम दलशाहपुर स्थित पिप्पलाद आश्रम पर रेप पीड़िता बेटी की आत्मशांति के लिये श्रद्धॉंजलि सभा आयोजित की गई।कल रात में पंश्चिम बंगाल में एक जूनियर डा.बेटी के साथ समाज को झकझोर देनें वाली हैवानित की घटना हुई थी।जिसमें दरिंदों नें बेटी के साथ अत्यंत घृणित तरीक़े से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शरीर को छत विछत कर छोड़ दिया था।यह घटना समाज और मानवता के लिए कलंक है।पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ विशेषकर हिंदू महिलाओं के साथ जैसे संदेसखली आदि में आये दिन ऐसी घटनाये सामने आती रहती हैं।किंतु सरकार कुछ भी नहीं करती है।दुर्भाग्य यह कि राजनेता भी ऐसी घटनाओं पर सुविधानुसार खड़े होते हैं।राज्य की इतनी असंवेदनशील महिला मुख्यमंत्री होना दुखद है।

आज हम सभी ग्रामीणों नें कैंडिल जलाकर ईश्वर से बेटी की आत्मशांति की प्रार्थना किया साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इसकी सीबीआई जाँच की माँग करते हुए उत्तर प्रदेश की तरह कड़ी से कड़ी बुलडोज़र जैसी कार्यवाई की अपील की गई।बंगाल में महिलाओं विशेषकर हिंदू बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये।श्रद्धॉंजलि सभा में अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र,मथुरा मिश्र,मनोज तिवारी,संदीप पांडेय,संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

*भारत छोडो अन्दोलन के दौरान हुए शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का हुआ सम्मान*

अमेठी- काकोरी कांड व भारत छोडो आंदोलन के दौरान शहीद हुए या स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अमेठी के अंगप्रतिनिधि के रूप में कार्यवाहक जिलाधिकारी अमेठी के सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के कर कमलों से अंग वस्त्र रमा निवास मिश्र, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी,प्रेम चन्द्र शुक्ल आदि को सम्मानित किए।

कार्यक्रम मे विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किए। इस अवसर विशिष्ट जनो की मौजूदगी रही।