Farrukhabad1

Aug 12 2024, 18:03

भाकियू बलराज के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को 6 सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिसमें उनका कहना है कि कंपनी द्वारा लगाए गए खम्भों की गुणवत्ता व ग्राउंडिंग नहीं की जाती है कंपनी द्वारा लाइन से निकलने वाली पुरानी पंच केबिल व अन्य सामान की जगह जमा किया जाता है, कितना बेंचा जाता है पांच केबल के अलावा अन्य की काफी सामान निकलता वो कहां जाता है।

खम्भों पर नई लाइन डालने पर किसानों से कनेक्शन के नाम पर रुपए लिए जाते हैं , खम्भों पर बॉक्स सही ढंग से नहीं लगाए जाते हैं, जिससे फेस में दिक्कत आ रही है ,कुछ जगहों पर जनता से रुपए लेकर कंपनी के ठेकेदार नई लाइन डाल देते हैं l भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के पूछने पर कह देते हैं की नई लाइन का काम नहीं हो रहा है।

जो लाइन बिछाई आ रही हैं उनमें पुरानी लाइन के अनुसार नई लाइन गुणवत्ता में बहुत कमी है जिसके लिए विद्युत विभाग भी सक्रिय नहीं हो रहा है ।भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने 7 दिनों के अंदर अल्युमिनियम कंपनी के कार्य की जांच कराकर दंडात्मक कार्रवाई करने की जिलाधिकारी से मांग की है।

इस मौके पर कुलदीप सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बलराज, मुकेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ,तस्लीम ,अनुराग शाक्य, उज्जवल, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार ,धीरेंद्र ,मोहम्मद शादाब, अन्य भारतीय किसान यूनियन बलराज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 18:02

व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने डीएम को दिया ज्ञापन, बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं के साथ अत्याचार

फर्रुखाबाद l सदर तहसील क्षेत्र के व्यापार मंडल पदाधिकारी ने पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है जिसमें कहा है कि बांग्लादेश में आरक्षण की लड़ाई से कट्टर पंक्तियों ने हिंदुओं के साथ लूटपाट कर रहे हैं l

व्यापार मंडल के जितेंद्र अग्रवाल शिवम त्रिपाठी नि प्रदेश शासन से मांग की है की डीजल की आपूर्ति एवं कई परियोजनाओं को रोक लगनी चाहिए जिससे उनकी हालत खराब होगी और वह हिंदुओं पर अत्याचार काम करेंगे जबकि अभी भी बांग्लादेश में अन्य जिलों से खाद्य पदार्थ की सप्लाई सीधी जा रही है l

इस पर सरकार रोक लगाई जाए ताकि ऐसे क्रूर कट्टर लोगों को पाकिस्तान की तरह महंगाई की मार से जूझ सके l

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 18:01

16 को मनाई जाएगी अवंती बाई की जयंती

फर्रुखाबाद l अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा के जिला अध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत ने बताया कि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 193 जयंती 16 अगस्त को वीरांगना अवंती लोधी शिक्षण संस्थान रामपुर जसू में मनाई जाएगी l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार महासभा के प्रभारी हरपाल सिंह लोधी और प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक वर्मा उपस्थित रहेंगे l

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 18:00

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा घोर अत्याचार

फर्रुखाबाद l अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा के पदाधिकारी ने सोमवार को कलेक्टट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है जिसमें कहा है कि लोकहित राष्ट्र सामाज हित के लिए जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर घोर अत्याचार हो रहा है इससे पूरे हिंदुस्तान की हिंदू जनता की भावनाएं आहत हो रही है।

जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा मांग करती है कि हिंदुस्तान के संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए भारत से निर्मित किए जाने वाली खाद्य पदार्थ डीजल तथा स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल प्रभाव से बन की जाए बैंड की जाए जिससे पाकिस्तान की तरह महंगाई से कमर टूट जाएगी बांग्लादेश के निवासी अपनी समस्या से उल्ट जाएंगे और हिंदू समाज के साथ अत्याचार करना भूल जाएंगे ।

इस मौके पर सी के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवम त्रिपाठी अखिलेश पांडे जितेंद्र अग्रवाल उत्कर्ष मिश्रा दिनेश चंद्र रामकुमार दिवाकर द्विवेदी विकास राजपूत अजय प्रताप सिंह अमित पांडे अनुरोध सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Aug 12 2024, 18:00

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के साथ ही स्कूल का भी निरीक्षण किया, अव्यवस्था देखकर जताई नाराजगी

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह द्वारा कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित अजीजावाद व कटरी तौफीक गाँवो का दौरा कर बाढ़ प्रभावित गांवो के लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिये संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि गांवों में मेडिकल टीमे आ रही है या नही, ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल टीमो द्वारा गाँवो में भ्रमण किया जा रहा है व दवाई उपलब्ध कराई जा रही है पशुओं के टीकाकरण के बारे मे जानकारी की गई,किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उपजिलाधिकारी से संपर्क करने के लिये कहा गया।

जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान बाढ़ पीड़तों को राहत सामिग्री का वितरण किया गया व ग्रामीणों की माँग पर बाढ़ का पानी उतरने पर अचनाकपुर से कटरी तौफीक के बीच एक और परकोपाइन बनाने के लिये सर्वे करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिचाई को दिये हैं l

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पू0मा0 वि0 अजीजावाद का निरीक्षण किया गया, विद्यालय में पंजीकृत 52 बच्चों के सापेक्ष 20 बच्चे उपस्थित पाये गये, पढ़ाई का स्तर खराब पाया गया,विद्यालय भवन का अनुरक्षण खराब पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने व बच्चों को बेसिक जानकारियॉ देने के निर्देश संवंधित प्रधानाध्यापक को दिये गए l

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 11 2024, 19:02

सीनियर व जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता क्या हुआ आयोजन


फरुर्खाबाद । अमृतपुर थाना क्षेत्र के अमरज्योति इंटर कॉलेज गनुआ गलारपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें   उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्र व्यवस्थापक राजपाल सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया। इसमें मुख्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार पांडे  मौके पर मौजूद रहे। सीनियर वर्ग के कुल  293 तथा जूनियर वर्ग के कुल 145 छात्रों ने  प्रतिभा किया था।

सीनियर वर्ग में 164 जूनियर वर्ग में 132 छात्रों ने परीक्षा दी।आयोजक  रक्षपाल कुशवाह एशियन कम्प्यूटर,  महेन्द्र सिंह वर्मा प्रधानाचार्य (अमर ज्योति) विश्वनाथ वर्मा,रामनिवास कुशवाहा लालू प्रसाद कुशवाहा, ऋषिपाल,सन्दीप प्रमोद कुमार, शिशुपाल, गृहमानन्द  पुष्पेन्द्र सिंह,
अवधेश ,राजवीर सिंह कुशवाह,राममूर्ति सिंह व आदिल कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 11 2024, 19:02

रंगोली गार्डन में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन


फरुर्खाबाद ।  प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका द्वारा रंगोली गार्डन में पावन पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया ह्ण इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में  विश्वविद्यालय में समर्पित दीपिका बहन महेवा जो जनपद इटावा से आई उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सर्व आत्माओं का एक दूसरे से पवित्रता का संबंध बनाने का यादगार पर्व है ।

आत्मा अपने मूल रूप में संपूर्ण पवित्र है । मनुष्य के अंदर इस समय जो दुख और अशांति व्याप्त है उसका कारण मन वचन एवं कर्म में पवित्रता का अभाव है परमात्मा ने स्वर्णिम सतयुगी संसार की रचना की थी जिसे सोने की चिड़िया कहा जाता है।  मनुष्य संपूर्ण पवित्रा धारण किए हुए देवी देवताओं स्वरूप था यह दुनिया बैकुंठ कहलाती थी आज भी उसके स्वरूप के यादगार मंदिर सारे विश्व में हैं ।

अब परमपिता परमात्मा हम सभी को फिर से वैसा ही देवी देवता बनने की शिक्षा विश्वविद्यालय के माध्यम से दे रहे हैं जिसे प्राप्त करना हर मानव का अधिकार है महेवा से आई ज्योति ने कहा कि भाई बहन का संबंध संसार में सबसे पवित्र है इसीलिए इस पवित्रता के पर्व पर बहन भाई के हाथ पर पवित्र रक्षाबंधन मानती है हम सभी मनुष्य आत्माएं अपने एक परमपिता परमात्मा की संतान हैं और भाई-भाई है तो एक दूसरे को पवित्र संबंध स देखें नन्ही बच्ची जानवी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ह्ण मुरलीधर ने भी विचार व्यक्त किए । आयोजिका सुषमा ने सभी का स्वागत किया ।

Farrukhabad1

Aug 11 2024, 18:23

पुलिस ने दिखाई आस्था कावड़ियों में बांटे फल व मिठाई


अमृतपुर फरुर्खाबाद 11 अगस्त।शासन के निर्देश और खुद पुण्य कमाने की भावना पुलिस कर्मियों को भी श्रद्धा की तरफ खींच लाती है। सावन के इस पावन महीने में कॉवडीयों के जत्थे कांवर लेकर गोला गोकर्णनाथ के लिए जाते हुए सड़कों पर दिख जाते हैं। जय भोलेनाथ बम बम भोले के जयकारों के साथ कदमों में बंधे हुए घुंघरू छन-छनाते हुए कंधे पर गंगाजल की कांवर लेकर पीले वस्त्रों में जब यह सड़कों पर चलते हैं तो इनके झुंड बड़े ही प्यारे लगते हैं।

कहीं किसी कावड़िये को कोई समस्या ना हो कोई बीमार ना हो किसी के पैरों में छाले ना पड़ जाए ऐसी स्थिति में उनकी देखभाल करने के लिए और कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस अपने कर्तव्यों और भावनाओं के साथ तैनात रहती है। इसी क्रम में राजेपुर थाना क्षेत्र इटावा बरेली हाईवे डबरी चेक पोस्ट पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर कामिल खान एसआई राजीव कुमार फोर्स के साथ डटे रहे। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर कामिल खान ने गंगा जमुनी तहजीब मिशाल कायम की है।

काँवर लेकर गोला गोकरणनाथ जा रहे कांवड़ियों का हौसला पुलिस ने भी बढ़ाया है और उन्हें सेब केला पानी मिठाई वितरण किया। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। रविवार को थाना पुलिस कर्मियों ने कांवड़ियों को फल मिठाई व खाद्य सामग्री वितरित की। कांवड़ियों को रास्ते में कोई दिक्कत न हो इसलिए पुलिस बड़े वाहनों को रोक रोक कर निकाल रही है। इटावा बरेली हाईवे स्थित डबरी मोड़ पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हाईवे से निकल रहे कांवड़ियों को फल मिठाई पानी की बोतल व अन्य जरूरत की सामग्री पुलिस द्वारा वितरित की गयी।

Farrukhabad1

Aug 10 2024, 19:15

*डीएम ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया शुभारंभ*



फर्रुखाबाद - डीएम ने फाइलेरिया की दवा खाकर, फाइलेरिया पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह 

ने फाइलेरिया जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।




रैली के माध्यम से फाइलेरिया बीमारी के संबंध में लोगो को किया जाएगा जागरूक किया जाएगा l 10 अगस्त से 2 सितंबर तक फाइलेरिया पखवाड़ा चलेगा। आशा बहुएं व स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे।




दवा खिलाने के बाद, दवा खाने वाले व्यक्ति की उंगली पर पहचान के लिए स्याही का निशान लगाया जाएगा l एक साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। गर्भवती महिलाएं खाली पेट दवा न खाएं मच्छर की वजह से फाइलेरिया की बीमारी फैलती है। इसलिए आसपास गंदगी न फेलने दें।




सभी लोग एक साल में एक बार फाइलेरिया की दवा अवश्य खाए-

5 वर्ष तक फाइलेरिया दवा खाने से जीवन में कभी यह बीमारी नहीं होती है। सरकारी अस्पतालों समेत निजी अस्पतालो व सभी स्कूलों में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर से सीएमओ ऑफिस तक फाइलेरिया जागरूकता रैली निकाली गई।

Farrukhabad1

Aug 10 2024, 15:06

*पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम के तेवर सख्त, दागी छवि वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी, 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए*

फर्रुखाबाद- पुलिस भर्ती परीक्षा विषयक को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिनकी स्वच्छ छवि हो उनकी ही ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें दागी छवि वाले व्यक्तियों की ड्यूटी परीक्षा केदो पर कदापि ना लगाई जाए। परीक्षा केंद्र पर लगे कैमरे सक्रिय रखे जाएं।

उन्होंने कहा कि दो वाहन किराए पर ले लिए जाए ताकि परीक्षा सुगमता से शासन की मंशा व नियमों के अनुसार संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के 15 एडेड व तीन 3 सरकारी स्कूलों में परीक्षा कराने की व्यवस्था निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के मोबाइल जमा कर लिए जाएं और परीक्षा समाप्ति के बाद वापस कर दिए जाएंगे। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।