जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने गौशाला निर्माण करने की मांग ,

डुमरी: जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर डुमरी में सरकारी स्तर पर गौशाला निर्माण करने की मांग की है,उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डुमरी प्रखंड के बीचों-बीच नेशनल हाईवे जीटी रोड गुजरी हुई है जो बिहार से बंगाल की ओर जाती है, आए दिन यहां गौ तस्करी के लिए बिहार से बंगाल की ओर ले जाने के लिए गाय एवं गोवंश प्रशासन की तात्पर्यता से गौ तस्कर पकड़ा रहा है तथा गाय एवं गौवंश गौ तस्कर से मुक्त करा रहे हैं इतना तक की
स्थानीय स्तर पर भी गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन वैसे तस्कर को पकड़कर जेल भेज रही है तथा गोवंश गौ तस्कर से मुक्त कर रहे हैं परंतु गौ तस्करों से मुक्त कराने वाले गाय एवं गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए डुमरी प्रखंड में वैसा कोई सरकारी गौशाला नहीं रहने के कारण उन गाय एवं गौवंशो को मधुबन गौशाला भेजा जाता है जहां पहले से ही गौशाला में लिमिट से अधिक गाय एवं गोवंश है जिससे यहां की गाय गोवंश को वहा रखवाने में भी आनाकानी होती है,जिप सदस्य  ने डीसी से अनुरोध करते हुए डुमरी प्रखंड में गौशाला की जमीन उपलब्ध कराते हुए सरकारी स्तर पर गौशाला बनवाने की मांग की है ताकि यहां पर गौ तस्करों से मुक्त होने वाले  गायों एवं गौ वंश को सुरक्षित स्थान मिल सके।
फोटो:&&&&;( जिप सदस्य सुनीता कुमारी)
स्वच्छ झारखंड कॉलेज बनाने में एनसीसी कैडेटों की अहम भूमिका - प्राचार्य ,
डुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी में प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता तथा एनसीसी ऑफिसर प्रोफेसर राजेश प्रसाद के नेतृत्व में एनसीसी इकाई के तत्वाधान में सोमवार को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कॉलेज डुमरी के सभी शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मी तथा एनसीसी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में एक घंटे तक कॉलेज परिसर में अपने-अपने श्रमदान कर कॉलेज परिसर में सफाई एवं अन्य कार्यों में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ झारखंड कॉलेज बनाने में एनसीसी कैडेटों की अहम भूमिका रहती है।पर आज के इस कार्यक्रम का विशेष महत्व यह है कि एनसीसी कैडेट के साथ-साथ हमारे कॉलेज के सभी कर्मी अपने-अपने श्रम का दान करके कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिए।कार्यक्रम में डॉक्टर सुजीत कुमार माथुर परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर बद्री नारायण प्रसाद प्रो रविंद्र कुमार सिंह प्रो तालेश्वर नायक प्रो मनोज कुमार सिंह प्रो उमाशंकर राय प्रो शंकर ठाकुर प्रो मनोज कुमार तिवारी निरंजन कुमारी कैलाश प्रसाद चौधरी,टेकलाल महतो करू महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( श्रमदान करते कालेज प्राध्यापक)
जंगली हाथियों की झुंड का उत्पात जारी, मधगोपाली पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव में कई घर तोड़े,
डुमरी:जंगली हाथियों की झुंड ने गुरूवार की रात्रि क्षेत्र के मधगोपाली पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव बोरवापानी में उत्पात मचाते हुए कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर गया।उत्पात की सूचना पाकर आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार क्षेत्र के मुखिया जागेश्वर महतो सामाजिक कार्यकर्ता शंकर महतो पीड़ित परिवार से मिल हुए नुकसान से अवगत हुए और वन विभाग को जानकारी देते हुए पीड़ितों को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की।हाथियों के झुंड ने बोरवापानी निवासी मखनलाल टुडु की गुमटी को क्षतिग्रस्त करते हुए गुमटी में रखा लगभग 30 हजार रूपये की सामग्री को बर्बाद कर दिया जबकि सवना सोरेन,नेमचंद सोरेन,रामलाल सोरेन एवं चरकू सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे खाद्य सामग्रियों को चट कर गया।वही घुटवाली निवासी डेगलाल महतो,मुन्ना सिंह,एवं मसोमात मीना देवी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। फोटो:&&&&;( क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण करते)
अवैध 56 गोवंशीय पशु लदा कंटेनर वाहन ज़ब्त,
ुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पशु की तस्करी का रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 07 अगस्त की रात्रि में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट एवं डुमरी थाना के द्वारा जीटी रोड नेशनल हाईवे के रास्ते बिहार से बंगाल की ओर परिवहन कर ले जा रहे अवैध गोवंशीय पशु लदा कंटेनर वाहन संख्या एमएच-04 जीसी 5293 को डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप से पकड़ा गया।उक्त कन्टेनर वाहन का जांच पड़ताल करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक कुल 56 गोवंशीय पशु को लदा पाया जो काफी सख्त तरीके से बंधा हुआ था।सभी गोवंशीय पशु को तस्कर के द्वारा कसाई खाना ले जाया जा रहा था जिसे कसाई खाना ले जाने से मुक्त कराया गया। इस गोवंशीय पशु की तस्करी करने में संलिप्त तस्कर कन्टेनर वाहन के चालक,कन्टेनर वाहन के मालिक, तसलीम खान उर्फ किशन खान एवं संतोष तथा अज्ञात पशु तस्कर के विरूद्ध बीएनएस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
आजसू मिलन समारोह संपन्न, समाज सेवी दुर्योधन महतो के नेतृत्व में विभिन्न दलों को छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं ने आजसू का दामन थामा,
ुमरी:जेएमएम विकास के नाम पर राजनीति नहीं कर सकता है,विकास के नाम पर राजनीति सिर्फ आजसू पार्टी कर सकती है,यह कहना है आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का।श्री महतो बुधवार को केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार 5 साल में 50 हजार बेरोजगारों को भी नौकरी नहीं दे पायी है। कहा कि डुमरी की धरती आंदोलन की धरती रही है लेकिन यहां से वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने वाली झामुमो ने कभी यहां के लोगों के लिए काम नहीं किया है।कहा कि यह मिलन समारोह यहां परिवर्तन लाएगी। कहा कि व्यक्तिगत दौर पर हेमंत सरकार स्थापित हो गया पर यहां के मजदूर विस्थापित हो गया। झारखंड के सभी गरीब मजदूर को ठगने का काम किया है ओर कर रहा है।कहा कि आज राज्य में 40 लाख युवा वर्ग बेरोजगारी के कगार पर है। दुर्योधन महतो इस पार्टी में आना एक परिवार की घटना है जो आपके नजदीक में रहेंगे।ये सरकार अपने जनता के साथ ही धोखेबाजी कर रही है।झारखंड सरकार ने अबुआ आवास लेकर आई पर उससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार मईया सम्मान योजना को लेकर आई है पर यह योजना राज्य के महिलाओं को सिर्फ झांसा देने की योजना साबित होगी।कहा कि झामुमो कभी भी जनता की भलाई नहीं कर सकता।ये सरकार कभी भी सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, पेट्रोल ओर डीजल में सब्सिडी देने की बात कही थी पर आज तक नहीं दे पायी और ना दे पाएगी।कहा कि विधानसभा चुनाव जब भी हो पर इसबार झामुमो को औंधें मुंह गिरने को तैयार रहे। क्योंकि वर्तमान सरकार के पास बेरोजगारों के लिए कोई प्लान नहीं है।वहीं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की झारखंड सरकार कोयला,पत्थर, लोहा,बालू के लूट में मगन है।आगे देखते जाइए क्या क्या लूटेगी।इसके मंसुबे को कामयाब नही होने देना है।इस धोखेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है।जबकि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पुरे झारखंड में देखा जाए तो झारखंड के स्थानीय नीति कि बात आजसू पार्टी ने की है।वर्तमान में झारखंड सरकार ने चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्रीत्व काल के सभी योजनाओं को बली का बकरा बना दी है।वहीं दुर्योधन महतो ने कहा कि इस झारखंड के विकास के लिए सुदेश महतो का नेतृत्व आवश्यक है, कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के दबे कुचले लोगों एवं शोषितों वंचितों के हक कारण लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं इसलिए गरीबों की समस्याओं से वे भलीभाँति परिचित हैं। इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल में जमा हुए। इस दौरान सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया वहीं आजसू पार्टी सुप्रीमो ने क्षेत्र के समाज सेवी दुर्योधन महतो एवं उनके नेतृत्व में विभिन्न दलों से छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।अध्यक्षता आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव व संचालन टिकेत महतो ने किया जबकि इस दौरान आजसू पार्टी नेता संतोष महतो केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो जिप सदस्य सह केन्द्रीय सचिव प्रदीप मंडल,जयलाल महतो उर्फ जैली,सरजू प्रसाद महतो, अनुप पांडेय,नवीन महतो,सतीश महतो,पिन्टु कुमार, शंभूनाथ महतो आदि हजारों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं लोग)
आजसू मिलन समारोह संपन्न, समाज सेवी दुर्योधन महतो के नेतृत्व में विभिन्न दलों से छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं ने आजसू का दामन थामा,
डुमरी:जेएमएम विकास के नाम पर राजनीति नहीं कर सकता है,विकास के नाम पर राजनीति सिर्फ आजसू पार्टी कर सकती है,यह कहना है आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का।श्री महतो बुधवार को केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार 5 साल में 50 हजार बेरोजगारों को भी नौकरी नहीं दे पायी है। कहा कि डुमरी की धरती आंदोलन की धरती रही है लेकिन यहां से वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने वाली झामुमो ने कभी यहां के लोगों के लिए काम नहीं किया है।कहा कि यह मिलन समारोह यहां परिवर्तन लाएगी। कहा कि व्यक्तिगत दौर पर हेमंत सरकार स्थापित हो गया पर यहां के मजदूर विस्थापित हो गया। झारखंड के सभी गरीब मजदूर को ठगने का काम किया है ओर कर रहा है।कहा कि आज राज्य में 40 लाख युवा वर्ग बेरोजगारी के कगार पर है। दुर्योधन महतो इस पार्टी में आना एक परिवार की घटना है जो आपके नजदीक में रहेंगे।ये सरकार अपने जनता के साथ ही धोखेबाजी कर रही है।झारखंड सरकार ने अबुआ आवास लेकर आई पर उससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार मईया सम्मान योजना को लेकर आई है पर यह योजना राज्य के महिलाओं को सिर्फ झांसा देने की योजना साबित होगी।कहा कि झामुमो कभी भी जनता की भलाई नहीं कर सकता।ये सरकार कभी भी सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, पेट्रोल ओर डीजल में सब्सिडी देने की बात कही थी पर आज तक नहीं दे पायी और ना दे पाएगी।कहा कि विधानसभा चुनाव जब भी हो पर इसबार झामुमो को औंधें मुंह गिरने को तैयार रहे। क्योंकि वर्तमान सरकार के पास बेरोजगारों के लिए कोई प्लान नहीं है।वहीं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की झारखंड सरकार कोयला,पत्थर, लोहा,बालू के लूट में मगन है।आगे देखते जाइए क्या क्या लूटेगी।इसके मंसुबे को कामयाब नही होने देना है।इस धोखेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है।जबकि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पुरे झारखंड में देखा जाए तो झारखंड के स्थानीय नीति कि बात आजसू पार्टी ने की है।वर्तमान में झारखंड सरकार ने चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्रीत्व काल के सभी योजनाओं को बली का बकरा बना दी है।वहीं दुर्योधन महतो ने कहा कि इस झारखंड के विकास के लिए सुदेश महतो का नेतृत्व आवश्यक है, कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के दबे कुचले लोगों एवं शोषितों वंचितों के हक कारण लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं इसलिए गरीबों की समस्याओं से वे भलीभाँति परिचित हैं। इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल में जमा हुए। इस दौरान सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया वहीं आजसू पार्टी सुप्रीमो ने क्षेत्र के समाज सेवी दुर्योधन महतो एवं उनके नेतृत्व में विभिन्न दलों से छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।अध्यक्षता आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव व संचालन टिकेत महतो ने किया जबकि इस दौरान आजसू पार्टी नेता संतोष महतो केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो जिप सदस्य सह केन्द्रीय सचिव प्रदीप मंडल,जयलाल महतो उर्फ जैली,सरजू प्रसाद महतो, अनुप पांडेय,नवीन महतो,सतीश महतो,पिन्टु कुमार, शंभूनाथ महतो आदि हजारों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं लोग)
कॉलेज सभागार में रीजनल इंवेस्टर सेमिनार ऑफ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित,
डुमरी:पारसनाथ महाविद्यालय के आईक्यूएसी विभाग तथा सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को कॉलेज सभागार में रीजनल इंवेस्टर सेमिनार ऑफ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया,सेमिनार का आयोजन सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के दिशानिर्देश पर किया गया।सेमिनार का उद्देश्य निवेशकों को सही एवं संपूर्ण जानकारी प्रदान करना था ताकि वे अपने निवेश निर्णय को अधिक सूझबूझ के साथ कर सकें।संगोष्ठी में निवेश की विभिन्न रणनीतियों,वित्तीय योजनाओं और मौजूदा बाजार की स्थितियों आदि पर विशेष जानकारी दी गयी।सेमिनार में कार्यक्रम समन्वयक परितोष पात्रा के द्वारा विजुअल ऑडियो वीडियो के माध्यम से उपस्थित कर्मियों तथा विद्यार्थियों को वित्तीय योजनाएं और निवेश विकल्प,आर्थिक सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन,वर्तमान आर्थिक परिदृश्य आदि पर विशेष जानकारी दी गई।सेमिनार के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित की गयी जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से अपने निवेश संबंधी सवाल पूछे और उनके उत्तर प्राप्त किए।सेमिनार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्र अर्थशास्त्र के एचओडी गौतम कुमार सिंह व आईक्यूएसी के समन्वयक राज कुमार मेहता आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में सीडीएसएल के महेंद्र तिवारी,पीताम्बर तालुकदार, सुर्जय कुमार मन्ना,परितोष पात्रा,सुजीत कुमार समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक यशवंत कुमार सिन्हा, मुज़फ्फर हुसैन,योगेश प्रसाद,डेगलाल महतो,रजनी कुमारी,प्रियंका कुमारी,संगीता कुमारी,उमा पाण्डेय के आलावे सुजाता,रौशनी,नीतू,ललिता,प्रिया,खुशी,दीपक, विशाल,सहजाद अंसारी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। फोटो:&&;( कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व प्राध्यापक)
झापीपा के केन्द्रीय सचिव ने विभिन्न अधिकारियों को भेजा पत्र & भूमाफियाओं द्वारा जीएम लैंड का कब्जा करने का आरोप,
डुमरी:झापीपा के केन्द्रीय सचिव अशोक आजाद ने
ईमेल द्वारा उपायुक्त गिरिडीह,अपर समाहर्ता गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी,अंचल अधिकारी डुमरी, आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह एवं एसडीपीओ डुमरी को
पत्र प्रेषित कर भूमाफियाओं के द्वारा डुमरी अंचल के विभिन्न मौजा की जीएम लैंड का भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।पत्र में लिखा है कि अंचल कार्यालय और प्रशासन मूकदर्शक है एवं लाचार और असहाय क्योंकि 26-3-2024 को प्रेषित हमारे पत्र पर संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी और एसडीएम डुमरी के हस्तक्षेप पर जीएम लैंड मौजा जामतारा खाता 1 प्लॉट 2861 और प्लॉट 3025 घुटवाली नदी में काम रोका गया और भूमाफिया के विरुद्ध संभवतः कार्रवाई भी हुई होगी लेकिन वर्तमान में उपरोक्त जीएम लैंड पर एक बार पुनः कब्जा करने की पहल शुरू हो गई है।लिखा है कि डुमरी अंचल क्षेत्र में भूमाफियाओं का बढ़ता मनोबल और तेजी से हो रहा जीएम लैंड पर अतिक्रमण की सूचना और पदाधिकारी द्वारा संभवत कार्रवाई के बावजूद क्रीमी लेयर की जीएम लैंड पर अवैध कब्जा जारी है जीटी रोड के किनारे कुलगो नदी की जीएम लैंड पर स्थित शमशान घाट और उसके आसपास की भूमि हड़पने का आरोप कुलगो निवासी और कुलगो पोस्ट ऑफिस के कर्मी घनश्याम साव पर वर्ष 2020 में लगाया गया वर्तमान में 24-3-2024 को भी एसडीएम एवं वरीय
को ग्रामीणों ने पत्र दिया हमने भी पत्र दिया इसरी मौजा की जीएम लैंड खाता 01 और खाता 49 की जंगल झाड़ी नदी और जीएम भूमि की सैकड़ों एकड़ पर अवैध कब्जा है और फर्जी जमाबंदी भी जिसमें अंचल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है उल्लेखनीय है
कि डुमरी अंचल में एक साजिश के तहत गैर मजरुआ खास की भूमि का अतिक्रमण किए जाने और भू माफिया को संरक्षण देने का स्पष्ट प्रमाण है क्योंकि
उपरोक्त दस्तावेज और विषय वस्तु के संदर्भ में रजिस्टर टू और खतियान अन्य दस्तावेजों से स्पष्ट होता है कि स्थानीय प्रशासन की संरक्षण में डुमरी अंचल की विभिन्न पंचायत/मौजा की जीएम लैंड की भारी लूट सरकारी पदाधिकारी के संरक्षण में हुआ है और हो रहा है,जैसे जामतारा के खाता 131 और खाता 01,चीनो की खाता 71, भरखर मौजा की खाता 65,ठाकुरचक्र के खाता 41,धुजाडीह की खाता 49 और खाता एक,कुलगो के खाता एक और 49, चैनपुर पंचायत खाता 36,विड्‌पोक के खाता 1 (एक) आदि आदि की सैकड़ों एकड़ गैर मजरूआ खास
जीएम लैंड का अतिक्रमण और फर्जी जमाबंदी किया गया है और हो रहा है जो सरकारी रजिस्टर टू में उल्लेखित है यदि खतियान और रजिस्टर टू की मिलान कर ली जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि उपरोक्त खतियान में उल्लेखित जीएम लैंड की जमाबंदी रजिस्टर टू में प्लॉट परिवर्तनक र कैसे और क्यों और किसकी इजाजत से कर्मचारी,अंचल निरीक्षक और अंचल अधिकारी डुमरी ने किया है भ्रष्टाचार प्रमाणित होता है,अंचल अधिकारी डुमरी और प्रशासन द्वारा सिकंदर यादव थाना प्रभारी निमियाघाट को भूमाफियाओं के विरुद्ध बार-बार पत्र लिखने (सीओ पत्रांक 309 और पत्रांक 222) के बावजूद जीएम लैंड पर अतिक्रमण और कब्ज होना खाता प्लॉट में परिवर्तन कर, खाता जीरो प्लॉट जीरो रकवा कर जमाबंदी किया जाना भ्रष्टाचार का प्रतीक है. जांचोपरांत संदिग्ध अंचल अधिकारियों राजस्व कर्मियों आदि की पहचान कर उसके विरुद्ध केस किया जाना चाहिए और अतिक्रमित भूमि को यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान ,
डुमरी:पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में दिनांक 04.8.2024 की रात्रि में लंबित कांडो के वांछित/लंबित वारंटी/फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में सम्पर्ण डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में चलाया गया।जिसमें से निमियाँघाट थाना द्वारा फरार 08 अभियुक्त को, डुमरी थाना द्वारा 01 अभियुक्त एवं खुखरा थाना द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।साथ ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही।पुलिस के अनुसार निमियाघाट थाना काण्ड संख्या 09/24 तिथि 08.02.2024 धारा 376 भादवि के अभियुक्त जगरनाथ रविदास (उम्र करीब 24 वर्ष) पिता बालेश्वर रविदास ग्राम रोशनाटुण्डा, टोला बिरहोडीह,न्यायालय का एसटी नंबर-168/16 + 40/17 निमियाघाट केस नंबर 30/2016 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट मकसुद अंसारी (30 वर्ष) पिता रज्जाक अंसारी लक्ष्मणटुण्डा प्रेमटाड,न्यायालय का जीआर नंबर 1123/2019 निमियाघाट थाना केस नंबर 94/2019 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट राजकुमार सोनार ( 35 वर्ष) पिता शिव शंकर सोनार,इसरी बाजार, थाना निमियाघाट, न्यायालय का जीआर नंबर 247/20 निमियाघाट थाना केस नंबर 96/19 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट विक्रम सोनार ( 28 वर्ष) पिता शिव पुजन सोनार इसरी बाजार,गौतम सोनार ( 34 वर्ष) पिता महावीर स्वर्णकार इसरी बाजार,महावीर सोनार (उम्र 76 वर्ष) पिता स्व जानकी स्वर्णकार इसरी बाजार एवं आशीष सोनार ( 28 वर्ष) पिता स्व जानकी स्वर्णकार इसरी बाजार वहीं न्यायालय का सीसी नंबर.- 881/23 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट संजीत बिन्द (40 वर्ष) पिता स्व हिरालाल बिन्द बेलदारी टोला, डुमरी थाना डुमरी एवं न्यायालय का एसटी नंबर-76/2016 में निर्गत एनबीडबल्यू वारंट कौशल मंडल पिता खेदन मंडल चेथरूडीह, थाना खुखरा एवं मनिरूद्दीन मियाँ पिता अशर्फी मियां जमुआटाँड़, थाना खुखरा को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।
शिवेश भगत ने वृद्धा आश्रम जाकर खाद्य सामग्री व तौलिया का वितरण किया ,
डुमरी:क्षेत्र के शिक्षाविद शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत ने महिला शक्ति समपर्ण फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम पहुंच कर मौजूद बुजुर्ग महिला पुरूषों के साथ समय व्यतीत कर उनके मनोभाव को समझा एवं अपने स्तर से खाद्य सामग्री व तौलिया का वितरण कर भविष्य में भी यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया। लालमणि वृद्धा आश्रम के नाम से संचालित आश्रम में मौजूद महिला पुरुष वृद्धाओं की सेवा कर श्री भगत काफी आनंदित दिखाई दिए।श्री भगत ने कहा कि इन वृद्ध महिला पुरूषों की सेवा नारायण की सेवा के बराबर पुण्य मिलता है,कहा कि बेसहारों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है।इस दौरान आश्रम की संगीता सिंह,मधु कुमारी,माही सिन्हा आश्रम के फाउंडर देवेन्द्र शरण,प्रशांत शरण,सुधीर कुमार,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( आश्रम में सेवा करते सामाजिक कार्यकर्ता)