समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 51 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
विभु मिश्रा,गाजियाबाद। कुमाऊं एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ बीएस राजपूत ने कहा है कि समाज और देश के विकास में जो प्रतिभाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, उनका सम्मान करने से राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। लोगों को प्रेरणा मिलती है और यह उल्लेखनीय कार्य समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया बाखूबी कर रहा है।

डॉ. राजपूत बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी सभागार में आयोजित राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह-2024  को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन की भी प्रसंशा की। साथ ही सभी अवार्डियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद अलग-अलग विधाओं की सात राज्यों से आईं 51 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ बीएस राजपूत, अति विशिष्ट अतिथि पीआईआईटी के चेयरमैन डॉ भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि मर्चेंट नेवी के अमित शर्मा, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक अतुल सक्सेना, मशहूर नृत्यांगना अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार व साहित्कार सुरेश वर्मा जसाला, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिसा और बिहार की 51 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्र गौरव, राष्ट्रीय प्रतिभा, शिक्षक गौरव, पत्रकार गौरव, साहित्य गौरव, स्वास्थ्य गौरव, समाज गौरव, मेधा गौरव और समाज रत्न अवार्ड प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रोफेसर आरके शाक्य, साहित्याकर सुरेश वर्मा जसाला, किरण श्रीवास्तव, मुईन अखलाक, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुजाता चौधरी, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभाकर, विनय कुलश्रेष्ठ, श्रीमती प्रीति सक्सेना, श्रीमती सूरज वर्मा, एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह के अंत मे जिला अध्यक्ष प्रीति चौधरी ने सभी का आभार जताया।

भाकियू जिलाध्यक्ष को नजरबंद किये जाने पर किसान सड़क पर उतरे, जगह-जगह प्रदर्शन

गाजियाबाद। किसानों के ट्रैक्टर तिरंगा यात्र को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी को उनके आवास पर नजर बंद कर लिया है। सूचना मिलने मिलने पर अन्य किसानों ने भी कई जगह प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को जिले में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालने का एलान किया था। यह यात्रा दुहाई से गाजियाबाद जिला मुख्यालय तक आनी थी, लेकिन कविनगर पुलिस आज भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी के रजापुर स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया। उनके आवास पर काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है। बिजेंद्र चौधरी ने पुलिस के इसे जनविरोधी कदम बताया है।

उधर जिलाध्यक्ष को नजर बंद करने के विरोध में जनपद में किसानों ने भोजपुर, मोदीनगर आदि जगह-जगह किसानों ने विरोध में रोड जाम कर धरना देना शुरू कर दिया। किसानों ने दुहाई के पास केएमपी पुल के नीचे धरना शुरू किया। जिला पुलिस प्रशासन को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाल रहे किसानों ने भाकियू जिलाध्यक्ष को 10 मिनट में छोड़ने के लिए चेतावनी दी। उन्हाेंने कहा कि दस मिनट में अध्यक्ष को नहीं छोड़ा गया तो मेरठ रोड जाम करेंगे।

गाजियाबाद:कुख्यात शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की कार्रवाई

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ने कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है।कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी मुरादनगर के उखरालसी गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, बलवा जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की अदालत से की गई है। मुरादनगर निवासी शेखर चौधरी के अलावा जिन अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की करवाई की गई हैं उनमें मुरादनगर जलालाबाद निवासी एकल उर्फ शंटी है। उस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा जिन अन्य अपराधियों को जिला बदर किया गया है उनमें हिंडन विहार साहिबाबाद निवासी शहजाद उर्फ सोनी, आकाश विहार मसूरी निवासी सद्दाम, शान मोहम्मद, जलालाबाद मुरादनगर निवासी विशाल, जमालपुर अशोक विहार लोनी निवासी वसीम, डासना देहात मसूरी निवासी राहुल, शहीद नगर निवासी इरशाद, करेहड़ा साहिबाबाद निवासी शिवकुमार, इरशाद गार्डन टीला मोड़ निवासी नईम, नंद ग्राम निवासी विकास शर्मा, आकाश विहार मसूरी निवासी गुलजार, लकलछीना भोजपुर निवासी अकलीम, कड़कड़ मॉडल निवासी तरुण राठौर, क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी सोनू, मोदीनगर डेडा निवासी आदेश और नंद ग्राम निवासी अक्षय शामिल हैं। संयुक्त आयुक्त ने आदेश में कहा है कि अगले छह महीने तक यह लोग जिले की सीमा में नहीं घुस सकेंगे। यदि इस अवधि में कोई भी जिलाबदर जनपद में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रक्षा बंधन पर्व में बहनों का सफर सुरक्षित व आसान बनाने की तैयारी में जुटा यूपीएसआरटीसी, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस को लि




गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी)अब रक्षा बंधन की तैयारियों में जुट गया है। विभाग ने बहनों के भाइयों के पास जाने के लिए सफर को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसीलिए यूपीएसआरटीसी ने जहां बसों का आरक्षण कर उनकी सफाई करनी शुरू कर दी है। वहीं रक्षा बंधन के पर्व के दौरान सम्भावित जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस को पत्र भी लिखा है।




गाजियाबाद रीजन में बहनों का सफर आसान बनाने के लिए 200 बसें आरक्षित की गई हैं। गाजियाबाद में कुल आठ बस डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम के चालक-परिचालक केवल विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर जाने की अनुमति मिल सकेगी।




यूपीएसआरटीसी कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक का दावा है कि रक्षाबंधन पर बहनों को बस मिलने में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। खास रक्षाबंधन के लिए 200 अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था गाजियाबाद परिक्षेत्र में की गई है। हापुड़, गजरौला, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मेरठ की ओर जाने वाली बसों की ट्रिप बढ़ाई जाएंगी।




सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रक्षाबंधन पर जाम की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को पत्र भेजा गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि एनएच-9 पर मॉडल टाउन, छिजारसी, विजयनगर, लालकुआं, मोहननगर, मेरठ तिराहे, मुरादनगर और मोदीनगर के साथ ही हापुड़ मोड़ पर जाम से निपटने के लिए पर्याप्त यातायात व्यवस्था कर ली जाए, ताकि बहनों को भाइयों के पास पहुंचने में जाम से जूझना न पड़े। एआरएम के मुताबिक रक्षाबंधन पर बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है, हालांकि अभी मुख्यालय से इसकाे लेकर काेई आदेश नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है इसको लेकर जल्द आदेश आ सकता है।

दसवीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को सरेराह तीन युवकों ने एक दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अशोक विहार निवासी इरफान का बेटा अरशद (18) दसवीं का छात्र था। शुक्रवार दोपहर को दुकान पर चाय का सामान लेने गया था। तभी तीन युवकों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। अरशद के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तब तक आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर इरफान और परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि अरशद सड़क पर खून से लतपथ पड़ा है। परिजन उसे लेकर तुरंत एक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पिता इरफान ने पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि कासिम नाम के व्यक्ति का फोन उसके पास आया था। इसमें उसने कहा था कि अरशद को उसके पास भेज दें, लेकिन उसने कह दिया था कि अरशद नहीं आ पाएगा क्योंकि उसके घर में काम चल रहा है। इसी दौरान अरशद पास की दुकान में चाय का सामान लेने गया था, तभी तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

देशभर में मनाया जा रहा शिवरात्रि का पावन पर्व
गाजियाबाद।देशभर में आज शिवरात्रि के पावन पर्व को मनाया जा रहा है। गाजियाबाद में जलाभिषेक के लिए मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तो की लंबी कतारें लगी हैं।

ऐतिहासिक दूधेशवर नाथ महादेव मठ मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। हरिद्वार से लाखों की संख्या में कावड़िये जल लेकर आए हैं। शिवालय बोल बम के उदघोषों से गूंज रहे हैं।

ऐतिहासिक दूधेशवर नाथ महादेव मठ मंदिर में कांवड़ियों और शिवभक्तों का ऐसा रेला उमड़ा है कि जहां तक नजर दौड़ाओ शिवभक्तों ही नजर आ रहे हैं। मंदिर में जलाभिषेक के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए दूध ,दही ,फल ,मिठाई ,केसर बेलपत्र, लेकर दुधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे हैं।

जल अभिषेक का समय आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू हो जाएगा लेकिन दुधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। गाजियाबाद का प्रसिद्ध दुधेश्वर नाथ मंदिर वह मंदिर है जहां पर खुद रावण के पिता ने पूजा की थी। माना यह भी जाता है कि पिता के बाद रावण ने भी यहाँ तपस्या की थी।

शिवरात्रि के पावन पर्व को मनाने के लिए गाजियाबाद प्रशासन भी पूरी तरह से जुटा है। मंदिर प्रांगण में कई सौ कैमरे लगाए गए हैं जिनसे दिन-रात पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यहां सादी वर्दी में पुलिस भी तैनात की गई है।

साथ ही महिला सिपाहियों को भी यहां तैनात किया गया है। शिवरात्रि पर मंदिर समिति के करीब 500 वॉलियंटर दिन रात व्यवस्था को बनाने में जुटे हुए हैं। मंदिर में महिलाओं की अलग कतार है पुरुषों की अलग कतार है और जो उत्तराखंड समेत तमाम इलाकों से जल लेकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए आए हैं उनके लिए अलग का कतारे बनाई गई है।
गाजियाबाद के इस प्रसिद्ध दूधेश्वर रात मंदिर में कई किलोमीटर तक शिव भक्तों लंबी लाइन लगती है। यह आस्था सालों से यूं ही बरकरार है। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और जलाभिषेक कर भोले बाबा से तरह-तरह के वर मांग रहे हैं। लोगों के अंदर एक खास उत्साह देखने को मिला है।
पुलिस लिखी बोलेरो कार को लेकर बवाल में दो दरोगाओं समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित

गाजियाबाद। पुलिस लिखी बोलेरो कार कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में घुसने के बाद हुए बवाल को लेकर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरती है और बोलेरो को कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में जाने से नहीं रोका। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी तत्परता के साथ कर रहे होते बोलेरो आरक्षित लेन में न जाती और फिर जो बवाल हुआ, वो भी ना होता।

लापरवाही के मामले में डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दारोगा सुनील कुमार और रवेंद्र चौहान के अलावा एक महिला कांस्टेबल रश्मि और ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल प्रदीप और ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अखिल के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि मेरठ रोड पर सोमवार को दुहाई आरआरटीएस स्टेशन के पास कांवड़ियों ने लेन में घुसी बोलेरो का हॉकी और डंडों से तोड़कर पलट दिया था। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो और उसके चालक को कब्जे में लेकर कांवड़ियों को शांत कराया था। अवनीश त्यागी की बोलेरो पावर कार्पोरेशन में विजीलेंस विभाग में किराए पर चलती है। इसलिए गाड़ी पर पुलिस के स्टीकर और हूटर भी लगे हुए थे, लेकिन गुस्साएं कांवड़ियों ने यह सब देखकर भी कोई रियायत नहीं की थी।

पुलिस का कहना है कि बोलेरो में तोड़फोड़ करने वाले दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए मामले की असलियत का पता लगाया जा रहा है।

पुण्यतिथि पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" कार्यक्रम में बिखरी 'रफी' के गानों की छटा

विभु मिश्रा,गाजियाबाद। लीजेंड प्ले बैक सिंगर स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये आयोजन प्रताप विहार स्थित सेवाराम बग्गा अकादमी के म्यूजिक एंड आर्ट रिकॉर्ड्स अकैडमी के बैनर तले किया गया। जिसमें एनसीआर समेत कई राज्यों से चुने हुए कलाकारों ने भाग लेते हुए स्वर्गीय मोहम्मद रफी के यादगार गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीतकार कुलदीप संधू, डॉक्टर महेश व्हाइट, सतीश कुमार सोनू मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जिसके बाद एक-एक करके सभी कलाकारों ने रफी के एक से बढ़कर एक नगमे प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आमंत्रित कलाकारों में राजीव चौधरी, पीयूष शर्मा, डीजे संधू, डॉ महेश व्हाइट, अनुज प्रजापति के साथ-साथ देवानंद, अजय कुमार, कुलदीप, विनोद कुमार, आनंद, दुर्गा गुप्ता, श्रीमती प्रिया झा, रवि राज, अनुराग सिंह, जाकिर अब्बासी, उमेश कुमार आदि कलाकारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष, गायक एवं संगीतकार संजय बग्गा ने की। समर्पण बग्गा, पुलकित पाराशर, जयभारत, ईशा भारती, आयशा अहमद, राजेंद्र ठाकुर, समीर सैफी, नीलम चौधरी आदि भी शामिल रहे। अंत में सभी कलाकारों का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया तथा आमंत्रित कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

कवितायन काव्य गोष्ठी में महाकवि डॉ कुँअर बेचैन को किया याद
विभु मिश्रा,गाज़ियाबाद। महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन की तरफ से नेहरू नगर मे कवितायन काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मंगल नसीम ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि जय सिंह आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रसिद्ध कवि देवेन्द्र मिर्ज़ापुरी उपस्थिति थे। प्रख्यात कवयित्री व संगीत की ज्ञाता डॉ तारा गुप्ता,  प्रसिद्ध हास्य कवि  डॉ प्रवीण शुक्ल और महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन संस्था के संरक्षक शरद रायज़ादा के सान्निध्य मे कवितायन काव्य गोष्ठी 5 घँटे चली।

सभी सम्मानित कवियों ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। मंच संचालन युगल जोड़ी डॉ अंजू सुमन साधक और मृत्युंजय साधक ने किया। मृत्युंजय साधक ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पाँच घंटे तक लगातार चली गोष्ठी मे सर्व श्री मंगल नसीम, देवेंद्र मिर्ज़ापुरी, डॉ प्रवीण शुक्ल, जय सिंह आर्य , डॉ तारा गुप्ता, डॉ० तूलिका सेठ, डॉ० अल्पना सुहासिनी, श्रीमती वंदना कुँअर, सुश्री गार्गी कौशिक, विनोद यादव , दुर्गेश अवस्थी, कुलदीप बरतरिया, बी०एल बत्रा, राजीव सिंहल, मधु श्रीवास्तव, सुरेन्द्र शर्मा, पूनम माटिया, डॉ० बीना शर्मा, ईश्वर सिंह तेवतिया, डॉ श्वेता त्यागी, सोनम यादव, उमेश प्रेमी, डॉ० अंजु सुमन साधक एवं मृत्युंजय साधक ने बहुत सुंदर काव्य पाठ किया। हापुड़ से पधारे शिव कुमार त्यागी ने अतिथियों को अपनी पुस्तक भेंट की।

गोष्ठी में दुष्यंत सक्सेना, अचिंत सक्सेना, मंजू सक्सेना और मनोज बरतरिया आदि भी उपस्थित रहे। सिद्धार्थ रायज़ादा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत मे संस्था के संरक्षक शरद रायज़ादा ने डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन संस्था की ओर से सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन महाकवि डॉ कुँअर बेचैन जी के गीत “बदरी बाबुल के अंगना जइयो” सामूहिक रूप से गाकर किया गया।

अस्पताल पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास में फरार अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार


गाजियाबाद। थाना लोनी पुलिस ने सर्वोदय अस्पताल से सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को बुधवार की तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की गाेली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि थाना लोनी पुलिस रात्रि में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान निठौरा अन्डर पास के पास एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों को चेकिंग के दौरान रोका गया तो दोनों युवक अपनी स्कूटी को लेकर बायी तरफ रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते की तरफ माेड़ कर भागने लगे। पुलिस पार्टी ने पीछा किया तो स्कूटी सवार युवक फिसल कर गिर गये। पुलिस टीम से खुद घिरा देखा दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। जिसमें एक बदमाश पैर पर गाेली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये रेल की पटरी के किनारे भागने में कामयाब हो गया।

एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश ने मौके पर ही संक्षिप्त पूछताछ में अपना नाम तोपेश उर्फ विनय ताेमर निवासी 349 गीतांजली विहार गली नं0 7 नवीन कुंज थाना लोनी बताया। उसने बताया कि 12 जुलाई की रात को मैंने और मेरे साथी योगी उर्फ यश शर्मा पुत्र सतीश ग्राम बंथला थाना लोनी ने सर्वोदय नर्सिंग होम के निकट बंथला फ्लाई ओवर पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल .32 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर व 02 खोखा कारतूस .32 बोर, सफेद रंग की स्कूटी व मौके से एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि स्कूटी काे साथी योगी ने श्याम अस्पताल ग्राम नगर के सामने से बीती 28 जून को चोरी की थी।