सामने उपचुनाव में अपनी खराब स्थिति को देखकर वह अब पीड़ितों के आंसू पोंछने का नाटक कर रही भाजपा: सुशील कुमार पाण्डेय
![]()
संजीव सिंह बलिया। जबसे लोकसभा 2024 का चुनाव बीता हैं भाजपा नेताओं को दिन में तारे नज़र आने लगे हैं और दिमागी संतुलन खो चुके हैं रात में जब वह सो रहे हैं तब भी उन्हें समाजवादी पार्टी का सपना देख रहे हैं।समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबराएं बीजेपी नेता गण उलजुलुल बाते कर जनता और समाज खंडित करने की कोशिस कर रहे हैं। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने सोमवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में कही।
कान्हजी ने कहा कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, ऐसे में कोई अपराधी पुलिस स्टेशन के सामने किसी को मार डाले तो उसे क्या कहेंगे। सामने उपचुनाव में अपनी खराब स्थिति को देखकर वह अब पीड़ितों के आंसू पोंछने का नाटक कर रही है ।सपा प्रवक्ता ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा बलिया आगमन के दौरान समाजवादी पार्टी के डी एन ए सम्बंधी बयान की निन्दा करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री जी समाजवादियों के डी एन ए पर बहस कर रहे लेकिन अपना डी एन ए चेक नही करा रहे कराए भी तो कैसे उनका डी एन ए तो कई रंगों का हैं कांग्रेस, बसपा तब बीजेपी उनका कोई एक निश्चित डी एन ए हैं ही नहीं।
कान्हजी ने कहा कि ब्रजेश पाठक हर समय अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं इससे यह स्पष्ट हो रहा हैं कि वह स्वयं एक अमर्यादित व्यक्ति हैं पद पाने से कोई व्यक्ति बड़ा नही बन जाता बल्कि उसके संस्कार और वाणी बड़ा बनाते हैं। उप मुख्यमंत्री को दूसरे के डी एन ए पर बोलने से पहले अपने डी एन ए को स्पष्ट करना चाहिए कि डी एन ए काग्रेस का बीएसपी का हैं या अब बीजेपी का हैं या भविष्य में किसी और में परिवर्तित हो जायेगा।डीएनए देखने वाले थोड़ा हाथरस कांड, महिला पहलवान प्रकरण पर भी डीएनए टेस्ट करते।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली पराजय बीजेपी भूल नहीं पा रही हैं जिससे पार्टी नेता अपना संतुलन खो चूके हैं उन्हें विकास की बात करनी चाहिए रोजगार,महंगाई, गरीब और किसान की बात करनी चाहिए सरकार उनकी हैं समाज को बांटने वाली बात सत्ता में बैठ कर उचित नही हैं।








बलिया। यातायात विभाग के लगातार प्रयास के बाद भी सड़क हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन प्रदेश में कहीं न कहीं सड़क हादसा हो जा रहा है। अब बलिया जिले के नगरा-गड़वार मुख्य मार्ग पर बछईपुर के पास रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक वृद्धा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
संजीव सिंह बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के डिप्लोमा संघ कार्यालय लखनऊ में एक आपातकालीन बैठक की गई। जिसमें शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन अटेंडेंस अव्यावहारिक है जो कि कर्मचारी सेवा नियमावली एवं सेवा शर्तों के विरुद्ध है अतः ये आदेश पूरे प्रदेश के शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को स्वीकार नहीं है ।
संजीव सिंह बलिया। बैरिया की बदहाल विद्युत व्यस्था की गूंज अब लखनऊ में सुनाई देगी।बैरिया से सपा विधायक जयप्रकाश अंचल यहां की बदहाल बिजली व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे।
बलिया। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन को 34.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। लगभग 85 फीसदी कार्य पूरा हो जाने के बाद बलिया शहर के बीचो-बीच स्थित इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बन रही है। दो प्रमुख नदियों गंगा और घाघरा के जंक्शन पर स्थित यह शहर वाराणसी से 140 किमी. पूर्व और लखनऊ से लगभग 380 किमी दूर स्थित है। देश के स्वतंत्रता इतिहास में बड़ी संख्या में यहां के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान दिया है। बलिया पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन है, जिसमें चार प्लेटफार्म हैं। बलिया स्टेशन से 48 गाड़ियां संचालित हो रही हैं। लगभग 18 हजार यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस व्यस्त रेलवे स्टेशन पर अन्त्योदय एक्सप्रेस व सुपर फ़ास्ट ट्रेनों समेत राजधानी एक्सप्रेस भी रुकती है। अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन का विस्तार, स्टेशन भवन के मुखड़े का सुन्दरीकरण के साथ सुधार कार्य, वीआईपी कक्ष में सुधार के आधुनिकीकरण एवं एसी लाउंज का निर्माण कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण कार्य भी हो रहा है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर 40 मीटर विस्तार का प्रावधान कार्य, 10 वर्ग मीटर में दिव्यांगजन सुविधाओं वाले शौचालयों का प्रावधान का कार्य, स्टेशन के अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार, 96 वर्ग मीटर में एसी वेटिंग हॉल के निर्माण का कार्य, 60 वर्गमीटर में नये शौचालय ब्लॉक का निर्माण,1800 वर्ग मीटर के पार्किंग क्षेत्र का निर्माण कर उसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग कार्य, लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, 2280 वर्गमीटर प्लेटफार्म शेल्टरों का प्रावधान, स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बेहतर साइनेज, लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रावधान कर आसान नेविगेशन के माध्यम से यात्री अनुभव को बढ़ाने सहित विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार्यों के पूर्ण हो जाने पर बलिया रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकर्ताओं को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति भी मिलेगी।
Aug 12 2024, 09:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
66.8k