*ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर खराब एक सप्ताह से अंधेरे में सात सौ की आबादी*
*रखते ही खराब हुआ दूसरा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों ने अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर ना रखे जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) विधुत उपकेंद्र पिसावां के अंतर्गत बराहमऊ खुर्द गावँ में रखा 25 केवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते एक सप्ताह पूर्व खराब हो गया था ।
जिसके बाद से गावँ की सात सौ की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही थी। काफी शिकायत के बाद विधुत विभाग द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया गया था। लेकिन दूसरा ट्रांसफार्मर भी रखते ही खराब हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुये अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर रखने की मांग की
बताते चलें इलाके के बराहमऊ खुर्द में रखा 25 केवीए ट्रांसफार्मर पांच अगस्त की दोपहर को ओवरलोड के चलते खराब हो गया था जिसके बाद से गावँ की सात सौ की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही थी। काफी प्रयास के बाद नौ अगस्त को दूसरा ट्रांसफार्मर रखा गया।
बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर रखने के बाद गर्म होने की बात कहते हुये बगैर सप्लाई चालू किये वापस चले गये। दस अगस्त को सप्लाई चालू करते ही दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया रविवार को हंगामा काटते हुये ग्रामीणों ने अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर रखने की मांग की
ग्रामीण फेरूलाल, मुन्ना, सुखदेव, प्रकाश, सुभाष, सुशील, पुतान, निजाबू, राकेशपाल, राजबहादुर, सर्वेश, रिंकू, रामप्रसाद, मनेसुर, आदि ने हंगामा करते हुये कहा कि अगर विभाग द्वारा अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर नही रखा गया तो हम लोगों को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा।
Aug 11 2024, 19:02