*निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों का हुआ स्वाथ्य परीक्षण*
*कृष्णपाल ( के ङी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) वजीरनगर ग्राम के पंचायत भवन में निशुल्क होम्योपैथिक वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० गीता की अध्यक्षता में किया गया। उनके द्वारा मरीजों को ज्यादा पानी पीने व फलों तथा इनके रसों का सेवन करने की सलाह दी गई ।
साथ ही मरीजों को बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा में असाध्य बीमारियों जैसे सरवाइकल, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, एक्जिमा, सोराइसिस, फंगल बीमारियां एवं पेट से संबंधित बीमारियो के उपचार के तरीके बताये। इस दौरान डॉ० अलका सोनी ने मधुमेह , मानसिक तनाव जैसी बीमारियों के बारे में बताया और उनकी दवाईयां भी वितरित की। डॉ० रत्नेश ने पेट की बीमारियों जैसे कब्ज, अवसाद जैसी बीमारियों के बारे में बताया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान मरीजों की बी०पी० और शुगर की जांच की गई और केंद्र में लगभग एक सौ अस्सी लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई। कैंप पे होम्योपैथिक स्टॉफ के अभिषेक बाजपेई, अनुराग मिश्र, प्रमोद, अर्पित, विजय, वंदना, खुशीराम आदि लोग मौजूद रहे।
Aug 10 2024, 19:33