*दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का आयोजन, 155 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरण के लिए चयन*

अमेठी- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजन विभाग एवं एल्मिको (भारत सरकार का उपक्रम) जीटी रोड कानपुर नगर की ओर से आज विकासखंड तिलोई में दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में कुल 155 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया, जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के 28, ट्राईसाईकिल के 33, व्हीलचेयर के 07, बैसाखी हेतु 74, स्मार्ट छड़ी/छड़ी के 08, वाकर के 05 तथा कुल 155 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग /सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया।

*अमेठी में सांप के काटने से युवती की मौत, झाड़ फूंक के चक्कर में 18 वर्षीय लड़की की मौत*

अमेठी- देर रात शौच के लिए घर के बाहर निकली युवती को जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद डॉक्टर के मुताबिक युवती की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गौरी मिश्र का पुरवा अरसहनी गांव का है। जहां के रहने वाले दिनेश मिश्र की बेटी लकी (18) देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकली, तभी अचानक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने की जानकारी मिलते ही परिजन लकी को लेकर जिला अस्प्ताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर बोले- अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को मेमो दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद डॉक्टर पीतांबर कनौजिया ने कहा सांप के काटने से युवती की मौत हुई थी। परिजनों द्वारा शव को जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो गई थी। गौरीगंज एसएचओ ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अमेठी में प्रसूताओं को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के संबंध में निर्देश

अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में प्रसूताओं को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय की पहल से यू0के0 की प्रशिक्षक कैरन ड्रेटन एवं प्रतिनिधि कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब लखनऊ के सहयोग से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित प्रसव इकाई का पर्यवेक्षण कर चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ के द्वारा प्रसव कार्य संपादन का मूल्यांकन करते हुए आवश्यकतानुसार प्रसव कार्य की गुणवत्ता में सुधार हेतु समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे प्रसूताओं को राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। टीम द्वारा उक्त पहल की शुरुआत करते हुए आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर का भ्रमण किया गया।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया

अमेठी। आज जिला पंचायत रिसोर्स भवन गौरीगंज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया । काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के पूर्व संध्या पर संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा अमेठी द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में सहयोग करने वाले सदस्यों को मंत्री द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव धीरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज पटेल और सदस्य ज्योति, अनिल कुमार,और रवि कांत गुप्ता को शाल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में डूबकर युवक की मौत

अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोर के साथ नाले में नहाने गया युवक डूब गया। काफी तलाश के बाद उसका शव नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे मीर खां मजरे रास्तामऊ गांव निवासी अंकुश पासी (19) मोहनगंज कस्बा में हार्डवेयर की दुकान पर पेंटिंग करता था।

बारिश के कारण काम पर नहीं गया था। गांव के एक किशोर के साथ अंकुश गांव के पड़ोस में नैया नाले में नहाने गया था। पानी अधिक और तेज बहाव होने के कारण अंकुश डूबने लगा। मौजूद नाबालिग वहां से निकल कर घर चला गया और शांत बैठ गया। काफी देर बाद भी अंकुश वापस नहीं लौटा तो गांव में परिवार के लोग खोजबीन करना शुरू किया। पता चला कि नाबालिग के साथ नैया की तरफ जा रहा था।

परिजनों ने नाबालिग से जानकारी ली तो अंकुश के नाले में डूबने का मामला सामने आया। जिसके बाद नाले में उतर कर ग्रामीणों ने अंकुश की तलाश शुरू की।काफी देर मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने नाले से शव को बरामद किया। शव बरामद होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रभारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
तीन शुभ योग में नागपंचमी आज, मंदिरों में होगी नाग देवता की पूजा

अमेठी।नागपंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है आज नागपंचमी पर्व है। इस दिन भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की घर-घर में पूजा होगी। वहीं मान्‍यता है कि इस दिन नागदेवता की पूजा करने से आपका धन बढ़ता है और सर्पदंश का भय दूर होता है।

वहीं नागपंचमी के दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं जिससे इस पर्व की शुभता और बढ़ रही है। इन शुभ संयोग के बीच में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। शहर के मंदिरों में नागपंचमी पर नागदेवता की पूजा अर्चना होगी। पूजा के बाद नागदेवता को दूध पिलाया जाएगा।

नागपंचमी के दिन हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में शिव वास योग, साध्य योग और सिद्ध योग का शुभ संयोग बन रहा है। इन शुभ योग में शिवजी की पूजा करने से भोलेनाथ जल्दी प्रार्थना स्‍वीकार करते हैं।

नागपंचमी पर नागदेवता की पूजा करने और रुद्राभिषेक करने का खास महत्‍व होता है। सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी का आरंभ 8 अगस्‍त मध्यरात्रि 12:37 बजे से होगा। इसका समापन 9 अगस्‍त को रात 3:15 बजे होगा। इस तरह उदया तिथि के अनुसार नागपंचमी त्‍यौहार 9 अगस्‍त को मनाया जाएगा।
एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र, जानलेवा हमला और लूट का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित

अमेठी में एसबीआई के फ्रेंचाईजी संचालक पर हुए जानलेवा हमले और तीन लाख 80 हजार रुपए की लूट का सफल अनावरण करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।


एसपी ने एएसपी हरेंद्र कुमार ,सीओ अतुल सिंह समेत चार थाना प्रभारियों एसओजी टीम समेत सर्विलांस टीम को सम्मानित किया। दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा था। जहां 7 जुलाई को बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे एसबीआई के फ्रेंचाइजी संचालक से उसके साथ रहने वाले दोस्त ने प्लानिंग के तहत जानलेवा हमले के बाद तीन लाख 80 हजार रुपए लूट लिए थे।


घटना के बाद गंभीर रूप से घायल संचालक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। घटना के खुलासे के लिए हाईवे पर स्थित तीन थानों जगदीशपुर, कमरौली,इन्हौना,स्वाट टीम और सर्विलांस को लगाया गया था।
घटना के करीब 15 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन लाख 60 हजार रुपए बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया। इस खुलासे में शामिल पूरी टीम को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


एसपी अनूप सिंह ने एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ अतुल सिंह, जगदीशपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह, इन्हौना थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह, कमरौली थाना प्रभारी अभिनेष कुमार,स्वाट टीम प्रभारी अनूप सिंह और सर्विलांस सेल की टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके काम की सराहना की। घटना के खुलासे के बाद एसपी ने पूरी टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया था।

विकासखंड जगदीशपुर में दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का किया गया आयोजन

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजन विभाग एवं एल्मिको (भारत सरकार का उपक्रम) जीटी रोड कानपुर नगर की ओर से आज विकासखंड जगदीशपुर में दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में कुल 141 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया, जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के 35, ट्राईसाईकिल के 41, व्हीलचेयर के 55, बैसाखी हेतु 10 तथा कुल 141 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग /सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विकासखंड तिलोई परिसर में 9 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने जनपद के समस्त सम्मानित दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों एवं विकासखंडों में अपने अभिलेखों यथा दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति तथा एक फोटो लेकर कैंप में उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन करा लें जिससे उन्हें आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।

चाइल्ड लाइन 1098 गौरीगंज अमेठी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया

अमेठी। आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज अमेठी में चाइल्ड लाइन 1098 गौरीगंज अमेठी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन के क्रम में प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 विपत्ति में फंसे बच्चों के लिए 24 घंटे निशुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

चाइल्ड लाइन से रुचि सिंह ने बताया की अनाथ बच्चे, छोड़े गए बच्चे, भिक्षावृत्ति में लिफ्त बच्चे, नशे में लिप्त छोटे बच्चे, मानसिक शारीरिक प्रताड़ित बच्चे, दुर्व्यवहार में लिप्त बच्चे, उपेक्षित बच्चे, बाल विवाह, गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चों की मदद के लिए 1098 चाइल्डलाइन कार्य करती है। बेबी सिंह ने बताया कि 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकाल सेवा और 1098 चाइल्डलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा और 108 एंबुलेंस की सेवा प्रदान करती है। यह सारी जानकारी देकर आवासीय बच्चों को चाइल्ड लाइन द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया।

आमजनमानस अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा अवश्य फहरायें : जिलाधिकारी

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 09 अगस्त से काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास द्वारा समस्त शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करा ली जाये तथा लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये और साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। क्रान्तकारियों के सम्मान में इसे जनपद में विभिन्न गतिविधियों के साथ 09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025 तक मनाया जायेगा, जिसमें विभिन्न तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसकी तैयारियॉ पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होने बताया कि जनपदों में काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रसिद्ध इतिहासकारों/विशेषज्ञों द्वारा विद्यालयों/महाविद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं क्रान्तकारियों पर आधारित नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काकोरी के शहीदो के याद में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जाए।

उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन हेतु विकास खण्डवार नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया है जो विकास खण्डों में हर तिरंगा अभियान को सफल बनायेगें। उन्होने कहा कि दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक सभी सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों, अमृत सरोवरों, अन्य सार्वजनिक स्थानों तथा आमजनमानस अपने अपने घरों पर झण्डा फहरायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये फहराया/लगाया जाये। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नही जायेगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाये। हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाये।

आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन मानस को अपने घरों पर झण्डा लगाने हेतु प्रेरित किया जाये जिससे लोग अपने अपने घरों पर झण्डा फहरायें। सभी सरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थान में खादी से निर्मित ध्वज का ही झण्डा फहराया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा एवं काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया जाये जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, बैण्ड बाजे के साथ राष्ट्रधुन का वादन आदि के आयोजन किये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सेल्फी/रील्स/वीडियो/झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट एवं नमो एप पर अपलोड करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, डीपीआरओ मनोज त्यागी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।