Aurangabad

Aug 09 2024, 20:32

रफीगंज पुलिस ने नीमा चतुर्भुज के समीप से भारी मात्रा में देशी महुआ शराब के साथ एक हीरो बाइक किया जब्त, तस्कर फरार
रफीगंज औरंगाबाद: रफीगंज पुलिस ने गुरुवार की संध्या भारी मात्रा में देसी महुआ शराब को बरामद करते हुए एक हीरो बाइक को नीमा चतुर्भुज गांव के समीप से जप्त किया है। वही शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब को लेकर कासमा की ओर से रफीगंज की ओर आ रहा है। पुलिस ने एस आई विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नीमा चतुर्भुज गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने लगा। कुछ देर बाद एक काला रंग के हीरो बाइक पर एक व्यक्ति आ रहा था जो पुलिस को देखकर बाइक मोड कर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो वह बाइक छोड़कर गांव के खेत होते हुए झाड़ी की ओर भाग गया। पुलिस ने विधिवत तलाशी ली तो बाइक पर पांच-पांच लीटर के 10 पॉलिथीन में कुल 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद करते हुए बाइक को जप्त कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।एसडीपीओ सदर2 अमित कुमार ने बताया गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है।जिसमें शराब एवं बाइक पकड़ा गया है। सवार फरार होने में सफल हो गया।प्राथमिकी दर्ज कर फ्लावर आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Aurangabad

Aug 09 2024, 18:40

इन तीन उद्देश्य को लेकर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र संकलन कार्यक्रम के तहत 9 लाख राखियों के साथ औरंगाबाद पहुंचा सेवानिवृत फौजियों का एक दल

* औरंगाबाद : तिरंगा, सिपाही और मेरा देश उद्देश्य को लेकर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र संकलन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत फौजियों की एक टीम 9 लाख राखियों के साथ आज शुक्रवार को औरंगाबाद के क्षत्रिय नगर स्थित सनसिक्युरिटी एजेंसी के कार्यालय पहुंची। जहां एजेंसी के संचालक मनोज कुमार सिंह एवं सेवानिवृत फौजियों ने उनका जमकर स्वागत किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। रक्षा सूत्र संकलन अभियान का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ से यहां पहुंचे सेवानिवृत फौजी महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन सेना के जवानों के मोरल बढ़ाने और सैनिकों के प्रति देश की बहनों की भावनाओं को एक सूत्र में जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 9 लाख राखियों को संग्रहित कर औरंगाबाद आया और यहां से भी पांच सौ राखियां प्राप्त हुई। सभी राखियां लेकर टीम औरंगाबाद से पटना, बलिया, अयोध्या, लखनऊ, आगरा, मथुरा होते हुए सेना मुख्यालय नई दिल्ली पहुंचेगी और वहां से राखियों को देश के अलग अलग हिस्से में तैनात इंडियन आर्मी, एयर फोर्स, नेवी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भेजी जाएगी ताकि रक्षाबंधन के दिन किसी भी सैनिक को बहन की कमी महसूस न हो और उन्हे यह एहसास हो कि पूरे देश में उनकी बहन है और उनके रक्षा की कामना कर रही हैं। इस कार्यक्रम में तेजनारायण सिंह, उपेन्द्र सिंह, कारू सिंह, अभिषेक सिंह, अनिल सिंह, भूत पूर्व सैनिक देवबली सिंह, सुरेंद्र जी, मुन्ना सिंह, अक्षय सिंह,सुरेंद्र मनोज सिंह सहित इत्यादि मौजूद रहे। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 07 2024, 20:07

एन.एच 139 के चार लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु केन्द्र के प्रस्तावित मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिले पूर्व सांसद सुशील सिंह

औरंगाबाद : पूर्व सांसद सह भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने पटना अरवल एवं औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी से वार्ता कर कहा कि एन.एच 139 (पुराना एन.एच.-98) नौबतपुर से हरिहरगंज भाया विक्रम कनपा महाबलीपुर-अरवल-कलेर मेहन्दिया,ओबरा,औरंगाबाद,अम्बा,को चार लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित किया गया है। जिसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने संबंधित कार्य डी.पी.आर के द्वारा संपादित कराया जा रहा है। 

अवलोकनिया है कि उच्च प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य से संबंधित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के समक्ष दिनांक 28.6.2024 को मार्ग रेखन से संबंधित रखे गए प्रस्ताव पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है कि प्रस्तावित सरेखन पर भविष्य में किसी भी प्रतिरोध से बचने के लिए प्रस्तावित मार्ग रेखन पर जनप्रतिनिधि से सार्वजनिक परामर्श प्राप्त कर लिया जाए।

पटना,अरवल एवं औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी ने पूर्व सांसद के अनुरोध पर अग्रतर कार्रवाई करने का शीघ्र से शीघ्र आश्वासन दिया पूर्व सांसद ने कहा कि इस सड़क को फोरलेन बन जाने से आम जनता को राजधानी पटना आना-जाना सुगम हो जाएगा।

बताते चले कि पूर्व सांसद ने लोकसभा में कई बार इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए आवाज उठाया है और संबंधित मंत्रालय के मंत्री से लगातार संपर्क किया है। पत्र लिखा तब जाकर यह काम धरातल पर नजर आ रहा है और यह सड़क पूर्ण होने के कगार पर है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 07 2024, 11:25

शर्मनाक : बिहार में रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दो शवों को सोन नदी में दिया फेंक*

रोहतास : बिहार में पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शवों की दुर्गति की जाती है। उन्हें डिस्पोजल नहीं किया जाता बल्कि उसे कुत्तों को खाने के लिए फेंक दिया जाता है। मानवता को शर्मसार करने वाली यह खबर रोहतास जिले से सामने आई है। दरअसल बिहार के रोहतास में सोन नदी में एक साथ दो शवों की बरामदगी होने से सनसनी फैल गई। शवों के मिलने के बाद कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ आत्महत्या करार दे रहे थे। वहीं पुलिस भी परेशान रही कि आखिर डेड बॉडी आई कहां से? किसी ने हत्या कर फेंक दिया या फिर किसी थाना क्षेत्र से अपराधियों ने वारदात के बाद बॉडी को सोन या नहर में फेंक दिया? जिसके बाद बह कर शव यहां पिलर में आ फंसा। *रोहतास में पोस्टमॉर्टम के बाद दो शवों को पानी में फेंका* बता दें कि डालमियानगर इलाके के मकराईन के नजदीक सोन पुल के पाया नं. 87 के पास एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक साथ दो शव पानी में पड़ा मिला। सुबह-सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद डेहरी नगर, डालमियानगर व रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला गया। *मौके पर पहुंचे एएसपी शुभांक मिश्रा, FSL की टीम भी कर रही है जांच* वहीं मौके पहुंचे एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तुरंत डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज को मौके पर भेजा गया। जहां से शव को किसी तरह से निकाल कर बाहर लाया गया और उसकी जांच की गई। प्रथम दृष्टया में पता चला कि यह दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया हुआ है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें एक शव भिखारी का है दूसरा शव ट्रैक पर रन ओवर के बाद मिला था। संभवतः दोनों शव यही हो। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। *लोगों में है गुस्सा* स्थानीय लोगों का कहना था कि, बिना सामाजिक प्रक्रिया अपनाए हुए दोनों शवों को पानी में फेंक दिया गया। कहते हैं कि बड़े भाग्य के बाद मनुष्य का तन मिलता है लेकिन जिस तरह से पुलिस ने इन लावारिस शवों की दुर्गति की है, यह मानवता को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। धीरेन्द्र की रिपोर्ट

Aurangabad

Aug 06 2024, 17:30

औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आकर किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
औरंगाबाद : जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान मंगलवार की दोपहर में गांव से सटे अपने अपने खेत में काम करने गया था। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई जिसके चपेट में किसान आ गया। जिससे उसकी जान चली गई।

खेत में धान की फसल देखने गया था

मृतक किसान की पहचान माली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव निवासी  40 वर्षीय केदार यादव के रूप में की गई है।

बताया जा रहा गांव के सभी लोग दोपहर में गांव से सटे अपने अपने खेत की तरफ धान रोपने के लिए काम करने गए हुए थे। केदार भी उनलोगों से कुछ दूरी पर स्थित खेत में  कुदाल चला रहे थे । इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई जिसके चपेट में आकर केदार गंभीर रूप से झुलस गए।

लोगों ने आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग

आस पास रहे किसानों ने इसकी सूचना उनके बेटा विनय को दी और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। लेकिन डॉक्टर ने देखते ही केदार को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की बात सुनकर परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

केदार की मौत के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।

इधर, मृतक किसान के साथ आए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से
मुआवजा दिलाने की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 05 2024, 14:23

औरंगाबाद जिले में इस पुल की स्थिति जर्जर, जान जोखिम में डालकर लोग इससे गुजरने को मजबूर

औरंगाबाद :  जिले के ओबरा प्रखंड के खरांटी के पास स्थित एनएच-139 के ऊपर बने पुनपुन नदी पुल कभी भी किसी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसका डर इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को लगा रहता है।

सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, सहजानन्द डिक्कू, रॉकी दूबे, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, चंदन सिंह, आनंद विश्वकर्मा, नवलेश मिश्रा सहित अन्य ने पुल की मरम्मती की मांग करते हुए कहा कि पुल की स्थिति बहुत ही खराब है कभी भी कुछ भी हो सकता है।

बताया कि आज से लगभग एक वर्ष पहले भी पुल पर एक बड़ा गड्डा उभर आया था जिसके कारण 10-12 घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद करा दिया गया था। पुनः संबंधित अधिकारियों द्वारा मरम्मत कर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया था।

लोगों ने भी बताया कि जब बड़े वाहन आते हैं तो डर सा लगता है। बारिश का समय है, अभी तो कुछ भी हो सकता है। इस पुल से हम लोग प्रतिदिन आते जाते हैं डर सा लगा रहता है कि यहां भी कुछ हो न जाए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 03 2024, 17:08

सिपाही के पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर हुई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: आज दिनांक-03 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के योजना भवन के सभा कक्ष में औरंगाबाद जिले में केंद्रीय चयन परिषद(सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

गौरतलब हो कि औरंगाबाद जिले में दिनांक 07, 11, 18, 21, 25, एवं 28 अगस्त 2024 को एकल पाली में यह परीक्षा आयोजित की जानी है। औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट (पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ) प्रतिनियुक्ती की गई है जो प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। जो अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 3 घंटा पूर्व में निश्चित रूप से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे।

 जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय 12:00 बजे मध्याह्न एक घंटा पूर्व अर्थात 11:00 बजे पूर्वाहन तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया जाएगा। 

उनके द्वारा बताया गया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह परीक्षार्थी की तलाशी का कार्य पूरी संघन तरीके से करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी प्रकार का कोई कागजात,सामान,मोबाइल फोन,ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच अथवा अन्य आपत्तिजनक सामान या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।

साथ ही सभी केंद्राधीक्षक यह आश्वस्त हो लेंगे कि सघन फ्रिस्किंग के उपरांत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाय। महिला अभ्यर्थियों के लिए फ्रिस्किंग के लिए केंद्राधीक्षक अधीक्षक के द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रो पर लाइट, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु स्टैटिक, जोनल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गई है। जो परीक्षा के वह स्वच्छ रूप से संचालन के लिए केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करेगी। उड़नदस्ता दल के द्वारा कदाचार करते पाए गए व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 इसकी अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा निश्चित रूप से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से ही तथा परीक्षा समाप्त होने तक लगातार सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं जैसे गोपनीय सामग्री सील खोलकर निकलना एवं पैक करना तथा सभी परीक्षा कक्षा में परीक्षा की प्रक्रिया जिसके दौरान सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर विशेष ध्यान देते हुए वीडियोग्राफी की जाएगी ।

इसके अतिरिक्त जिला अपना प्रबंधन शाखा, औरंगाबाद में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम एवं सभी परीक्षा कक्षा में उपस्थित व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरा का विस्थापन कराया गया है उक्त सभी सीसीटीवी कैमरा से जिला नियंत्रण कच्छ में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्र की गतिविधि की निगरानी रखी जाएगी।

इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ,डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

Aug 02 2024, 20:43

03 लाख का ईमानी एवं वांछित नक्सली को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया गिरफ्तार

श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट, 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) की ए – समवाय भलुआही एवं पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान एक ईनामी एवं वांछित नक्सल, राजेंद्र सिंह (सब-जोनल कमांडर), पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह, गाँव-सोरी, पोस्ट – सोरी, थाना-माली, जिला-औरंगाबाद ;(बिहार) एवं उसके सहयोगी,

विजय पासवान (उम्र 40 वर्ष), पिता- रामचंद्र पासवान, ग्राम-बेलाखैरा, पोस्ट- चैनपुर, थाना-माली, जिला-औरंगाबाद ;(बिहार) को ग्राम – बेलाखैरा, जिला – औरंगाबाद ;(बिहार) से गिरफ्तार किया गया । उक्त नक्सली के पास से देशी कट्टा -02 , .35 mm जिंदा - 13 , मोबाइल (किचोडा)-01, सिम(एयरटेल) – 01, मोबाइल बैटरी- 01  बरामद किया गया।

उपरोक्त नक्सली राजेंद्र सिंह (सब-जोनल कमांडर) बिहार सरकार द्वारा 03 लाख का ईनाम घोषित किया गया था।

उक्त वांछित नक्सली को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ,एस.टी.एफ., आई.बी.,एवं स्थानीय पुलिस कई बर्षों से प्रयासरत थी तथा उसे पकड़ने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा विगत कई वर्षों से सर्च आपरेशन चलाये जा रहे थे लेकिन पकड़ने में असफल रहे।

29वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल, गया की ‘ए’ समवाय भलुआही द्वारा पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान में उक्त नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल किया। उपरोक्त नक्सली को पकड़े जाने से बिहार एंव झारखण्ड में नक्सलियों का गतिविधियों में कमी आयेगी। 

उक्त नक्सल के विरुद्ध थाना टंडवा में अपराध संख्या 114/22 दिनांक 23.10.22, धारा 147/148/149/353/307 भा०द०स० एवं 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम एवं 13/16/18/20 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम, थाना मदनपुर में अपराध संख्या 315/22, दिनांक 23.06.2022 , U/S-/353/120B भा.द.स.25(1-b)/26/35 आर्म एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ एक्ट,16/20/38/39/40 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम,17

सी०एल०ए०एक्ट,364/21दिंनाक23.11.21धारा147/148/149/435/427/124ए/120बी भा०द०स० एवं3/4/5 विoप्रoअधिo16/18/20 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 03 ACT

53/19दिंनाक14.19धारा-147/148/149/379/504/506/435 भा०द०स० एवं3/4/5 17 सी०एलoएo अधिनियम 422/22 दिंनाक26.08.22धारा-147/148/149/353/307/120बी/ भा०द०स० एवं 25(1बी)ए/26/ 35/आर्मसएक्ट विoप्रoअधिo 16/18/13/20 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 369/22 दिंनाक 16.07.22धारा-147/148/149/353/307/120बी/ भा०द०स० एवं 25(1बी)ए/26/35/आर्मस एक्ट 3/4/5 विoप्रoअधिo16/18/13/20 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम

442/22दिंनाक26.08.22धारा-147/148/149/ 353/307/120बी/ भा०द०स० एवं25(1बी)ए/26/35/ आर्मस एक्ट 3/4/5 विoप्रoअधिo 16/18/13/20 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 511/22 दिंनाक13.10.22धारा-147/148/149/353/307/120बी/ भा०द०स० एवं 25(1बी)ए/26/35/आर्मस एक्ट 3/4/5 विoप्रoअधिo16/18/13/20 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम थाना- देव में अपराध संख्या 155/18 दिनांक 30.12.18 U/S- 147/148/149/ 302/307/ 353/396/435/436/121/121A/ 122/ 124A भा.द.स.,3/4 विस्फोटक पदार्थ एक्ट, 16/17/18/20/38/40 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम एवं थाना-माली में अपराध संख्या 50/08 दिनांक 23/04/08, 25(1b)/26 आर्म एक्ट और 17 सी०एल०ए०एक्ट में के तहत वांछित था I गिरफ्तार नक्सली को थाना-माली, जिला औरंगाबाद (बिहार) में अग्रिम के हेतु सौप दिया गया ।

Aurangabad

Aug 02 2024, 20:02

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 लाख के इनामी सहित 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए माली थाना क्षेत्र से तीन लाख के इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की एसपी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राजेंद्र सिंह माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव का रहने वाला है और वह माली के ही बेला खैरा गांव में छुपा हुआ था। जहां से सशस्त्र बल द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसपी ने बताया कि इसके अलावे एक और नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान विजय पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है और दोनो को न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया जा रहा है। एसपी ने बताया गिरफ्तार नक्सली पर तीन लाख का इनाम रखा गया है और उस पर गया, औरंगाबाद एवं छतरपुर के विभिन्न थानों में कुल 21 नक्सली एवं आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि गिरफ्तार नक्सली विजय पर एक मामला दर्ज है। 

नक्सलियों के पास से 315 बोर के दो देसी कट्टा, 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 02 2024, 19:37

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर कन्नी काट गए जदयू MLC भगवान सिंह कुशवाहा, कहने लगे यह बात

औरंगाबाद : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को जदयू ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पार्टी के बड़े नेता भी अब इस बात से कन्नी काट रहे हैं। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता में विशेष राज्य की मांग पर कन्नी काटते हुए कहा कि बिहार विभाजन के पहले से पार्टी यह मांग करती रही है। उस वक्त राज्य की परिस्थितियां विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने लायक थी, लेकिन कतिपय कारणों से यह मांग पूरी नही हो सकी। इसके बावजूद पार्टी की यह मांग बनी रही। 

कहा कि पार्टी आज भी यह चाह रही हैं कि राज्य को विशेष दर्जा मिले, लेकिन बिहार अभी विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के नीति आयोग के मानक पर फिट नही बैठ रहा है। 

हालांकि नीति आयोग में हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह है। अब यदि पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जबरदस्ती करेगी तो और भी राज्य मानक के विपरीत विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने लगेंगे। उन्हे उम्मीद है कि भविष्य में मानक बदलेंगे और अनुकूल स्थिति भी आएगी। 

उन्होंने कहा कि अभी जो केंद्रीय बजट में 59 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिला है, वह राज्य के केंद्रीय कर के 45 प्रतिशत हिस्से के अतिरिक्त राशि है। साथ ही राज्य सरकार ने भी 2024-25 के चार माह के अनुपूरक बजट में 47 हजार 512.11 करोड़ का प्रावधान किया है। इन दोनो राशि से राज्य में अधिक से अधिक विकास होगा। विकास की रफ्तार तेज होगी। 

कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी मांगे मानी, इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। 

उन्होने दावा किया कि अभी यह विशेष पैकेज तो एक झांकी है। 2025 आने दीजिए, केंद्र से इतनी बड़ी राशि बिहार को मिलेगी जिसकी कल्पना नही कर सकते है। 

प्रेसवार्ता में जदयू के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू एवं जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी , जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल , जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दाउदनगर दीपक पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओबरा विनोद पटेल, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मंजरी सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला महासचिव धर्मेन्द्र वर्मा, बांदरी सिंह, जिला महासचिव अशोक सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष जाहिद हसन आजाद,प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद राकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष विजय वर्मा,प्रमोद सिंह, मुकेश पटेल, अजय वर्मा, रामनुज सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद एमडी मुजेफर कादरी, महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय दस, जदयू नबीनगर प्रभारी रंजीत सिंह, जदयू नेता अरविंद कुमार पासवान आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र