देश में भाजपा ही एकमात्र राष्ट्रवादी राजनीति संगठन : सहजानंद राय

गोरखपुर। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर जिले के पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि देश में भारतीय जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीति संगठन है जो राष्ट्रवादी सोच के आधार पर कार्य करती है। इस नाते संगठन के कार्यकर्ता भी राष्ट्र प्रथम का ध्येय लेकर कार्य करते हैं। भाजपा संगठन और कार्यकतार्ओं की राष्टवादी सोच के क्रम में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाकर राष्ट्रीय भाव का अलख जगाने का आह्वान किया।

अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष/एमएलसी, गोरखपुर के जिला प्रभारी सलिल विश्नोई ने कहा कि भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान जन जन को राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत करने वाला कार्यक्रम है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाएं और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने अपने सम्बोधन में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चले साजिश और पड़ोसी बांग्लादेश में घटी घटनाओं से सबक लेने और सतर्क रहने की जरूरत बताई।

अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी ने अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया,संचालन जिला मन्त्री नरेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री व खजनी विधायक श्रीराम चौहान, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, निरंकार त्रिपाठी, शेषमणि त्रिपाठी, महंत सिंह, ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवाजी चन्द, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, सबल सिंह पालीवाल, विजय प्रताप सिंह, के एम मझवार, इंद्रकुमार निगम, सूरज निगम, सन्दीप विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष गण सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ 11 अगस्त से होगा

क्षेत्रीय कार्यालय पर संयुक्त प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी व गोरखपुर के जिला प्रभारी सलिल विश्नोई में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ 11 अगस्त से होगा। इसके पहले जिला व मण्डल स्तर की संगठनात्मक तैयारी बैठक होगी। नेता द्वय ने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 11,12,13 अगस्त को युवा मोर्चा कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालेंगे।

12 से 14 तक भाजपा कार्यकर्ता महापुरुषों की साफ सफाई व अमर बलिदानी स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाकर बीर बलिदानियों को नमन व याद करेंगे। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जनपद स्तर पर गोष्ठी आयोजित होगी और मौन जुलूस निकाला जायेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जन जन से संपर्क कर स्वतंत्रता दिवस पर घर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन एवं जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार उपस्थित थे।

विभिन्न प्रकार की राखियों से पटा बाजार, जरी, कार्टून कैरेक्टर सहित अन्य राखियों की खूब डिमांड

गोरखपुर। भाई बहन के रिश्ते का पवित्र पर्व रक्षाबंधन आगामी 19 अगस्त को पूरे देश में बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजारों में रौनक बरसी गई है हजारों में तरह-तरह की राखियां ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने का कार्य कर रही है चाहे वह जरी, डोरी, बंगाली, या फिर देवी देवताओं की राखियां ही क्यों ना हो सभी प्रकार की रियो से बाजार फटा हुआ है ।

वहीं बच्चों को लुभाने के लिए तरह-तरह के कार्टून कैरेक्टर्स की राखियां भी बाजार में उपलब्ध है साथ ही बच्चों के लिए रंग बिरंगी लाइट वाली राखियां भी बिक रही है। बात करें अगर थोक मंडी की तो थोक मंडी में 3 रुपए से लेकर 600 प्रति पीस तक की राखियां उपलब्ध है। दुकानदारों को भी यह उम्मीद है कि इस बार व्यापार बेहतर होगा जिसको लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों में लाखों रुपए के माल सजा रखे हैं।

विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंप कर न्याय की लगाई गुहार

गोरखपुर। प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोरखपुर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि कुश्ती की हमारी स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल खेलते हुए जब कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी परंतु आज अचानक से खबर आई की उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

उनका बीबीइस प्रकार से मैच अयोग्य घोषित होना उनके खिलाफ गहरी साजिश प्रतीत होती है! ऐसी स्थिति में एक जांच कमेटी बनाकर जांच करना खिलाड़ियों के हौसलों को बुलंद करने में सहयोग करे ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ग्रीश झा को देते हुए देश की बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए।

विनेश फोगाट के साथ जो अन्याय हुआ है जो अयोग्य घोषित किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और विनेश फोगाट को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।

इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र निषाद, जिला उपाध्यक्ष एसपी सिंह आउटरीच, प्रदेश महासचिव ओमेंद्र पांडे, तौकीर आलम, जिला सचिव नगीना सनी महेंद्र मिश्रा, गब्बू लाल प्रजापति, अभया नंदन द्विवेदी, आचार्य शंकर प्रसाद, रामसमुझ सांवरा, जितेंद्र विश्वकर्मा, प्रभात चतुर्वेदी, अभिनंदन द्विवेदी, पंकज पासवान, आशीष उपाध्याय, अशोक यादव, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।

फलदार हरे पेड़ काटने की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस और वन विभाग

खजनी गोरखपुर।जमीन खरीदने के बाद उसमें मौजूद विशालकाय हरे भरे तीन पेड़ों को काट दिया गया, जिसकी शिकायत खजनी थाने में और वन क्षेत्राधिकारी से की गई है। घटना की जांच पड़ताल पुलिस और वन विभाग द्वारा की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के बरी बंदुआरी गांव में आराजी संख्या 32 मिलजुमला नंबर की लगभग 16 डिसमिल जमीन कस्बे के निवासी एक व्यापारी को बेंच दी गई। उक्त जमीन में मौजूद 3 हरे भरे विशालकाय पेड़ों को काट दिया गया। जमीन के अन्य हिस्सेदारों को इसकी जानकारी बाद में हुई। गांव के निवासी एक हिस्सेदार गणेश शंकर तिवारी ने मामले की शिकायत खजनी थाने में और वन क्षेत्राधिकारी से की है।

पत्र में पौधरोपण अभियान का हवाला देते हुए अभी इसी वर्ष फलों से लदे हुए हरे वृक्षों को चोरी से काटने की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

मामले में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा मौके पर पुलिस टीम भेज कर घटना की जांच की गई है।

इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की होगी।

गोला ब्लॉक की मतगणना शुरू
गोला गोरखपुरI गोला ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 43 की मतगणना गुरुवार को निर्धारित समय सुबह 8 बजे  शुरू हुई है।

  शुरू मे कप प्लेट को तेजी से बढ़त मिली रही है। वहीं 9 से 9.30 बजे के बीच के 30 मिनट ऐसे रहे, जब क्या नेता और क्या जनता, हर किसी की सांस धम गई, रुझानों के हिसाब से दोपहर 12 बजे तक ब्लॉक में नई स्थिति साफ हो जाएगी। हालांकि कांटे का मुकाबला हुआ, तो इसमें वक्त लग सकता है. वोटों की गिनती जारी है। इस नतीजे पर सभी की नजर टिकी है।

सवाल यही है कि क्या  और  इस बार बदल जाएगी चंद घंटों बाद हर सवाल का जवाब मिलना शुरू हो जाएगा।
महिला को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

सिकरीगंज। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भटियारी गांव के राजपुर में मंगलवार की शाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना कर घर में की लूटपाट।लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला को मारे पीटे और उसे बंधक बनाकर भाग निकले।

महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन पास में बकरी चरा रहे लोगों ने उसके घर पहुंच कर उसको बंधन से मुक्त किया।और महिला के पति को घटना की जानकारी दी। पति ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी।

प्राप्त सूचना के अनुसार भटियारी के राजपुर निवासी अजीत यादव ने बताया कि मंगलवार की देर शाम नकाब लगाए तीन बदमाश हथियार के साथ मेरे घर में घुस गए। उस समय अजीत घर से बाहर गये थे। घर में उनकी पत्नी सुमन देवी अकेले थी।

मौका देख नकाबपोश बदमाशों ने महिला को मार पीट कर बंधक बना दिया तथा उसको असलहा दिखा कर घर मे रखा जेवरात व सामान उठा ले गये।तथा महिला को दुपट्टे से उसको दरवाजे से बाध कर भाग निकले। आवाज सुन आस पास के लोगों ने महिला को बंधन से छुड़ाया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है महिला के साथ लूटपाट की कहानी मनगढ़ंत लग रही है जांच की जा रही है जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी।

फाइलेरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने खाएं दवा-डॉ सुरेश

कुशीनगर/गोरखपुर। फाइलेरिया जिसे हाथीपांव भी कहते हैं, एक लाइलाज बीमारी है। क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी से बचाव के लिए साल में एक बार पांच साल तक लगातार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान दवा का सेवन जरूरी है।

यह दवा कुछ खाने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने खानी है । दस अगस्त से दो सितम्बर तक स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यों की टीम घर घर जाएगी और दवा खिलाएगी। सभी लोगों से अपील है कि वह दवा का सेवन जरूर करें।

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को कहीं। वह स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ, पीसीआई और सीफार संस्था के प्रतिनिधिगण ने भी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले की करीब 37.64 लाख की आबादी को 3698 टीम दवा खिलाएंगी। यह टीम प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार को घर घर जाकर दवा खिलाएंगी। टीम में एक आशा कार्यकर्ता और एक पुरुष सदस्य होगा । जो लोग घर न रहने के कारण दवा का सेवन नहीं कर पाते हैं वह पुरुष सदस्य से सम्पर्क कर दवा का सेवन कर सकेंगे। आशा कार्यकर्ता का घर भी दवा के डिपो की तरह कार्य करेगा। डॉ पटारिया ने अपील की कि संचार के सभी माध्यमों से इस अभियान के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि लोगों को यह संदेश देने की आवश्यकता है कि दवा का सेवन टीम के सामने ही करना है। दवा लेकर रखना नहीं है। टीम को ही दवा का सही डोज पता होता है, इसलिए टीम के सामने दवा का सेवन करना अधिक सुरक्षित होता है। दवा अलग अलग आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित मात्रा में खिलाई जाती है। इसे खाली पेट नहीं खाना है।

जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक बार फाइलेरिया हो जाने पर यह पूरी तरह से ठीक नहीं होता है। मच्छरों से बचाव के साथ साथ साल में एक बार दवा का सेवन ही इस बीमारी से बचने का सबसे श्रेष्ठ उपाय है। दवा का सेवन एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को करना है। एक से दो वर्ष तक के बच्चे सिर्फ पेट से कीड़े निकालने की दवा खाएंगे, जबकि दो वर्ष से अधिक उम्र के लोग दोनों दवाएं खाएंगे। यह दवा केवल गर्भवती और बिस्तर पकड़ चुके अति गंभीर बीमार लोगों को नहीं खिलाई जाती है । दवा खाने के बाद कुछ लोगों को हल्की मितली, चक्कर आना और सिरदर्द जैसे लक्षण आ सकते हैं जो स्वतः ठीक हो जाते हैं। ऐसा तब होता है जबकि संबंधित व्यक्ति के शरीर में पहले से माइक्रोफाइलेरिया मौजूद हों। यह लक्षण आना अच्छा संकेत हैं और ऐसा होना इस बात की पहचान है कि व्यक्ति का शरीर फाइलेरिया के परजीवियों से मुक्त हो रहा है।

इस मौके पर सहायक मलेरिया अधिकारी एमएन शुक्ला, नितीन नायर, विजय कुमार गिरी, पाथ से डॉ नीरज किशोर पांडेय, प्रशांत गुप्ता, राशिद खान, पीसीआई से अनुराधा, शक्ति पांडेय और डब्ल्यूएचओ से डॉ नित्यानंद व सीफार संस्था के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

पर्याप्त मात्रा में है दवा

सीएमओ ने बताया कि जिले में अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। अभियान का पर्यवेक्षण 695 लोग करेंगे । अभियान के दौरान दोनों प्रकार की दवाओं का सेवन साथ साथ करना है। इस बीमारी का संक्रमण होने के बाद लक्षण आने में पांच से पंद्रह साल तक का समय लग जाता है, इसलिए दवा का सेवन ही सुरक्षाचक्र का निर्माण करता है। इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में हाथ, पैर, स्तन में सूजन और अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसील) शामिल है।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, रोड जाम कर प्रदर्शन,एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

खजनी गोरखपुर।इलाके के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में 24 वर्षीय युवक आदेश चौधरी की हत्या के विरोध में परिवारीजनों के साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने ढेबरा बाजार कस्बे में खजनी सिकरीगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया और ‌हत्यारों की गिरफ्तारी तथा उनका एनकाउंटर करने की मांग करने लगे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन सिंह, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेंद्र सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और प्रभावी कार्रवाई का विश्वास दिलाया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। सबेरे 7.30 बजे से 9 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे तक प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे मृतक के पिता दीपू चौधरी, चाचा अविनाश चौधरी तथा विनोद चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों और परिवारीजनों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने उनका एनकाउंटर करने की मांग की, आक्रोशित विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्रवाई का भरोसा देने और बहुत समझाने बुझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

सिकरीगंज पुलिस हत्या के आरोपित की तलाश में लगी हुई थी और लगातार दबिश दे रही थी। मामले में तत्परता दिखाते हुए सिकरीगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित आदित्य राज तिवारी उर्फ अनुराग तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

नारी सम्मान, स्वाभिमान, सशक्तिकरण और हितों की रक्षा के लिए लड़ेगी निर्भया सेना

खजनी गोरखपुर।युग बदल चुका है आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना कर रही हैं। किंतु समाज में आज भी महिलाओं के हितों की रक्षा नहीं हो पाती है, उन्हें महिलाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के अपराधों का भी सामना करना पड़ता है।

देश की नारी शक्ति जब तक सशक्त और सुरक्षित नहीं होगी समाज और राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता।

उक्त विचार निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा "बाबा" ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए, वे खजनी कस्बे में निर्भया सेना की बैठक को संबोधित कर रहे थे। संगठन के विस्तार और समाज के नेक लोगों को साथ जोड़ने का आवाह्न करते हुए उन्होंने सक्रियता से काम करने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री नसरीन फात्मा ने निर्भया सेना के सामाजिक रचनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मंडल प्रभारी अशोक मिश्रा, हेमेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कस्बे में स्थित निर्भया सेना के कार्यालय पर पदाधिकारियों और सदस्यों की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक हुई।

नारी सम्मान, स्वाभिमान,सशक्तिकरण और हितों की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करने और समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को अपनी माता और बहन के समान मानते हुए उन्हें जागरूक करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने महिला उत्पीड़न या ऐसी किसी भी घटना के प्रति उपस्थित सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों से एक जुट होकर विरोध में आवाज उठाने का आवाहन किया। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, संदीप गुप्ता, अमितेश शर्मा,गोरख निगम,शेषमणि पांडेय, योगेन्द्र पांडेय, भाग्यवानी वर्मा, राम उजागिर,राम सिंह वर्मा, गौरीशंकर, मुन्ना, टीपू, मनोज पटवा,दीपक निगम, दिवाकर त्रिपाठी, राजकुमार,राजू सिंह,मदन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सिकरीगंज में 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

खजनी गोरखपुर।तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली खुर्द गांव में बच्चों के बीच हुई मारपीट की वर्षों पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिकरीगंज पुलिस ने मृतक के चाचा विनोद चौधरी की तहरीर पर 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बृजेश त्रिपाठी तथा विनोद चौधरी इन दोनों परिवार के बीच बच्चों को खेलने को लेकर 4 वर्ष पहले विवाद हुआ था, उसी को लेकर इन दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।

सोमवार को विनोद चौधरी को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसकी शिकायत लेकर विनोद खुद थाने में गए थे। लेकिन सिकरीगंज पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की सुस्ती से आदेश की जान चली गई, यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो हत्या नहीं हुई होती।

फिलहाल विनोद चौधरी की तहरीर पर बृजेश तिवारी उर्फ जगन्नाथ तिवारी पुत्र श्रीप्रकाश उर्फ बबूले तिवारी, आदित्य त्रिपाठी उर्फ अनुराग तिवारी पुत्र शिव कुमार निवासी अहिरौली खुर्द गोलू तिवारी पुत्र शेष तिवारी निवासी बेला,दुर्गेश सिंह पुत्र अज्ञात निवासी रग्घूपुर थाना सिकरीगंज तथा 3 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 190,191(2)191(3)109,117(2)351(3)103 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में सिकरीगंज पुलिस लगातार दबिश दे रही है।