बिहार में फिर गिरा एक निर्माणाधीन पुल, 10 दिन पहले हुई थी ढलाई*

कटिहार : बिहार में पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक महीने के अंदर 10 से अधिक पूल गिर चुके है। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है। मिली जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले एक पूल का ढलाई हुआ था और अब यह पूल गिर गया है। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण हो रहा है। ऐसे में पूल के ढलाई के 10 दिन बाद ही पुल गिरने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है। जिलाधिकारी ने इस बात की अब तक उनके पास आधिकारिक जानकारी नहीं होने की बात कही है। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा है। बिहार में इस तरह के हादसे कई सालों से लगातार हो रहे हैं।सरकारें बदलतीं रहीं मगर पुल गिरने की घटनाएं लगातार सामने आती रहीं. चाहे जदयू-राजद की सरकार हो या जदयू-भाजपा की सरकार। यह सिलसिला लगातार जारी रहता है। कटिहार से श्याम
उप-मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर कर दी बड़ी मांग
बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण का निधन, राजनीतिक गलियारे शोक

कटिहार: बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव का आज दोपहर कटिहार स्थित अपने निज आवास विनोदपुर में निधन हो गया है। वे करीब 87 वर्ष के थे तथा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 

आज दोपहर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। उनके निधन पर अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि श्री यादव के निधन से कटिहार राजद को काफी नुकसान हुआ है। 

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव करीब पांच बार कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जबकि 1997 से लेकर 2000 तक राबड़ी सरकार के मंत्रिमंडल में पथ निर्माण राज्य मंत्री रह चुके थे। वे अपने पीछे चार बेटियों के आलावे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने बताया कि श्री महेंद्र यादव का निधन पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई शायद भविष्य में हो सकें। उनके निधन के बाद मिलने वालों की भीड़ उनके आवास पर लगा हुआ है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,समान काम- समान वेतन की मांग
कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,समान काम- समान वेतन की मांग

कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,समान काम- समान वेतन की मांग

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सांपों का आतंक,स्कूल परिसर में तीन दिन में निकला तीन दर्जन जहरीले सांप

कटिहार में बाढ़ ग्रस्त इलाके के विद्यालय से तीन दिन में निकला तीन दर्जन जहरीले सांप,बाढ़ के दस्तक के साथ जहरीले सांपों का आतंक बाढ़ ग्रस्त इलाके के लिए अक्सर एक बड़ा चुनौती रहता है, 

इस बीच कटिहार के बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत प्राथमिक विद्यालय मनोहरी के विद्यालय परिसर से तीन दिन में 36 सांप निकलने से बच्चों और शिक्षकों में भय का माहौल है हालांकि बड़ी बात यह है

 विद्यालय के सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने दिलेरी दिखाते हुए सभी सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया मगर फिर भी बाढ़ ग्रस्त इस इलाके में सांपों के आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर अगले तीन दिन तक विद्यालय के पठन-पाठन कार्य बंद कर बच्चों के गैर मौजूदगी में विद्यालय को पूरी तरह सेनीटाइज करने का निर्देश दिया है, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कहते हैं 

कि शिक्षा विभाग मामले को लेकर गंभीर है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आगे विद्यालय को पूरी तरह सेनीटाइज किया जाएगा ताकि फिर से बच्चों में सांपों का आतंक ना रहे।

कटिहार में मानसून के पहले ही दस्तक मे नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़के हुई बेहाल, रेन कट से धंसने लगे रोड

कटिहार : जिले में मानसून के पहले ही दस्तक के साथ रेन कट से ईटा सॉलिंग से बनी सड़कों की हाल बदत्तर होने लगी है। आलम यह है कि थोड़े ही बारिश में यहां की सड़के पानी के कटाव से धंसने लगी है।

यह तस्वीरे कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो महिपाल नगर की है। आबादी बहुल इस इलाके में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नगर निगम से नाले के साथ पीसीसी सड़क का मांग किया था। नगर निगम के तरफ से दो माह पहले लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए 16 लाख की लागत से ईट सोलिंग सड़क तत्कालीन निर्माण किया गया था। 

लेकिन महज दो माह के अंदर ही अब मानसून के पहले दस्तक के साथ ही धंसने लगा है, जिससे लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोग इस हालत को लेकर नगर निगम पर कमीशन खोरी का भी आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं पूरे मामले पर महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला अब तक नहीं आया था। अब इस मामले पर पर संज्ञान लेते हुए जल्द सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो जांच के बाद ऐसे संवेदक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

कटिहार से श्याम

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना
कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना
कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना