हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, रोड जाम कर प्रदर्शन,एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
खजनी गोरखपुर।इलाके के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में 24 वर्षीय युवक आदेश चौधरी की हत्या के विरोध में परिवारीजनों के साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने ढेबरा बाजार कस्बे में खजनी सिकरीगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी तथा उनका एनकाउंटर करने की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन सिंह, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेंद्र सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और प्रभावी कार्रवाई का विश्वास दिलाया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। सबेरे 7.30 बजे से 9 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे तक प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे मृतक के पिता दीपू चौधरी, चाचा अविनाश चौधरी तथा विनोद चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों और परिवारीजनों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने उनका एनकाउंटर करने की मांग की, आक्रोशित विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्रवाई का भरोसा देने और बहुत समझाने बुझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
सिकरीगंज पुलिस हत्या के आरोपित की तलाश में लगी हुई थी और लगातार दबिश दे रही थी। मामले में तत्परता दिखाते हुए सिकरीगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित आदित्य राज तिवारी उर्फ अनुराग तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Aug 07 2024, 18:46