हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, रोड जाम कर प्रदर्शन,एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

खजनी गोरखपुर।इलाके के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में 24 वर्षीय युवक आदेश चौधरी की हत्या के विरोध में परिवारीजनों के साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने ढेबरा बाजार कस्बे में खजनी सिकरीगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया और ‌हत्यारों की गिरफ्तारी तथा उनका एनकाउंटर करने की मांग करने लगे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन सिंह, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेंद्र सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और प्रभावी कार्रवाई का विश्वास दिलाया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। सबेरे 7.30 बजे से 9 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे तक प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे मृतक के पिता दीपू चौधरी, चाचा अविनाश चौधरी तथा विनोद चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों और परिवारीजनों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने उनका एनकाउंटर करने की मांग की, आक्रोशित विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्रवाई का भरोसा देने और बहुत समझाने बुझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

सिकरीगंज पुलिस हत्या के आरोपित की तलाश में लगी हुई थी और लगातार दबिश दे रही थी। मामले में तत्परता दिखाते हुए सिकरीगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित आदित्य राज तिवारी उर्फ अनुराग तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

नारी सम्मान, स्वाभिमान, सशक्तिकरण और हितों की रक्षा के लिए लड़ेगी निर्भया सेना

खजनी गोरखपुर।युग बदल चुका है आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना कर रही हैं। किंतु समाज में आज भी महिलाओं के हितों की रक्षा नहीं हो पाती है, उन्हें महिलाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के अपराधों का भी सामना करना पड़ता है।

देश की नारी शक्ति जब तक सशक्त और सुरक्षित नहीं होगी समाज और राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता।

उक्त विचार निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा "बाबा" ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए, वे खजनी कस्बे में निर्भया सेना की बैठक को संबोधित कर रहे थे। संगठन के विस्तार और समाज के नेक लोगों को साथ जोड़ने का आवाह्न करते हुए उन्होंने सक्रियता से काम करने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री नसरीन फात्मा ने निर्भया सेना के सामाजिक रचनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मंडल प्रभारी अशोक मिश्रा, हेमेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कस्बे में स्थित निर्भया सेना के कार्यालय पर पदाधिकारियों और सदस्यों की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक हुई।

नारी सम्मान, स्वाभिमान,सशक्तिकरण और हितों की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करने और समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को अपनी माता और बहन के समान मानते हुए उन्हें जागरूक करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने महिला उत्पीड़न या ऐसी किसी भी घटना के प्रति उपस्थित सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों से एक जुट होकर विरोध में आवाज उठाने का आवाहन किया। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, संदीप गुप्ता, अमितेश शर्मा,गोरख निगम,शेषमणि पांडेय, योगेन्द्र पांडेय, भाग्यवानी वर्मा, राम उजागिर,राम सिंह वर्मा, गौरीशंकर, मुन्ना, टीपू, मनोज पटवा,दीपक निगम, दिवाकर त्रिपाठी, राजकुमार,राजू सिंह,मदन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सिकरीगंज में 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

खजनी गोरखपुर।तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली खुर्द गांव में बच्चों के बीच हुई मारपीट की वर्षों पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिकरीगंज पुलिस ने मृतक के चाचा विनोद चौधरी की तहरीर पर 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बृजेश त्रिपाठी तथा विनोद चौधरी इन दोनों परिवार के बीच बच्चों को खेलने को लेकर 4 वर्ष पहले विवाद हुआ था, उसी को लेकर इन दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।

सोमवार को विनोद चौधरी को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसकी शिकायत लेकर विनोद खुद थाने में गए थे। लेकिन सिकरीगंज पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की सुस्ती से आदेश की जान चली गई, यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो हत्या नहीं हुई होती।

फिलहाल विनोद चौधरी की तहरीर पर बृजेश तिवारी उर्फ जगन्नाथ तिवारी पुत्र श्रीप्रकाश उर्फ बबूले तिवारी, आदित्य त्रिपाठी उर्फ अनुराग तिवारी पुत्र शिव कुमार निवासी अहिरौली खुर्द गोलू तिवारी पुत्र शेष तिवारी निवासी बेला,दुर्गेश सिंह पुत्र अज्ञात निवासी रग्घूपुर थाना सिकरीगंज तथा 3 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 190,191(2)191(3)109,117(2)351(3)103 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में सिकरीगंज पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

बेलघाट के रतनपुरा में ग्रामप्रधान के रिक्त पद के लिए शांतिपूर्ण  मतदान
खजनी गोरखपुर।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील के बेलघाट ब्लॉक के  रतनपुरा ग्राम पंचायत में मंगलवार को ग्रामप्रधान के रिक्त पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदान का कार्य तहसीलदार गोपाल कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसकी मतगणना गुरुवार को प्रातः बेलघाट ब्लॉक मुख्यालय में होगी। खंड विकास अधिकारी बेलघाट ने बताया कि ग्राम पंचायत के कुल 902 मतदाताओं में 524 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इस प्रकार कुल 58.1 फीसदी मतदान हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बेलघाट ब्लॉक के रतनपुरा ग्रामसभा के ग्रामप्रधान प्रभु की बीते 5 महीने पहले लंबी बीमारी के इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद से ही ग्रामप्रधान पद रिक्त चल रहा था। बीते सोमवार को स्वर्गीय प्रभु की धर्मपत्नी फूला देवी और पूर्व प्रधान राजू ने ग्रामप्रधान पद के लिए नामांकन किया था।

बताया गया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बीच उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न संपन्न हुआ। जिसकी मतगणना 8 अगस्त 2024 गुरूवार को प्रातः ब्लाॅक मुख्यालय में होगी। चुनाव के बाद निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतपेटियों को ब्लाॅक मुख्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया है।
स्टार हॉस्पिटल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी का हुआ आयोजन

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल गोरखपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है, इसका उद्देश्य स्तनपान से होने वाले फायदों का प्रचार करना है सभा के अध्यक्षता करते हुए डॉ। सुरहिता करीम ने स्तनपान के बारे में बिस्तृत जानकारी देते हुए बतया की शिशु को जन्म के पहले घंटे के अंदर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए तथा 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए ।

सभा के मुख वक्ता वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिमोहन सिन्हा ने बतया की 6 माह बाद उचित अनुपूरक आहार शुरू करना चाहिए तथा स्तनपान दो वर्ष या उससे अधिक समय तक कराना चाहिए उन्होंने बतया की प्रति वर्ष एक लाख बच्चों की डायरिया तथा नीमोनिआ से मृत हो जाती है। जिससे काफी हद तक पूणत: स्तनपान करा कर बचाया जा सकता है इसके अलावा महिलाओं के स्तन कैंसर, अण्डाशय कैंसर तथा मधुमेह जैसे रोगों में भी कमी लाई जा सकती है । उन्होंने आगे बताया स्तनपान के इतने सारे फयदे होने के बावजूद क स्तनपान का दर कमी निराशाजनक है क भारत में यद्यपिं 90 % प्रसव अस्पतालों में होतें है ( सरकारी एवं प्राइवेट )परन्तु पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने की दर केवल 41 . 6 % है।

इन्ही सब तथ्यों को देखते हुए इस वर्ष स्तनपान सप्ताह का लक्ष्य है क अंतराल को भरना। भारत के सभी अस्पतालों में प्रसूताओं स्तनपान के सहयोग के सभी बिंदुओं पर हमे ठोस काम करना होगा सभा में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण श्रीवास्तव एवं डॉ. तुषार सिन्हा ने भी स्तनपान से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी सभा के अंत में पूर्वांचल के बिख्यात सर्जन डॉ. विजहत करीम साहब ने सभी को धन्यवाद् दिया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वपनिल श्रीवास्तव, रवि शंकर राव, फारूख खान, सरोज, मनोज कुमार, कलीम एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा ।

उनवल में घर में घुस कर महिलाओं से मारपीट, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत की निवासी नाजिया खातून ने अपने भाई के साथ मारपीट करने और घर में घुस कर महिलाओं से मारपीट करने के आरोपित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहर्रम की पांचवीं के दिन बीते 11 जुलाई को पीड़िता का भाई फिरोज अहमद जुलूस में गया था। चार पहिया गाड़ी से जा रहे लोगों से विवाद हुआ था जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा उनवल चौकी पर की थी किन्तु कोई कार्रवाई नहीं होने पर आरोपितों ने 15 जुलाई को रात 10 बजे जलसा देख रहे फिरोज अहमद पर पीछे से हमला बोल दिया और मारपीट की थी।

जिससे भयभीत फिरोज अहमद अभी तक अपने घर नहीं लौटा, घटना वाले दिन ही आरोपितों ने घर में घुस कर पीड़िता की एक गर्भवती बहन समेत तीनों बहनों से मारपीट की बताया गया कि घर में असाध्य रोग से पीड़ित मां के साथ तीनों बहनें अकेली थी और कोई पुरुष सदस्य नहीं था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 317/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 115(2),352,333 के तहत चोट पहुंचाने जानबूझ कर विवाद के लिए उकसाने तथा घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

16 घंटे से बिजली गुल, चिपचिपी गर्मी से लोग हलकान,जरा सी बारिश होते ही कट जाती है बिजली

खजनी गोरखपुर।खजनी कस्बे और आसपास के गांवों में बीते 16 घंटे से बिजली गुल है। उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं, फ्रिज, कूलर, एसी, पंखे आदि सभी बिजली के उपकरण शो पीस बने लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं।

बारिश होते ही इलाके की बिजली चली जाती है, क्योंकि पुराने ढीले और जर्जर तारों के सहारे होने वाली बिजली की आपूर्ति व्यवस्था वर्षों से बदहाल है। जिससे मौसम खराब होते ही हमेशा खराबी और व्यवधान का जोखिम बढ़ जाता है। बारिश का पानी बिजली की लाइनों या बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाता है। आपूर्ति बाधित होते ही संविदा लाइनमैनों को मौके पर भेज कर किसी तरह से जोड़ जुगाड़ के सहारे पुनः आपूर्ति बहाल की जाती है।

स्थानीय लोकल स्तर पर छोटी खराबियों को किसी प्रकार दूर कर लिया जाता हैं, लेकिन समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं। अघोषित बिजली कटौती और बिजली के आने जाने की सिलसिला हमेशा बना रहता है, खासकर तब जब कमज़ोरियाँ मौजूद हों,जैसे कि खुले पुराने जर्जर तार या पोल का क्षतिग्रस्त बुनियादी ढाँचा।

स्थानीय लोगों में राजन यादव,शंभू दूबे, मनोज कुमार, जितेंद्र, सुरेश शुक्ला, संजय आदि ने बताया कि बिजली रात में ही सोते समय कट गई है। इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं और बिजली कब आएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है।

इस संदर्भ में अवर अभियंता ने बताया कि लाइन गीडा से खराब है ठीक कराया जा रहा है, कर्मचारी शीघ्र आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

‘फाइलेरिया से बचाव की दवा सुरक्षित और असरदार, लाइलाज बीमारी से सुरक्षा में है मददगार’

गोरखपुर। फाइलेरिया जिसे हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं, ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो पूरी तरह से ठीक नहीं होती है । इस लाइलाज बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार पांच साल तक लगातार बचाव की दवा का सेवन करना अनिवार्य है।

इस साल भी 10 अगस्त से दो सितम्बर तक जिले के करीब 45.98 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर दवा खिलाएंगी। यह दवा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर परखी हुई है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है ।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से शहर के निजी होटल में आयोजित मीडिया कार्यशाला में दी। इस कार्यशाला का आयोजन एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन संबंधित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान को लेकर मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ और पीसीआई संस्थाओं के प्रतिनिधिगण ने भी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता ने कहा कि लोगों तक यह संदेश जरूर पहुंचना चाहिए कि फाइलेरिया रोधी दवा की एक खुराक उनको और उनके परिवार के भविष्य को हमेशा के लिए सुरक्षित कर देती है। सभी लोग दवा का सेवन करें, यह सुनिश्चित करना समाज के सभी वर्गों की सामूहिक जिम्मेवारी है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा खानी है। एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चे सिर्फ पेट से कीड़े निकालने की दवा खाएंगे। इससे अधिक उम्र के लोग दो प्रकार की दवा खाएंगे। दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं और बिस्तर पकड़ चुके अति गंभीर बीमार लोगों को नहीं करना है। दवा को खाली पेट नहीं खाना है और इसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने ही खाना है। स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम जिले के 9.19 लाख घरों पर जाएगी और पात्र लाभार्थियों को उनके आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित मात्रा में दवा खिलाएगी। इसके लिए कुल 4198 टीम का गठन किया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया से हाथ, पैर, स्तन और अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसील) जैसे लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के पांच से पंद्रह वर्ष बाद नजर आते हैं। एक बार हाथीपांव हो जाने के बाद उसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है, ठीक नहीं । इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और उसका परिवार सामाजिक और आर्थिक तौर पर काफी पीछे चला जाता है। इस बीमारी से बचाने के लिए शहर के सात प्लानिंग यूनिट और ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लॉक में इस साल अभियान चलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि कुछ लोग इस मिथक के कारण दवा का सेवन नहीं करते हैं कि दवा खुली हुई है और इसकी सुरक्षा में संशय है। ऐसे लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार प्रमाणित है। इसे तभी खोला जाता है जब लाभार्थी को सेवन करवाना होता है। दवा का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है। जिन लोगों के भीतर पहले से माइक्रोफाइलेरी मौजूद होते हैं उन्हें दवा के सेवन के बाद मतली, चक्कर आना, सिरदर्द जैसे लक्षण आते हैं जो कुछ समय बाद स्वतः समाप्त हो जाते हैं। ये पूरी तरह से सामान्य लक्षण हैं और इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डॉ वीपी पांडेय, सहायक निदेशक सूचना प्रशांत श्रीवास्तव, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश, अधीक्षक डॉ मणि शेखर, चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद, मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, डीपीएम पंकज आनंद, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रभात रंजन सिंह, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, आरआरटी प्रभारी डॉ अर्चना समेत विभिन्न सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधिगण प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

फाइलेरिया चैंपियन ने सुनाई अपनी कहानी

इस मौके पर पिपराईच ब्लॉक के सरंडा गांव से पहुंचे फाइलेरिया चैंपियन संतराज (65) ने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ने न केवल उन्हें शारीरिक तौर पर कमजोर बनाया, बल्कि आर्थिक तौर पर भी पीछे किया । पहले यह बीमारी उनके पिता को थी और फिर उन्हें हुई। बीमारी की पहचान भी बड़ी मुश्किल से होती है। उनके गांव में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क बना तो उससे जुड़ने के बाद इस बीमारी के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला। अब वह समूह के माध्यम से गांव के दूसरे लोगों को भी बीमारी के बारे में बताते हैं और साल भर में एक बार दवा खाने के लिए प्रेरित करते हैं। समूह के सभी लोगों को फाइलेरिया प्रभावित अंग के रूग्णता प्रबंधन और व्यायाम की जानकारी भी मिली है जिसके जरिये वह पहले की अपेक्षा बेहतर जीवन जी रहे हैं।

सभी ने ली शपथ

मीडिया कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों ने फाइलेरिया उन्मूलन में सक्रिय सहयोग के लिए शपथ ली। सभी ने आश्वासन दिया कि वह न सिर्फ खुद दवा का सेवन करेंगे, बल्कि अपने आसपास के अधिकाधिक लोगों को दवा सेवन करवाने का प्रयास करेंगे। कार्यशाला के दौरान खुले सत्र का भी आयोजन हुआ जिसमें मीडिया के प्रतिनिधियों ने फाइलेरिया से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे।

चंबल संग्रहालय, पंचनद द्वारा ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ पर 8-9 अगस्त को गोरखपुर में होगा दो दिवसीय आयोजन

गोरखपुरः चंबल संग्रहालय, पंचनद की तरफ से ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ पर देश का पहला दो दिवसीय आयोजन 8-9 अगस्त 2024 को गोरखपुर में होने जा रहा है। इसमें काकोरी केस के नायकों से संबधित पत्रों, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकों, तस्वीरों, मुकदमें की फाइल आदि की प्रदर्शनी पहली बार लोग सार्वजनिक तौर पर देखकर उस दौर को महसूस कर सकेंगे।

इसके साथ किस्सागोई, नाटक, क्रांति मार्च, क्विज, रंगोली, पेंटिग और भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे।

इस आयोजन के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए महुआ डाबर एक्शन के महानायक पिरई खां के वंशज और प्रसिद्ध दस्तावेजी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि गोरखपुर आयोजन के बाद चंबल म्यूजियम काकोरी केस के नायकों से जुड़े अन्य स्थलों फैजाबाद, गोंडा, शाहजहांपुर, बरेली, फर्रूखाबाद, कानपुर, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, बनारस, औरैया, मुरैना, मेरठ में समारोह आयोजित करने के बाद 7-8 अगस्त 2025 को लखनऊ में इसका भव्य और ऐतिहासिक समापन होगा।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह समिति, गोरखपुर के संयोजक अविनाश गुप्ता ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह का शुभारंभ शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी के परिजन करेंगे।

समारोह के लिए भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल, सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय आदि प्रमुख हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। आयोजन समिति से जुड़े विजेन्द्र कुमार अग्रहरि ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर क्रांतियोद्धाओं की स्मृति में सौ वृक्षों का रोपण किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए स्थानीय साथियों की आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें, दीपक शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, आराधना श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, हरगोविंद प्रवाह, पवन कुमार, योगेन्द्र कुमार, विवेक वर्मा, पारस नाथ मौर्य, सुनील तिवारी, संदीप गुप्ता, संजू चौधरी, वर्षा श्रीवास्तव, सुधिराम रावत, रीना जयसवाल, इन्द्रजीत कुमार, अनिल गुप्ता, नजरूल हसन, साकेत कुमार पांडेय, चंदन आर्या, राजू गुप्ता, मंजेश कुमार, पारस नाथ चौहान आदि शामिल हैं।

विधायक ने सड़क हादसे में मृतक मां बेटे के परिजनों से की मुलाकात शोक संवेदना किया व्यक्त

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने सोमवार को चौरी चौरा विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर मुलाकात किया इस क्रम में चौरी चौरा विधानसभा के भोपा बाजार में सड़क हादसे में मृतक मां बेटे के परिजनों से मुलाकात किया और शोक संवेदना व्यक्त किया ।

कहा कि घटना बेहद दुखद है और झंगहा क्षेत्र के सहसराव में बीते दिनों चोरी की घटना हुई थी जिसमें एक महिला को गम्भीर चोटें आई थीं परिजनों से मुलाकात किया और स्थानीय पुलिस से वार्ता कर कड़ी कार्यवाही को निर्देशित किया। और साथ ही में ब्रह्मपुर ब्लॉक हरैया में दोनो सड़को का फीता काटकर स्थानीय एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग से उद्घाटन कराया जिसमें एक 32.5 लाख रुपए की लागत से बना है और दूसरा 17.5 लाख रुपए की लागत से बना है। विधायक ने कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में लगातार सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए लगातार बजट आवंटित किया जा रहा है।

मोदी और योगी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। चौरी चौरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाना लक्ष्य है। देश और प्रदेश में सर्व समाज का समूचा विकास हो रहा है। पिछली सरकारों में जाति और मजहब देखकर योजनाओं का लाभ मिलता था। अपराधियों का बोलबाला था और उनको सरंक्षण मिलता था इस सरकार में अपराधियों पर बुलडोजर चलाया जाता है। उक्त अवसर पर रामदयागर निषाद, ज्योति प्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,योगेन्द्र जायसवाल, चन्दन मिश्रा, सुग्रीव तिवारी, दिलीप यादव, सुनील कुमार, संजय वर्मा, मानवेंद्र यादव रामदुलारे चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

.