16 घंटे से बिजली गुल, चिपचिपी गर्मी से लोग हलकान,जरा सी बारिश होते ही कट जाती है बिजली
खजनी गोरखपुर।खजनी कस्बे और आसपास के गांवों में बीते 16 घंटे से बिजली गुल है। उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं, फ्रिज, कूलर, एसी, पंखे आदि सभी बिजली के उपकरण शो पीस बने लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
बारिश होते ही इलाके की बिजली चली जाती है, क्योंकि पुराने ढीले और जर्जर तारों के सहारे होने वाली बिजली की आपूर्ति व्यवस्था वर्षों से बदहाल है। जिससे मौसम खराब होते ही हमेशा खराबी और व्यवधान का जोखिम बढ़ जाता है। बारिश का पानी बिजली की लाइनों या बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाता है। आपूर्ति बाधित होते ही संविदा लाइनमैनों को मौके पर भेज कर किसी तरह से जोड़ जुगाड़ के सहारे पुनः आपूर्ति बहाल की जाती है।
स्थानीय लोकल स्तर पर छोटी खराबियों को किसी प्रकार दूर कर लिया जाता हैं, लेकिन समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं। अघोषित बिजली कटौती और बिजली के आने जाने की सिलसिला हमेशा बना रहता है, खासकर तब जब कमज़ोरियाँ मौजूद हों,जैसे कि खुले पुराने जर्जर तार या पोल का क्षतिग्रस्त बुनियादी ढाँचा।
स्थानीय लोगों में राजन यादव,शंभू दूबे, मनोज कुमार, जितेंद्र, सुरेश शुक्ला, संजय आदि ने बताया कि बिजली रात में ही सोते समय कट गई है। इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं और बिजली कब आएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है।
इस संदर्भ में अवर अभियंता ने बताया कि लाइन गीडा से खराब है ठीक कराया जा रहा है, कर्मचारी शीघ्र आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
Aug 06 2024, 19:18