16 घंटे से बिजली गुल, चिपचिपी गर्मी से लोग हलकान,जरा सी बारिश होते ही कट जाती है बिजली

खजनी गोरखपुर।खजनी कस्बे और आसपास के गांवों में बीते 16 घंटे से बिजली गुल है। उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं, फ्रिज, कूलर, एसी, पंखे आदि सभी बिजली के उपकरण शो पीस बने लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं।

बारिश होते ही इलाके की बिजली चली जाती है, क्योंकि पुराने ढीले और जर्जर तारों के सहारे होने वाली बिजली की आपूर्ति व्यवस्था वर्षों से बदहाल है। जिससे मौसम खराब होते ही हमेशा खराबी और व्यवधान का जोखिम बढ़ जाता है। बारिश का पानी बिजली की लाइनों या बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाता है। आपूर्ति बाधित होते ही संविदा लाइनमैनों को मौके पर भेज कर किसी तरह से जोड़ जुगाड़ के सहारे पुनः आपूर्ति बहाल की जाती है।

स्थानीय लोकल स्तर पर छोटी खराबियों को किसी प्रकार दूर कर लिया जाता हैं, लेकिन समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं। अघोषित बिजली कटौती और बिजली के आने जाने की सिलसिला हमेशा बना रहता है, खासकर तब जब कमज़ोरियाँ मौजूद हों,जैसे कि खुले पुराने जर्जर तार या पोल का क्षतिग्रस्त बुनियादी ढाँचा।

स्थानीय लोगों में राजन यादव,शंभू दूबे, मनोज कुमार, जितेंद्र, सुरेश शुक्ला, संजय आदि ने बताया कि बिजली रात में ही सोते समय कट गई है। इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं और बिजली कब आएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है।

इस संदर्भ में अवर अभियंता ने बताया कि लाइन गीडा से खराब है ठीक कराया जा रहा है, कर्मचारी शीघ्र आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

‘फाइलेरिया से बचाव की दवा सुरक्षित और असरदार, लाइलाज बीमारी से सुरक्षा में है मददगार’

गोरखपुर। फाइलेरिया जिसे हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं, ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो पूरी तरह से ठीक नहीं होती है । इस लाइलाज बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार पांच साल तक लगातार बचाव की दवा का सेवन करना अनिवार्य है।

इस साल भी 10 अगस्त से दो सितम्बर तक जिले के करीब 45.98 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर दवा खिलाएंगी। यह दवा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर परखी हुई है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है ।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से शहर के निजी होटल में आयोजित मीडिया कार्यशाला में दी। इस कार्यशाला का आयोजन एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन संबंधित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान को लेकर मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ और पीसीआई संस्थाओं के प्रतिनिधिगण ने भी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडी हेल्थ डॉ एनपी गुप्ता ने कहा कि लोगों तक यह संदेश जरूर पहुंचना चाहिए कि फाइलेरिया रोधी दवा की एक खुराक उनको और उनके परिवार के भविष्य को हमेशा के लिए सुरक्षित कर देती है। सभी लोग दवा का सेवन करें, यह सुनिश्चित करना समाज के सभी वर्गों की सामूहिक जिम्मेवारी है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा खानी है। एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चे सिर्फ पेट से कीड़े निकालने की दवा खाएंगे। इससे अधिक उम्र के लोग दो प्रकार की दवा खाएंगे। दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं और बिस्तर पकड़ चुके अति गंभीर बीमार लोगों को नहीं करना है। दवा को खाली पेट नहीं खाना है और इसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने ही खाना है। स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम जिले के 9.19 लाख घरों पर जाएगी और पात्र लाभार्थियों को उनके आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित मात्रा में दवा खिलाएगी। इसके लिए कुल 4198 टीम का गठन किया गया है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया से हाथ, पैर, स्तन और अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसील) जैसे लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के पांच से पंद्रह वर्ष बाद नजर आते हैं। एक बार हाथीपांव हो जाने के बाद उसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है, ठीक नहीं । इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति और उसका परिवार सामाजिक और आर्थिक तौर पर काफी पीछे चला जाता है। इस बीमारी से बचाने के लिए शहर के सात प्लानिंग यूनिट और ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लॉक में इस साल अभियान चलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि कुछ लोग इस मिथक के कारण दवा का सेवन नहीं करते हैं कि दवा खुली हुई है और इसकी सुरक्षा में संशय है। ऐसे लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार प्रमाणित है। इसे तभी खोला जाता है जब लाभार्थी को सेवन करवाना होता है। दवा का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है। जिन लोगों के भीतर पहले से माइक्रोफाइलेरी मौजूद होते हैं उन्हें दवा के सेवन के बाद मतली, चक्कर आना, सिरदर्द जैसे लक्षण आते हैं जो कुछ समय बाद स्वतः समाप्त हो जाते हैं। ये पूरी तरह से सामान्य लक्षण हैं और इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डॉ वीपी पांडेय, सहायक निदेशक सूचना प्रशांत श्रीवास्तव, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश, अधीक्षक डॉ मणि शेखर, चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद, मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, डीपीएम पंकज आनंद, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रभात रंजन सिंह, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, आरआरटी प्रभारी डॉ अर्चना समेत विभिन्न सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधिगण प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

फाइलेरिया चैंपियन ने सुनाई अपनी कहानी

इस मौके पर पिपराईच ब्लॉक के सरंडा गांव से पहुंचे फाइलेरिया चैंपियन संतराज (65) ने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ने न केवल उन्हें शारीरिक तौर पर कमजोर बनाया, बल्कि आर्थिक तौर पर भी पीछे किया । पहले यह बीमारी उनके पिता को थी और फिर उन्हें हुई। बीमारी की पहचान भी बड़ी मुश्किल से होती है। उनके गांव में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क बना तो उससे जुड़ने के बाद इस बीमारी के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला। अब वह समूह के माध्यम से गांव के दूसरे लोगों को भी बीमारी के बारे में बताते हैं और साल भर में एक बार दवा खाने के लिए प्रेरित करते हैं। समूह के सभी लोगों को फाइलेरिया प्रभावित अंग के रूग्णता प्रबंधन और व्यायाम की जानकारी भी मिली है जिसके जरिये वह पहले की अपेक्षा बेहतर जीवन जी रहे हैं।

सभी ने ली शपथ

मीडिया कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों ने फाइलेरिया उन्मूलन में सक्रिय सहयोग के लिए शपथ ली। सभी ने आश्वासन दिया कि वह न सिर्फ खुद दवा का सेवन करेंगे, बल्कि अपने आसपास के अधिकाधिक लोगों को दवा सेवन करवाने का प्रयास करेंगे। कार्यशाला के दौरान खुले सत्र का भी आयोजन हुआ जिसमें मीडिया के प्रतिनिधियों ने फाइलेरिया से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे।

चंबल संग्रहालय, पंचनद द्वारा ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ पर 8-9 अगस्त को गोरखपुर में होगा दो दिवसीय आयोजन

गोरखपुरः चंबल संग्रहालय, पंचनद की तरफ से ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ पर देश का पहला दो दिवसीय आयोजन 8-9 अगस्त 2024 को गोरखपुर में होने जा रहा है। इसमें काकोरी केस के नायकों से संबधित पत्रों, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकों, तस्वीरों, मुकदमें की फाइल आदि की प्रदर्शनी पहली बार लोग सार्वजनिक तौर पर देखकर उस दौर को महसूस कर सकेंगे।

इसके साथ किस्सागोई, नाटक, क्रांति मार्च, क्विज, रंगोली, पेंटिग और भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे।

इस आयोजन के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए महुआ डाबर एक्शन के महानायक पिरई खां के वंशज और प्रसिद्ध दस्तावेजी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि गोरखपुर आयोजन के बाद चंबल म्यूजियम काकोरी केस के नायकों से जुड़े अन्य स्थलों फैजाबाद, गोंडा, शाहजहांपुर, बरेली, फर्रूखाबाद, कानपुर, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, बनारस, औरैया, मुरैना, मेरठ में समारोह आयोजित करने के बाद 7-8 अगस्त 2025 को लखनऊ में इसका भव्य और ऐतिहासिक समापन होगा।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह समिति, गोरखपुर के संयोजक अविनाश गुप्ता ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह का शुभारंभ शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी के परिजन करेंगे।

समारोह के लिए भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल, सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय आदि प्रमुख हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। आयोजन समिति से जुड़े विजेन्द्र कुमार अग्रहरि ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर क्रांतियोद्धाओं की स्मृति में सौ वृक्षों का रोपण किया जाएगा।

कार्यक्रम के लिए स्थानीय साथियों की आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें, दीपक शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, आराधना श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, हरगोविंद प्रवाह, पवन कुमार, योगेन्द्र कुमार, विवेक वर्मा, पारस नाथ मौर्य, सुनील तिवारी, संदीप गुप्ता, संजू चौधरी, वर्षा श्रीवास्तव, सुधिराम रावत, रीना जयसवाल, इन्द्रजीत कुमार, अनिल गुप्ता, नजरूल हसन, साकेत कुमार पांडेय, चंदन आर्या, राजू गुप्ता, मंजेश कुमार, पारस नाथ चौहान आदि शामिल हैं।

विधायक ने सड़क हादसे में मृतक मां बेटे के परिजनों से की मुलाकात शोक संवेदना किया व्यक्त

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने सोमवार को चौरी चौरा विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर मुलाकात किया इस क्रम में चौरी चौरा विधानसभा के भोपा बाजार में सड़क हादसे में मृतक मां बेटे के परिजनों से मुलाकात किया और शोक संवेदना व्यक्त किया ।

कहा कि घटना बेहद दुखद है और झंगहा क्षेत्र के सहसराव में बीते दिनों चोरी की घटना हुई थी जिसमें एक महिला को गम्भीर चोटें आई थीं परिजनों से मुलाकात किया और स्थानीय पुलिस से वार्ता कर कड़ी कार्यवाही को निर्देशित किया। और साथ ही में ब्रह्मपुर ब्लॉक हरैया में दोनो सड़को का फीता काटकर स्थानीय एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग से उद्घाटन कराया जिसमें एक 32.5 लाख रुपए की लागत से बना है और दूसरा 17.5 लाख रुपए की लागत से बना है। विधायक ने कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में लगातार सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए लगातार बजट आवंटित किया जा रहा है।

मोदी और योगी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। चौरी चौरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाना लक्ष्य है। देश और प्रदेश में सर्व समाज का समूचा विकास हो रहा है। पिछली सरकारों में जाति और मजहब देखकर योजनाओं का लाभ मिलता था। अपराधियों का बोलबाला था और उनको सरंक्षण मिलता था इस सरकार में अपराधियों पर बुलडोजर चलाया जाता है। उक्त अवसर पर रामदयागर निषाद, ज्योति प्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,योगेन्द्र जायसवाल, चन्दन मिश्रा, सुग्रीव तिवारी, दिलीप यादव, सुनील कुमार, संजय वर्मा, मानवेंद्र यादव रामदुलारे चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

.

तिरंगा अभियान एक अनोखा उत्सव बन गया हर घर: रवि किशन शुक्ला

गोरखपुर।सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक अनोखा उत्सव बन चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मानसिक कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में जिक्र करते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है।हर घर तिरंगा अभियान पिछले कुछ वर्षों में तो पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश बहुत रहता है। गरीब हो,अमीर हो,छोटा घर हो,बड़ा घर हो हर कोई तिरंगा लहरा कर गर्व का अनुभव करता है ।

रवि किशन शुक्ला ने कहा आपने गौर किया होगा जब शहर,गांव, कॉलोनी,सोसाइटी,में एक एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है। यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे शान में एक अनोखा उत्सव बन चुका है।

सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले की तरह इस साल भी आप हर घर तिरंगा लहराकर तिरंगा डॉट कॉम पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।

अस्पतालों में चल रहे घूसखोरी एवं मेडिकल माफियागिरी को तत्काल प्रभाव से रोका जाए- मयंक राय

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के अस्पतालों में व्याप्त घोर अनियमितता, मेडिकल माफियागिरी एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु गोरखपुर के एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। कार्यालय में उपस्थित होने के बाद भी मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुपस्थित होने का बहाना कर मिलने से मना कर दिया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने निरंतर शैक्षिक संस्थानों में छात्र हितों से जुड़े समास्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक विषयों को भी प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है आज गोरखपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट अस्पताल चल रहे, बेसमेंट में बिना किसी सुविधा के अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो कहीं न कहीं स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। अस्पतालों में प्रशासन के मिलीभगत से घूसखोरी एवं मेडिकल माफियागिरी चल रही है।

श्री राय ने कहा कि आज दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पताल द्वारा घूस की डिमांड की जाती है, मनमाने एंबुलेंस माफियाओं एवं चालकों द्वारा स्वास्थ्य के बाजारीकारण और वसूली के कारण सरकारी अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है, जो चिंताजनक है। निजी अस्पतालों द्वारा बीमारियों के इलाज हेतु भ्रामक प्रचार प्रसार बाज़ारवाद को बढ़ावा देने वाला है जिसपर रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी तथा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है जो किसी भी परिस्थिति मे बर्दाश्त योग्य नहीं है।

महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव ने कहा कि गोरखपुर के PHC में मूलभूत सुविधाएं एवं चिकित्सकों का अभाव के कारण मरीजों का उचित इलाज नहीं हो पा रहा, आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं तथा माफियाओं द्वारा आमजन का शोषण किया जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। जाँच व दवाओं के नाम पर मेडिकल माफियाओ और चिकित्सकों के मिली भगत से मरीजों से अवैध वसूली की जा रही।

विद्यार्थी परिषद ने इससे पहले भी तमाम ज्ञापन के माध्यम से लचर हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से प्रशासन को अवगत कराया है, परंतु समस्याओं के निवारण हेतु किये गये प्रयास संतोषजनक नहीं है, यदि प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी।

मुख्य रूप से सह मंत्री अर्पित कसौधन, दीपक पांडेय, अनुराग मिश्रा, आलोक गुप्ता, ओमकार मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, रवि गौस्वामी, आदित्य त्यागी, प्रशांत, शिवम,आदित्य सिंह, किशन मिश्रा, आयुष दुबे, संपदा द्विवेदी, नवकिरन ओझा आदि उपस्थित रहे।

भारत माता मंदिर में आरएसएस के गुरूदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन

खजनी गोरखपुर।कस्बे में कंबल कारखाने के पास स्थित भारत माता मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वार्षिक गुरूदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन खंड कार्यवाह महेश प्रसाद दूबे एडवोकेट के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर यतीन मिश्रा ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में राष्ट्र की सेवा और देश हित में नागरिकों के कर्तव्यों और अनुशासित रहने को आवश्यक बताया।

सभी उपस्थित स्वयं सेवकों ने सामूहिक ध्वजवंदना और भगवा ध्वज को ध्वज प्रणाम किया तथा भगवा ध्वज को गुरू मानकर गुरू दक्षिणा की। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर खजनी के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र, शिक्षक संजय मिश्र, रामनाथ यादव, स्वयंसेवक कुशल मिश्र, अवधेश विश्वकर्मा,हर्ष मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*शनेशनल हाइवे 227ए रामजानकी मार्ग का कार्य समय से पूर्ण करे कार्यदाई संस्था: केन्द्रीय राज्यमंत्री


गोला गोरखपुरI केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास कमलेश पासवान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 227ए (रामजानकी मार्ग) का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को समय से पूरा करने का दिए निर्देश।

गोरखपुर दक्षिणांचल के सुदूर मार्ग हेतु विकास खण्ड गोला के भरौह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने रा०मा० संख्या 227 ए रामजानकी मार्ग का निरीक्षण किए। रा०मा० सं0-227ए (रामजानकी मार्ग) के किलोमीटर 90.00 से 130.000 (सिकरीगंज से बड़हलगंज) तक टू लेन विथ पेव्ड शोल्डर के अन्तर्गत चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 39.15 किलोमीटर जिसकी लागत 147.91 करोड राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, गोरखपुर। मैसर्स एस एण्ड पी इन्फ्रास्क्टचर्स डेवलपर्स प्रा० लि०- भारद्वाज यूनिबिल्ड प्रा० लि० (जेवी), द्वारा कार्य पूर्ण करने की तिथि 10.06.2025 है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि रामजानकी मार्ग का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर अवश्य पूर्ण कर लें जिससे आम जनमानस के आवागमन में असुविधा न हो और कहे कि यह सड़क बन जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपद लाभान्वित होगा और जनपद देवरिया से गोरखपुर होते हुए प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या तक क्षेत्र की जनता को आने जाने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ला, नित्यानंद मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि महेश पासवान,ओसडी सुनील पासवान, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय मार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर आर0 के0 वर्मा, सहायक अभियंता श्रीमती शांभवी तिवारी एवं मुरलीधर राय, अवर अभियंता श्री जयप्रकाश कश्यप, ईपीसी ठेकेदार मै0 भारद्वाज यूनीबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*बीएसए ने खजनी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन को पत्र भेजकर जवाब मांगा*

जांच में दोषी पाए जाने पर 6 बिंदुओं पर मांगा जवाब

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के उसवां बाबू गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ वार्डेन के द्वारा की गई सख्ती और मारपीट की घटना के वायरल वीडियो और सोशल मीडिया एक्स पर अधिकारियों को टैग किए जाने की घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

चर्चित घटना में बीएसए गोरखपुर रमेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर

सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एस.के.श्रीवास्तव और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डीसी रमेश चंद एवं बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने उसवां विद्यालय पर पहुंच कर घटना की जांच कर रिपोर्ट बीएसए गोरखपुर को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर वार्डन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से पूर्व बीएसए के द्वारा वार्डेन अचर्ना पांडेय से 6 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।

जिनमें छात्राओं शिवांगी, अनुष्का गुप्ता, द्वियांशी कन्नौजिया, रोशनी कुमारी, शालू कुमारी के बयान के अनुसार वार्डेन द्वारा डंडे से पिटाई और छात्राओं को आई गंभीर चोट, छात्राओं द्वारा साबुन,सर्फ, सेनेटरी पैड,काॅपी आदि मांगने पर वार्डन द्वारा अपशब्दों का प्रयोग और देने से मना करने, मेन्यू के अनुसार भोजन न बनवाने, सीसीटीवी कैमरे बंद करके सफाई, झाड़ू-पोछा और हांथों से फिनायल एसिड डाल कर शौचालय साफ कराने, रसोइयों द्वारा भोजन पकाने में गुणवत्ता में घोर लापरवाही, अनुबंधकर्ता द्वारा अधिकारी,निरीक्षणकर्ता व अन्य के साथ अभद्रता, शोषण, टीका टिप्पणी और अनावश्यक रूप से परिसर छोड़ने, कार्य-व्यवहार ठीक न होने तथा अनुशासनहीनता एवं दुर्व्यवहार,जाति सूचक शब्दों के प्रयोग आदि के हवाले से अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी देते हुए जवाब मांगा गया है।

उक्त के संदर्भ में वार्डेन अर्चना पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा साजिशन उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

इस संदर्भ में बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिल गई है, अनुमोदन हेतु उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।

बता दें कि आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कुल 70 छात्राएं है और शिक्षिकाओं सहित कुल 14 लोगों का स्टाफ है। कस्बे से दूर स्थित होने के कारण सब्जी, फल और अन्य जरूरत के सामान लाने के लिए दूर जाना पड़ता है, सीमित संसाधनों में विद्यालय का संचालन तथा निर्जन स्थान में छात्राओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 400 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों से बोले, हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
गोरखपुर।  गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, ‘घबराइए मत, सबकी समस्या दूर करने को सरकार संकल्पित है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।’ जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।

रविवार सुबह बारिश की आशंका के चलते जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया। इस दौरान आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए। कुछ प्रकरणों पर सीएम योगी ने अफसरों को निर्देशित किया कि वे यह भी पता लगाएं कि यदि किसी पीड़ित को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए।

जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए जिससे उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने, अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सीएम योगी गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में उन्होंने गोवंश को खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। गोसेवा के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई।