Farrukhabad1

Aug 06 2024, 19:09

पुलिस द्वारा छह अभियुक्त बाइक कार सहित गिरफ्तार किया गया

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सम्बन्धित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

जिनमे से अभियुक्त सुभम मिश्रा उर्फ पापे पुत्र सुरेशचन्द मिश्रा निवासी मोहल्ला सेनापत थाना कोतवाली फर्रुखाबाद, 2. रोहित दिवाकर पुत्र शैलेश दिवाकर निवासी अधैया मोहल्ला छोटी गढी साहबगंज चौराहा, थाना कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस को जामा तलाशी में 02 तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस 315 बोर 02 खोखा 315 बोर, एक बाइक व कार सहित गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने एक स्वर मे बताया कि रोहित दिवाकर से मुकदमा आदेश वर्मा व पुत्र देवांश से पूर्व मे मारपीट की गयी थी। जिससे बदला लेने के नियत से अभियुक्त सुभम मिश्रा उर्फ पापे द्वारा योजना बनाकर अपने मित्र को एकत्र कर आदेश वर्मा व उसके पुत्र के ऊपर घर पर जाकर जान से मारने की नियत से फायर किया था। घटना के बाद से हम लोग कही दूर निकल जाने के प्रयास मे अभिषेक पंडित के इंतजार मे थे तभी पुलिस द्वारा पकड लिया गया lथाना मऊदरवाजा सहित अन्य थानो और जनपदों से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली सदर

कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा 2. उप निरीक्षक मदनलाल ,उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, का० अंकित पंवार,

का० वीरेन्द्र सिंह,का0 रामकुमार ,का० योगेन्द्र सिंह,का० विजय कुमार, सर्विलांश टीम मौजूद है l

Farrukhabad1

Aug 06 2024, 18:26

एसडीएम ब तहसीलदार ने बाढ़ पीड़ितों में वितरित की राहत सामग्री

अमृतपुर फर्रुखाबाद । गंगा में आई बाढ़ से दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए। फसले सैलाब के पानी में डूब गई। जानवरों के लिए चारे की समस्या पैदा हुई और बाढ़ आने की वजह से मौसम के मिजाज ने लोगों को बीमार बना दिया। खाज खुजली फोड़े फुंसी बुखार जुकाम खांसी के मरीज इन बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिक दिखाई देने लगे।

स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर दवाइयां वितरित की और बाढ़ पीड़ितों तक बाढ़ सामग्री पहुंचाने का काम तहसील स्तर के अधिकारियों ने किया। उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह अमृतपुर विधायक सुशील कुमार ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ग्राम प्रधान एवं रामपुर जोगराजपुर के ग्राम प्रधान प्रति सुधीर गुप्ता लेखपाल कानून गो राजस्व कर्मचारी आदि मौके पर मौजूद रहे।

नगरिया जवाहर में 378 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए गए रामपुर जोगराजपुर में 165 लोगों को इसका लाभ पहुंचाया गया 110 लोग जगतपुर एवं इसके माजरा कंचनपुर में बाढ़ राहत से लाभान्वित हुए। ग्राम कंचनपुर में 190 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री दी गई। लेखपाल द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों की सूची तहसील स्तर तक पहुंचाई गई थी जिसके आधार पर इन लोगों को मौके पर बुलाया गया एवं बाढ़ राहत उपलब्ध कराई गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण राम लखन राम सिंह होते लाल जगतपाल हरिओम पुतुलाल राजेश कल्लू रामवीर मुंशीलाल आदि लोगों ने बताया कि उन्हें बाढ़ राहत सामग्री प्राप्त हुई है।

जिसकी आशा को लेकर वह बहुत पहले से अधिकारियों के आने की राह देख रहे थे। कई बार बाढ़ राहत सामग्री बटवाए जाने को लेकर उन्होंने तहसील के चक्कर भी लगाए।

Farrukhabad1

Aug 06 2024, 13:42

पुरानी रंजिश को लेकर पालतू गाय को जख्मी कर पैर तोड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम बनारसीपुर निवासी देव सिंह यादव पुत्र सिकदार सिंह यादव ने अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उनकी पालतू गाय दरवाजे पर बांधी थी। सुबह आवारा सांडो के हमले से गाय खूंटा तोड़कर भाग गई। पड़ोसी सत्यराम पुत्र लालाराम, शिवराम पुत्र लालाराम ने गाय पर हमला कर दिया।

लाठी मार कर उसका पैर तोड़ दिया और बल्लभ से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जब हम मौके पर पहुंचे तो वह लोग गालियां देने लगे और देख लेने की धमकी दी। बीते कई वर्ष पहले यादव और पाल समुदाय के बीच जमीनी विवाद हुआ था। जिसको लेकर आपस में रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर पालतू गाय पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया गया। पशुपालक ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया और कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

जब इसकी जानकारी गौ रक्षक दल को हुई तो वह लोग आक्रोर्षित हो गए और उन्होंने नाराजगी जाहिर की। सूचना मिलने के बाद मवेशी अस्पताल के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और घायल गाय का इलाज शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह पुराने जमीनी विवाद को देखते हुए गाय पर किए गए हमले को लापरवाही की दृष्टि से कतई न देखें और इस मामले को गंभीरता से सुलझाने का प्रयास करें। जिससे आगे अन्य कोई विवाद जन्म ना ले सके।

Farrukhabad1

Aug 05 2024, 18:57

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के सरकारी दावे खोखले, जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी बैठे मौन

अमृतपुर फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लाख दावे कर ले परंतु धरातल पर जो कुछ दिखाई दे रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि विकास के दावे को जो आईना दिखाया जा रहा है वह कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है। अधिकारी कर्मचारी मोटी सैलरी लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने से पीछे रहते हैं।

जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य या तो हो नहीं पाते या फिर घटिया तरीके से कराए जाते हैं। अमैयापुर पश्चिमी जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले दो वर्षों से पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर अधिकारियों के दरबार तक की गई। परंतु कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। अब इस संपर्क मार्ग पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं और उन गड्ढे में पानी भरा हुआ है। बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते बीमार परेशान व्यक्ति इस मार्ग से नहीं निकल पाता और बुजुर्ग जब यहां से निकलते हैं तो या तो फिसल जाते हैं या फिर उधर से नहीं निकल नहीं पाते।

इसी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह शिवदत्त राजपूत सोबरन सिंह अनंत राम राकेश आदि ने बताया कि उन्होंने इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए सांसद और विधायक का भी दरवाजा खटखटाया परंतु कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। विकास की डुगडुगी पीट कर चुनाव में वोट हासिल करने वाले जनप्रतिनिधि भी अब ग्रामीणों की इस समस्या को नहीं सुनते। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के सरकार के दावे खोखले नजर आते हैं।

Farrukhabad1

Aug 05 2024, 18:56

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ.वीकेसिंह द्वारा कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित समेचीपुर चितार व बेहटा बल्लू गाँवो का दौरा कर बाढ़ प्रभावित गांवो के लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिये संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि गांवों में मेडिकल टीमे आ रही है या नही, ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल टीमो द्वारा गाँवो में भ्रमण किया जा रहा है व दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।

पशुओं के टीकाकरण के बारे मे जानकारी की गई, जिन पशुपालको पर पशुओं को खिलाने के लिये भूसा नही है उनकी सूची बनाकर भूसा उपलब्ध कराने के निर्देश सी0वी0ओ0 को दिये गये,किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उपजिलाधिकारी से संपर्क करने के लिये कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर बाढ़ पीड़तों को राहत सामिग्री का वितरण किया गया।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 04 2024, 19:29

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

फरुर्खाबाद । नौकरी के नाम पर ठगा करने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है पीड़ित ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को दिए प्रार्थना पत्र में कहां है कि नौकरी के नाम पर पैसा लिया व १वर्ष तक बिना वेतन के स्कूल में पढाया और कार्य किया है ह्ण राधा पत्नी नरवीर सिंह निवासी करसपुर पो० गुतासी जिला फरुर्खाबाद की मूल निवासी हूँ।

आदर्श जनता इ० का० ग्राम सरेंचा पो० सवाजपुर में जुलाई २००५ से विद्यालय गयी और इन्होने कहा की मानदेय पर नियुक्त कर लेंगे और इन्होंने 300000 रु० की माँग की मैने इन्हें कार्य के लिए 170000/ करके दे दिये मेघनाथ वर्मा (होपी वाले) अन्कुडारिया वालों के सामने रूभने व हमारे पति वर्ष 201ससे मुझे कभी कुछ और 7 महोने ५ वर्ष का जिससे मेरा जीवन यापन नरबीर सिंह ने नही दिए हैं और न ही मेरा पैसा वापस किया न कोई वेतन दिया मेरी हालत बहुत खराब है। जिससे बहुत कठिनाई हो रही है।

मैं जो पैसा कर्ज लेकर दिया था। वह मेरे हार पर तगादा करते हैं। जिससे मेरे जीवन में काफी कठिनाई हो रही है। मेरे पास मात्र १ बीघा जमीन है और न ही पास घर है। मेरी हालत बहुत ही खराब चल रही है। मेरे पास न कोई रोजगार है और न कोई पैसा मैं अपना परिबार कैसे चलाऊँगी । उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए वर्ष का वेतन व एक लाख रुपए दिलाने की मांग की है ।

Farrukhabad1

Aug 04 2024, 19:29

किसान नेता ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर हुए उदास जल्द करेंगे समस्याओं का निस्तारण

फर्रुखाबाद l रविवार को ग्रामीणो के आग्रह पर चौधरी अवधेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष एवं कुलदीप सिंह पवन जिला अध्यक्ष एवं कन्नौज जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह ने जहानगंज में बरसाती पानी भराव से कन्या पाठशाला एवं प्राईमरी पाठशाला जहानगंज एवं आसपास के ग्रामीणो के आवासों के अन्दर पानी भरने से जनजीवन बेहाल हो गया है l

ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई l भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवन ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया किसानो की समस्याओं को जल्द से जल्द निजात दिलाने का कार्य करेंगे क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखकर चौधरी अवधेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष का मन व्यथित हो गया l

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करें l साथ में व्रजेन्द्र यादव प्रदेश सचिव, जयप्रकाश सिंह जिला महामंत्री, सुधीर यादव जिला महासचिव कन्नौज एवं सर्वेश सिंह यादव नेताजी जिला संगठन मंत्री, सत्यम राठौर जिला प्रवक्ता,एन ए खान जिला मीडिया प्रभारी, पंकज यादव जिला सचिव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Aug 03 2024, 19:41

*लंच के समय कॉलेज की फर्श धंसने से मची चीख पुकार, स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बन्द*

फर्रुखाबाद- कायमगंज तहसील क्षेत्र में स्थित कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लंच के समय फर्श धंस गईl जिससे एक बड़ा हादसा होने बच गया। फर्श धंसते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर शिक्षक मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

धंसी जमीन के पास कक्षा 6 के बच्चों का क्लास चल रहा थाl लंच के समय हादसा होने से बच्चे बाल बाल बच गए। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआl सूचना पर उप जिला अधिकारी व सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

Farrukhabad1

Aug 03 2024, 18:45

*ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा अधिकारी की तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से की शिकायत*

फर्रुखाबाद- तहसील समाधान दिवस पर अमैयापुर चपरा रतनपुर पमारान गुड़ेरा भावन के ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि अमैयापुर में बना पशु चिकित्सालय जो नहीं खुल रहा है। ग्रामीण हिरदेश कुमार संतोष कुमार पुष्पेंद्र सिंह राम रामबहोरन पप्पू आदि ने बताया कि पशु चिकित्सालय तो बना दिया गया जिस पर डॉक्टर की भी तैनाती कर दी गई। लेकिन अस्पताल भी कभी-कभी खुलता हैं। लेकिन किसी भी पशु का इलाज नहीं करते हैं।

पशुपालक प्राइवेट डॉक्टर से दवा लेने को मजबूर हैं। प्राइवेट डॉक्टर अधिक धनउगाई पशुपालकों से करते हैं। जिससे पशुपालक चिंतित बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी डॉक्टर साहब प्राइवेट डॉक्टरों को दवाई सप्लाई कर देते हैं और प्राइवेट डॉक्टर से अस्पताल के डॉक्टर मोटी रकम वसूलते हैं। इसको लेकर कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई लेकिन जिला पशु चिकित्सा अधिकारी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। अगर सरकारी अस्पताल खुलने लगे तो समय से पशुओं का टीकाकरण भी हो सके और पशुओं में थना रोग भी फैला है अगर पशुओं को उचित इलाज मिलने लगे तो लगने बाली बीमारी नष्ट हो सकती है।

वही रतनपुर पमारान निवासी सर्वेश दीक्षित ने बताया कि मेरे गाय के थना रोग है जो दूध देती है लेकिन जब से थना रोग लगा है तब से गाय बीमारी से ग्रस्त है। और दूध देना भी बंद कर दिया है कई बार डॉक्टर से संपर्क किया लेकिन कोई भी अस्पताल से डॉक्टर आता नही है।

Farrukhabad1

Aug 02 2024, 19:14

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के राष्ट्रीय महासचिव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र देखकर हुए भावुक

अमृतपुर फरुर्खाबाद।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने और प्रदेश प्रमुख महासचिव बिजेंद्र सिंह यादव ने जनपद फरुर्खाबाद में आकर के संजीव कटियार की पेट्रोल पंप मेसर्स श्री राधा रानी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के पश्चात बाढ़ प्रभावित ग्रामों तिसराम की मड़ैया, आशा की मड़ैया, चैनगंज,चित्रकूट,जमापूर आदि ग्रामों का दौरा करने के पश्चात जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान राजवीर जादौन ने कहा की फरुर्खाबाद में बाढ़ से गंगा पार का क्षेत्र पूरी तरह से तहस नहस है ।

बाढ़ की बेबी इसका भिभिष्का को देखते हुए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए मैं इस बाढ़ को देखकर बहुत ही द्रवित हूं मेरा जनपद के अधिकारियों से आवाहन है कि बाढ़ को रोकने के लिए गंगा जी के किनारे बंदे का निर्माण अति आवश्यक है यदि बंदे का निर्माण नहीं होगा तो हम प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे आगे उन्होंने कहा कि फरुर्खाबाद आलू आधारित क्षेत्र है यहां पर सांसदों और विधायकों को मिलकर के प्रशासन के माध्यम से किसानों की आलू की समस्याओं को देखते हुए आलू आधारित उद्योग लगवाने चाहिए तत्पश्चात उन्होंने आवास एवं विकास परिषद द्वारा गलत तरीके से अधिग्रहण की गई भूमि के किसान एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र कटियार के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी लड़ाई हम लड़ेंगे इसके बाद बाहिदपुर में गलत तरीके से बना रहे टोल प्लाजा पर जाकर के पीड़ित किसानों से भी मिले।

जनपद के किसानों ने उन्हें भेट में आलू भी दीए,इस अवसर पर कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा,कानपुर मंडल अध्यक्ष,कन्नौज जिला अध्यक्ष,मैनपुरी जिला,फरुर्खाबाद जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य,जिला प्रवक्ता एवं विधिक सलाहकार अजय कटियार,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव,जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,पुजारी कटियार,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू,अभिषेक कटियार, सुधीर कटियार,अनुराग सिंह कुशवाहा सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।