महावीरी झंडा पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर हुई बैठक







रामगढ़वा स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को नागपंचमी व महावीरी झंडा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी ने की ।बैठक के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि झंडा जुलूस अखाड़ा प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट व तय समय के अंदर निकाले ।जुलूस के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया ।वही अखाड़ा निकालने के लिए लाइसेंस लेना निवाड़ी है ।डीएसपी ने बताया कि जुलूस में डीजे प्रतिबंधित शस्त्र पर पाबंदी रहेगी ।किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर साईबर सेल की पैनी नजर है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।वही थानाध्यक्ष सचिदानन्द पांडेय ने बताया कि नागपंचमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी।बैठक में मुखिया जीतन सिंह,लालबाबू यादव,मुन्नू पाठक,सुरेंद्र पटेल,सुरेंद्र यादव,मोसैयब हुसैन,सरोज कुमार,जई साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्रो मे बोलबम के जयघोष से गुंजता रहा.






सुगौली . सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्रो मे बोलबम के जयघोष से गुंजता रहा शिवालय मंदिर परिसर क्षेत्र काफी चहल पहल रहा. क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। अहले सुबह से बोल बम - जय भोलेनाथ की गूंज गूजने लगी। सोमवारी को लेकर सुगौली के महादेव टोला स्थित युग्म पंचमुखी शिव मंदिर मे आस्था का शैलाब उमड पडा। अहले सुबह से युग्म पंचमुखी शीव मंदिर मे श्रद्धालु पूजा अर्चना में जूट गए। हजारो की जत्था में पुरूष महिलाएं, छोटे छोटे बच्चें डीजे व शिव भक्ति के धून पर नाचते झूमते सिकरहना नदी पहुचकर जल भर सिकरहना से कुछ शिवभक्तो की टोली अरेराज सोमेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए निकल गए .जबकि अधिकांश शिवभक्त शिवालय युग्मपंचमुखि शिव मंदिर पहूंच कर लोगो ने जलाभिषेक किया। अर्ध रात्रि से ही से बोलबम के जयघोष से आस पास का माहौल गूंजयमान रहा। आसपास का माहौल भक्तिमय बन उठा। श्रद्धालु गाजे- बाजे के साथ सिकरहना नदी मे जलबोझी के लिए पहुंचे। बोलबम के जयघोष के साथ जल भरने पहुंच रहे थे। जहां से जल भरने के बाद एक-एक कर कावरियां की टोली सिकरहना से चलकर शिवालय मंदिर पहूंचकर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। मौके पर मंदिर समिति के सदस्य सहित पुलिस बल मंदिर परिसर मे शांति व्यवस्था मे लगे रहे है। वहीं मेला का भी लोग आनंद ले रहे है।
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक नही हुआ तिरूवाह का विकास :अजय झा फोटो अजय झा का







रामगढ़वा सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के तिरूवाह के रूप में मशहूर अधकपरिया, सिसवनिया, पिपरपाती, भेरिहाडी ,धन गढ़वा का विकास जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक विकास नही हो सका है ।जबकि दूसरे अन्य इलाकों का विकास जम कर हुआ है।उक्त बातें सुगौली विधानसभा क्षेत्र के वरीय समाजसेवी अजय झा ने रविवार को कही।समाजसेवी अजय झा ने कहा कि जब तक सुगौली का नेतृत्व बाहरी व्यक्ति करेगा तब विकास नही हो पायेगा।इन्होंने बताया कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़वा प्रखंड के सोलह पंचायतों में विधायक ने जो अपने एच्छिक कोष से जो विकास कार्य कराए है उस योजना से लोगो को लाभ नही मिल पा रहा है ।इन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार विकास के लिए करोड़ो रूपये दे रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति कमजोर रहने के कारण क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है।
नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण सफाई कार्य बाधित है।











ुगौली नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण सफाई कार्य बाधित है। एक महिने के अंदर यह सफाई कर्मियों का तीसरा हड़ताल है। अपनी समस्या व मागों को लेकर सफाई कर्मियों का बिते चार दिनों से हड़ताल पर रहने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सफाई नहीं होने से नगर के कई जगहों पर गंदगी व कचरे का अंबार लग गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ गई है। जैसे तेसे लोग खुद से कुछ सफाई कर रहे है। अगर सफाई शीघ्र हीं में काम पर वापस नहीं लौटते है तो कचरे का ढेर लग जाएगा। अधिकांश जगहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। सबसे खराब हालत नगर के मुख्य बजार के मुख्य मार्ग का है। जहां राहगीर कचरे के अंबार को पार कर चलने को मजबूर है। जिससे स्थानीय ग्रामीण, दुकानदार एवं राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। इससे महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना आवश्यक है : ममता राय - वन महोत्सव 2024 को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित







मोतिहारी । जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने आज पंचायत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला परिषद कार्यालय परिसर में पौधा लगाया और पौधरोपण का पर्यावरण में उसके महत्व की बातें साझा कहीं । उन्होंने कहा कि "वन महोत्सव-2024" वृक्षारोपण एक अति पुनीत कार्य है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी देनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में 05 लाख 50 हजार से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें बड़े एवं पारंपरिक वृक्षों यथा बरगद, पीपल, नीम, महुआ या फलदार वृक्ष यथा आम, इमली आदि को प्रोत्साहित किया जाना है। अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में काम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। मौके पर डी.डी.सी सह कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ, जिला परिषद किरण कुशवाहा के साथ जिला परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
महापुरुषों की प्रतिमा और स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण: मेयर - 21 स्थलों पर महापुरुषों की मूर्ति का रख-रखाव एवं रंग-रोगन को लेकर हुई बैठक में चर्चा








मोतिहारी  मोतिहारी नगर निगम के सभागार में नगर निगम की मेयर प्रिती कुमारी की अध्यक्षता में नगर के बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर उप महापौर लालबाबू प्रसाद एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे। साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में भाग लिए। बैठक के दौरान कई बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शहर के विभिन्न 21 स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौर्न्दीयकरण एवं देख-रेख करने की सहमति बनी। जिसमें मुख्य रुप से पं0 दीनदयाल उपाध्याय, लुम्बिनी भवन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर टावर कचहरी चौक, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानन्द, विवेकानन्द पार्क, राजा बाजार, बलुआ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, चांदमारी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण, स्टेशन चौक स्थित महाराणा प्रताप, बेलिसराय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल, नगर थाना चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर, एलएनडी कालेज स्थित श्रीकृष्ण सिंह, गायत्री नगर स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, मीना बाजार चौक स्थित महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सुभाष पार्क मीना बाजार, झांसी की रानी, मधुबन छावनी चौक, मोतिहारी, छत्रपति शिवाजी, आर्य समाज चौक, मोतिहारी, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, छतौनी चौक गोलम्बर, लालबहादुर शास्त्री, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, मोतिहारी, दानवीर भामा शाह, हेनरी बाजार, राममनोहर लोहिया, ज्ञानबाबू चौक, महात्मा गांधी, सत्याग्रह पार्क, ज्ञानबाबू चौक के पास, मोतिहारी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर, जानपुल चौक, मोतिहारी की प्रतिमा शामिल हैं। इस बैठक में उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक भी मौजूद थे।
सुगौली और पिपराकोठी के पीडीएस दुकानदारों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक पूर्वी चंपारण








समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी  श्रेष्ठ अनुपम के द्वारा जिला के सुगौली और पिपराकोठी प्रखंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं बिल्कुल स्वच्छ बनाई जाए। सभी उपभोक्ताओं को ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि घटतौली या पैसा लेने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसडीओ ने कहा की वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीडीएस लाभूकों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करेंगे। कहीं से भी शिकायत मिलने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने विक्रेताओं को आस्वस्थ भी किया कि किसी के प्रभाव या प्रलोभन में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पीडीएस का कोई भी दुकानदार कभी भी अपनी समस्या लेकर मिल सकता है या बता सकता है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल के अन्य प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों की अलग से बैठक की जाएगी। एसडीओ के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए गए टास्क में हर संभव सहयोग करने और इस कार्य में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता की बैठक










मोतिहारी शनिवार को  श्रेष्ठ अनुपम,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित मिलर की बैठक विस्तारित किए गए अवधि दिनांक 20.08.2024 तक शत् प्रतिशत सीएमआर अधिप्राप्ति सूनिश्चित करने हेतु आहूत की गई। बैठक में अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे सुगौली प्रखंड में 19 लॉट,बंजरिया में 16 लॉट, तुरकौलिया में 22 लॉट, मोतिहारी में 22 लॉट,कोटवा में 08 लॉट एवं पिपरा कोठी प्रखंड में 01 लॉट सहित कुल 88 लॉट अवशेष पाई गई जिसका सीएमआर जमा होना है। इस पर उक्त सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया कि दिनांक 10.08.2024 तक अवशेष सीएमआर लॉट को शत् प्रतिशत राज्य खाद्य निगम के सीएमआर केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे सभी पैक्सों जिनके पास अधिक संख्या में सीएमआर गिराना शेष है उनको सख्त निदेशित किया गया कि वे निर्धारित समय-सीमा में शत् प्रतिशत सीएमआर गिराना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि कोई भी पैक्स दुरभाष या निवास स्थल पर अनुपलब्ध पाया जाता है एवं सीएमआर गिराने में आना-कानी करता है तो उन पर नियमानुसार सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वसत किया गया कि प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को सीएमआर गिराने हेतु मांगे जाने पर आवश्यक पुलिस बल की मदद दी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 20.08.2024 जो अंतिम रूप से सीएमआर गिराने की विस्तारित अवधि है, उस दिन तक शत् प्रतिशत सीएमआर नही गिराने की स्थिति में संबंधित पैक्स एवं प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया टीएचआर का वितरण






कोटवा:।प्रखंड क्षेत्र के 188 आँगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को जिलाधिकारी एवं आईसीडीएस के निर्देश के आलोक में टीएचआर वितरण किया गया । टीएचआर वितरण से पहले सेविका केंद्र पर विकास समिति की बैठक बुलाई ।जिसमे सभी लाभुकों को शामिल किया गया ।सेविका ने विकास समिति में टीएचआर वितरण से संबंधित सभी लाभुकों को इसकी जानकारी दी ।विकास समिति की बैठक में सेविका ने लाभुकों को क्रय मूल्य एवं सामग्री की मात्रा की जानकारी दी गई दी ।बैठक के बाद समिति के देख रेख में सेविका आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीएचआर वितरण किया टीएचआर वितरण में कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवम प्रसूति महिलओ के बीच सूखा राशन वितरण किया गया ।इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका स्वेता गौतम ,रेणु कुमारी, राज श्री ,ज्योति कुमारी अपने अपने सेक्टर में टीएचआर वितरण का निरीक्षण करती रही ।वही जिलाधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों के टीएचआर वितरण के जांच हेतु टीम गठित की गई थी ।इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने कहा कि सभी केंद्र पर टीएचआर वितरण किया गया।
आईआईटी की परीक्षा में अमरेंद्र ने मारी बाजी,बधाई का तांता







प्रथम प्रयास में ही आईआईटी परीक्षा में अमरेंद्र ने मारी बाजी



कोटवा:। प्रखंड अंतर्गत बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के अम्मापर गांव निवासी गिरजानंद यादव उर्फ नरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र अमरेंद्र कुमार ने पहले ही प्रयास में आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव एवं प्रखंड का नाम रौशन किया है ।अमरेंद्र के पिता बिहार पुलिस में तैनात है वही माता बबुनी देवी कुशल गृहणी है और भाई भूपेंद्र कुमार यादव एसएसबी में है। अमरेंद्र अपनी तैयारी कोटवा में संचालित आर.आर.आर. क्लासेज में किए। उनको शिक्षा का बेसिक मजबूती आर.आर.आर. क्लासेज से ही मिली।डायरेक्टर रंजन सर ने बताया अमरेंद्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। पांचवी से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद वे पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी किए और पहली प्रयास में ही वे सफलता हासिल कर लिए। अमरेंद्र अपने सफलता का श्रेय अपने माता, पिता ,भाई , बहन और गुरु राजीव सर और रंजीत सर को दिया है। उनके सफलता को लेकर लोगो ने बधाई दी है जिसमे समाजसेवी (एमएस हॉस्पिटल) विवेक कुमार रंजन,शत्रुधन कुमार, कोंहवा कोचिंग सेंटर के रामा सर,अधिवक्ता अभिषेक कुमार,भूषण कुमार,समाजसेवी अशोक यादव आदि का नाम शामिल हैं।