अब सफर के दौरान भी लोग बनवा सकेंगे आधार कार्ड, रेलवे जल्द शुरु करने जा रहा बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर आधार काउंटर
डेस्क : यात्रा के दौरान अब आप आधार कार्ड बनवाने के साथ ही आधार कार्ड को अपडेट भी करा सकेंगे। बिहार के इन रेलवे स्टेशन परिसर आधार काउंटर जल्द खुलने जा रहा है। रेलवे ने इसके लिए योजना तैयार की है।
पहले चरण में वेस्टर्न रेलवे मध्य प्रदेश के विभिन्न ए-वन ग्रेड स्टेशनों पर आधार काउंटर खोलेगा। यहां सफल होने के बाद देश से सभी रेलवे जोन के स्टेशनों पर काउंटर खुलेंगे। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने भी पूर्व मध्य रेलने समेत सभी जोन को पत्र भेजा है। इसमें आधार काउंटर के लिए उपयुक्त जगह तय कर रखने को कहा गया है।
पूमरे के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, बरौनी आदि स्टेशन ए-वन ग्रेड की श्रेणी में आते हैं। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि यह रेलवे बोर्ड की योजना है। काउंटर खोलने का आदेश अबतक नहीं आया है। तैयारी करने को कहा गया है।
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन परिसर में खुलने वाले आधार काउंटर पर रेल यात्रियों के साथ आम लोग भी नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं या इसमें जरूरत के हिसाब से सुधार करा सकते हैं। इसके अलावा आधार से संबंधित सत्यापन भी इस काउंटर से कराया जा सकता है। मालूम हो कि इन दिनों बच्चों के स्कूल में नामांकन से लेकर वित्तीय लेनदेन तक में आधार कार्ड की अनिवार्यता सरकारी स्तर पर कर दी गई है। आबादी के अनुपात में शहरों में आधार काउंटर की संख्या काफी कम है। इससे काउंटर पर अत्यधिक भीड़ उमड़ती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने नई पहल की है।
Aug 05 2024, 16:21