*भारतीय मज़दूर संघ के 70 वे वर्ष में पदार्पण के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया*
भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष के पदार्पण होने पर वर्षभर होंगे पंच परिवर्तनीय कार्यक्रम इसकी समीक्षा बैठक नगर के दुल्हन मैरिज हॉल में संघ के कार्यवाह नवीन श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व दिनेश शुक्ल विभाग प्रमुख के सँयोजकत्व में तीनो जनपद अमेठी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर की सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने की। संचालन बी एम एस के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बी सी शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दत्तोपंत ठेंगड़ी जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलामंत्री दीपक मिश्रा ने सभी सम्बध्द संगठनों के सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। संघ के गीत को आगनवाड़ी संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चित्रा सिंह व रा०संघठन मंत्री विजयलक्ष्मी सिंह ने गाया। जिसे सभी मौजूद सदस्यो ने भी गाया ।बी एम एस जिला कार्यकारणी सदस्य गुंजा सिंह ने व आशा बहु जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला ने सभी से पर्यावरण दिवस पर एक एक पेड़ लगाने व देखभाल करने की बात कही। तो आगनबाड़ी जिला मंत्री कंचन सिंह ने स्थापना दिवस पर कार्यकताओ द्वारा लगाये गए पेड़ो की देखभाल करने पर जोर दिया। बड़ौदा बैंक संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टीटू ने संघ के विस्तार पर चर्चा की। प्रतापगढ़ के पदाधिकारी विकास व धनन्जय ने स्वदेशी जागरण पर जोर दिया। तो अमेठी के संघ मंत्री निशान्त अग्रहरि ने केंद्र सरकार से विश्वकर्मा जयंती को मजदूर दिवस के रुप मे अधिसूचित करने का संघ द्वारा ज्ञापन देने की मांग की। कार्यक्रम में बोलते हुए रोडवेज के मण्डल अध्यक्ष सतीश मिस्र ने "कलयुगे संघे शक्तिः" की महत्ता बताई। कार्यक्रम में पटरी गुमटी अध्यक्ष मदन सोनकर, ई-रिक्सा संघ अध्यक्ष विजय कश्यप, नलकूप ऑपरेटर संघ अध्यक्ष प्रेमचन्द, विजली संविदा संघ अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी अपने विचार रखे।अंत मे संघ अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो का आभार व्यक्त कर समापन किया ।
सुलतानपुर सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव के दौरान मुकदमा छुपाने का आराेप
सुलतानपुर। सुलतानपुर से सपा सांसद व पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद की सांसदी पर मुश्किलें शुरू हो गयी है। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की संख्या को कम दर्शाने का आरोप है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में बीते दिनों रिट फाइल की है, जिसमें आज सुनवाई है।

जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी

मेनका गांधी ने अपने अधिवक्ता अटल प्रशांत के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी। मेनका गांधी द्वारा रिट दाखिल करने के बाद से जिले का राजनैतिक माहौल बदल गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता विजय सिंह ने बताया कि सपा सांसद राम भुआल के निर्वाचन को रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका संजय गांधी ने याचिका दायर की थी। जिस पर पांच अगस्त को सुनवाई होगी।

याचिका में मेनका गांधी ने लगाया आरोप

मेनका गांधी ने दायर याचिका में कहा है कि निर्वाचित उम्मीदवार राम भुआल निषाद पर कुल 12 अपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन्होंने फार्म 26 दाखिल करते समय केवल 8 मुकदमों का जिक्र किया है। याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि अपराधिक पृष्ठभूमि को छुपाना भ्रष्ट आचरण का कार्य है। इस प्रकार यह पूरी तरह से लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 100 के तहत आता है। चुनाव याचिका में यह प्रार्थना की गई है कि केवल उसी आधार पर सुलतानपुर 38 लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन शून्य घोषित किया जा सके।
*आंख में मिचौली खेलने वाली समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद*
सुल्तानपुर जिले के राजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से 33 केवीए स्वतंत्र लाइन गारवपुर उप केंद्र तक 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से खींची जाएगी विद्युत लाइन। सूत्र बताते है कि जिसकी दूरी 14 किलोमीटर होगी। शासन ने बिजनेस प्लान के तहत इस लाइन के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्दी ही इस कार्य को कराए जाने की उम्मीद अधिकारी लगाए हुए बैठे हैं यह नई लाइन बन जाने से इलाके में आए दिन आ रही समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी।
*रायबरेली का हिस्ट्रीशीटर को कुड़वार पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुलतानपुर,कुड़वार थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह की टीम ने खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली निवासी 20 वर्षीय इमरान पुत्र इबरार को देवलपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर भी बरामद किया है,इमरान ने इस मोटर साइकिल को 24 जुलाई को अलीगंज से चोरी किया था.चोरी का यह मुकदमा कुड़वार थाने में पंजीकृत किया गया था. ----

*जिले में पैर ज़माने की कोशिश रही नाकाम*

पुलिस ने बताया की इमरान पर रायबरेली जिले में कुल 9 मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है,पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए वह सुल्तानपुर में आपराधिक गतिविधियों को चालू रखने के लिए पैर ज़माने की कोशिश कर रहा था। उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव,कांस्टेब सुधीर कुमार की टीम इमरान को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाए थी। जैसे हो चोरी ली बाइक से देवलपुर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
*चोर ने मंदिर के दान पात्र को बनाया निशाना,पुलिस मलती रही हाथ*
*सुल्तानपुर,चोर ने मंदिर के दान पात्र को बनाया अपना निशाना* *मंदिर के दान पात्र से चोरी करते हुए घटना हुई सीसीटीवी में कैद* सुल्तानपुर,बीती रात अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर द्वारिका गंज चौकी के ठीक बगल दुर्गा मंदिर में एक चोर ने दानपत्र से पैसे पर किया हाथ साफ। बगल में बनी पुलिस चौकी के पुलिस हाथ मलती रह गई,उनको नही हुई कानों खबर। सूत्र की माने तो पैसे चुराकर चोर कुछ दूर पैदल चलने बाद वह बाइक से सुल्तानपुर की तरफ हुआ रवाना। पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी के बगल का मामला।
*कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन*
सुल्तानपुर में जनसमस्याओं को लेकर आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जिला प्रशासन पर भी दोहरा रवैय्या करने का आरोप लगाते हुए सात दिन का मौका देते हुए मांगों को माने जाने का ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है यदि इनकी मांगे नही मानी गयी तो ये सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के साथ जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दरअसल आज कलेक्ट्रेट के बाहर दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर सड़क पर बैठ गए और धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेसियों ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है,लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह नहीं है। जिले के आलाअधिकारी उदासीन बने हुए है।दोहरा रवैया अपनाते है।भाजपा के लोग कुछ भी करते है। राहुल गांधी का पुतला फूंकते है तो उनपर कोई कार्यवाही नही होती है। अगर कांग्रेस के लोग कुछ भी करते है तो उनपर कार्यवाही होती है। डीजल महंगा है किसानों को खेती में दिक्कत है।नहरों में पानी नही है।अधिकारियो पर कोई फर्क नही पड़ रहा।बिजली पानी जैसे ऐसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है और वे प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैं,इनका ये भी कहना है की अगर इनकी मांगे 7 दिनों में नही मानी गयी तो ये और उग्र प्रदर्शन करने के साथ साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे।
*तहसीलदार सदर की मौजूदगी में नियम विरुद्ध हुई दुकानों की नीलामी,लगा आरोप*
तहसील दिवस व मुख्यमंत्री समेत डीएम,कमिश्नर से हुई शिकायत।

-नीलामी सूचना के पांच दिन बाद ही करा दी गई नीलामी,जबकि15 दिन का होना चाहिए था समय। -एक दुकान की सात राउंड तो दूसरी दुकान की 22 राउंड कराई गई बोली।

सुल्तानपुर,नियम विरुद्ध तरीके से तहसील परिसर में संचालित दो दुकानों की नीलामी कराई गई है।पहली बार इस बोली में तहसीलदार भी नीलाम अधिकारी के साथ मौजूद रहे। फिलहाल सदर में आयोजित तहसील दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई हैं। खैर इस अनियमित एवम विधि विरुद्ध नीलामी की तरह तरह की चर्चाएं आम है। देखा जाय तो एक दैनिक अखबार में 29 जुलाई को जो प्रकाशन कराया गया। कानूनी तौर पर अवधि15 दिन के बजाय पांचवें दिन निर्धारित कर दी गई।प्रायोजित तरीके से दुकान नंबर एक की बोली कुल सात राउंड कराते हुए 91हजार रु में फाइनल हुई।तहसीलदार सदर हृदयरम तिवारी व नीलाम अधिकारी/नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव ने कहा कि सात चक्र ही पर्याप्त है।वही दुकान नंबर दो की बोली 22 राउंड कराई गई।बीच- बीच में तहसीलदार बोली दाताओं को सर्वाधिक बोली के लिए प्रोत्साहित करते रहे।जब कि सात चक्र के बाद बोलीकर्ताओ में राम सिंह यादव,विजय सिंह,अंजनी तिवारी चंद्र मणि समेत शामिल लोगो ने आपत्ति जताई।इसके बावजूद तहसीलदार बोले की बोली का चक्र बढ़ाया जा सकता है।फिलहाल 22राउंड में फाइनल बोली एक लाख रु. से ऊपर की हुई।ऐसे में सवाल ये है कि जब वही बोली दाता दोनो दुकानों की बोली में शामिल थे तो किस प्रभाव में आकर एक दुकान की बोली सात राउंड तो दूसरी दुकान की बोली 22 राउंड क्यों कराई गई।फिलहाल नियम विरुद्ध ,पक्षपात पूर्ण तरीके से आयोजित नीलामी की चर्चाएं आम है।
*जिला अस्पताल की थायराइड की जांच मशीन अब धूल फांक रही*
सुल्तानपुर में मरीजों को सुविधा देने के लिए छह महीने पहले मेडिकल काॅलेज में थायरायड जांच मशीन आई थी। जिसे एमसीएच विंग के चौथे तल पर स्थापित कराया गया था,लेकिन सूत्रों की माने तो अभी तक इसके अलग- अलग भागों को मशीन में फिट नहीं किया जा सका है। जबकि यह मशीन के कल-पुर्जे अब धूल फांक रहे हैं और मरीज प्राइवेट लैब में थायरायड जांच कराने को मजबूर हैं,जो सरकार आम जनता निशुल्क सुविधाएं मुहैया करा रही है। वह सरकार के सरकारी डॉक्टर अपनी जेबों की इस प्रकार से सुविधा बना रखा है।
*साइबर ठग ने ₹1 लाख की रकम की पार,पीड़ित ने ली कोर्ट की शरण*
सुल्तानपुर में क्रेडिट कार्ड जुर्माना का झांसा देकर साइबर ठग ने एक लाख से ज्यादा की रकम की पार। पीड़ित व्यक्ति ने साइबर हेल्पलाइन थाना सहित एसपी से लगाई है गुहार। न्याय न मिलने पर अब न्यायालय की शरण ली है। फिर साइबर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के रेवती पूरब भाटी निवासी हरिकेश यादव ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दायर कर बताया पूरा मामला....... 10 जनवरी को एक लिंक आया और फोन पर बताया गया कि क्रेडिट कार्ड पर जुर्माना लगा है। जुर्माने से बचना चाहते हो तो लिंक क्लिक कर जैसा कहें वैसा कीजिए। लिंक क्लिक करते ही खाते से 6,630 रुपए कट गए और इसी प्रकार आगे भी साइबर ठग ने फोन पर ही सारा खेल कर दिया। लेकिन पीड़ित जब अगले दिन बैंक पहुंचा तो उसके खाते से एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम कट चुकी थी।
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह‘ व ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम पर बैठक हुई संपन्न*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आगामी दिनांक 09 अगस्त, 2024 को *‘काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगॉठ* के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह व 13 अगस्त, 2024 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य आयोजित होने वाले *‘‘हर घर तिरंगा‘* अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन (09 अगस्त, 1925) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन किये जाने की तैयारियों हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। तत्पश्चात बैठक में शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किये जाने के साथ-साथ वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता व तिरंगा झण्डा बनवाने के लिये सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने की प्रक्रिया में इंगित शासनादेश के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए “झण्डा निर्माण समूहों का गठन“, इस प्रक्रिया में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं आवश्यकता के अनुरूप झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन, जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारीगण के तैनाती सहित अन्य गतिविधियों पर समयबद्ध/निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी़/सदस्य सचिव को नोडल अधिकारियों के गठन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, डीएफओ अमित सिंह, उपजिलाधिकारी सदर टी.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी एनआरएल/मनरेगा के0डी0 गोस्वामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम शुक्ला, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रावीश्वर राव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।