अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता की बैठक
मोतिहारी शनिवार को श्रेष्ठ अनुपम,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित मिलर की बैठक विस्तारित किए गए अवधि दिनांक 20.08.2024 तक शत् प्रतिशत सीएमआर अधिप्राप्ति सूनिश्चित करने हेतु आहूत की गई। बैठक में अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे सुगौली प्रखंड में 19 लॉट,बंजरिया में 16 लॉट, तुरकौलिया में 22 लॉट, मोतिहारी में 22 लॉट,कोटवा में 08 लॉट एवं पिपरा कोठी प्रखंड में 01 लॉट सहित कुल 88 लॉट अवशेष पाई गई जिसका सीएमआर जमा होना है। इस पर उक्त सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया कि दिनांक 10.08.2024 तक अवशेष सीएमआर लॉट को शत् प्रतिशत राज्य खाद्य निगम के सीएमआर केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे सभी पैक्सों जिनके पास अधिक संख्या में सीएमआर गिराना शेष है उनको सख्त निदेशित किया गया कि वे निर्धारित समय-सीमा में शत् प्रतिशत सीएमआर गिराना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि कोई भी पैक्स दुरभाष या निवास स्थल पर अनुपलब्ध पाया जाता है एवं सीएमआर गिराने में आना-कानी करता है तो उन पर नियमानुसार सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वसत किया गया कि प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को सीएमआर गिराने हेतु मांगे जाने पर आवश्यक पुलिस बल की मदद दी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 20.08.2024 जो अंतिम रूप से सीएमआर गिराने की विस्तारित अवधि है, उस दिन तक शत् प्रतिशत सीएमआर नही गिराने की स्थिति में संबंधित पैक्स एवं प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
Aug 03 2024, 16:53