दो बाइक पर सवार 4 लोगों से मारपीट,7 नामजद सहित अज्ञात युवकों के खिलाफ केस
![]()
खजनी गोरखपुर। बीते दिनों रात 10 बजे खजनी माल्हनपार मार्ग से दो बाइक पर सवार होकर गोरखपुर के लिए जा रहे 4 लोगों को रास्ते में रोक कर मारपीट करने के आरोपितों 7 युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना की जांच की जा रही है।
खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित बांसगांव थाने के परसियां गांव के निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि वह दो बाइक पर सवार होकर अपने 4 साथियों अंकित सिंह,अभिनव सिंह, हरेंद्र सिंह के साथ बीते 29 जुलाई को रात 10 बजे काम के सिलसिले में गोरखपुर गोरखनाथ में स्थित एक होटल में जा रहे थे। रास्ते में सहसीं चौराहे पर उन्हें रोक कर गंगा पिपरा और बरी गांव के निवासी युवकों विपीन निषाद,अजय निषाद, सुनील निषाद पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय, सुनील निषाद पुत्र खदेरू,लव, विशाल निषाद, विकास निषाद ने अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लाठी,डंडे और बेल्ट से मारा-पीटा। गंभीर रूप से घायल हुए लोग बचने के लिए भागे तो पीछा करते हुए पंचायत भवन पर पहुंच कर मारा पीटा तथा बाइक क्षतिग्रस्त कर दी।
गोपाल सिंह की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 314/2024 के अंतर्गत मारपीट करने वाले नामजद और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 115(2),352,324(2) के तहत गंभीर मारपीट शांति भंग दंगा आदि के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर घटना के जांच की जिम्मेदारी एसआई मणि प्रसाद को सौंप दी गई है।













Aug 02 2024, 20:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k