मकान बेचने का झांसा देकर 6.5 लाख की ठगी,केस दर्ज
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल की निवासी महिला रूना देवी पत्नी कृष्ण मोहन यादव को अपना मकान बेचने का प्रलोभन और झांसा देकर साजिशन 6.45 लाख रुपए हड़पने तथा अपने रूपए वापस मांगने पर जान से मारने धमकी देने और रूपए भूल जाने के आरोपितों के खिलाफ खजनी थाने में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर तथा थाने में 4 लोगों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर में पीड़िता ने बताया कि नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-9 में स्थित अपने पुराने मकान और जमीन को दिखा कर उसे 9.5 लाख रुपए में बेचने का झांसा देकर पीड़िता से किस्तों में 6.45 लाख रुपए ले लिए गए। किंतु रजिस्ट्री बैनामा कराने के लिए कहने पर आरोपित लगातार टालमटोल करने लगे। पीड़िता जब अपने रूपए वापस मांगने लगी तो षणयंत्र के तहत उसे धमकी देकर रूपए भूल जाने की हिदायत दी गई।
थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 316/2024 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420,406,506, और 120(बी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच उनवल चौकी प्रभारी एसआई सत्यदेव को सौंप दी गई है।
Aug 02 2024, 20:05