Gorakhpur

Aug 02 2024, 20:04

मकान बेचने का झांसा देकर 6.5 लाख की ठगी,केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल की निवासी महिला रूना देवी पत्नी कृष्ण मोहन यादव को अपना मकान बेचने का प्रलोभन और झांसा देकर साजिशन 6.45 लाख रुपए हड़पने तथा अपने रूपए वापस मांगने पर जान से मारने धमकी देने और रूपए भूल जाने के आरोपितों के खिलाफ खजनी थाने में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर तथा थाने में 4 लोगों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर में पीड़िता ने बताया कि नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-9 में स्थित अपने पुराने मकान और जमीन को दिखा कर उसे 9.5 लाख रुपए में बेचने का झांसा देकर पीड़िता से किस्तों में 6.45 लाख रुपए ले लिए गए। किंतु रजिस्ट्री बैनामा कराने के लिए कहने पर आरोपित लगातार टालमटोल करने लगे। पीड़िता जब अपने रूपए वापस मांगने लगी तो षणयंत्र के तहत उसे धमकी देकर रूपए भूल जाने की हिदायत दी गई।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 316/2024 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420,406,506, और 120(बी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच उनवल चौकी प्रभारी एसआई सत्यदेव को सौंप दी गई है।

Gorakhpur

Aug 02 2024, 19:07

किशोरी को पकड़ कर छिपाने के आरोपित युवक के खिलाफ केस

खजनी गोरखपुर।मां के डांटने पर अपने घर से नाराज़ हो कर साइकिल से निकली 15 वर्षीया किशोरी को गलत इरादे से रास्ते में जबरन पकड़ कर उसे छिपाने, संबंध बनाने और परिवार के लोगों के खिलाफ किशोरी को भड़काने जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खजनी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी कक्षा 9 की छात्रा के पिता की तहरीर पर घटना की प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर थाना क्षेत्र के गहना गांव के निवासी साधू यादव के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 315/2024 में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 137(2),

142,352,351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Gorakhpur

Aug 02 2024, 19:06

बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 55 करोड़ रुपये की सौगात देंगे सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 55 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों और सुविधाओं की सौगात देंगे। मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दोपहर बाद 3:30 बजे से प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम योगी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही जनहित में विभिन्न नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। लोकार्पण, शिलान्यास और सुविधाओं के शुभारंभ समारोह के मंच से मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को 483 टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण भी करेंगे।

बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन प्रमुख सुविधाओं का शुभारंभ होगा उनमें 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन और 11.25 लाख रुपये की लागत वाली लिथोट्रिप्सी मशीन का लोकार्पण प्रमुख है। इसके अलावा सीएम जेनेटिक मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स आर्थोपेडिक्स ओपीडी तथा मिल्क बैंक का भी शुभारंभ करेंगे।

मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री द्वारा माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैम्पल कलेक्शन सेन्टर की स्थापना, पैथालॉजी विभाग में फुली आटोमेटिक टिशु प्रोसेसर, फुली आटोमेटिक यूरिन एनालाइजर, 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर तथा न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी का हारमोन ट्यूमर मेकर डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना का शुभारम्भ और आईएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा। साथ ही वह फार्मेसी कालेज के विस्तार निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस पर 8 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत आई है।

सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से स्थापित बर्न यूनिट, 2 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से स्थापित नेशनल इमरजेन्सी लाइफ सपोर्ट लैब और 98 लाख रुपये से बनी स्टेडियम की चहारदीवारी का लोकार्पण करने के अलावा सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में कार्यरत उपचारिकाओं के लिए 100 सीटेड मैरिड छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस छात्रावास के निर्माण पर 30 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत आएगी।

Gorakhpur

Aug 02 2024, 19:05

तहसीलदार सदर का कार्यालय बना आवारा कुत्तों का ऐशगाह

गोरखपुर। सरकारी दफ्तरों को चकाचक और चाक चौबंद करने के लिए शासन हमेशा निर्देशित करता रहता है बहुत से दफ्तर में इसका पालन होता है लेकिन सदर तहसीलदार के दफ्तर का हाल कुछ और ही बयां कर रहा है। उनके दफ्तर में आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते आराम फरमाते हुए नजर आते हैं।

गौरततलब है कि सदर तहसील में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना और जाना लगा रहता है इन आने-जाने वालों में बहुत से अधिकारी भी होते हैं, खुद सदर तहसीलदार नायब तहसीलदार का जहां चेंबर है उसके बाहर कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं। यह कुत्ते कभी भी किसी को काटकर घायल कर सकते है लेकिन हैरत की बात तो यह है कि एसडीएम से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार तमाम अधिकारी इस भवन में प्रतिदिन आते हैं लेकिन उनकी निगाह क्या इन कुत्तों पर नहीं पड़ती?

चलिए हमारे निगाह तो पड़ गई और हमने इस बात से अवगत भी करा दिया, अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद क्या सदर तहसील कुत्ता मुक्त हो पता है!

Gorakhpur

Aug 02 2024, 19:04

कृषि विभाग की चौपाल में फसलों और पशुओं की रक्षा के उपाय बताए

खजनी गोरखपुर। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कृषि विभाग द्वारा खजनी ब्लॉक क्षेत्र के बरयाभीर उर्फ नकहां गांव में चौपाल लगाकर किसानों को अपनी फसलों की रक्षा उन्हें रोगों से और कीट फतिंगों से बचाने के उपाय बताए गए। साथ ही पशुपालन पशुओं की रक्षा तथा खेती और पशुपालन से अपनी आय बढ़ाने के तरीके बताए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, सिंचाई के लिए पानी की बबार्दी रोकने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने,मोटे अनाजों (मिलेट्स) का उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारी दी।

तकनीकी सहायक रणधीर राय ने भरोहियां बीज गोदाम पर मिलने वाले बीज,जिप्सम और तत्काल अनुदान की जानकारी दी तथा फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले तथा संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर और कीट पतंगों से बचाव के दर्जनों उपाय बताए। पीपीएस सुधीर कुमार ने राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध खरपतवार नाशी, कीट नाशक, फफूंद नाशी, सल्फर आदि के छिड़काव की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सचिव रमेश यादव ग्राम प्रधान किसान और गांव के लोग उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Aug 01 2024, 19:53

थाने में पहुंचे पिता ने की बेटी से छेड़खानी की शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी के साथ छेड़खानी और मोबाइल फोन पर बातचीत करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। गांव के लोगों ने उसे एक पुलिया के पास दूसरे गांव के युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कर परिजनों को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि युवक आए दिन मोबाइल फोन पर किशोरी से बातचीत करता है।

मामले की शिकायत लेकर खजनी थाने में पहुंचे किशोरी के पिता ने लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिली है, घटना की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Gorakhpur

Aug 01 2024, 19:53

विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान हेतु प्रेरित किया,महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशामुक्ति भारत अभियान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा० के०पी० चौरसिया ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत में बढ़ते हुए मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। जिससे युवा मादक द्रव्यों के व्यसनी हो रहे हैं, जो कि स्वास्थ्य एवं समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।

इसे रोकना शिक्षित युवा वर्ग का सामाजिक दायित्व है। जिससे कि एक स्वस्थ्य युवा एवं स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर प्राध्यापक सुमंत मौर्य, रजनीश पांडेय, राजकुमार, गीता दूबे एवं सत्येंद्र कुमार ने भी स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने सुझाव और विचार प्रकट किए।

नशा मुक्ति भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्वयंसेवक विद्यार्थियों की टीमें बनाईं गईं जो अपने गांवों में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

Gorakhpur

Aug 01 2024, 17:28

नाबालिग किशोरी को रात में घर से भगा ले गया युवक

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक और उसके भाई बहन पर अपनी 15 वर्षीया नाबालिग बेटी को रात में लगभग 2 बजे बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सिकरीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अल्पसंख्यक वर्ग के पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी नाबालिग बेटी को बरामद करने की गुहार लगाते हुए।

उक्त घटना में आरोपित युवक के एक भाई और बहन पर भी बेटी को बहला फुसलाकर भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है।

नाबालिग किशोरी को घर से ले जाने वाले महिला अपराध से जुड़े मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सिकरीगंज के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 345/2024 में धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और किशरी की तलाश शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Aug 01 2024, 13:33

फोरलेन पर टूट कर गिरा पेड़, आवागमन में हो रही समस्या

गगहा गोरखपुर Iवाराणसी मार्ग पर अतायार मोड़ के पास कल देर शाम आई आंधी -पानी में फोरलेन पेड़ टूट कर गिर गया।गलीमत रहा की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।फोरलेन के बीचों बीच पेड़ गिरने से आवागमन में समस्या आ रही है। समय रहते पेड़ नहीं हटवाया गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।

वहीं गगहा - जानीपुर मार्ग में पेड़ गिर जानें से रात भर आवागमन प्रभावित रहा। राहगीरों को बड़ी मसक्त के साथ दूसरे रास्ते से आना जाना पड़ रहा है। इस मार्ग से नियमित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आना जाना रहता है। खबर लिखे जानें तक अभी दोनो जगह का पेड़ हटा नहीं है।

Gorakhpur

Aug 01 2024, 13:32

कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएसी बिछिया में बाल संसद का हुआ गठन

गोरखपुर। रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पी. ए. सी. बिछिया में नामांकित बच्चों में से चुनाव प्रक्रिया के द्वारा बाल संसद के सदस्यों का चुनाव किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री के अलावा बाल संसद के 12 मंत्रीयो का चुनाव विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों के उपस्थित में किया गया।

कार्यक्रम के जिला लीड रंजीत कुमार ने बताया कि बाल संसद छात्रों में जीवन कौशल का विकास करने, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित करने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ-सुथरा रखने के लिए बाल संसद का गठन किया जाता है। बाल संसद विद्यालय बच्चों का एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य-शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुलकर कर सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने बाल संसद सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई। स्कूल मोबिलाइज कृष्ण कुमार पांडे द्वारा सभी बाल संसद के सदस्यों को शपथ ग्रहण करायें।

मौके पर बाल संसद के अलावा प्रधानाध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, कृष्णा सिंह, सुमति बाला शर्मा, राजश्री भारती, रामकुमारी एवं नीतू सिंह सहित अन्य शिक्षिक उपस्थित थे।