Aurangabad

Aug 02 2024, 20:02

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 लाख के इनामी सहित 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए माली थाना क्षेत्र से तीन लाख के इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की एसपी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राजेंद्र सिंह माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव का रहने वाला है और वह माली के ही बेला खैरा गांव में छुपा हुआ था। जहां से सशस्त्र बल द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसपी ने बताया कि इसके अलावे एक और नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान विजय पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है और दोनो को न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया जा रहा है। एसपी ने बताया गिरफ्तार नक्सली पर तीन लाख का इनाम रखा गया है और उस पर गया, औरंगाबाद एवं छतरपुर के विभिन्न थानों में कुल 21 नक्सली एवं आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि गिरफ्तार नक्सली विजय पर एक मामला दर्ज है। 

नक्सलियों के पास से 315 बोर के दो देसी कट्टा, 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 02 2024, 19:37

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर कन्नी काट गए जदयू MLC भगवान सिंह कुशवाहा, कहने लगे यह बात

औरंगाबाद : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को जदयू ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पार्टी के बड़े नेता भी अब इस बात से कन्नी काट रहे हैं। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता में विशेष राज्य की मांग पर कन्नी काटते हुए कहा कि बिहार विभाजन के पहले से पार्टी यह मांग करती रही है। उस वक्त राज्य की परिस्थितियां विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने लायक थी, लेकिन कतिपय कारणों से यह मांग पूरी नही हो सकी। इसके बावजूद पार्टी की यह मांग बनी रही। 

कहा कि पार्टी आज भी यह चाह रही हैं कि राज्य को विशेष दर्जा मिले, लेकिन बिहार अभी विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के नीति आयोग के मानक पर फिट नही बैठ रहा है। 

हालांकि नीति आयोग में हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह है। अब यदि पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जबरदस्ती करेगी तो और भी राज्य मानक के विपरीत विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने लगेंगे। उन्हे उम्मीद है कि भविष्य में मानक बदलेंगे और अनुकूल स्थिति भी आएगी। 

उन्होंने कहा कि अभी जो केंद्रीय बजट में 59 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिला है, वह राज्य के केंद्रीय कर के 45 प्रतिशत हिस्से के अतिरिक्त राशि है। साथ ही राज्य सरकार ने भी 2024-25 के चार माह के अनुपूरक बजट में 47 हजार 512.11 करोड़ का प्रावधान किया है। इन दोनो राशि से राज्य में अधिक से अधिक विकास होगा। विकास की रफ्तार तेज होगी। 

कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी मांगे मानी, इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। 

उन्होने दावा किया कि अभी यह विशेष पैकेज तो एक झांकी है। 2025 आने दीजिए, केंद्र से इतनी बड़ी राशि बिहार को मिलेगी जिसकी कल्पना नही कर सकते है। 

प्रेसवार्ता में जदयू के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू एवं जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी , जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल , जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दाउदनगर दीपक पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओबरा विनोद पटेल, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मंजरी सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला महासचिव धर्मेन्द्र वर्मा, बांदरी सिंह, जिला महासचिव अशोक सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष जाहिद हसन आजाद,प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद राकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष विजय वर्मा,प्रमोद सिंह, मुकेश पटेल, अजय वर्मा, रामनुज सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद एमडी मुजेफर कादरी, महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय दस, जदयू नबीनगर प्रभारी रंजीत सिंह, जदयू नेता अरविंद कुमार पासवान आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 02 2024, 17:25

आगजनी के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया 5 साल कारावास की सजा, लगाया अर्थ ढंड

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने बारूण थाना कांड संख्या -109/13 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एक मात्र अभियुक्त रंजन पासवान मस्तूल बारूण को सज़ा सुनाई। 

एपीपी राजाराम चौधरी ने बताया कि वाद सूचक प्रयाग राम मस्तूल बारूण के घर नष्ट करने के आशय से आगजनी का आरोपी रंजन पासवान मस्तूल बारूण को 24/07/24 को दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। 

आज़ आरोपी को भादंवि धारा -436 में पांच साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया गया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 11 साल पहले 16/05/13 को सूचक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि अभियुक्त का दिलीप राम से माचिस को लेकर झगड़ा हुआ था तो अभियुक्त सूचक का घर आगजनी कर नहर के किनारे भाग गया। घर और पड़ोस के हल्ले से अभियुक्त पकड़ा गया और आग बुझाई गई तब तक घर के 30 हज़ार के समान जलकर राख हो गया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 01 2024, 21:13

संरक्षा आयुक्त (रेलवे) के द्वारा 16 किमी. लंबे जपला-नबीनगर नवनिर्मित विद्युतीकृत रेलखंड का किया निरीक्षण

हाजीपुर: श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा 31.07.2024 को सोननगर-पतरातू तीसरी लाईन परियोजना के अंतर्गत 16 किमी. लंबे जपला-नबीनगर नवनिर्मित विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने पहले जपला से नबीनगर तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया । इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन द्वारा जपला से नबीनगर तक स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। निरीक्षण के दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

निरीक्षण के उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा तथा सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए नवनिर्मित जपला-नबीनगर तीसरी रेल लाईन पर ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है । 

विदित हो कि 291 किमी लंबे सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना वर्ष 2015-16 में 4500 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गयी थी । यह बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों से होकर गुजरती है।

यह परियोजना नवीनगर और टंडवा स्थित सुपर थर्मल पावर प्लांटों को कोयले की निर्बाद्ध आपूर्ति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यह सोननगर में डीएफसी लाईन के साथ विलय के लिए फीडर मार्ग के रूप में भी काम करेगी । सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना को अलग-अलग चरणों में पूरा किया जा रहा है । विदित हो कि इस परियोजना के तहत अबतक 145 किमी रेलखंड का कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

Aurangabad

Aug 01 2024, 20:48

नवजात शिशु सुरक्षा वार्ड में कार्यरत कर्मियों के द्वारा "क्लोजिंग द गैप: ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट टू आल" का किया आयोजन

औरंगाबाद, स्तनपान, शिशु के स्वास्थ्य और जीवन रक्षा को सुनिश्चित करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. इस विषय के प्रति जन जागरूकता हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, स्वास्थ्य तथा सामाजिक संगठनों द्वारा हर वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस परिप्रेक्ष्य में जिले के सदर अस्पताल स्थित नवजात शिशु सुरक्षा वार्ड में कार्यरत कर्मियों के द्वारा "क्लोजिंग द गैप: ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट टू आल" विषय के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केशरी की उपस्थिति में किया गया.

इस दौरान वार्ड में कार्यरत कर्मियों द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए शपथ ली गई तथा प्रासंगिक विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए. डेवलपमेंट पार्टनर पीसीआई के जिला समन्वयक मृणाल कुमार द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध नीति की चर्चा की गई. प्रसव वार्ड इंचार्ज सुलेखा कुमारी के द्वारा कंगारू मदर केयर एवम स्तनपान कराने की सही विधि की जानकारी दी गई. एसएनसीयू वार्ड इंचार्ज निर्मला कुमारी द्वारा फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर विषय पर जानकारी दी गई. बच्चा वार्ड की इचार्ज झारोमती कुमारी द्वारा जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने के फायदों से अवगत कराया गया.

संबोधन के क्रम में डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के महत्व एवं उक्त सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. बताया गया कि सभी प्रखंडों में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जाएगा तथा स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने मात्र से बच्चों को दस्त निमोनिया एवं कुपोषण से बचाया जा सकता है. स्तनपान बच्चों के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ दंपति के लिए सुलभ-सुविधाजनक एवम किफायती विकल्प है. इस आयोजन में एसएनसीयू, प्रसव एवम बच्चा वार्ड के अपना एएनएम एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Aurangabad

Aug 01 2024, 17:33

औरंगाबाद में मिट्टी की दीवाल गिरने से 1 मासूम समेत चार घायल

औरंगाबाद – जिले रफीगंज में मिट्टी का दिवाला गिर जाने के कारण एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। घायल को आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां तीन की हालत को गंभीर देखते हुए गया रेफर कर दिया गया। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के खडो़खर गांव की है।  

घायलों की पहचान खडो़खर गांव निवासी प्रयाग मिस्त्री के पुत्र सूरज कुमार, सूरज कुमार की पत्नी संध्या देवी, 18 माह की पुत्री चांदनी कुमारी, एवं प्रवासी कुंवर घायल हो गए। 

घायल के परिजन सोनी देवी ने बताया कि बुधवार की हुई बारिश के कारण मिट्टी का दिवाल गीला हो गया था, तेज हवा के कारण घर का उत्तरी साइड का दिवाल उक्त लोगों पर गिर गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय कुछ लोग घर में सोए हुए थे कुछ लोग घर का कार्य कर रहे थे। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोल फ्री नंबर 102 पर फोन कर एंबुलेंस को सूचना किया जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। 

अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह ने बताया कि कागजी प्रकिया के पूर्ण के सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 31 2024, 18:14

परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर अधिक पैसे लिए जाने के विरोध में छात्र राजद ने किया प्रदर्शन, कुलपति का फूंका पुतला

औरंगाबाद : अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओ द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर एक हजार नौ सौ रुपया अधिक लिए जाने विरोध में आज बुधवार को छात्र राजद के जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व में शहर के रमेश चौक पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया। 

इसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्रा समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंचे। जहां कॉलेज प्रबंधन एवं कुलपति के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए और कुलपति का पुतला दहन किया। पुतला दहन के पश्चात आंदोलन कर रहे छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अत्यधिक शुल्क लेने वाले महाविद्यालय की जांच कर कार्रवाई की मांग की और ज्ञापन सौंपा। 

इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से बात कर समस्या का निदान किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 29 2024, 20:23

सब्जी विक्रेताओं का आज सातवें दिन भी धरना रहा जारी, कहा-जब तक जगह नहीं मिलेगा जारी रहेगा यह संघर्ष

औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के पास आज सोमवार को सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सब्जी विक्रेताओं का धरना सोमवार सातवे दिन जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता सब्जी मंडी के अध्यक्ष अशोक मेहता ने की। 

इस मौके पर आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि जब तक सब्जी मंडी के लिए हमें जगह नहीं मिलेगा हम धरना खत्म नहीं करेंगे। सब्जी दुकान तोड़े जाने से 500 से अधिक परिवार बेरोजगार हो गया है। आठ दिनों से सड़क पर परंतु कोई समस्या सुनने नहीं आ रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। अधिकारी उनसे वार्ता करने तक नहीं पहुंच रहे हैं। 

अध्यक्ष ने बताया कि आठ दिनों से भूखे-प्यासे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। परंतु अधिकारियों को हमसे कोई मतलब नहीं है। सब्जी मंडी कमाने का हमलोगों का जरिया था। जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। हम दुकान लगाने के लिए स्थायी जगह की मांग कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। 

सब्जी विक्रेता छोटू कुमार, दिलीप मेहता, मो. शहजाद, संतोष सोनी, मंटू सोनी ने बताया कि हमलोगों का शुरू से सब्जी बेचने का पेशा चलता रहा है। हमलोगों के दादा व पिता यहां सब्जी बेचा करते थे। करीब 48 वर्षो से सब्जी बेचा जा रहा है। सब्जी मंडी टूटने से सड़क पर आ गए हैं। दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। बच्चों के पालन पोषण में परेशानी हो रही है। इतना होने के बावजूद अधिकारी कान में तेज डालकर सोए हुए हैं। अधिकारियों को गरीबों की समस्या से कोई मतलब नहीं है। 

मौके पर संतोष सोनी, मंटू सोनी, भरोसा सोनी, मुरारी कुमार मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 29 2024, 17:19

दिल्ली कोचिंग दुर्घटना की शिकार औरंगाबाद की बेटी तान्या का शव लाया जा रहा पैतृक गांव, परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम

औरंगाबाद : दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां पढ़ रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिनमं औरंगाबाद के नबीनगर के मंगल बाजार निवासी विजय सोनी की 25 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी भी शामिल थी। 

रविवार को पोस्टमार्टम उपरांत तान्या के शव को दिल्ली से निजी वाहन से पैतृक गांव लाया जा रहा है। उसकी मौत के खबर के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। 

मृतका के पिता विजय सोनी की वर्ष 1995 -96 में तेलंगाना के कोयलस माइंस में इंजीनियर पद पर नौकरी हुई । नौकरी होने के बाद विजय सोनी वहीं रहने लगे। मृत्तका तान्या उनकी सबसे बड़ी बेटी थी। दसवीं की परीक्षा उसने तेलंगाना से दी। इसके बाद बीकॉम की परीक्षा 2023 में दी। वह दिल्ली में रहकर आइएएस की तैयारी कर रही थी। 

बीते रविवार की सुबह फोन के माध्यम से उसके निधन की सूचना परिजनों को मिली। तान्या के मौत की खबर सुन नबीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह उसके पैतृक निवास पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए बिहार सरकार को भी घेरा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 27 2024, 19:36

औरंगाबाद: भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महात्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम सामर्थ (Samarth) का शुभारम्भ किया गया

औरंगाबाद: आज दिनांक- 27 जुलाई 2024 को औरंगाबाद जिला में स्थित एनoएच0डीoपी0 के अंतर्गत कार्यरत दो (02) हैण्डलूम कलस्टर नवीनगर एवं कुटुम्बा के बुनकरों के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महात्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम सामर्थ (Samarth) का शुभारम्भ किया गया।

 सामर्थ (Samarth) प्रशिक्षण कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। जिसका कियान्वयन एन०एच०डीoपी0 के द्वारा किया जाता है। इस प्रशिक्षण का उदेश्य प्रशिक्षुओं को बुनाई के कला में निपुनता प्रदान करनी है। 

सामर्थ(Samarth) प्रशिक्षण में भारत सरकार के वस्त्र राज्य मंत्री माननीय श्री पबित्र मार्घेरिटा द्वारा विडियो कॉनफेसिंग के माध्यम से सभी प्रशिक्षु बुनकरों से संवाद स्थापित किया गया एवं माननीय मंत्री भारत सरकार द्वारा बुनकरों एवं वस्त्र निर्माण में कार्यरत कर्मियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया और बताया गया कि इस क्षेत्र में प्रगति का असिम संभावाना है।

 औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखण्ड में स्थित तिलहारा में निरंजनपुर, डुमरा,जगदीशपुर प्राथमिक कम्बल बुनकर -सह- समिति लिमिटेड में सामर्थ (Samarth) प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत बुनकर सेवा केन्द्र, भागलपुर के सहायेग से किया गया।

 महाप्रबंधक द्वारा बतायागया कि इस योजना का उदेश्य बुनकरों को फेमलूम प्रशिक्षण देकर उसके कौशल को बढ़ाना है। ताकि वो कम समय में अधिक उत्पादन कर अपने को आय बढ़ा सके।

विदित हो कि इस प्रशिक्षण कार्यकरम में कुल 45 दिनों की प्रशिक्षण दी जाएगी।इसमें सभी बुनकरों को प्रत्येक दिन 300 / रूपये की दर से परिश्रमिक की भुगतान की जाएगी।

 महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी लोग पूरे मेहनत एवं लगन से इस प्रशिक्षण में भाग लें एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। 

तकनीकी पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु बुनकर सेवा केन्द्र भागलपुर से एक (01) मास्टर ट्रेनर, दो (02) सहायक ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यकम समाप्ति तक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम बैच में कुल 29 महिला बुनकर को प्रशिक्षण दी जाएगी। सभी बुनकर इस कार्यक्रम के आयोजन से काफी उत्साहित दिखे एवं सभी ने प्रण लिया कि इस प्रशिक्षण कार्यकरम का लाभ लेकर बुनाई के क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाएंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मो० अफ्फान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद, भारत भू षणशर्मा परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद, प्रभात कुमार तकनीकी पर्यवेक्षक बुनकर सेवा केन्द्र भागलपुर, परशून पराग टेक्सटाईल डिजाईनर, संस्था के संस्थापक रामदयाल पाल तथा भारी संख्या में महिला बुनकर उपस्थिति थे।