तहसीलदार सदर का कार्यालय बना आवारा कुत्तों का ऐशगाह
गोरखपुर। सरकारी दफ्तरों को चकाचक और चाक चौबंद करने के लिए शासन हमेशा निर्देशित करता रहता है बहुत से दफ्तर में इसका पालन होता है लेकिन सदर तहसीलदार के दफ्तर का हाल कुछ और ही बयां कर रहा है। उनके दफ्तर में आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते आराम फरमाते हुए नजर आते हैं।
गौरततलब है कि सदर तहसील में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना और जाना लगा रहता है इन आने-जाने वालों में बहुत से अधिकारी भी होते हैं, खुद सदर तहसीलदार नायब तहसीलदार का जहां चेंबर है उसके बाहर कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं। यह कुत्ते कभी भी किसी को काटकर घायल कर सकते है लेकिन हैरत की बात तो यह है कि एसडीएम से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार तमाम अधिकारी इस भवन में प्रतिदिन आते हैं लेकिन उनकी निगाह क्या इन कुत्तों पर नहीं पड़ती?
चलिए हमारे निगाह तो पड़ गई और हमने इस बात से अवगत भी करा दिया, अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद क्या सदर तहसील कुत्ता मुक्त हो पता है!
Aug 02 2024, 19:06