कृषि विभाग की चौपाल में फसलों और पशुओं की रक्षा के उपाय बताए
खजनी गोरखपुर। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कृषि विभाग द्वारा खजनी ब्लॉक क्षेत्र के बरयाभीर उर्फ नकहां गांव में चौपाल लगाकर किसानों को अपनी फसलों की रक्षा उन्हें रोगों से और कीट फतिंगों से बचाने के उपाय बताए गए। साथ ही पशुपालन पशुओं की रक्षा तथा खेती और पशुपालन से अपनी आय बढ़ाने के तरीके बताए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, सिंचाई के लिए पानी की बबार्दी रोकने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने,मोटे अनाजों (मिलेट्स) का उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारी दी।
तकनीकी सहायक रणधीर राय ने भरोहियां बीज गोदाम पर मिलने वाले बीज,जिप्सम और तत्काल अनुदान की जानकारी दी तथा फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले तथा संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर और कीट पतंगों से बचाव के दर्जनों उपाय बताए। पीपीएस सुधीर कुमार ने राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध खरपतवार नाशी, कीट नाशक, फफूंद नाशी, सल्फर आदि के छिड़काव की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सचिव रमेश यादव ग्राम प्रधान किसान और गांव के लोग उपस्थित रहे।
Aug 02 2024, 19:05