अंबेडकर नगर: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रूट हुए डायवर्ट
अंबेडकर नगर।
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में तकरीबन 419 कांवड़ समितियां हैं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग कांवड़ लेकर चलते हैं। पवित्र नदियों से जल लेकर 87 मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है।
कांवड़ियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जिले को दो सुपर जोन, आठ जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है।
यातायात प्रभारी के द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जिले के अलावा अन्य जिलों से आने वाले वाहन यदि अयोध्या, कानपुर और लखनऊ जाना होगा तो वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे। आजमगढ़ से आने वाले वाहन भी शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इन वाहनों को न्योतरिया बाईपास से डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा। आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को एनएच-28 से बसखारी बाईपास से डायवर्ट किया गया है। अयोध्या से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ जाना चाहते हैं, उन्हें अन्नावां से पहितीपुर रोड पर डायवर्ट कर न्योतरिया बाईपास से बसखारी रोड होकर भेजा जाएगा। गोरखपुर, बस्ती और संतकबीरनगर की तरफ से आने वाले वाहन कलवारी से धरमनगर टांडा से अकबरपुर न्योतरिया बाईपास होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे।
Aug 02 2024, 13:25