ambedkarnagr.sb

Aug 02 2024, 13:14

अंबेडकरनगर: किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अंबेडकर नगर
अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की घर में सो रही किशोरी के अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले किशोरी को बरामद किया ,तत्पश्चात पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अहिरौली थाने के एक गांव की किशोरी अपने घर पर सो रही थी।आरोप है कि मंगलवार रात करीब तीन बजे गांव के ही अभिषेक कुमार किशोरी को अपहृत कर लिया। आठ घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।किशोरी के परिजन पता लगाते लगाते सुराग के आधार पर आरोपी के घर पहुंचे और किशोरी को बरामद किया, हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आया। तीन दिनों तक लोग प्रकरण को दबाने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर शाम पीड़िता संग पुलिस के पास पहुंचे उसके पिता ने नामजद तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक को अशरफपुर बरवां के निकट मौरापारा मोड़ से गिरफ्तार किया है।

ambedkarnagr.sb

Aug 02 2024, 12:12

अंबेडकर नगर:बुजुर्ग की हत्या में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद
अंबेडकरनगर
गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो दशक बाद अदालत के आए फैसले में हत्या के आरोपी तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास के साथ अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है।
मुकदमा लिखवाने से नाराजगी के चलते गोली मारकर की गई बुजुर्ग की हत्या में विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट ने तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। कोर्ट ने कहा कि अर्थदंड न अदा करने पर तीन तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
मामला दो दशक पहले वर्ष 2002 में जलालपुर तहसील क्षेत्र के जैतपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है।वादी मुन्नीलाल दलित ने दर्ज कराए केस में बताया था कि खरगपुर के तीन सगे भाइयों हरिकेश तिवारी, राजेश कुमार व दिनश कुमार ने दबंगई दिखाते हुए उनके सूअर बाड़े में आग लगा दी। उन्होंने इसका मुकदमा तीनों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। इसी रंजिश को लेकर वे सब धमकी दे रहे थे।
वादी ने कहा कि इसी मामले को लेकर घर के बाहर स्थित मड़हे में सो रहे नाना दलझू की विपक्षियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांव के कई लोग घटना के चश्मदीद गवाह भी थे।मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को हत्या व दलित उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया।बृहस्पतिवार को जज रामबिलास सिंह ने तीनों सगे भाइयों को हत्या व दलित उत्पीड़न में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों आरोप में कुल 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड तीनों पर लगाया गया।

ambedkarnagr.sb

Aug 01 2024, 15:48

अंबेडकर नगर:दिल्ली कोचिंग हादसे में जन गवाने वाली छात्रा के घर पहुंचे भाजपा नेता, बंधाया ढाढस
अंबेडकर नगर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने राजेंद्र नगर दिल्ली में आई०ए०एस० बनने के लिए कोचिंग कर रही छात्रा श्रेया यादव के सीवर से पानी भरने की वजह से सीवर के पानी में डूब कर हुई मृत्यु पर उनके पैतृक आवास हासिमपुर बरसावां में जाकर दुख व्यक्त करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा उदीयमान छात्रा श्रेया यादव की मृत्यु से जनपद ही नहीं प्रदेश और देश की गंभीर क्षति हुई है, जिसको पूर्ण कर पाना संभव नहीं है छात्रा के पिता राजेंद्र यादव एवं उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की है ।शोक संवेदना व्यक्त करवाने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक-जलालपुर के अध्यक्ष/पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार उपाध्याय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष जलालपुर- रणविजय सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता -जलालपुर ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

ambedkarnagr.sb

Aug 01 2024, 14:14

अंबेडकर नगर: हाई टेंशन लाइन के तार टकराने के चलते दुर्घटना,चार बच्चे झुलसे..बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अंबेडकर नगर।
हाई टेंशन तारों के आपस में टकराने से हुई दुर्घटना में लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जहां नष्ट हो गए वहीं हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर कुछ बच्चे झुलस गए। बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने समझा बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया।
प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के बेलउवा विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत टिकरी गांव से संबंधित है। बताया जाता है कि दो फीडरों की हाई टेंशन लाइन घरेलू विद्युत आपूर्ति करने वाले तार से टकरा गई। करंट का तेज प्रवाह घरों में स्थित विद्युत उपकरणों तक पहुंचा और न केवल लोगो के कीमती विद्युत उपकरण तेज़ करंट के चलते फुंक गए बल्कि करंट की चपेट में आए लोग भी झुलस गए।तीन बच्चों को गंभीर रूप से झुलसने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची मालीपुर थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने भीड़ को समझाते हुए अकबरपुर एसडीओ प्रमोद कुमार सिंह को मौके पर बुलवाया। एसडीओ द्वारा हर संभव मदद के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

ambedkarnagr.sb

Aug 01 2024, 11:47

अंबेडकर नगर:आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दो दिग्गज बीजेपी नेताओं को अदालत ने माना दोषी, सुनाई सजा
अम्बेडकरनगर
दो दिग्गज दिग्गज नेताओं को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे में, दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है।
मामला 2017 में हुए विधानसभा चुनाव का है जब उड़न दस्ते ने दोनों नेताओं के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराया था। अब मामले के परीक्षण के दौरान माननीय अदालत ने चुनाव आचार संहिता  उल्लंघन के मुकदमे में पूर्व विधायक टाण्डा संजू देवी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा को दोषी करार दिया है।
मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट ने दोषी करार देते हुए दोनो पर 5- 5 सौ रुपये के अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है।

ambedkarnagr.sb

Aug 01 2024, 11:44

अंबेडकर नगर: नाली में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप.. पुलिस जांच में जुटी
अंबेडकर नगर जनपद में शव मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है,कभी अज्ञात तो कभी ज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
ताजा मामला अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय स्थित हाइडिल का है जहां गेट के सामने युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की शिनाख्त विनोद मौर्य पुत्र चुन्नीलाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई।बताया जाता है कि मृतक एक प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर काम किया करता था।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 31 2024, 11:55

अंबेडकर नगर:महिला कावंडियो का भव्य स्वागत, हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के साथ रवाना हुई यात्रा
अंबेडकर नगर।
श्री दुख हरण महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में कमेटी के सुशीला देवी और विजय बहादुर  के नेतृत्व में भव्य महिला  कावड़ यात्रा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए महिलाओं के समूह ने जलालपुर के प्राचीन शिवाला मंदिर से कावड़ उठाकर नगपुर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन कर नगर भ्रमण कर करते हुए अयोध्या धाम को प्रस्थान किया।जगह जगह महिला कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। नगपुर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर राष्ट्रीय वैसे समाज के नगर महामंत्री गुलाब चंद्र अग्रहरी और फूलचंद के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया वहीं हाथी मंदिर के सामने भाजपा नगर महामंत्री मनोज पांडेय ने कांवड़ यात्रियों के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की। वहीं दुख हरण महादेव मंदिर पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा,पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़,नगर महामंत्री विकास निषाद, सुभाष सोनी अविनाश गुप्त सुभाष गौड़,आनंद जायसवाल,अमित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के बीच यात्रा को विदाई दी।

ambedkarnagr.sb

Jul 31 2024, 11:47

अंबेडकर नगर: पोस्ट मार्टम के बाद और उलझी संदिग्ध परिस्थितियों में सेवानिवृत्ति सीआरपीएफ जवान की मौत की गुत्थी
अंबेडकर नगर।
संदिग्ध परिस्थितियों में सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुत्थी और उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। आपको बता दें कि  इब्राहिमपुर के खूखूतारा गांव के अनुरुद्ध कुमार सीआरपीएफ में तैनात था। संदिग्ध परिस्थितियों में वह नशे की हालत में कौड़हा पहुंचा। पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पिता ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने ससुरालीजन पर आरोप लगाया। बताया कि पति को ससुरालीजन अन्नावां बाजार लाकर छोड़ गए, जहां से घर पहुंचने के बाद अस्पताल ले जाने में मौत हो गई। निरीक्षक ने बताया कि दोनों तरफ से मिली तहरीर पर जांच की जा रही

ambedkarnagr.sb

Jul 30 2024, 13:18

अंबेडकर नगर: सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा कर भवन निर्माण, डीएम ने लिया एक्शन
अंबेडकर नगर
ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करके भवन निर्माण करने की आरोपित ग्राम प्रधान पुष्पा के अधिकारों को जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने सीज कर दिया है। ग्राम पंचायत के विकास कार्य के निर्बाध संचालन के लिए ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश, अवधेश व फूलचंद की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार दिए हैं। वहीं जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। पूर्व में हुई जांच के बाद एडीएम डा. सदानंद गुप्त की संस्तुति पर उक्त कार्रवाई हुई है।
विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सिसानी अखई में ग्राम पंचायत की सार्वजनिक सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर ग्राम प्रधान ने घर बनाया है। अपर जिलाधिकारी द्वारा जांच कराने पर आरोप सत्य मिले। आरोपित ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि पर घर बनवाना स्वीकार किया है। प्रधान ने बताया कि यह निर्माण उनके स्वर्गीय ससुर बृज किशोर ने उनके विवाह पूर्व बनवाया था। ऐसे में उक्त. निर्माण में वर्तमान में जवाबदेही न्यायोचित नहीं है। हालांकि जांच के दौरान उक्त निर्माण दिवंगत ससुर द्वारा कराए जाने के संबंध में आरोपित प्रधान द्वारा ठोस साक्ष्य नहीं दिए गए।जांचोपरांत कार्रवाई के क्रम में एडीएम द्वारा प्रकरण में ग्राम प्रधान को अधिकारों के दुरुपयोग और सरकारी तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई।
रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए कार्रवाई की है।

ambedkarnagr.sb

Jul 30 2024, 12:57

अंबेडकर नगर:गैस एजेंसी से लूट के मामले में आया नया मोड़..पुलिस ने किया खुलासा
अंबेडकर नगर।
सोमवार की देर शाम गैस एजेंसी में घुसकर बाइक सवार तीन लुटेरों द्वारा कर्मचारी को घायल कर 50 हजार की लूट के सनसनीखेज मामले में नया मोड़ आया है।
लूट की सूचना के बाद मचे हड़कंप के बीच पुलिस की पड़ताल में लूट की घटना झूठी पाई गई।घटना के बाद एसपी डा. कौस्तुभ समेत स्वाट टीम तथा कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल महरुआ के गांव लोहरा बरामदपुर गांव के दयाशंकर की अविरल एचपी गैस ग्रामीण वितरक पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। इस संबंध में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई लूट गए रुपए वादी जयप्रकाश के घर से ही बरामद किए गए।अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच कर अग्रिम जांच की जा रही है।