विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान हेतु प्रेरित किया,महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशामुक्ति भारत अभियान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा० के०पी० चौरसिया ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत में बढ़ते हुए मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। जिससे युवा मादक द्रव्यों के व्यसनी हो रहे हैं, जो कि स्वास्थ्य एवं समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।
इसे रोकना शिक्षित युवा वर्ग का सामाजिक दायित्व है। जिससे कि एक स्वस्थ्य युवा एवं स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर प्राध्यापक सुमंत मौर्य, रजनीश पांडेय, राजकुमार, गीता दूबे एवं सत्येंद्र कुमार ने भी स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने सुझाव और विचार प्रकट किए।
नशा मुक्ति भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्वयंसेवक विद्यार्थियों की टीमें बनाईं गईं जो अपने गांवों में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।
Aug 01 2024, 19:53