एसडीएम की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु टॉस्क फोर्स की बैठक हुई,रोग के खात्मे के लिए एसडीएम ने प्रेरित किया
खजनी गोरखपुर। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोग को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर आज तहसील मुख्यालय सभागार में उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक हुई।
जिसमें फाइलेरिया उन्मूलन राष्ट्रीय कार्यक्रम को 10 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक संचालित किए जाने के लिए 102 टीमें तथा 34 सुपरवाइजरों की टीम हर घर तक जाकर फैलेरिया रोधी दवाएं खिलाएँगे। बताया गया कि दवाओं को इस प्रकार खिलाना है। 2 से 5 वर्ष के बच्चों को 1 गोली डीईसी और 1 गोली एलबेंडजोल 5 से 15 वर्ष को 2 गोली डीईसी और 1 गोली एलबेंडजोल, 15 वर्ष से उपर को 3 डीईसी और गोली एलबेंडजोल खिलाई जाएगी।
किंतु यह दवा गर्भवती माताओं,अति गंभीर रोगी, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाएगी। बताया गया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने से होता है। इसके विषाणु लंबे समय तक हमारे शरीर मे रहते है जिसका पता संक्रमित होने के 8 से 10 वर्ष बाद चलता है। यह बीमारी पैर,हांथ,अंडकोश, स्तन में खास तौर पर होती है।
यदि कोई व्यक्ति 3 वर्ष तक लगातार प्रतिरोधक दवा खा लेता है तो उसे कभी भी फैलेरिया की बीमारी नहीं होगी। इसलिए सभी को फाइलेरिया से बचाव की दवा खानी चाहिए। बैठक में एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी एचईओ जुमराती अहमद बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी सीडीपीओ रचना पांडेय सहित तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Jul 31 2024, 18:53