चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने सीएम योगी से किया मुलाकात
![]()
चौरी चौरा। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चौरी चौरा की विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मुलाकात किया। विधायक ने मुख्यमंत्री से चौरी चौरा विधानसभा के नई बाजार में नाली निर्माण कराने की मांग किया और बताया इस नाली निर्माण से आस पास के कई हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और जलजमाब की समस्या से मुक्ति मिलेगी और दूसरा मटियरा घाट पुल जो बड़हलगंज और बांसगांव को जोड़ता है।
इस पुल के निर्माण कार्य से लोगों को आवागमन के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। विधायक ने इन दोनों कार्यों को के जल्द कराने की मांग की विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से वापस लिए गए सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधायक ई. सरवन निषाद को सुरक्षा वापस मिला।
विधायक ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद और आभार जताया और और कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश का समूचा विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। चौरी चौरा विधानसभा में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है विधानसभा में लगातार समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। पिछली सरकारों में पिछड़े दलित समाज के साथ उत्पीड़न किया जाता था। इस सरकार में बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग को लोगों को मिल रहा है।
पिछली सरकार में बिचौलियों की चांदी होती थी। विपक्ष ने संविधान के नाम पर जनता को गुमराह करके वोट लेने का कार्य किया है।












गोरखपुर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
गोरखपुर। इस साल हज यात्रा से लौटे हाजियों के सम्मान में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से मंगलवार को आइडियल मैरेज हाउस उंचवा गाजी रौजा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।





Jul 31 2024, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k