धड़ल्ले से हुई जेसीबी से पोखरे की खुदाई, रोजगार सेवक ने मौके पर कराया काम
खजनी गोरखपुर। इलाके के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र के कटघरा ग्रामसभा के बनकट गांव में सोमवार 29 जुलाई 2024 को सरेआम पोखरे की खुदाई जेसीबी मशीन लगा कर कराई गई। गांव के लोग ने इसका वीडियो फोटो भी बना लिया है। जिसमें ग्राम रोजगार सेवक अरविंद कुमार मिश्रा के द्वारा खुद मौके पर मौजूद रह कर धड़ल्ले से जेसीबी मशीन से पोखरे की खुदाई कराई जा रही है। गांव की लगभग 60 डिसमिल की सरकारी पोखरी आराजी संख्या 253 की खुदाई जेसीबी मशीन से कराए जाने पर इस संदर्भ में ग्रामप्रधान हनुमान तिवारी से वार्ता का प्रयास किया गया किन्तु बात नहीं हो सकी।
बता दें कि शासन के द्वारा गांवों में मिट्टी के सभी काम मनरेगा मजदूरों से कराने का स्पष्ट आदेश है। जिसमें तालाब,पोखरों की खुदाई हो या संपर्क मार्गों के किनारे मिट्टी डालने का काम मनरेगा मजदूरों से कराया जाता है। किंतु 237? दिहाड़ी मजदूरी की दर पर काम करने के लिए मनरेगा मजदूर नहीं मिलते उन्हें बाहर काम करने पर आसानी से 500? रोज की दर से मजदूरी मिल जाती है।
वहीं बीडीओ बेलघाट सतीश सिंह ने कहा कि मनरेगा से पोखरी की खुदाई जेसीबी मशीन से नहीं कराई जा सकती है लेकिन राज्य वित्त से हो सकता है। मस्टरोल तो नहीं भरा गया है, इसकी जांच की जाएगी।


















खजनी गोरखपुर।सावन महीने के दूसरे सोमवार को इलाके के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सबेरे से ही शिवालयों में जलाभिषेक और रूद्राभिषेक के लिए पहुंचे भक्तों की लंबी कतारें लगीं रहीं। पौराणिक महत्व वाले लोगों की आस्था का केंद्र भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर तथा पुरातात्विक महत्व वाले सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर नगर पंचायत उनवल के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर में सबेरे से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही साथ ही बडी संख्या में लोगों ने रूद्राभीषेक भी किया|
खजनी गोरखपुर।कस्बे के मूल निवासी एक बर्तन व्यावसाई की 16 वर्षीया बेटी घर से किताब खरीदने के लिए निकली लेकिन लौट कर वापस नहीं आई। खजनी थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में किशोरी के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक सफ़ेद रंग की कार में उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने की घटना नजर आ रही है।
Jul 30 2024, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k