फूड विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज रोड बशारतपुर में की छापेमारी की कार्रवाई
![]()
गोरखपुर । शासन के निर्देश पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभिहित अधिकारी के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने जनपद के मेडिकल कॉलेज बशारतपुर में राहुल ट्रेडर्स के वहां छापेमारी की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट की टॉफी, बिस्किट और आटा मिला। टीम ने सभी सामानों को कब्जे में लेकर नष्ट की कार्रवाई की गई ।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र मोहन त्रिपाठी में बताया कि निरीक्षण के क्रम में राहुल ट्रेडर्स मेडिकल कॉलेज रोड के पास जांच किया गया तो यहां पर एक्सपायरी डेट के आटा पाया गया जो खाने योग्य नहीं था जिसे नष्ट कराया गया और संडे के आधार पर रेड बुल एनर्जी ड्रिंक और कन्फेक्शनरी के दो सैंपल लेकर नमूने के लिए भेजा गया है मौके से लगभग एक कुंटल ट्रॉफी बिस्कुट और 10 कुंतल आटा 5 ह्यॅ व 10 ह्यॅ के बरामद किया गया है जो एक्सपायरी डेट की हो चुके थे उसे नष्ट की कार्रवाई की गई है। जिसकी कीमत बाजार भाव 60 हजार के आसपास होगी। प्रतिष्ठान संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह कमल नारायण आभा प्रतिमा उपाध्याय नागेंद्र शैलेंद्र श्रीवास्तव विजयनंद विनय शाही समेत अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

















खजनी गोरखपुर।सावन महीने के दूसरे सोमवार को इलाके के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सबेरे से ही शिवालयों में जलाभिषेक और रूद्राभिषेक के लिए पहुंचे भक्तों की लंबी कतारें लगीं रहीं। पौराणिक महत्व वाले लोगों की आस्था का केंद्र भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर तथा पुरातात्विक महत्व वाले सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर नगर पंचायत उनवल के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर में सबेरे से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही साथ ही बडी संख्या में लोगों ने रूद्राभीषेक भी किया|
खजनी गोरखपुर।कस्बे के मूल निवासी एक बर्तन व्यावसाई की 16 वर्षीया बेटी घर से किताब खरीदने के लिए निकली लेकिन लौट कर वापस नहीं आई। खजनी थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में किशोरी के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक सफ़ेद रंग की कार में उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने की घटना नजर आ रही है।
Jul 30 2024, 19:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.5k