MANOJ GARG

Jul 30 2024, 17:21

सीसीएल के खासमहल परियोजना में मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग किया ठप
बोकारो - सात सूत्री मांगों को लेकर संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कोनार खासमहल परियोजना का ट्रांसपोटिंग ठप कर दिया गया है। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के एकीकृत कोनार खासमहल परियोजना के मुख्य द्वार पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाकेबंदी कर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया गया है। नाकेबंदी संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा के द्वारा किया गया। सुबोध सिंह पंवार, बीरेंदर सिंह, टीनू सिंह, अफताब आलम, बेलाल हाशिमी, शाहनवाज, मोती महतो, सीताराम महतो, बोधराम महतो, कलंदर अंसारी, इस्लाम अंसारी ने कहा कि बोकारो एंड करगली प्रक्षेत्र की एकेकेजेसीपी परियोजना पूरी तरह प्रशासकीय विफलता के करण अराजकतों की गिरफ्त में है। जिसका बुरा नतीजा यह है कि परियोजना की खदान से कोयाले की चोरी, भारी मशीनों से डीजल की चोरी के कारण अधिकारी और वर्कर को दहशत में रहने को विवश हैं। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को हेराफेरी रोकने सहित अन्य मांग पत्र दिया, लेकिन प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं कि इसलिए वे आंदोलन के लिए विवश हुए। कोयले ट्रांसपोटिंग में आर सी आर मोड को समाप्त किया जाए. कोयले के ग्रेड की हेराफेरी कर ट्रांसपोर्टरो को लाभ पहुंचाने के खेल पर विराम लगे। आर सी आर को बढ़ावा देने के करण पिछले 38 वर्षों से लदाई के काम में लगे हजारों स्थानीय ग्रामीण मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है. अविलंब आर सी आर मोड को बंद किया जाए। प्रबंधकीय विफलता के कारण अराजक तत्वों द्वारा खुलेआम डोजर, होलपेक आदि मशीनों से हजारों लीटर डीजल की चोरी प्रतिदिन किया जा रहा है इसकी जाँच कर ठोस कारवाई की जाए। हाईग्रेड के कोयले को लो ग्रेड का कोयला दर्शा कर ट्रांसपोर्टरो द्वारा कोयले की ढुलाई की जा रही है। जिससे सी सी एल को भारी नुकसान हो रहा है। कोल इंडिया प्रबंधन के निर्देशों का सौ फीसदी अनुपालन करते हुए ट्रांसपोर्टरो और सेल के कोयले का उठाव किया जाए ताकि कम्पनी को नुकसान होने से रोका जा सके। माइंस और लोडिंग प्वाइंट पर अराजक तत्वों की खुली गतिविधियों के करण सी सी एल के संगठित असंगठित वर्कर्स और प्रबंधक के ईमान्दार अधिकारी दहशत में काम कर रहे है। विधि सम्मत उत्पादन की प्रक्रिया को सामान्य बनाते हुए भय के माहौल को समाप्त किया जाए। एकेकेओसी पी के उत्पादित कोयले का 40% कोयला लोकल सेल को देने की गारन्टी की जाए।

MANOJ GARG

Jul 29 2024, 19:52

क्राइम कंट्रोल को लेकर बेरमो थाना के समीप चलाया सघन वाहन जांच अभियान
बोकारो - फुसरो- जैनामोड़ में बेरमो थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह जांच अभियान बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाया गया। इस जांच अभियान में मुख्यतः दो पहिया वाहन चालक का हेलमेट और डिक्की और सामान की चेकिंग की गई। वही चार पहिया वाहन का सीटबेल्ट के साथ सामान की जांच की गई। बाइक पर हेलमेट नहीं पहनने वालों को एसआई नन्हका उरांव ने सख्ती बरतते हुए परस्पर हेलमेट पहनने का निर्देश दिया। साथ ही जो हेलमेट नहीं पहने थे उन्हें हेलमेट लेकर आने और अपना बाइक ले जाने को बोला। जाँच में लगे एसआई नन्हाका उरांव ने बताया यह एंटी क्राइम चेकिंग है। वाहन जाँच का उद्देश्य क्षेत्र में किसी तरह का अपराधिक घटना पर रोक लगाना है। साथ ही लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का ऐहसास हो। बिना हेलमेट और सीटबेल्ट लगाये चलने पर दुर्घटना होने पर उनका ही नुकसान होता है। इसलिए हमलोग जागरूक करने का काम कर रहे है। साथ ही कहा कि वाहन के सभी कागजात लेकर सड़क पर चले साथ ही दो पहिया वाले हेलमेट लगा कर घर से कही जाए, जिससे अगर दुर्घटना हो तो नुकसान कम हो। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि बिना कागजात से वाहन ना चलाए तथा नाबालिक को वाहन चलाने को ना दे। कहा कि आगे भी परस्पर यहां वहां जांच अभियान चलाया जाएगा। मौके पर राजन कुमार सहित बेरमो थाना के जवान मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 29 2024, 17:56

उपायुक्त के जनता दरबार में उमड़ें फरियादी,70 से ज्यादा मामलों की सुनवाई, ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का किया निष्पादन
बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 70 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं, शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन उपायुक्त द्वारा किया गया। जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, अबुआ आवास, राजस्व संबंधित विवाद, श्रम विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग पियूष, चास अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 29 2024, 16:41

मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन
बोकारो - मारवाड़ी महिला समिति फुसरो की ओर से स्थानीय अग्रसेन स्मृति भवन में सावन महोत्सव सह मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. उषा सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री सुषमा सिंह मौजूद थीं। समिति की सदस्यों ने भवन के सभागार में स्टॉल लगाकर खाने-पीने की चीजों के अलावा राखी, कपड़े, स्टेशनरी की बिक्री की। बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी कराई गयी। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। व्यंजन प्रतियोगिता में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर आयोजकों को प्रसन्न किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, लक्ष्मी राठी, नीतू गोयल, मनीषा पेड़ीवाल, अनीता जोशी, कुसुम गोयल, उमा राठी, कुसुम अग्रवाल, पूनम जिदल, गरिमा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सुरुचि जिदल, सरोज जिदल, पूनम अग्रवाल, दीपिका खेतान, अनिता खेतान, लक्ष्मी खेमका, अदिति खेमका, सुमिता अग्रवाल आदि ने योगदान दिया।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 20:48

बेरमो के कोंग्रेस विधायक ने दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा का लोकार्पण किया
बोकारो - पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण बेरमो विधायक अनुप सिंह उर्फ़ कुमार जयमंगल ने आज फुसरो में लोकार्पित किया। यह प्रतिमा फुसरो नगर परिषद क्षेत्र स्थित ढ़ोरी कांटा के समीप स्थापित की गई है जिसका निर्माण विधायक मद से किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जो अंत्योदय के प्रणेता और एकात्म मानववाद दर्शन के प्रवर्तक थे, उनकी प्रतिमा का अनावरण कर विधायक ने कहा कि यह प्रतिमा अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी। विधायक कुमार जयमंगल ने आगे कहा कि बहुत जल्द फुसरो में निर्मल महतो की प्रतिमा का भी निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने घोषणा किया कि ढ़ोरी खेल मैदान का सुंदरीकरण कर पूर्व मंत्री और दिग्गज मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह के अलावा कोई अन्य भाजपा नेता मौजूद नहीं थे। हालांकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के अनावरण को लेकर ग्रीडी लोकसभा के पांच बार के सांसद रहे बेरमो निवासी रविंद्र पांडे ने बेरमो विधायक अनूप सिंह से मूर्ति अनावरण की बात रखी थी जिसे विधायक ने आस्वस्थ किया था। परन्तु आज अनावरण के समय पूर्व सांसद रविंद्र पांडे मौजूद नहीं थे, जानकार इसके राजनीतिक मायने भी निकल रहे हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और संत सिंह ने भी भाग लिया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए कहा कि जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र का पुनर्निर्माण अधूरा है। इस अवसर पर बेरमो चैंबर कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, युवा व्यावसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, शिवनदन चौहान, केदार सिंह, महारुद्र नारायण सिंह, कृष्ण कुमार, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, संतोष सिंह, शक्ति सिंह, टीपू महतो, जयराम सिंह, उदय सिंह, दौलत महतो, रोशन सिंह, सुशांत राईका, बैजौ मालाकार, दीपक सिंह, अरुण सिंह, टुलु सिंह, विजय दास, मोहम्मद राशिद मंजर, सचिंद्र सिंह, नारायण शर्मा, संतोष साहू, ललन रवानी, आनंद विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह और जयशंकर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 19:09

बोकारो झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ अनुमंडल शाखा बेरमो, तेनुघाट में बैठक
बोकारो - पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ अनुमंडल शाखा बेरमो जिला बोकारो की बैठक बे रमो (तेनुघाट) कार्यालय परिसर में संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संघ के अनुमंडल मंत्री साथी देवराज पासवान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बेरमो अनुमंडल चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ की गतिविधियों से अवगत कराया। श्री पासवान ने कहा कि झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ, झारखण्ड के आह्वान पर मात्र दो सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 04 अगस्त, को माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के आवास के समक्ष प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें बेरमो तेनुघाट अनुमंडल से अधिक से अधिक संख्या में राँची पहुँचना है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से आमंत्रित संघ के प्रदेश महामंत्री साथी सपन कुमार कर्मकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड गठन उपरांत बिहार के सेवा संहिता एवं एवं नियमों का झारखण्ड द्वारा अंगीकृत किया गया है। फिर भी इन नियमों की अनदेखी कर राज्य के योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों का अभी तक उनका देय पद प्रोन्नति से वंचित रखा गया है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सच्चाई ये है कि बिहार से ही चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्ग के रिक्त पद पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर प्रोन्नति दी जाती रही है। परन्तु झारखण्ड निर्माण के बाद एक भी पद पर प्रोन्नति नहीं दी गई है, जबकि झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला स्तर से राज्य स्तर तक धरना / प्रदर्शन कर मांगों की प्राप्ति पर बल दिया जाता रहा है। झारखंड सरकार के अनदेखी के कारण अल्प वेतन कर्मी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। यह भी ज्ञातव्य करना है कि छठे वेतन पुनरीक्षण कमिटी में मुफसिल में कार्यरत कर्मियों को उत्साहित करने के उद्देश्य से प्रोन्नति ग्रेड पे में इजाफा करने का अनुशंसा किया गया था, जिसके आलोक में झारखण्ड सरकार ने तृतीय वर्ग के कर्मियों को यथा-लिपिक संवर्ग को पूर्व से ही मिल रहे प्रोन्नति व्यवस्था में बदलाव किया। चतुर्थवर्गीय कर्मी जो राज्य सरकार के कर्मचारियों में सबसे पिछले पायदान पर कार्यरत हैं, इन्हें पूर्व से मिल रहे प्रोन्नति से वंचित किया जा रहा है। झारखण्ड विधान सभा के बजट सत्र में विधान सभा सदस्यों द्वारा भी राज्य के योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लंबित प्रोन्नति के उठाये गये प्रश्न पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। संघ द्वारा पूरे राज्य विभिन्न जिले के चतुर्थवगीय कर्मचारियों के दयनीय स्थिति से माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के साथ-साथ माननीय विधान सभा सदस्यों को भी अवगत कराते मांग पत्र समर्पित करते हुए न्याय की गुहार लगाईहै। ऐसा लगता है कि झारखण्ड सरकार द्वारा निम्न स्तर के कर्मी होने के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मियों के हक अधिकार को जान बूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। श्री कर्मकार ने झारखण्ड सरकार से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से जुड़े मांग को अविलंब पूर्ति करने की मांग की। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय 02 (दो) सूत्री मांग को लेकर 04 अगस्त, 2024 को राँची में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार का घेराव करना है। जिसमें बेरमो तेनुघाट से सैंकड़ों की संख्या में राँची घेराव में पहुँचने का निर्णय लिया गया। दो सूत्री मांग है की झारखण्ड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग के पदों पर एक मुश्त पद प्रोन्नति प्रदान किया जाय। (झारखण्ड गठन के बाद से चतुर्थवर्गीय कर्मियों का वर्ग-4 से वर्ग-3 में पद प्रोन्नति लंबित है।) चतुर्थवर्गीय कर्मियों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400/ रू० निर्धारित किया जाय। आज की बैठक को संघ के प्रदेश महामंत्री साथी सपन कुमार कर्मकार अनुमंडल मंत्री देवराज पासवान, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश झा, संयुक्त जगतपति पासवान, रामशंकर शर्मा, कामदेव कुमकर, हरेराम प्रसाद, सकुंतला देवी, सस्ती कुमार, मीरा देवी, पार्वती देवी, रमेश मरांडी, गणेश दस, राम दास, सूरज कुमार, हेमलाल यादव, विजय कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 09:09

बोकारो खनन विभाग ने चंदनकियारी में की छापेमारी, अवैध रूप से भंडारित 37,500 घनफिट बालू को किया जब्त
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अवैध खनन व परिवाहन पर रोक को लेकर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात को खनन विभाग की टीम ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजुडीह पश्चिमी पंचायत के ग्राम गुंडलिभिठा क्षेत्र में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में टीम ने गुंडलिभिठा में अवैध रूप से बालू भंडारित लगभग 37,500 घनफिट पाया गया। जिसे टीम ने विधिवत जब्त कर संबंधित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मौके पर चंदनकियारी बीडीओ राजीव सिंह, अंचलाधिकारी रवि आनंद, थाना प्रभारी भोजुडीह एवं थाना प्रभारी अमलाबाद की टीम, खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार,खान निरीक्षक सीताराम टुडू आदि मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 00:06

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक अगस्त को बेरमो बंद का आह्वान किया
बोकारो - बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक तेनुघाट स्नातक महाविद्याल के प्राचार्य सुदामा तिवारी सहित सभी प्रोफेसर एवं कर्मचारियों से मुलाकात की और जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व निर्धारित एक अगस्त को जिला की मांग को लेकर बंद के आह्वान पर संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद को समर्थन देने की मांग की है। महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्रोफेसर महावीर यादव, दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रेम सागर, श्रीकांत प्रसाद, धनंजय रविदास, रावण मांझी, कालीचरण महतो, संजीव कुमार महराज, विनय यादव, शंकर सिंह सहित सभी कर्मचारी ने एक स्वर जिला बनाओ को सार्थन में उतरने का आश्वासन दिया और आगे भी जारी रहेगा इसका भी भरोसा दिलाया। अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो 1 अगस्त को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले संपूर्ण बंदी को लेकर रणनीति बनाते हुए एक दूसरे से विचार विमर्श किया। आगे उन्होंने बताया की 31 जुलाई के रात को सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों मशाल जुलूस निकाल कर 1 अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद रखने की अपील कर देंगे। आगे बताते चले कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक द्वारा 11 जून से ही बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायत में घूम-घूम कर साथ ही प्रत्येक पंचायत में एक रात का विश्राम कर लोगो के बीच जा कर जन जागरण अभियान चलाकर जागरुक करने का काम कर रहा है। इस अभियान को चलाते हुए 47 दिन बीत चुका है इन दिनो मे लगभग सभी पंचायतों का कर भ्रमण कर चुका हूं। नायक अपने घर परिवार को त्याग कर बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मन में 51 दिनो का प्रवास का संकल्प लिए और सफल योजना बनाकर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहें है। बेरमो अनुमंडल के सभी वाशियो इस बात से अवगत हो चुका है की झारखंड प्रदेश में बेरमो अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल है जो जिला बनने की सभी अर्हता पूरा करती है। 31 जुलाई को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में महा जूटान का आह्वान किया गया है। और एक अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। सीसीएल, बीसीसीएल, रेलवे, एन एच रोड सभी पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। यदि मांग नही मानी गई तो बेरमो अनुमंडल में अनिश्चित कालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा कर दी जाएगी।अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति तैयार है। पंचायत के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सम्मानित समाज सेवी से निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मलित हो कर सहयोग करे। गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो जिला बनाओ अभियान को गति देते हुए 25 जुलाई को भी मुख्य मंत्री को विधान सभा सत्र से पहले जिला की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। और सदन में भी जिला की मांग को जोरदार तरीके रखने का बात कहा है। साथ ही जिला बनाओ संघर्ष समिति के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सदीव तैयार है और हर संभव मदद भी जारी है।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 00:00

बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्वभेदन,पांच गिरफ्तार
बोकारो - हरला थाना में 18 जुलाई को शंकर रवानी हत्या कांड मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफतार। शूटर अभी भी पुलिस गिरफ्त से है बाहर है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी। ज्ञात हो की बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी शंकर रवानी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो 18 जुलाई की सुबह सुबह हरला थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ में कार वाशिंग करने पहुंचा था, उसी समय बाइक और कार सवार अपराधियों ने एक के बाद एक करीब 15 राउंड गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वही बिहार से मंगाए गए शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए अब भी बिहार में छापेमारी जारी है। बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बोकारो के हरला थाना में मीडिया से बात करते हुए कहा की पूरा मामला एस पौंड के वर्चस्व को लेकर था जहा मृतक शंकर रवानी पहले आरोपी राजू दुबे के साथ पार्टनरशिप में काम करता था जहा अनबन होने के बाद ये दूसरा ग्रुप बनाकर काम करने लगा। इसी वर्चस्व को लेकर शंकर रवानी पर पहले भी गोली चलाई गई थी, लेकिन वो बच गया था। ठेकेदार शंकर रवानी भी तड़ीपार का आरोपी था। बताते चले की इस पूरी घटना में करीब दर्जन भर अपराधी शामिल है जिसमे 5 की गिफ्तारी आज हुई है। वही इस हत्या कांड में तीन शूटर जो अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसे इस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए बिहार से 10 लाख रुपए में हायर किया गया था। साथ ही हत्या कांड में रैकी सहित अपराधियों को शरण देने वाले की भी लाख रुपए की हिस्सेदारी तय की गई थी। बोकारो एसपी ने कहा की घटना में प्रयुक्त मोबाइल,बाइक और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस हत्या कांड में मुख्य आरोपी राजू दुबे,अशोक सम्राट, परीक्षित सिंह, श्याम कुमार रवानी और अमित कुमार रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा की बाकी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। इस छापेमारी दल में प्रमुख रूप से आलोक रंजन डीएसपी सिटी,अमरेंद्र कुमार परीक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक बोकारो,प्रशांत कुमार परीक्षमन पुलिस उपाधीक्षक बोकारो, अनिल कच्छप पुलिस निरीक्षक हरला थाना प्रभारी , सुदामा दास पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी बी एस सिटी , संजय कुमार पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सेक्टर 4 थाना , नवीन कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी बालीडीह , सुभाष चंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सेक्टर 12 , प्रभात कुमार बी एस सिटी थाना , श्रीनिवास कुमार सिंह प्रभारी बोकारो झरियाओपी, धर्मेंद्र कुमार महतो भोजुड़ीह ओपी, संजय कुमार राय हरला थाना ,अमरजीत कुमार हरला थाना, रवि कुमार हरला थाना, धनंजय कुमार हरला थाना , सुरेश यादव हरला थाना , कपिलमुनी राम हरला थाना , सुनील कुमार सिंह हरला थाना, अजय प्रसाद हरला थाना , उमेश कुमार हरला थाना, सुरेश रविदास हरला थाना एवं अन्य सशस्त्र बल एवं तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी का सहयोग रहा है।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 19:05

जमसं मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी - ओमप्रकाश
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो में सीसीएल जनता मजदूर संघ ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को एक दिवसीय समीक्षा बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है मजदूरों का हक, अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे। जमसं यूनियन मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, बीएडके क्षेत्रीय अघ्यक्ष राहुल कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। ठेका मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिल रहा है। कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कोयला खदान की स्थिति भी काफी खराब है। डीजीएमएस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला उत्पादन हो रहा है। बैठक में ढोरी क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा गया, मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है जो सरासर गलत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, उज्जवल मुखर्जी, श्याम सुंदर राम, कौशल कुमार, संजय कुमार रजक, बसंत कुमार करमाली, उमेश कुमार, रॉकी कश्यप, विभा सिंह, प्रमिला पांडे, रजनी देवी,शंकर बाउरी, गबरू तांती, गुरू पदो बाउरी, भूपेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयशंकर उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद थे।