नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन







गोरखपुर। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 110 लोग को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने उनकी बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी और कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई। 







कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें बताया गया कि वैसे तो कैंसर की बीमारी की कोई उम्र नहीं है लेकिन अगर मेडिकल साइंस की माने तो स्तन कैंसर 62 वर्ष की उम्र में, कोलोरेक्टल कैंसर 67 वर्ष की उम्र में, फेफड़े के कैंसर 71 वर्ष की उम्र में, प्रोस्टेट कैंसर 66 वर्ष की उम्र, गर्भाशय का कैंसर 50 वर्ष की उम्र में और अंडाशय कैंसर के 63 वर्ष की उम्र में होने की संभावना होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, कैंसर के अंतिम चरण में पहुंचने के आठ लक्षण हैं।




गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली, मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी, दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी, पलकें बंद करने में असमर्थता, चेहरे के आकार में बदलाव, गर्दन के आकार में बदलाव, गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। वर्ना यह लाइलाज हो जाता है।







खाने में ब्रोकली के अलावा लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पपीता, कीनू, संतरे, गाजर, आम, कद्दू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और दाल के सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।







शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, सुनील मिश्र, अंकित पाण्डेय, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत ही उल्लेखनीय रहा।

हाबर्ट बंधे के चौड़ीकरण का स्थानीय जनता ने किया विरोध सौपा ज्ञापन

गोरखपुर।पीडब्ल्यूडी द्वारा हाबर्ट बंधे का 15 मीटर चौड़ीकरण किए जाने के विरोध में सैकड़ों स्थानीय जनता के साथ जिलाधिकारी महोदय के अनुपस्थिति में सुशील कुमार गौड़ (सी.आर.ओ) के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया और यह मांग किया गया की 15–15 मीटर के स्थान पर पूरी सड़क की चौड़ीकरण सड़क के मध्य से 9–9 मीटर के अंदर किया जाए। जिसपर सी.आर.ओ द्वारा हाबर्ट बंधे के निवासीगणों के साथ न्याय होगा यह आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पार्षद विजेन्द्र कुमार अग्रहरी (मंगल) ने किया उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया जब 19/11/2023 को समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुआ की हाबर्ट बंधे का चौड़ीकरण मध्य से दोनो तरफ 9–9 मीटर होगा जिस पर वहां के निवासीगण सहमत थे। लेकिन फिर 29/12/2023 को समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला की अब 9–9 मीटर के स्थान पर मध्य से 12–12 मीटर चौड़ीकरण होगा जिससे हाबर्ट के निवासीगण बहुत ही दुःखी वा चिंतित थे उसके बावजूद स्थानीय हाबर्ट बांध की जनता शासन के नीतियों की समर्थक थी लेकिन पुनः 28/07/2024 को जब पीडब्ल्यूडी ने बिना सूचना दिए सड़क के मध्य से 15–15 मीटर पर लाल चिन्ह लगाना शुरु किया तो स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए और विभाग के मनमानेपन का कड़ा विरोध किया।

उन्होंने बताया की इस 15- 15 मीटर की चौड़ीकरण से सैकड़ों परिवार बिखर जायेंगे। इस दर्द को सरकार में बैठे जिम्मेदारों को समझना होगा। की हाबर्ट बंधे (अमरूद मंडी से डोमिनगढ़) पर बड़ी घनी आबादी छोटे–छोटे मकानों में बसती है और वो भी 9–9 मीटर पर सहमत थे लेकिन वो सभी लोग इस 15-15 मीटर चौड़ीकरण का खुला विरोध करते है। उन्होंने कहा की ऐसे विकाश का क्या फायदा जहां वर्षों से बसे बासिंदो को उखाड़ कर फेंक दिया जाए अगर हाबर्ट बंधे के निवासियों के साथ अन्याय हुआ तो स्थानीय जनता चरणबद्ध आन्दोलन की तैयारी करेगी।

ज्ञापन कार्यक्रम में - बृजेश मौर्या, राजू राही, जय हिंद, राधेश्याम निषाद, प्रेमशीला देवी, जसवंती देवी, सुभाषिनी निषाद, नीलम, दीपक सोनकर, राजन वर्मा आदि सैकड़ों हाबर्ट बांधे के निवासीगण मौजूद रहें।

आप के नेतृत्व में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर. विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्रीयों को मोदी सरकार द्वारा फर्जी तरीके से गिरफ्तार करने नीचा दिखाने और जनता द्वारा विपक्ष की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने, बजट में विपक्ष के राज्य सरकारों की अनदेखी करने व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी और मोदी सरकार द्वारा जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना देते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
खजनी गोरखपुर।सावन महीने के दूसरे सोमवार को इलाके के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सबेरे से ही शिवालयों में जलाभिषेक और रूद्राभिषेक के लिए पहुंचे भक्तों की लंबी कतारें लगीं रहीं। पौराणिक महत्व वाले  लोगों की आस्था का केंद्र भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर तथा पुरातात्विक महत्व वाले सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर नगर पंचायत उनवल के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर में सबेरे से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही साथ ही बडी संख्या में लोगों ने रूद्राभीषेक भी किया|

भरोहियां गांव के मंदिर के पुजारी शिवनाथ दास ने बताया कि जयश्वरनाथ मंदिर का शिवलिंग भूमि से स्वत: प्रस्फुटित हुआ है।सैकडों वर्ष पुराने इस मंदिर का मूल इतिहास बताने वाला कोई नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरबहादुर सिंह की इस मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा थी। उन्होंने इस मंदिर का जिर्णोद्धार और नवनिर्माण भी कराया था। सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को तथा महाशिवरात्रि पर्व पर यहां मेला लगता है। बाबा जयश्वरनाथ नीलकंठ मंदिर और झारखंडेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों की ऐसी प्रबल आस्था है कि यहां पहुंच कर की गई पूजा अर्चना जलाभिषेक के बाद शिव जी भक्तों की सभी मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। लोगों की मुरादें पूरी होने की किंवदंतियों और कथाओं का लंबा इतिहास है।

सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ मंदिर के पुजारी इंद्रदेव ने बताया कि यह शिवलिंग भूमि की खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ था। शिवलिंग पर कुरान की आयत खुदी हुई है, और बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम लिखा हुआ है।क्षजिसका अर्थ  अर्थात शुभारंभ करना बताया जाता है। सावन महीने के दूसरे सोमवार को उनवल के नीलकंठ मंदिर,रूद्रपुर के कोटही माता मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर, समाधिनाथ बाबा मंदिर, डोंड़ो, चरनाद, सतुआभार, गड़ैना, भैंसा बाजार,खजुरी,सिसवां,छताईं सहित सभी गांवों के शिव मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने जलाभिषेक रूद्राभिषेक कर श्रद्धा पूर्वक भोलेनाथ की पूजा उपासना की। साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र से कांवड़िए जलाभिषेक के लिए रवाना हुए।
कस्बे के व्यापारी की नाबालिग लड़की का अपहरण, परिजनों ने किया बरामद
खजनी गोरखपुर।कस्बे के मूल निवासी एक बर्तन व्यावसाई की 16 वर्षीया बेटी घर से किताब खरीदने के लिए निकली लेकिन लौट कर वापस नहीं आई। खजनी थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में किशोरी के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक सफ़ेद रंग की कार में उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने की घटना नजर आ रही है।

तथ्यों के आधार पर खजनी पुलिस  ने मुकदमा अपराध संख्या 312/2024 में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 137(2) तथा 87 के तहत बहला फुसलाकर भगाने और इच्छा के विरुद्ध शादी करने और अवैध शारीरिक संबंध के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के कुछ ही घंटों बाद किशोरी की तलाश में लगे परिजनों ने किशोरी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। आरोपित फरार हो गए परिजनों के द्वारा इसकी सूचना खजनी थाने में दे दी गई है।

बिजली विभाग की घनघोर लापरवाही, ठीक नहीं हुए लटकते बिजली के पोल

खजनी गोरखपुर।किसी भी प्रकार की लापरवाही की एक हद् होती है और यदि यही लापरवाही अपनी सीमाओं को पार कर जाए तो वह एक अक्षम्य अपराध बन जाती है। खजनी क्षेत्र के पल्हीपार बाबू गांव के नेटुआन डेरा के पास रामपुर पांडेय मार्ग पर सड़क के किनारे और खेत में लटकते हाई टेंशन बिजली के पोल किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि विगत 27 जून 2024 को खबर प्रकाशित होने के बाद भी विभाग के समक्ष अधिकारियों ने इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। महीने भर बाद भी सड़क के उपर मौत बन कर लटक रहे बिजली के तार स्थानीय लोगों को भयाक्रांत करते हुए ज्यूं के त्यूं पड़े हुए हैं।

गनीमत यह रही कि इस बीच कोई बड़ा आंधी तूफान नहीं आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल गिरने से हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आने वाले लोगों की जान जा सकती है। लेकिन लगता है कि बिजली विभाग ऐसे ही किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जब पोल टूट कर गिर जाएंगे तो विभाग के पास उसे ठीक करने के लिए बजट का इंतजाम हो जाएगा।

स्थानीय लोगों के द्वारा दर्जनों बार इस समस्या की जानकारी अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन लटकते बिजली के पोल को ठीक कराने में किसी ने भी रूचि नहीं दिखाई है।

इस संपर्क मार्ग से होकर गुजरने वाले रबीश पांडेय, पूर्व ग्रामप्रधान हरिशंकर तिवारी, नंदलाल, संतोष मौर्या, सुधीर,रामनवल साहनी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि सुनसान रहने पर सर के ऊपर लटकते बिजली के तार की सनसनाहट सुन कर जान सूख जाती है। गाड़ी से आते जाते समय हमेशा भय बना रहता है।

इस संदर्भ में अवर अभियंता ने बताया कि जानकारी मिली है ठीक करा दिया जाएगा।

संसद में रवि किशन शुक्ला ने तीन व्यक्तिगत बिल किया प्रस्तुत कलाकारों के हित

गोरखपुर. वर्तमान लोकसभा सत्र में गोरखपुर के सासंद रवि किशन शुक्ला ने संसद में तीन व्यक्तिगत बिल प्रस्तुत कर जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण तीन बिल पुर्नस्थापित कराया l

इसकी जानकारी जारी विज्ञाप्ति में प्रदान किया गया. रवि किशन शुक्ला ने संसद में हर विधा के कलाकारों के लिए उनका सामाजिक सुरक्षा कल्याणकारी योजनाओं और उपाय के माध्यम से कलाकारों के हित के लिए सरकार द्वारा कार्य किए जाने की मांग किए l

नियम 70 में मछुआरा समाज के हित के लिए मछुआरा समाज के परंपरागत रूप से इस कार्य से जुड़े हुए लोगों को जीवन बीमा सुरक्षा, सुरक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं, उनके बच्चे के शिक्षा दीक्षा में सहयोग, मछुआरा समाज के संरक्षण सहित अन्य कल्याणकारी उपाय किया जाए उनको सामाजिक सुरक्षा, विकास में भागीदारी मिले यह मांग किए जिसकी आज आवश्यकता हैl

रवि किशन शुक्ला ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मछुआरा समाज के हित के लिए बहुत सारे प्रयास किया जा रहे हैंl

संसद में इसके साथ ही भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग हेतु पुनः व्यक्तिगत बिल प्रस्तुत किया है l

इसके माध्यम से भोजपुरी साहित्य को बढ़ावा देने की मांग प्रमुखता से उठाया है l

रवि किशन ने कहा आज भेजपुरी समाज का यह वर्षो से माॅग है जिसके लिए हमारे द्वारा पूर्व में भी संसद में व्यक्तिगत बिल प्रस्तुत किया गया था, पुनः जनहित से जुड़े वृहद् भोजपुरी समाज के लिए भोजपुरी भाषा को आठवाीं अनुसूची में शामिल कराने की माॅग को संसद में पेश किया ।

रवि किशन शुक्ला ने कहा आज जरुरत है कि भोजपुरी भाषा को सम्मान मिलना चाहिए, जिसके लिए बिहार, उत्तर प्रदेश के माननीय सांसदों ने समय समय पर इसके लिए माॅग प्रमुखता से उठाते रहे है, मैं भोजपुरी समाज से आता हूॅ और आज भोजपुरी समाज के कारण से ही आपके समक्ष खड़ा हूॅ, आज मुझे मौका मिला है तो अपनी भोजपुरी के सम्मान के लिए आपके समक्ष अपनी दरखास्त रख रहा हूॅ l

रवि किशन शुक्ला ने कहा मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी मांगे पुरी होगी यह पुर्ण विश्वास हैl

रवि किशन शुक्ला ने कहा उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी को संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल कराने की मांग किया था

रवि किशन शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की आवाज़ को पुरजोर तरीके से हर उचित मंच पर पुरी जिम्मेदारी से उठाता रहूंगा। जनहित और समाज हित हमारे लिए सर्वोपरी है l

*भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात*

खजनी गोरखपुर।विगत 10 वर्षों से हर महीने के आखिरी रविवार को सबेरे 11 बजे "मन की बात" कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के साथ सीधे संवाद स्थापित करते हैं। जुलाई माह के 112 वें एपिसोड में पीएम मोदी के द्वारा सबसे पहले पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और देशवासियों से भी उनका उत्साह बढ़ाने की अपील की अपील करते हुए चियर फाॅर भारत का नारा दिया।

उन्होंने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में शामिल होने वाले भारतीय युवाओं के साथ उनके अनुभव और विचार साझा किए।

पीएम ने युनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किए गए असम के चराई देवू मैदाम का जिक्र किया और प्रोजेक्ट परी से जुड़ने की अपील की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट तथा बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश भर में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत जनभागीदारी की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

जिसे सुन कर बहुत अच्छा लगा और हमें अपने देश की विरासत पर गर्व की अनुभूति हुई है।

हरपुर बुदहट पुलिस को मिली सफलता, दुष्कर्म व पाॅक्सो एक्ट का आरोपित भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।हरपुर बुदहट पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित युवक का नाम शिवप्रताप गौंड़ उर्फ रिंकू है। जिसकी तलाश की जा रही थी।

थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर गाँव के युवक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था, तथा उसकी तलाश में थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल सिंह एसआई प्रवीण कश्यप, ने दुष्कर्म के आरोपित को खुदवा नाला के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

*नौकरी दिलाने के लिए 2 लाख की ठगी के 3 आरोपितों के खिलाफ केस*

खजनी गोरखपुर।खजनी ब्लॉक एवं हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बिगही गांव के निवासी देवव्रत पांडेय के पुत्र शेषमणि पांडेय तथा रविन्द्र यादव के पुत्र अमित यादव ने एसएसपी प्रार्थनापत्र देकर तीन लोगों के खिलाफ नौकरी दिलाने के लिए दो लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज कराया है।

प्रार्थनापत्र में बताया कि गया तेजमणि तिवारी पुत्र धर्मदत्त तिवारी ग्राम गौनपुरा,अंगद यादव पुत्र सत्यनारायण यादव ग्राम सिंघोंरवा तथा विनय पाठक पुत्र स्वर्गीय सुभाष पाठक ग्राम चांदपार थाना गुलरिया के द्वारा मांगे जाने पर उनको एक वर्ष पहले नौकरी दिलाने के लिए दो लाख रुपए नगद दिए थे। लेकिन तीनों लोग अभी तक उन्हें नौकरी नहीं दिला पाए हैं। और जब भी उनसे रुपए वापस लौटाने की मांग करते हैं, तो उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा देते हैं।

थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर बीएनएस की धाराओं 318(4), 316(2),352,351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।