ambedkarnagr.sb

Jul 30 2024, 12:39

अंबेडकर नगर: सीआरपीएफ जवान की मौत के मामले में ससुर और बहू ने एक दूसरे पर लगाए संगीन आरोप,जांच में जुटी पुलिस
अंबेडकर नगर में सीआरपीएफ जवान की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मौत के इस मामले में जहां पत्नी ने पति के भाइयों पर और ससुर ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है।

वहीं आरोप प्रत्यारोप के बीच शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। पत्नी का आरोप है कि इब्राहिमपुर के ख़ूखूतारा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अनिरुद्ध कुमार को भाइयों ने जहर खिलाकर मार दिया। वहीं मृतक के  पिता ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पति और पति के जॉइंट खाते से₹6 लाख निकाल लिए जाने के बाद पत्नी ने कुछ लोगों से मिलकर बेटे की पीट पीट कर हत्या कर दी।
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 29 2024, 15:03

अंबेडकर नगर:अनियंत्रित स्कूटी सवार की टक्कर से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
अनियंत्रित स्कूटी सवार ने पीछे से साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी।टक्कर के चलते गंभीर रूप से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने केस पंजीकृत करते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दिया है।
मामला अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थाना अंतर्गत मसेना मिर्जापुर गांव के निकट का है। बताया जाता है कि 24 जुलाई को विमावल गांव निवासी किसान आसाराम साइकिल से रामनगर बाजार से घर जा रहे थे इसी दौरान मसेना मिर्जापुर गांव के निकट पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित स्कूटी सवार श्याम नारायण गौड़ पुत्र रामसहाय गौड़ निवासी चूहड़पुर विमावल अपनी स्कूटी यूपी 45 एपी 8814 से लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गए घायल किसान को इलाज के लिए पीएचसी रामनगर पहुंचाया गया जहां नाजुक हालत के चलते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।आलापुर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 29 2024, 15:03

अंबेडकर नगर:अनियंत्रित स्कूटी सवार की टक्कर से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
अनियंत्रित स्कूटी सवार ने पीछे से साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी।टक्कर के चलते गंभीर रूप से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने केस पंजीकृत करते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दिया है।
मामला अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थाना अंतर्गत मसेना मिर्जापुर गांव के निकट का है। बताया जाता है कि 24 जुलाई को विमावल गांव निवासी किसान आसाराम साइकिल से रामनगर बाजार से घर जा रहे थे इसी दौरान मसेना मिर्जापुर गांव के निकट पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित स्कूटी सवार श्याम नारायण गौड़ पुत्र रामसहाय गौड़ निवासी चूहड़पुर विमावल अपनी स्कूटी यूपी 45 एपी 8814 से लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गए घायल किसान को इलाज के लिए पीएचसी रामनगर पहुंचाया गया जहां नाजुक हालत के चलते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।आलापुर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 29 2024, 14:57

अंबेडकर नगर:संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ अधेड़,परिजनों में मचा कोहराम..
अंबेडकर नगर।
जल्द लौट आने की बात कहकर घर से निकले अधेड़ के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनो ने पता बताने वाले को ईनाम देने की घोषणा करते हुए पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
मामला जैतपुर थाने के जैतपुर गांव से जुड़ा है, जहां के रहने वाले रमाशंकर विश्वकर्मा बीती 21 जुलाई से घर से नेवादा बाजार गए लेकिन वापस नही लौटे। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।लापता अधेड़ के भाई रामसागर विश्वकर्मा ने जैतपुर थाने में तहरीर देकर तलाश की गुहार लगाई है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं परिजनों ने गुमशुदा अधेड़ की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिए जाने की घोषणा करते हुए तलाश में सहयोग के लिए लोगों से अपील की है।

ambedkarnagr.sb

Jul 29 2024, 14:54

अंबेडकर नगर: नम आंखों से दी गई दिल्ली कोचिंग हादसे में जान गवाने वाली छात्रा को विदाई,योगी सरकार के मंत्रियों ने बंधाया ढाढ़स
अम्बेडकरनगर।
राव आईएएस कोचिंग दिल्ली में बेसमेंट में भरे पानी की वजह से जान गंवाने वाली अम्बेडकर नगर निवासी छात्रा श्रेया यादव की मौत के बाद पसरे मातम के बीच
प्रदेश सरकार के दो मंत्री गिरीश यादव व सतीश शर्मा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।
सीएम योगी के निर्देश पर रात्रि मे छात्रा के घर पहुंचे दोनों मंत्रियों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए डीएम को परिजनों से सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया । प्रभारी मंत्री गिरीश यादव घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया।
वहीं छात्रा श्रेया यादव का शव देर रात घर पहुँचा जिसे सुबह अंतिम संस्कार के लिए टाण्डा के महादेवा घाट ले जाया गया। एसडीएम सदर सौरभ शुक्ला गांव में पहुँच कर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी। नम आंखों के बीच छात्रा को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई।
आपको बता दें कि शनिवार की शाम दिल्ली के राजेन्द्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी कर श्रेया यादव की मौत हुई थी।

ambedkarnagr.sb

Jul 29 2024, 14:50

अंबेडकर नगर:छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सीएमएस ने दी तहरीर,पैथोलॉजी सील
अंबेडकर नगर।
देर शाम जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएमएस डॉ. ओम प्रकाश ने जिला अस्पताल में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगातार शिकायतें मिलने के बाद एडीएम द्वारा जिला अस्पताल में छापेमारी में एक निजी पैथोलॉजी के संचालक खुर्शीद को पकड़ लिया गया था जिसे पुलिस हिरासत में देकर अकबरपुर कोतवाली भिजवा दिया गया। इसी बीच निजी अस्पताल और पैथोलॉजी के लिए काम करने के आरोप में अन्नावा निवासी महिला कंचन को भी पकड़ लिया गया। उसे भी पुलिस हिरासत में देकर कोतवाली भेजा गया था। वहीं जिला अस्पताल से संचालक के पकड़े जाने के बाद डीएम ने एक और कमेटी गठित कर दी। इस पर एसडीएम भरत शुक्ल, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय वर्मा और सीएचसी अकबरपुर प्रभारी डॉ. मार्कंडेय की टीम पकड़े गए संचालक खुर्शीद के भारत पैथोलॉजी पहुंची। वहां पैथोलॉजी से जुड़े कागजात नहीं पाए गए। इस पर उसे तत्काल सील कर दिया गया।

ambedkarnagr.sb

Jul 28 2024, 14:49

अंबेडकर नगर: यूपीएससी की कोचिंग करने गई अंबेडकर नगर की छात्रा की दिल्ली कोचिंग हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
आईएएस बनने का सपना संजोए कोचिंग करने के लिए दिल्ली गई अंबेडकर नगर की छात्रा राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के चलते हादसे का शिकार हो गई। अंबेडकर नगर के हासिमपुर बरसावा की रहने वाली श्रेया यादव की बेसमेंट में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। अफसर बनने गई बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जनपद निवासी श्रेया अप्रैल माह में ही आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी।बता दें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हासिमपुर बरसावा के रहने वाले राजेंद्र यादव की सबसे बड़ी पुत्री श्रेया यादव अप्रैल माह में आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी। बीते शनिवार देर शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण हुए हादसे में श्रेया की मौत हो गई। श्रेया की शुरुआती पढ़ाई जनपद में हुई थी। इसके बाद वह स्नातक की पढ़ाई सुल्तानपुर के केएनआई में की। श्रेया ने केएनआई, सुल्तानपुर से एमएससी करने के बाद आईएएस की तैयारी करने के लिए अप्रैल में दिल्ली चली गई। श्रेया के पिता राजेंद्र यादव बसखारी बाजार में दूध डेरी की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहणी है। वहीं श्रेया अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मृतक श्रेया के दो भाई उनसे छोटे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं। श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है।

ambedkarnagr.sb

Jul 28 2024, 14:46

अंबेडकर नगर:विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों ने उत्साह से सुनी पीएम के मन की बात
अंबेडकर नगर।
बजट के बाद  पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम का 112वां एपिसोड प्रसारित हुआ।जलालपुर भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के निर्देशन में विभिन्न बूथों पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मौजूद आम जनमानस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 112वे एपिसोड का लाइव प्रसारण देखा गया। विभिन्न बूथों पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,कि मो जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, किमो जिला महामंत्री डॉ महेंद्र चौहान,वरिष्ठ नेता डॉ योगेश उपाध्याय,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, डॉ ए के पांडे,डेविड गोरे,राकेश गुप्त, रामवृक्ष भार्गव,अनुज सोनकर,अविनाश गुप्त,शिवनाथ त्रिपाठी,विवेक पाठक,संतोष गुप्त,अजय,दुर्गेश अग्रहरि,सिद्धू निषाद,सुनील चौहान आदि मौजूद रहे। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक,टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस आदि पर बात की। साथ ही उन्होंने हैंडलूम पर भी चर्चा की। हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाया जाता है।उन्होंने आजादी के पर्व पर एक कपड़ा खादी का जरूर लेने की सलाह दी। साथ ही प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त की स्पीच में शामिल विषयों पर सुझाव मांगे।उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 225 पर नगर  उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल , सभासद अजीत निषाद,नगर मंत्री सतनाम सिंह, 204 पर नगर महामंत्री विकाश निषाद, 207 पर पिमो नगर अध्यक्ष सोनू गौड़,बृजेश सोनी ,186 पर नगर मंत्री रोशन सोनकर,187 पर शक्ति केंद्र संयोजक गौरव उपाध्याय,216 पर सभासद आशीष सोनी  के नेतृत्व में विभिन्न शक्ति के विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी गई।

ambedkarnagr.sb

Jul 27 2024, 15:07

अंबेडकर नगर: जिला अस्पताल में एडीएम ने टीम के साथ की औचक छापामारी, मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर ।
जिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता और  लगातार हो रही शिकायतों पर एडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम द्वारा की गई औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा। एडीएम सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने जिला अस्पताल के प्रत्येक विभाग का गहनता से निरीक्षण किया।मरीजों और तीमारदारों से बात कर जानकारी ली।वही इस छापेमारी के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। एडीएम के साथ टीम में बारह लोग शामिल रहे। वहीं सूत्रों के अनुसार दलाली करने वाले कुछ लोगो को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है,बताया जा रहा है कि पकड़े गए दलाल सरकारी अस्पताल में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने का दबाव बनाते थे। एडीएम डॉक्टर सदानंद गुप्त ने जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में कार्य करने का निर्देश भी दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 27 2024, 13:23

अंबेडकर नगर:किशोरी के साथ जोर जबरदस्ती का प्रयास,मामला पहुंचा थाने
अंबेडकर नगर।
ट्यूबवेल पर पाइप निकालने गई किशोरी के साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास करने वाले अधेड़ के विरुद्ध परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।कटका थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय भतीजी धान की सिंचाई के लिए गांव के ही कन्हैया यादव के ट्यूबवेल पर पाइप निकालने गयी थी,इसी दौरान वहां मौजूद विपक्षी किशोरी का हाथ पकड़ कर घर के अंदर खींच जोर जबरदस्ती करने लगा।किसी तरह किशोरी हाथ छुड़ा कर अपने घर भाग आयी। कुछ देर बाद विपक्षी घर पहुंच कर पुनः उसका हाथ पकड़ कर घर के अंदर खींचने लगा और रुपए का प्रलोभन देने लगा। मगर वह किसी तरह उस के चंगुल से बचा भाग निकली और इलाज के लिए लुधियाना में रह रही अपनी मां और घर पर मौजूद चाचा चाची को आप बीती बताई। सूचना डायल 112 को दी गयी। पुलिस आरोपी को थाने ले आयी।
मामले में पुलिस ने आरोपी कन्हैया यादव के विरुद्ध पाक्सो, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। नवागत थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।