संसद में रवि किशन शुक्ला ने तीन व्यक्तिगत बिल किया प्रस्तुत कलाकारों के हित
गोरखपुर. वर्तमान लोकसभा सत्र में गोरखपुर के सासंद रवि किशन शुक्ला ने संसद में तीन व्यक्तिगत बिल प्रस्तुत कर जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण तीन बिल पुर्नस्थापित कराया l
इसकी जानकारी जारी विज्ञाप्ति में प्रदान किया गया. रवि किशन शुक्ला ने संसद में हर विधा के कलाकारों के लिए उनका सामाजिक सुरक्षा कल्याणकारी योजनाओं और उपाय के माध्यम से कलाकारों के हित के लिए सरकार द्वारा कार्य किए जाने की मांग किए l
नियम 70 में मछुआरा समाज के हित के लिए मछुआरा समाज के परंपरागत रूप से इस कार्य से जुड़े हुए लोगों को जीवन बीमा सुरक्षा, सुरक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं, उनके बच्चे के शिक्षा दीक्षा में सहयोग, मछुआरा समाज के संरक्षण सहित अन्य कल्याणकारी उपाय किया जाए उनको सामाजिक सुरक्षा, विकास में भागीदारी मिले यह मांग किए जिसकी आज आवश्यकता हैl
रवि किशन शुक्ला ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मछुआरा समाज के हित के लिए बहुत सारे प्रयास किया जा रहे हैंl
संसद में इसके साथ ही भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग हेतु पुनः व्यक्तिगत बिल प्रस्तुत किया है l
इसके माध्यम से भोजपुरी साहित्य को बढ़ावा देने की मांग प्रमुखता से उठाया है l
रवि किशन ने कहा आज भेजपुरी समाज का यह वर्षो से माॅग है जिसके लिए हमारे द्वारा पूर्व में भी संसद में व्यक्तिगत बिल प्रस्तुत किया गया था, पुनः जनहित से जुड़े वृहद् भोजपुरी समाज के लिए भोजपुरी भाषा को आठवाीं अनुसूची में शामिल कराने की माॅग को संसद में पेश किया ।
रवि किशन शुक्ला ने कहा आज जरुरत है कि भोजपुरी भाषा को सम्मान मिलना चाहिए, जिसके लिए बिहार, उत्तर प्रदेश के माननीय सांसदों ने समय समय पर इसके लिए माॅग प्रमुखता से उठाते रहे है, मैं भोजपुरी समाज से आता हूॅ और आज भोजपुरी समाज के कारण से ही आपके समक्ष खड़ा हूॅ, आज मुझे मौका मिला है तो अपनी भोजपुरी के सम्मान के लिए आपके समक्ष अपनी दरखास्त रख रहा हूॅ l
रवि किशन शुक्ला ने कहा मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी मांगे पुरी होगी यह पुर्ण विश्वास हैl
रवि किशन शुक्ला ने कहा उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी को संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल कराने की मांग किया था
रवि किशन शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की आवाज़ को पुरजोर तरीके से हर उचित मंच पर पुरी जिम्मेदारी से उठाता रहूंगा। जनहित और समाज हित हमारे लिए सर्वोपरी है l
Jul 30 2024, 09:05