बिजली विभाग की घनघोर लापरवाही, ठीक नहीं हुए लटकते बिजली के पोल
![]()
खजनी गोरखपुर।किसी भी प्रकार की लापरवाही की एक हद् होती है और यदि यही लापरवाही अपनी सीमाओं को पार कर जाए तो वह एक अक्षम्य अपराध बन जाती है। खजनी क्षेत्र के पल्हीपार बाबू गांव के नेटुआन डेरा के पास रामपुर पांडेय मार्ग पर सड़क के किनारे और खेत में लटकते हाई टेंशन बिजली के पोल किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि विगत 27 जून 2024 को खबर प्रकाशित होने के बाद भी विभाग के समक्ष अधिकारियों ने इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। महीने भर बाद भी सड़क के उपर मौत बन कर लटक रहे बिजली के तार स्थानीय लोगों को भयाक्रांत करते हुए ज्यूं के त्यूं पड़े हुए हैं।
गनीमत यह रही कि इस बीच कोई बड़ा आंधी तूफान नहीं आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल गिरने से हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आने वाले लोगों की जान जा सकती है। लेकिन लगता है कि बिजली विभाग ऐसे ही किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जब पोल टूट कर गिर जाएंगे तो विभाग के पास उसे ठीक करने के लिए बजट का इंतजाम हो जाएगा।
स्थानीय लोगों के द्वारा दर्जनों बार इस समस्या की जानकारी अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन लटकते बिजली के पोल को ठीक कराने में किसी ने भी रूचि नहीं दिखाई है।
इस संपर्क मार्ग से होकर गुजरने वाले रबीश पांडेय, पूर्व ग्रामप्रधान हरिशंकर तिवारी, नंदलाल, संतोष मौर्या, सुधीर,रामनवल साहनी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि सुनसान रहने पर सर के ऊपर लटकते बिजली के तार की सनसनाहट सुन कर जान सूख जाती है। गाड़ी से आते जाते समय हमेशा भय बना रहता है।
इस संदर्भ में अवर अभियंता ने बताया कि जानकारी मिली है ठीक करा दिया जाएगा।














खजनी गोरखपुर।बेतहाशा गर्मी और तीखी धूप से किसानों की फसलें अब सूखने लगी हैं। बीते 15 दिनों से इलाके में अच्छी बारिश नहीं हुई है। धान की रोपाई कर चुके किसान पंपिंग सेट और ट्यूबवेल से सिंचाई करके अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं। लंबे अर्से से बारिश न होने के कारण अब खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। वहीं मुरझाई हुई धान की फसल को सूखते हुए देख कर किसानों की जान हलक में आ जा रही है। आसमान में बादलों के घिरते ही मायूस किसानों की आंखों में चमक आ जाती है किन्तु कुछ ही देर बाद बारिश न होने पर उनके चेहरे लटक जाते हैं।
Jul 30 2024, 09:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
72.2k