Farrukhabad1

Jul 29 2024, 17:53

चचेरे भाई की मौत की खबर सुनते ही बहन ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। दिल्ली से दो माह पूर्व घर आये युवक ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी l थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी 22 वर्षीय जयवीर पुत्र रामकृष्ण दिल्ली में नौकरी करता था l वह बीते दो माह पूर्व ही अपने गांव आया था l बीती रात वह कमरे में सोने चला गयाl काफी रात तक वह मोबाइल चलाता रहा।

सुबह जब परिजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला lआशंका के चलते दरवाजा तोड़कर देखा तो जयवीर का शव पंखे के कुंडे में फांसी पर झूल रहा थाl परिजनों ने शव नीचे उतारा l मृतक की माँ कुसमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया l मृतक के पिता रामकृष्ण नें बताया कि उनके चार पुत्र थे, जिसमें मृतक तीसरे नंबर का था l युवक के फांसी लगाने की अफवाह मोहल्ले से लेकर पूरे गांव में फैल गई। इसी चर्चा को लेकर उसकी सगे चाचा बृजेश की 18 वर्षीय बेटी देवकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जयवीर को मृत देखा तो वह वापस अपने घर के कमरे में गई और फांसी के फंदे पर झूल गई।

देवकी की मौत और साथ में उसके ताऊ के लड़के की मौत लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई। दोनों का एक साथ फांसी पर लटकना और मौत को गले लगा लेना संदेह पैदा करने लगता हैं लेकिन गांव मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच भाई _बहन का इतना गहरा रिश्ता था। कि मृतिका देवकी के कोई भाई बहन नहीं था।ब्रजेश की पत्नी मृतिका देवकी को जन्म देने के तीसरे दी खत्म हो गई थी। जो भी था वह अपने ताऊ के लड़को और लड़कियों को भाई बहन माना करती थी।जिसके चलते देवकी ने फांसी लगा ली।

थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया कि पुलिस को मामले की कोई सूचना नहीं दी गयी l पुलिस अपने सूत्रों के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची और जांच कार्य में जुट गई। थाना पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने जांच पड़ताल के साथ नमूने भी इकट्ठे किए। थाना पुलिस ने भाई बहन के शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।

Farrukhabad1

Jul 29 2024, 17:42

पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे को लूटी गई चैन सहित किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l शातिर लुटेरों ने पुलिस चौकी कादरी गेट के निकट लूट की घटना को अंजाम दिया था l कादरीगेट निवासी श्रीकृष्ण अपनी पत्नी के साथ 5 जुलाई को गंगा स्नान कर घर जा रहे थे ।

तभी कादरी गेट चौकी के निकट लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था lघटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए थे l सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी टीम ने पीयूष निवासी इंदरगढ़ कन्नौज को गिरफ्तार किया हैं l

आरोपी के कब्जे से लूटी गई चैन बरामद हुई है, लुटेरे पीयूष पर लूट, गैंगस्टर समेंत 19 मुकदमे दर्ज हैं l लुटेरे का साथी पिंटू निवासी महरुपुर राबी जो फ़रार हैं पुलिस उसकी तलाश कर रही थी l

Farrukhabad1

Jul 29 2024, 17:05

भाकियू बलराज के प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यालय का किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ था l इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह ने सोमवार को फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया l

उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता की जिसमें जनपद में हो रही घूसखोरी को लेकर चेतावनी दी और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र को लेकर कई बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो भी बाढ़ इलाके हैं सरकार को प्रशासन को पहले से ही उनको व्यवस्था करनी चाहिए थी गंगा नदी के समीप जो भी गांव में उनके लिए रहने खाने की अलग व्यवस्था सरकार द्वारा मुहैया करनी चाहिए लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है l

बिजली विभाग द्वारा निरंतर कटौती की जा रही है इसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है l प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह ने चेतावनी दी है यदि जल्द से जल्द भ्रष्टाचारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भारतीय किसान यूनियन बलराज एक बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय के समझ देने की चेतावनी की है ,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ एडवोकेट अरुण यादव ,प्रदेश अध्यक्ष सौरव यादव,जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौधरी,मंडल प्रभारी कुलदीप सिंह, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह , जिला महासचिव श्यामवीर,जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पवन, महिला मोर्चा सोनी शुक्ला , अनिता कनौजिया,शिल्पी दीक्षित,स्नेहलताअग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, भूरे, सर्वेश यादव, जिला महामंत्री डा प्रदीप सिंह,धीरेश ,पंकज,नूर अहमद,उज्ज्वल,अमित,मुकेश आदि लोग मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jul 29 2024, 16:23

टैंकर की टक्कर से सर्राफा व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद । कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवास रोहित पुत्र रमेश चंद्र बाइक से दुकान पर जा रहा था तभी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज घाट पर मार्ग पर नहर के पास सर्राफा व्यापारी घर से ब्राहिमपुर जागीर में स्थित अपनी सोने, चांदी की दुकान पर जा रहा था तभी कायमगंज अलीगंज मार्ग पर नहर के पास भारत पेट्रोलियम के टैंकर ने बाइक सवार सर्राफा व्यापारी के टक्कर मार दी ,टैंकर की टक्कर लगने से सर्राफा व्यापारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी पत्नी समेंत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है l सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Farrukhabad1

Jul 28 2024, 19:11

बाढ़ की संभावना को लेकर एडी एम ने किया निरीक्षण

अमृतपुर फर्रुखाबाद l गंगा नदी मे बाढ़ की संभावना को देखते हुए अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने गंगा नदी के किनारे बसे गांवों मे पहुंचकर लोगों को नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना के चलते ग्रामीणों को कोई जोखिम न उठाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा किसी भी आपदा की स्थिति मे प्रशासन की मदद लें। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपालों को सुंदरपुर कटरी, नगला दुर्गू,कछुआ गाढ़ा गांवों के लिए पहले से ही तीन नावों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा राशन के लिए पात्र व्यक्तियों की लिस्ट बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए। गंगा नदी के किनारे बसे गांवों मे लेखपालों को मुनादी कराकर बाढ़ की संभावना को लेकर लोगों सतर्क करेने के निर्देश दिए।

लेखपालों से कहा किसी भी आपात स्थिति मे अधिकारियों को सूचित करें। जिससे किसी भी जनहानि से बचा जा सके। अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से नदी के पास न की की अपील की। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 28 2024, 19:05

लाइन में फाल्ट के चलते गंगा पार की विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाई,24 घंटे में 5 घंटे ही मिल सकी सप्लाई

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विधानसभा अमृतपुर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है। गंगा पार क्षेत्र के उपभोक्ता आए दिन बिजली की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं। 33 केवी लाइन की लंबाई अधिक होने के कारण आए दिन फॉल्ट बने होते रहते हैं।

शासनादेश के अनुसार 18 घंटे की सप्लाई होनी चाहिए परंतु गंगा पार के चार विद्युत उपकेंद्रों को सप्लाई के नाम पर 10 से 12 घंटे ही मिल पाती हैं। बाकी के समय में कभी लोकल फाल्ट कभी 33 केवी ब्रेकडाउन कभी 11 हजार और कभी इंसुलेटर पंचर तो कभी पेड़ो की डालें तारों पर झूलने लगती हैं। लाइन पर खड़े पेड़ भी विद्युत सप्लाई में बाधक साबित हो रहे हैं।

बीते दिवस शनिवार शाम 10 बजे से विद्युत सप्लाई बाधित हुई तो फिर सारी रात नहीं आ सकी। दिन में 3 घंटे की सप्लाई शुरू होने के बाद पुनः बाधित हो गई। 33 केवी लाइन में फॉल्ट आया और विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। अधिशासी अभियंता से बात करने पर पता चला कि लाईन में फाल्ट हुआ है और 33 केवी लाइन पर शीशम का पेड़ गिर जाने की वजह से तार टूट गया और सप्लाई बंद हो गई।

मिलने वाली 18 घंटे की सप्लाई गंगा पार क्षेत्र को कभी भी पूर्ण रूप से नहीं मिल पाई। जब इस क्षेत्र की सप्लाई बाधित होती है तो कई बिजली आधारित उपक्रम बन्द हो जाते हैं। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर किसान और मजदूरों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ता है। बिजली से चलने वाले उपकरण ठप हो जाते हैं। जो किसान बिजली आधारित नलकूप लगाये बैठे हैं और खेतो में उन्हीं से पानी देते है ऐसी स्थिति में पानी न लगने के कारण फसले भी चौपट हो जाती हैं। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्युत कर्मचारी मेहनत भी करते हैं परंतु लंबी लाइन होने के कारण उनकी मेहनत ज्यादा समय तक रंग नहीं दिखा पाती।

आए दिन लगातार हो रहे फल्ट से गंगा पार के पांच सैकड़ा गांव प्रभावित होते हैं। इस समय इस क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप चल रहा है। जिसकी वजह से शाम ढलने के बाद उजाले की अति आवश्यकता होती है। क्योंकि बाढ़ के पानी में जहरीले कीड़े आ आते हैं और घरों में छिप जाते हैं। उजाला ना होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए लंबी लाइन को ठीक करना होगा। अन्यथा की स्थिति में गंगा पार क्षेत्र के उपभोक्ता बिगड रही बिजली व्यवस्था को लेकर मायूस होते जा रहे हैं।

Farrukhabad1

Jul 28 2024, 18:36

दबंग ने ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट का किया घायल

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ई रिक्शा चालक शीशराम पुत्र राधेश्याम निवासी अमैयापुर ने थाना अमृतपुर को तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपना ई रिक्शा सवारी ढोने के वास्ते चलता है और इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

28 तारीख को वह अपने रिक्से पर सवारियां बिठाकर रुलापुर की तरफ उन्हें छोड़ने जा रहा था। उन्हीं सवारीयो के बीच में आशीष यादव पुत्र माधवराम निवासी हीरानगर भी बैठा था। आगे चलकर सवारियां अपने गंतव्य पर उतर गई परंतु आशीष यादव नहीं उतरा और उसने रिक्शा आगे ले जाने के लिए कहा। थोड़ा आगे जाने के बाद रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई। जिस पर वह नाराज हुआ और उसने डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया।

चिल्लाने के उपरांत गांव के कुछ लोगों ने दौड़कर उसे बचाया। डंडे की मार से उसके हाथ व पैरों में चोट आई।और युवक ने बताया की मेरे पास दो हजार रुपए भी थे। वह भी निकाल लिए।

पुलिस ने ई रिक्शा चालक का डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए भेजा। तहरीर लेने के बाद जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Farrukhabad1

Jul 27 2024, 19:30

*गंगा में लगातार छोड़े जा रहे पानी से प्रशासन अलर्ट, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने बाढ़ क्षेत्र का क्या निरीक्षण*




फर्रुखाबाद- गंगा में लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण अब अधिकारी अलर्ट दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने करनपुर घाट पहुंचकर निरीक्षण किया।बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के ग्रामीणों से भी जानकारी ली।ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष सिंचाई विभाग के द्वारा परकोपाईंन का कार्य कराया गया था। लेकिन अब वह ध्वस्त हो गया है। अगर कटान हुआ तो गांव के दर्जनों घर गंगा की चपेट में आ जाएंगे। जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत दिखे। 




उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि किसी भी बाढ़ पीड़ित को कोई भी परेशानी नहीं होगी। प्रशासन तैयार है। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया कि बाढ़ शरणालय अलर्ट कर दिए गए हैं। रहने खाने की समुचित व्यवस्था है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी है तो वह तत्काल सूचना दे मदद की जाएगी।अधिकारियो ने ग्रामीणों से अपील की है कि बाढ़ के दौरान बच्चों का ध्यान रखें गहरे पानी में न जाने दें। जिससे कोई घटना ना हो सके। एसडीएम ने बताया है कि अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है फिर भी प्रशासन अलर्ट है।

Farrukhabad1

Jul 27 2024, 19:15

*पत्नी ने पुलिस को दी पति को कोज लाने की तहरीर*

फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी निवासिनी सुमन देवी ने अपने पति राजेश कुमार की तलाश के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। थाना पुलिस को लिखित तहरीर में महिला ने बताया है कि पति राजेश कुमार एक साइकिल पंचर की दुकान खोखे पर रखे हुए हैं जिसमें कुछ परचून का सौदा भी रखे हुए हैं। गांव के श्याम पुत्र राधेश्याम पति के पास दुकान पर आया और उधर सौदा मांगने लगा पत्नी ने उधार देने से मना कर दिया।

इसी बात को लेकर श्याम पिंटू पुत्र राधेश्याम एवं राधेश्याम पुत्र राम सहाय आए और गाली गलौज देने लगे मारपीट भी की और पति को अपने साथ पकड़ कर ले गए तब से अभी तक उसका कोई अता पता नहीं है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

Farrukhabad1

Jul 27 2024, 18:24

*डीएम और एसपी ने समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं*

फर्रुखाबाद- शासनादेश के अनुसार समाधान दिवस का आयोजन अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा जन समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वह पीड़ित लोगों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें किसी के साथ अन्याय ना हो पाए और शिकायतकर्ता भी पूर्ण रूप से संतुष्ट रहे। कार्यक्रम के उपरांत एसपी आलोक प्रियदर्शी ने थाना राजेपुर का निरीक्षण किया।

उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर होर्डिंग तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिये। फीडिंग के बारे में दीवान अजय कुमार से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह को परिसर की साफ सफाई तथा नवनिर्मित भवन में महिला सिपाहियों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर्मवीर, प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, श्याम बाबू, शिव सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।