*भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात*
![]()
खजनी गोरखपुर।विगत 10 वर्षों से हर महीने के आखिरी रविवार को सबेरे 11 बजे "मन की बात" कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के साथ सीधे संवाद स्थापित करते हैं। जुलाई माह के 112 वें एपिसोड में पीएम मोदी के द्वारा सबसे पहले पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और देशवासियों से भी उनका उत्साह बढ़ाने की अपील की अपील करते हुए चियर फाॅर भारत का नारा दिया।
उन्होंने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में शामिल होने वाले भारतीय युवाओं के साथ उनके अनुभव और विचार साझा किए।
पीएम ने युनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किए गए असम के चराई देवू मैदाम का जिक्र किया और प्रोजेक्ट परी से जुड़ने की अपील की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट तथा बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश भर में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत जनभागीदारी की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
जिसे सुन कर बहुत अच्छा लगा और हमें अपने देश की विरासत पर गर्व की अनुभूति हुई है।














खजनी गोरखपुर।बेतहाशा गर्मी और तीखी धूप से किसानों की फसलें अब सूखने लगी हैं। बीते 15 दिनों से इलाके में अच्छी बारिश नहीं हुई है। धान की रोपाई कर चुके किसान पंपिंग सेट और ट्यूबवेल से सिंचाई करके अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं। लंबे अर्से से बारिश न होने के कारण अब खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। वहीं मुरझाई हुई धान की फसल को सूखते हुए देख कर किसानों की जान हलक में आ जा रही है। आसमान में बादलों के घिरते ही मायूस किसानों की आंखों में चमक आ जाती है किन्तु कुछ ही देर बाद बारिश न होने पर उनके चेहरे लटक जाते हैं।


Jul 29 2024, 16:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.0k