*भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात*

खजनी गोरखपुर।विगत 10 वर्षों से हर महीने के आखिरी रविवार को सबेरे 11 बजे "मन की बात" कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के साथ सीधे संवाद स्थापित करते हैं। जुलाई माह के 112 वें एपिसोड में पीएम मोदी के द्वारा सबसे पहले पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और देशवासियों से भी उनका उत्साह बढ़ाने की अपील की अपील करते हुए चियर फाॅर भारत का नारा दिया।

उन्होंने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में शामिल होने वाले भारतीय युवाओं के साथ उनके अनुभव और विचार साझा किए।

पीएम ने युनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किए गए असम के चराई देवू मैदाम का जिक्र किया और प्रोजेक्ट परी से जुड़ने की अपील की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट तथा बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश भर में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत जनभागीदारी की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

जिसे सुन कर बहुत अच्छा लगा और हमें अपने देश की विरासत पर गर्व की अनुभूति हुई है।

हरपुर बुदहट पुलिस को मिली सफलता, दुष्कर्म व पाॅक्सो एक्ट का आरोपित भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।हरपुर बुदहट पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित युवक का नाम शिवप्रताप गौंड़ उर्फ रिंकू है। जिसकी तलाश की जा रही थी।

थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर गाँव के युवक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था, तथा उसकी तलाश में थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल सिंह एसआई प्रवीण कश्यप, ने दुष्कर्म के आरोपित को खुदवा नाला के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

*नौकरी दिलाने के लिए 2 लाख की ठगी के 3 आरोपितों के खिलाफ केस*

खजनी गोरखपुर।खजनी ब्लॉक एवं हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बिगही गांव के निवासी देवव्रत पांडेय के पुत्र शेषमणि पांडेय तथा रविन्द्र यादव के पुत्र अमित यादव ने एसएसपी प्रार्थनापत्र देकर तीन लोगों के खिलाफ नौकरी दिलाने के लिए दो लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज कराया है।

प्रार्थनापत्र में बताया कि गया तेजमणि तिवारी पुत्र धर्मदत्त तिवारी ग्राम गौनपुरा,अंगद यादव पुत्र सत्यनारायण यादव ग्राम सिंघोंरवा तथा विनय पाठक पुत्र स्वर्गीय सुभाष पाठक ग्राम चांदपार थाना गुलरिया के द्वारा मांगे जाने पर उनको एक वर्ष पहले नौकरी दिलाने के लिए दो लाख रुपए नगद दिए थे। लेकिन तीनों लोग अभी तक उन्हें नौकरी नहीं दिला पाए हैं। और जब भी उनसे रुपए वापस लौटाने की मांग करते हैं, तो उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा देते हैं।

थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर बीएनएस की धाराओं 318(4), 316(2),352,351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी











खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के उनवल पुलिस चौकी के समीप आॅफिस खोल कर जालसाजों ने 4 बेरोजगार युवकों को अपना शिकार बनाया। नौकरी के लिए विदेश (दुबई) भेजने के नाम पर लगभग 70 हजार रुपए हर युवक से लेने के बाद उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज लेकर आॅफिस बंद करके फरार हो गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आने लगे, आखिरकार परेशान होकर ठगी का शिकार हुए चारों युवकों ने खजनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।







मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बिहार राज्य के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के निवासी रवि प्रकाश अकबरपुर कुशीनगर जिले के निवासी सच्चिदानंद दीक्षित संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के बरौली गांव के निवासी उमाकांत पांडेय तथा आजमगढ़ जिले के छाऊ परशुरामपुर गांव के निवासी देवमन सरोज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि फेसबुक पर विदेश में नौकरी मिलने का विज्ञापन देखकर उनवल पुलिस चौकी के समीप इंटरव्यू के लिए पहुंचे जहां इंटरव्यू लेने के बाद उन्हें गोरखपुर सिंघड़िया में स्थित मिश्रा डायग्नोस्टिक सेंटर भेज कर सभी से 3500/-₹ फीस ले कर मेडिकल चेकअप कराया गया। 







फिर सभी से पासपोर्ट जमा कराने के बाद वीजा देने तथा हवाई यात्रा टिकट के लिए क्रमश: 60 हजार तथा 65 हजार रुपए बैंक एकाउंट में जमा कराए गए। इतना ही नहीं विश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें वीजा भी भेजा गया।

मोबाइल पर उन्हें दुबई भेजने का टिकट भी भेज दिया गया। किंतु फिर उन्हें टिकट कैंसिल होने का मैसेज मिला। परेशान हो कर जब चारों युवक उनवल में स्थित आॅफिस पर पहुंचे तो वहां ताला बंद मिला,तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का यकीन हुआ।

खजनी पुलिस को दी गई तहरीर में युवकों ने जालसाजों के बैंक खातों के नंबर ट्रांजेक्शन आईडी मोबाइल नंबर और नाम बताए हैं।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने चारों युवकों की तहरीर पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 305/2024, 306/2024,307/2024 और 308/2024 के तहत जालसाजी धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्दी ही खुलासा कर लिया जाएगा।

बलिया वसूली कांड:थानाध्यक्ष पन्नेलाल की थी ऊंची पहुंच, सिर्फ मलाईदार थानों में लगवाता था अपनी ड्यूटी

गोला गोरखपुरI गोला थाना क्षेत्र के भरसी निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया पुत्र स्व बेचई बलिया के नरही थाना के एस एच ओ ने एसओजी टीम व गोला पुलिस के सामने किया सरेंडर. आपको बता दें,बलिया में यूपी-बिहार चेकपोस्ट पर वसूली के मामले में नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल को सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद अब वो फरार चल रहे थे।

अब पन्ने लाल को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. उसके पुलिस महकमे में ऊंची पहुंची थी जिस वजह से उसकी ड्यूटी हमेशा मलाईदार थानों में लगती थी जहां काली कमाई ज्यादा हो सके. चेक पोस्ट पर उसी के खास पुलिसकर्मी ट्रकों से पैसा वसूलते थे. 25 जुलाई से फरार चल रहे पन्नेलाल के घर एसओजी टीम लोकेशन के माध्यम से उनके पैतृक गांव पहुंचे I जिसकी तलाश चार दिनों से पुलिस व एस ओ जी की टीम कर रही थीI रविवार सुबह करीब 8 बजे से ही बलिया एसओजी टीम उनके पैतृक गांव पहुची I

स्थानीय थाना गोला की पुलिस भी पहुची और उनको सरेंडर करने का दबाव बनाने लगी .करीब छः घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पन्नेलाल कन्नौजिया बाइक से घर पहुच कर एसओजी बलिया और गोला पुलिस के सामने सरेंडर किया।

सुत्रो की माने तो सुबह 8 बजे पहुची एसओजी टीम ने कन्नौजिया के पत्नी को उठाने लगी, तब परिजन बेचैन हो पन्नेलाल से सम्पर्क किया। पन्नेलाल ने पुलिस टीम से अपने परिजन के फोन से बात कर कहा कि हमारे परिवार को नहीं उठाए हम कुछ देर में आकर आपके सामने हाजिर हो रहा हूं। पुलिस टीम उनकी बात का भरोसा कर उनका इंतजार करती रही. पन्नेलाल सायं करीब 2 :30 बजे एक बाइक से घर पहुच कर पुलिस टीम के सामने अपने आप को सरेंडर किया।

बलिया एसओजी टीम पन्नेलाल को अपनी गाड़ी में बैठा कर बलिया के लिए रवाना हो गई.

खेतों में पड़ी दरारें,सूखती फसलें, किसानों के हलक में आई जान
खजनी गोरखपुर।बेतहाशा गर्मी और तीखी धूप से किसानों की फसलें अब सूखने लगी हैं। बीते 15 दिनों से इलाके में अच्छी बारिश नहीं हुई है। धान की रोपाई कर चुके किसान पंपिंग सेट और ट्यूबवेल से सिंचाई करके अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं। लंबे अर्से से बारिश न होने के कारण अब खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। वहीं मुरझाई हुई धान की फसल को सूखते हुए देख कर किसानों की जान हलक में आ जा रही है। आसमान में बादलों के घिरते ही मायूस किसानों की आंखों में चमक आ जाती है किन्तु कुछ ही देर बाद बारिश न होने पर उनके चेहरे लटक जाते हैं।

भिटहां गांव के अरविंद चौरसिया, घिराऊ चौरसिया, बढ़नी के अखिलेश पांडेय, बड़हरा के रामखेलावन यादव, कटघर के रामदरश आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि अगर बारिश नहीं हुई तो धान की फसल सूख कर बर्बाद हो जाएगी। शिक्षक राजेश पांडेय ने कहा कि "का बरखा जब कृषि सुखाने" यह एक बहुत पुरानी कहावत है। इस धूप में धान की फसल यदि सूख गई तो बारिश होने पर भी सड़ जाएगी। किसानों को बहुत घाटा होगा।
*कृषि विभाग ने चौपाल में फसलों की रक्षा के उपाय बताए, किसानों को दी गई जानकारी*

गोरखपुर- पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा खजनी ब्लॉक के केवटली और विश्वनाथपुर गांव में चौपाल लगाकर किसानों को फसलों की रक्षा तथा पैदावार बढ़ाने के उपाय बताए गए। कृषि विभाग की तरफ से पीपीएस सुधीर कुमार ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले और संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर से बचाव के उपाय बताए। राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध रसायनों एवं घरेलू उपायों की जानकारी दी।

टीएसी प्रभात कुमार ने किसानों को फसल बीमा की जानकारी दी। एडीओ कमलेश सिंह ने किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, प्राकृतिक खेती और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सचिव, ग्रामप्रधान, ग्रामवासी किसान उपस्थित रहे।

*भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन, शायरों ने किया नमन

गोरखपुर- पूर्वांचल कम्प्यूटर एजुकेशन बक्शीपुर सेन्टर पर मिसाइलमैन, पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा.एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन एवं शेरी नशिस्त का आयोजन प्रबंधक जावेद अंसारी की उपस्थिति में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री रामचेत चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि भोजपुरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, रईस अहमद चुन्नू, कैश अंसारी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, आफताब अहमद मुन्ना, अमीरून निशा स्वीटी थे। कार्यक्रम का संचालन कवि व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,

जो एक शख्स था,

वही अब्दुल कलाम था किया।

सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई |

इस अवसर पर कवियित्री आशियां सिद्दीकी ने पढ़ा,

कलम कांप उठती हैं जब अब्दुल कलाम लिखती हूं

कलम की नोंक कहती हैं मैं हिंदुस्तान लिखती हूं।

गौतम गोरखपुरी ने पढ़ा,

मोहब्बत लेकर निकला हूं जहां में

पिछली पहचान से बाहर आ गए।

एकता उपाध्याय ने पढ़ा,

आवाज देने पर तो जमाना सुन लेता है,

जो खामोशी भी सुन ले वो मुहब्बत है!

फुरकान फरहद गोरखपुरी ने पढ़ा,

रुकावट आएगी लेकिन तुझे आगे ही चलना है

अंधेरों से न घबराना दिया बनकर के जलना है।

अरविंद यादव ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री रामचेत चौधरी ने कहा कि भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया में अपने कार्यों से भारत का नाम बुलंद किया। ऐसे महान शख्सियत को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम को नयी पीढ़ियों को प्रेरणा लेकर अपने कैरियर को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दुर्गम इलाकों से निकल कर उन्होंने अपने सपनों को साकार किया था। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्षों को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है।

इस मौके पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जावेद अंसारी ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विशेष रूप से उन्हें याद करना सभी भारतीयों का नैतिक अधिकार है। इस अवसर पर मुख्य रूप अभिषेक विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह चौहान, साजदा, नितेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र ओझा, खुशबू साहू, अलहम, सिद्धार्थ, विट्टू, हिना, प्रिंस, साहिल, स्वाति, नीतीश, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

*विधायक ने शहीद के परिजनों और अधिवक्ता के घर पहुंच कर दी सांत्वना*




गोरखपुर- बीते दिनों उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 बेढ़ा मौजे के निवासी भारतीय सेना के जवान रामसांवर के मंझले बेटे दिवाकर के राजस्थान के बाड़मेर हेडक्वार्टर में 21 जुलाई को रात 9.30 बजे बिजली का करंट लगने से हुए हादसे में शहीद होने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनके घर पहुंच कर परिवारीजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव सहयोग और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय रक्षामंत्री से बातचीत करके सहायता राशि तथा अन्य सभी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया। बता दें कि आर्म्ड रेजिमेंट-74 में नायक के पद पर तैनात रहे दिवाकर के दो भाई प्रभाकर और रमाकर भी सेना के जवान हैं।




साथ ही विधायक ने वार्ड संख्या 14 के निवासी अधिवक्ता के बड़े भाई अशोक मिश्रा के निधन की खबर सुन उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें धैर्य बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।




इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दूबे, ब्लाक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव,सभासद प्रतिनिधि जयचंद्र यादव,सभासद योगेश वर्मा,चन्द्रभान यादव,पूर्व प्रधान रतसही पप्पू मिश्रा,जनार्दन त्रिपाठी,शिवकुमार शाह,अमित मिश्रा,मनीष त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*पत्रकारों से मिले खजनी के नवागत क्षेत्राधिकारी*

गोरखपुर- सर्किल के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने खजनी सर्किल का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने थाने में आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित रह कर जनसमस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आदेश दिया। अपने कार्यालय में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,एसएसआई बलराम पांडेय,एसआई विवेक चतुर्वेदी, राहुल मिश्रा एवं अन्य अधिनस्थ मातहतों के साथ मिलकर उनका परिचय प्राप्त करते हुए विभागीय दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान स्थानीय पत्रकारों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता करते हुए सभी का परिचय प्राप्त किया। बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगे। महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से सत्य का साथ देने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान गजेन्द्र तिवारी, अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी,राजाराम यादव,शत्रुघ्न मणि तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।