नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के उनवल पुलिस चौकी के समीप आॅफिस खोल कर जालसाजों ने 4 बेरोजगार युवकों को अपना शिकार बनाया। नौकरी के लिए विदेश (दुबई) भेजने के नाम पर लगभग 70 हजार रुपए हर युवक से लेने के बाद उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज लेकर आॅफिस बंद करके फरार हो गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आने लगे, आखिरकार परेशान होकर ठगी का शिकार हुए चारों युवकों ने खजनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बिहार राज्य के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के निवासी रवि प्रकाश अकबरपुर कुशीनगर जिले के निवासी सच्चिदानंद दीक्षित संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के बरौली गांव के निवासी उमाकांत पांडेय तथा आजमगढ़ जिले के छाऊ परशुरामपुर गांव के निवासी देवमन सरोज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि फेसबुक पर विदेश में नौकरी मिलने का विज्ञापन देखकर उनवल पुलिस चौकी के समीप इंटरव्यू के लिए पहुंचे जहां इंटरव्यू लेने के बाद उन्हें गोरखपुर सिंघड़िया में स्थित मिश्रा डायग्नोस्टिक सेंटर भेज कर सभी से 3500/-₹ फीस ले कर मेडिकल चेकअप कराया गया।
फिर सभी से पासपोर्ट जमा कराने के बाद वीजा देने तथा हवाई यात्रा टिकट के लिए क्रमश: 60 हजार तथा 65 हजार रुपए बैंक एकाउंट में जमा कराए गए। इतना ही नहीं विश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें वीजा भी भेजा गया।
मोबाइल पर उन्हें दुबई भेजने का टिकट भी भेज दिया गया। किंतु फिर उन्हें टिकट कैंसिल होने का मैसेज मिला। परेशान हो कर जब चारों युवक उनवल में स्थित आॅफिस पर पहुंचे तो वहां ताला बंद मिला,तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का यकीन हुआ।
खजनी पुलिस को दी गई तहरीर में युवकों ने जालसाजों के बैंक खातों के नंबर ट्रांजेक्शन आईडी मोबाइल नंबर और नाम बताए हैं।
थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने चारों युवकों की तहरीर पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 305/2024, 306/2024,307/2024 और 308/2024 के तहत जालसाजी धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्दी ही खुलासा कर लिया जाएगा।
Jul 29 2024, 15:13