बलिया वसूली कांड:थानाध्यक्ष पन्नेलाल की थी ऊंची पहुंच, सिर्फ मलाईदार थानों में लगवाता था अपनी ड्यूटी
![]()
गोला गोरखपुरI गोला थाना क्षेत्र के भरसी निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया पुत्र स्व बेचई बलिया के नरही थाना के एस एच ओ ने एसओजी टीम व गोला पुलिस के सामने किया सरेंडर. आपको बता दें,बलिया में यूपी-बिहार चेकपोस्ट पर वसूली के मामले में नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल को सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद अब वो फरार चल रहे थे।
अब पन्ने लाल को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. उसके पुलिस महकमे में ऊंची पहुंची थी जिस वजह से उसकी ड्यूटी हमेशा मलाईदार थानों में लगती थी जहां काली कमाई ज्यादा हो सके. चेक पोस्ट पर उसी के खास पुलिसकर्मी ट्रकों से पैसा वसूलते थे. 25 जुलाई से फरार चल रहे पन्नेलाल के घर एसओजी टीम लोकेशन के माध्यम से उनके पैतृक गांव पहुंचे I जिसकी तलाश चार दिनों से पुलिस व एस ओ जी की टीम कर रही थीI रविवार सुबह करीब 8 बजे से ही बलिया एसओजी टीम उनके पैतृक गांव पहुची I
स्थानीय थाना गोला की पुलिस भी पहुची और उनको सरेंडर करने का दबाव बनाने लगी .करीब छः घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पन्नेलाल कन्नौजिया बाइक से घर पहुच कर एसओजी बलिया और गोला पुलिस के सामने सरेंडर किया।
सुत्रो की माने तो सुबह 8 बजे पहुची एसओजी टीम ने कन्नौजिया के पत्नी को उठाने लगी, तब परिजन बेचैन हो पन्नेलाल से सम्पर्क किया। पन्नेलाल ने पुलिस टीम से अपने परिजन के फोन से बात कर कहा कि हमारे परिवार को नहीं उठाए हम कुछ देर में आकर आपके सामने हाजिर हो रहा हूं। पुलिस टीम उनकी बात का भरोसा कर उनका इंतजार करती रही. पन्नेलाल सायं करीब 2 :30 बजे एक बाइक से घर पहुच कर पुलिस टीम के सामने अपने आप को सरेंडर किया।
बलिया एसओजी टीम पन्नेलाल को अपनी गाड़ी में बैठा कर बलिया के लिए रवाना हो गई.












खजनी गोरखपुर।बेतहाशा गर्मी और तीखी धूप से किसानों की फसलें अब सूखने लगी हैं। बीते 15 दिनों से इलाके में अच्छी बारिश नहीं हुई है। धान की रोपाई कर चुके किसान पंपिंग सेट और ट्यूबवेल से सिंचाई करके अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं। लंबे अर्से से बारिश न होने के कारण अब खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। वहीं मुरझाई हुई धान की फसल को सूखते हुए देख कर किसानों की जान हलक में आ जा रही है। आसमान में बादलों के घिरते ही मायूस किसानों की आंखों में चमक आ जाती है किन्तु कुछ ही देर बाद बारिश न होने पर उनके चेहरे लटक जाते हैं।



Jul 29 2024, 15:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
68.5k