बलिया वसूली कांड:थानाध्यक्ष पन्नेलाल की थी ऊंची पहुंच, सिर्फ मलाईदार थानों में लगवाता था अपनी ड्यूटी

गोला गोरखपुरI गोला थाना क्षेत्र के भरसी निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया पुत्र स्व बेचई बलिया के नरही थाना के एस एच ओ ने एसओजी टीम व गोला पुलिस के सामने किया सरेंडर. आपको बता दें,बलिया में यूपी-बिहार चेकपोस्ट पर वसूली के मामले में नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल को सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद अब वो फरार चल रहे थे।

अब पन्ने लाल को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. उसके पुलिस महकमे में ऊंची पहुंची थी जिस वजह से उसकी ड्यूटी हमेशा मलाईदार थानों में लगती थी जहां काली कमाई ज्यादा हो सके. चेक पोस्ट पर उसी के खास पुलिसकर्मी ट्रकों से पैसा वसूलते थे. 25 जुलाई से फरार चल रहे पन्नेलाल के घर एसओजी टीम लोकेशन के माध्यम से उनके पैतृक गांव पहुंचे I जिसकी तलाश चार दिनों से पुलिस व एस ओ जी की टीम कर रही थीI रविवार सुबह करीब 8 बजे से ही बलिया एसओजी टीम उनके पैतृक गांव पहुची I

स्थानीय थाना गोला की पुलिस भी पहुची और उनको सरेंडर करने का दबाव बनाने लगी .करीब छः घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पन्नेलाल कन्नौजिया बाइक से घर पहुच कर एसओजी बलिया और गोला पुलिस के सामने सरेंडर किया।

सुत्रो की माने तो सुबह 8 बजे पहुची एसओजी टीम ने कन्नौजिया के पत्नी को उठाने लगी, तब परिजन बेचैन हो पन्नेलाल से सम्पर्क किया। पन्नेलाल ने पुलिस टीम से अपने परिजन के फोन से बात कर कहा कि हमारे परिवार को नहीं उठाए हम कुछ देर में आकर आपके सामने हाजिर हो रहा हूं। पुलिस टीम उनकी बात का भरोसा कर उनका इंतजार करती रही. पन्नेलाल सायं करीब 2 :30 बजे एक बाइक से घर पहुच कर पुलिस टीम के सामने अपने आप को सरेंडर किया।

बलिया एसओजी टीम पन्नेलाल को अपनी गाड़ी में बैठा कर बलिया के लिए रवाना हो गई.

खेतों में पड़ी दरारें,सूखती फसलें, किसानों के हलक में आई जान
खजनी गोरखपुर।बेतहाशा गर्मी और तीखी धूप से किसानों की फसलें अब सूखने लगी हैं। बीते 15 दिनों से इलाके में अच्छी बारिश नहीं हुई है। धान की रोपाई कर चुके किसान पंपिंग सेट और ट्यूबवेल से सिंचाई करके अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं। लंबे अर्से से बारिश न होने के कारण अब खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। वहीं मुरझाई हुई धान की फसल को सूखते हुए देख कर किसानों की जान हलक में आ जा रही है। आसमान में बादलों के घिरते ही मायूस किसानों की आंखों में चमक आ जाती है किन्तु कुछ ही देर बाद बारिश न होने पर उनके चेहरे लटक जाते हैं।

भिटहां गांव के अरविंद चौरसिया, घिराऊ चौरसिया, बढ़नी के अखिलेश पांडेय, बड़हरा के रामखेलावन यादव, कटघर के रामदरश आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि अगर बारिश नहीं हुई तो धान की फसल सूख कर बर्बाद हो जाएगी। शिक्षक राजेश पांडेय ने कहा कि "का बरखा जब कृषि सुखाने" यह एक बहुत पुरानी कहावत है। इस धूप में धान की फसल यदि सूख गई तो बारिश होने पर भी सड़ जाएगी। किसानों को बहुत घाटा होगा।
*कृषि विभाग ने चौपाल में फसलों की रक्षा के उपाय बताए, किसानों को दी गई जानकारी*

गोरखपुर- पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा खजनी ब्लॉक के केवटली और विश्वनाथपुर गांव में चौपाल लगाकर किसानों को फसलों की रक्षा तथा पैदावार बढ़ाने के उपाय बताए गए। कृषि विभाग की तरफ से पीपीएस सुधीर कुमार ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले और संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर से बचाव के उपाय बताए। राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध रसायनों एवं घरेलू उपायों की जानकारी दी।

टीएसी प्रभात कुमार ने किसानों को फसल बीमा की जानकारी दी। एडीओ कमलेश सिंह ने किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, प्राकृतिक खेती और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सचिव, ग्रामप्रधान, ग्रामवासी किसान उपस्थित रहे।

*भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन, शायरों ने किया नमन

गोरखपुर- पूर्वांचल कम्प्यूटर एजुकेशन बक्शीपुर सेन्टर पर मिसाइलमैन, पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा.एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन एवं शेरी नशिस्त का आयोजन प्रबंधक जावेद अंसारी की उपस्थिति में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री रामचेत चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि भोजपुरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, रईस अहमद चुन्नू, कैश अंसारी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, आफताब अहमद मुन्ना, अमीरून निशा स्वीटी थे। कार्यक्रम का संचालन कवि व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,

जो एक शख्स था,

वही अब्दुल कलाम था किया।

सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई |

इस अवसर पर कवियित्री आशियां सिद्दीकी ने पढ़ा,

कलम कांप उठती हैं जब अब्दुल कलाम लिखती हूं

कलम की नोंक कहती हैं मैं हिंदुस्तान लिखती हूं।

गौतम गोरखपुरी ने पढ़ा,

मोहब्बत लेकर निकला हूं जहां में

पिछली पहचान से बाहर आ गए।

एकता उपाध्याय ने पढ़ा,

आवाज देने पर तो जमाना सुन लेता है,

जो खामोशी भी सुन ले वो मुहब्बत है!

फुरकान फरहद गोरखपुरी ने पढ़ा,

रुकावट आएगी लेकिन तुझे आगे ही चलना है

अंधेरों से न घबराना दिया बनकर के जलना है।

अरविंद यादव ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री रामचेत चौधरी ने कहा कि भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया में अपने कार्यों से भारत का नाम बुलंद किया। ऐसे महान शख्सियत को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम को नयी पीढ़ियों को प्रेरणा लेकर अपने कैरियर को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दुर्गम इलाकों से निकल कर उन्होंने अपने सपनों को साकार किया था। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्षों को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है।

इस मौके पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जावेद अंसारी ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विशेष रूप से उन्हें याद करना सभी भारतीयों का नैतिक अधिकार है। इस अवसर पर मुख्य रूप अभिषेक विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह चौहान, साजदा, नितेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र ओझा, खुशबू साहू, अलहम, सिद्धार्थ, विट्टू, हिना, प्रिंस, साहिल, स्वाति, नीतीश, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

*विधायक ने शहीद के परिजनों और अधिवक्ता के घर पहुंच कर दी सांत्वना*




गोरखपुर- बीते दिनों उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 बेढ़ा मौजे के निवासी भारतीय सेना के जवान रामसांवर के मंझले बेटे दिवाकर के राजस्थान के बाड़मेर हेडक्वार्टर में 21 जुलाई को रात 9.30 बजे बिजली का करंट लगने से हुए हादसे में शहीद होने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनके घर पहुंच कर परिवारीजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव सहयोग और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय रक्षामंत्री से बातचीत करके सहायता राशि तथा अन्य सभी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया। बता दें कि आर्म्ड रेजिमेंट-74 में नायक के पद पर तैनात रहे दिवाकर के दो भाई प्रभाकर और रमाकर भी सेना के जवान हैं।




साथ ही विधायक ने वार्ड संख्या 14 के निवासी अधिवक्ता के बड़े भाई अशोक मिश्रा के निधन की खबर सुन उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें धैर्य बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।




इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दूबे, ब्लाक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव,सभासद प्रतिनिधि जयचंद्र यादव,सभासद योगेश वर्मा,चन्द्रभान यादव,पूर्व प्रधान रतसही पप्पू मिश्रा,जनार्दन त्रिपाठी,शिवकुमार शाह,अमित मिश्रा,मनीष त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*पत्रकारों से मिले खजनी के नवागत क्षेत्राधिकारी*

गोरखपुर- सर्किल के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने खजनी सर्किल का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने थाने में आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित रह कर जनसमस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आदेश दिया। अपने कार्यालय में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,एसएसआई बलराम पांडेय,एसआई विवेक चतुर्वेदी, राहुल मिश्रा एवं अन्य अधिनस्थ मातहतों के साथ मिलकर उनका परिचय प्राप्त करते हुए विभागीय दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान स्थानीय पत्रकारों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता करते हुए सभी का परिचय प्राप्त किया। बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगे। महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से सत्य का साथ देने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान गजेन्द्र तिवारी, अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी,राजाराम यादव,शत्रुघ्न मणि तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

*थाना समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनीं जनसमस्याएं*

गोरखपुर- जुलाई महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही तथा दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण हेतु आदेशित किया।

इस दौरान थाना क्षेत्र के बागेबह- भरोहियां, सरयां तिवारी, भिटहां, भगवानपुर, कटघर, डोहरियां प्राणनाथ, खुटभार आदि गांवों से पहुंचे कुल 11 फरियादी अपनी भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रस्तुत हुए।

मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं कराया जा सका। अधिकारियों के द्वारा सभी मामलों में लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का आदेश दिया गया।

*चाइनीज़ मांझे की चपेट में आया युवक, गर्दन पर लगे आधा दर्जन टांके*

गोरखपुर- कोतवाली थानांतर्गत मियाबाज़ार निवासी युवक सरफ़राज़ की सुबह चाइनीज़ माझें से गर्दन कट गई। गनीमत रहा कि युवक की जान बच गई।

फिलहाल उसको आधा दर्जन से ज़्यादा टांके लगे हैं। युवक स्कूटी से रेती चौराहे की तरफ जा रहा था कि उसकी गर्दन में चाइनीज़ माझा फंस गया। जब तक वो समझता तब तक माझें से उसकी गर्दन का हिस्सा कट गया था। युवक फिलहाल खतरे से बाहर है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन ने जल्द ही चायनीज़ माझें पर रोक नही लगाई तो किसी के साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं।

हार्न बजा कर साइड मांगने पर बाइक सवार की पिटाई, गम्भीर

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में झुंड बना कर संपर्क मार्ग पर पांच की संख्या में खड़े युवकों को किनारे हटाने के लिए हार्न बजा कर साइड मांगना, एक गरीब सब्जी बेचने वाले युवक को भारी पड़ गया। झुंड में खड़े मनबढ़ युवकों को हार्न बजाना इतना बुरा लगा कि सबने मिलकर बाइक सवार की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार साखडांड़ बाबू गांव का निवासी युवक अर्जुन निषाद खजनी कस्बे से सब्जी बेंच कर गुरुवार रात 9 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में रामपुर पांडेय गांव के पास दो बार हार्न बजा कर साइड मांगने के जुर्म में पांच मनबढ़ युवकों के द्वारा उसकी दर्दनाक पिटाई कर दी गई। हमले के दौरान एक युवक ने उसके पांव में लोहे की सरिया घोंप दी, हांथ में भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है। वहीं गम्भीर हाल में थाने में पहुंच कर उसने न्याय की गुहार लगाई। थाने में दी गई तहरीर में तीन नामजद और दो अज्ञात हमलावरों का जिक्र किया गया है।

थाना प्रभारी एसएसआई बलराम पांडेय ने बताया कि मामला गंभीर है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।केस दर्ज कर सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ के अचौक निरीक्षण में खुले पंचायत भवनों के ताले, ली योजनाओं की जानकारी

गोला गोरखपुरक गोला ब्लॉक के ग्राम पचायत गाजेगड़ा, पटोहा, पडोली, ककरही, सहित आदि ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कियाक इस दौरान ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया कऔचक निरीक्षण में बीडीओ दिवाकर सिंह शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे गोला ब्लाक के गाजेगड़ा पंचायत सचिवालय पहुंचे,सभी कर्मी प्रधान सहायक व सचिव उपस्थित मिले, तथा बंद पड़े पंचायत भवन के ताले खुले मिले क आपको बता दें।

बीते बृहस्पतिवार को जनसंदेश टाइम्स में प्रकाशित खबरें ,पंचायत भवनों में लटक रहे ताले, की खबर को संज्ञान में लेकर गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, का निरीक्षण कियाक इस दौरान उपस्थित पाया गया क पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकंजा कसा।औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालय एक-आधा घंटा और ताला बंद की सूचना की खबर प्रकाशित हुई थी क जिसे मौके पर पहुंचकर पंचायत भवनों के ताले खुले व कर्मचारियों की उपस्थित पाया। बीडीओ ने बताया कि कुछ पंचायत भवनों पर ताले लटके मिले पाए गए थे ।

वह पंचायत सहायक मीटिंग में गए हुए थे इसलिए बंद पड़े मिले हुए थे क पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गाजेगड़ा, पंचायत में संचालित कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या समझने का प्रयास किया। साथ ही शीघ्रता से पंचायत सहायक को कार्य करने की हिदायत दी।