जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 28 जुलाई रविवार को दि रेडिएंट पब्लिक स्कूल,सुगौली में अपराह्न 10 बजे प्रारंभ हुआ,जिसमें यूथ/जुनियर/सीनियर कैटेगरी के बालक व बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस चैंपियनशिप का आयोजन पूर्वी चंपारण डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोशिएशन के तत्वावधान में हुआ,जिसका उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया।इस प्रतियोगिता में बालिकाओं के 35+ किग्रा वर्ग में 57 किलो वजन उठाकर अनन्या कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं 52 किलो वजन उठाकर कानिता कुमारी ने द्वितीय तथा 30 किलो वजन उठाकर राधिका कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिकाओं के 40 किग्रा वर्ग में 38 किलो उठाकर प्रीति कुमारी प्रथम,35 किलो उठाकर कुसुम कुमारी द्वितीय तथा 32 किलो उठाकर सिमरन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों के 40 किग्रा वर्ग में विवेक कुमार 59 किलो उठाकर प्रथम, सूरज कुमार 53 किलो उठाकर द्वितीय तथा धर्मवीर कुमार 46 किलो उठाकर तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 49 किग्रा वर्ग में 83 किलो उठाकर सुमन कुमार प्रथम,70 किलो उठाकर शशि कुमार द्वितीय तथा 63 किलो उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।वहीं 55 किग्रा वर्ग में मेरेलाल कुमार 75 किलो उठाकर प्रथम, नीलेश कुमार 70 किलो उठाकर द्वितीय तथा बब्लू कुमार 55 किलो उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार तथा सचिव मो.रुस्तम आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि इस चैंपियनशिप में जितने खिलाड़ियों ने मेडल्स प्राप्त किया है वे सभी गोपालगंज में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होनेवाले स्टेट वेटलिफ्टिंग यूथ/जुनियर/सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे। वही आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका में सेटू कुमार,हरिओम कुमार, राजनद्न कुमार, नूर आलम , आशीष कुमार रहे, इस कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ.पवन कुमार,लालबहादुर सहनी,धर्मेंद्र तिवारी,मनीष सिंह,रामाकांत सहनी,म.नुरुलहसन,आरिफ एकबाल,प्रशांत कुमार,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Jul 29 2024, 12:51