मिर्जापुर : महिला की सिर कूच कर की गई हत्या अर्धनग्न अवस्था में महिला का मिला शव

मिर्जापुर : महिला की सिर कूच कर अज्ञात बदमाशों ने की हत्या,घर मे महिला का मिला अर्धनग्न शव, मंदिर पूजा करने नहीं पहुंची महिला तो अन्य महिलाओं ने घर पर जाकर देखा तो होश उड़ गए,हत्या के सूचना पर पहुंची पुलिस,डॉग स्क्वायड फोरेंसिक टीम जांच में जुटी,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का मामला।

मिजार्पुर अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में उस समय रविवार को सनसनी फैल गई जब एक मकान में अज्ञात बदमाशों ने महिला की सिर कूच कर हत्या कर मोके से फरार हो गये. महिला का घर में अर्धनग्न शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस बल ,डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए परिजनों से जानकारी ली है. बताया जा रहा है महिला घर में अकेली थी. हर दिन शिव मंदिर में पूजा करने महिला जाती थी सुबह जब मंदिर नहीं पहुंची तो पूजा साथ में करने वाली महिलाओं ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आया पीछे से जाकर देखा तो महिला अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी थी।

इसकी जानकारी परिजनों को दी गई परिजन पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. मृतक महिला सावित्री देवी के पति और बेटा मुंबई में रहते हैं महिला घर में अकेली थी. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही महिला के मायके वाले भी पहुंच गए. महिला के सिर को कूचा गया है पास में दुपट्टा और फरार्टा पंखा मिला हुआ है आशंका जताई जा रही है दुपट्टा से गला कस कर पंखे से वार कर महिला की निर्मम हत्या की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि महिला का शव घर के कमरे में मिला हुआ है प्रथम दृष्टया पंखे से हत्या की आशंका लग रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही बस ने श्रद्धालुओं से भरी लोडर में मारी टक्कर, मौके पर 3 श्रद्धालुओं की मौत

मीरजापुर। सवारियों से भरी बस और लोडर में टक्कर, हादसे में 3 की मौत हो गई है। जबकि लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रुप से घायल होने बताएं जा रहे हैं। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी के महोखर के पास दुर्घटना घटित होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिऐ मंडलीय अस्पताल भिजवाया है। मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डां विश्वजीत दास और चिकित्सा अधीक्षक डां ए के सिन्हा मेडिकल कालेज के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद रहे हैं। सभी गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिऐ विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया है। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे हुए थे। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद से कुछ लोग परिवार और आसपास के लोगों साथ कड़े मानिकपुर से दर्शन-पूजन करने के पश्चात विंध्याचल देवी धाम आ रहे थे कि तभी विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत खमरियां गांव के समीप सामने से आ रहे बस ने लोडर में टक्कर मार दी। जिससे लोडर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनके कई घायलों की दशा गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। रविवार को तड़के 6 बजें हुई दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी, लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोडर में से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जाने में मदद की है। जबकि दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग जाने में सफल रहा है। लोडर में सवार सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी महेंद्र शर्मा प्रयागराज, मारकंडे पुत्र राधेश्याम 20 वर्ष,  मंतारा देवी पत्नी अमरनाथ 50 वर्ष, पंचम पुत्र हरिहर चौहान 17 वर्ष, राधेश्याम पुत्र श्रीनाथ 55 वर्ष, नितेश पुत्र महेंद्र 44, हिमांशु पुत्र मुलायम 5 वर्ष, प्रिंस पुत्र मुलायम   डेढ़ वर्ष, अंकुश पुत्र मुलायम ढ़ाई वर्ष, जयबहादुर पुत्र बबुल्ले, रितेश पुत्र महेंद्र, प्रेमा पत्नी बबुल्ले 25, मुलायम पुत्र रधेश्याम 45, आशा पत्नी बद्री प्रसाद 30, कविता पुत्री बद्री प्रसाद 12 वर्ष, सोना पत्नी मार्कंडेय 22 वर्ष, आदित्य पुत्र मारकंडे डेढ़ वर्ष, गोलू पुत्र मारकंडे, विजय बहादुर पुत्र कल्लू 35 वर्ष, बबुल्ले पुत्र लालता प्रसाद 28 वर्ष, कुंदन पुत्र विजय चौहान 6 वर्ष, सोमवारी देवी पत्नी विजय चौहान 35 वर्ष घायल होने बताएं जा रहे हैं। इनमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों में 05 साल का नाबालिग भी मौजूद है जिसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है जिसे बेहतर, ईलाज के लिऐ वाराणसी रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सीटी नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एसपी ओपी सिंह, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डां विश्वजीत दास, चिकित्सा अधीक्षक डां ए के सिन्हा ट्रॉमा सेंटर में मौजूद रहे हैं।
टूरिस्ट बस ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन यात्रियों की मौत, आठ घायल

मिरजापुर । मिरजापुर जिले में टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने रविवार की सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 10 घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से सभी को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। प्रयगराज के सराय मेमराज के रहने वाले कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ कौशाम्बी के कड़े मानिक धाम में दर्शन करने के बाद विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे।


15 लोग मालवाहक ऑटो रिक्शा में सवार थे। सुबह पांच बजे के करीब खम्हरिया दमुआन गांव के सामने मिर्जापुर की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।घटना में चालक कल्लू चौहान पुत्र स्व श्रीनाथ (60), फोटो देवी पत्नी राधेश्याम (52), रेशमा पत्नी मुलायम (28) की मौके पर मौत हो गई। हादसे का शिकार सभी लोग थानापुर थाना सराय मेमराज, प्रयागराज के हैं। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
*मिर्जापुर में खुला टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन सेंटर, फोर्टिस हेल्थकेयर की इस सुविधा का एक फोन कॉल से उठा सकेंगे लाभ*

संतोष देव गिरी

मिर्जापुर- फोर्टिस हेल्थकेयर ने मिर्जापुर में एक समर्पित टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र शुरू किया है। इसके शुरू होने से मिर्जापुर व आसपास के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इस सेंटर के जरिए न्यूरोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट (बोन मैरो ट्रांसप्लांट), पीडियाट्रिक हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और रूमेटोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञों से मरीज परामर्श ले सकेंगे।

लॉन्च इवेंट के दौरान फोर्टिस हेल्थकेयर के कई डॉक्टर मौजूद रहे। फोर्टिस गुरुग्राम में डायरेक्टर व एचओडी क्रिटिकल केयर एंड ईसीएमओ डॉक्टर संदीप दीवान, प्रिंसिपल डायरेक्टर व न्यूरोलॉजी के चीफ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी व हेपेटो बिलियरी साइंसेज के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर रिंकेष कुमार बंसल मौजूद रहे. इनके अलावा फोर्टिस वसंत कुंज में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर अमित भार्गव और फोर्टिस हेल्थकेयर की चीफ इनोवेशन व ग्रोथ ऑफिसर डॉक्टर ऋतु गर्ग भी मौजूद रहे।

फोर्टिस हेल्थकेयर में चीफ इनोवेशन व ग्रोथ ऑफिसर डॉक्टर ऋतु गर्ग ने कहा, ''हमें मिर्जापुर में यह सुपर स्पेशलिटी कंसल्टेशन लाकर खुशी हो रही है। फोर्टिस टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ मरीज केंद्रित केयर की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करता है। टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों की पहुंच बढ़ाना, परामर्श में सुविधा देना, फिजिकल ओपीडी के जरिए मरीजों को देखना और इमरजेंसी कंसल्टेशन के जरिए मरीजों को लाभ मिलेगा। फोर्टिस नेटवर्क की एक्सपर्ट हेल्थकेयर मल्टी डिसिप्लिनरी टीम ओपीडी में डिजिटल व फिजिकल दोनों तरह के परामर्श के लिए उपलब्ध रहेगी।'

मरीज फोन कॉल के जरिए वर्चुअल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, दवाई की पर्ची ले सकते हैं, और फिजिकल ओपीडी पर जाकर डॉक्टरों से फॉलो-अप ले सकते हैं। यह सुविधा एक सहज और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो मिर्जापुर के लोगों को उनके दरवाजे पर एक्सपर्ट मेडिकल केयर देगी।

*मण्डलायुक्त व डीआईजी थाना लालंगज और डीएम व पुलिस अधीक्षक ने थाना कछंवा में थाना समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं*

मिर्जापुर- शासन मंशानुरूप जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण कर जन सामान्य को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी एवं उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने थाना लालगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से मौके पर दोनों के पक्षों की उपस्थिति में मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सदर तहसील के थाना कछवां में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा भूमि विवाद वाले मामलों में सम्बन्धित लेखपाल एवं पुलिस को नामित करते हुये टीम बनाकर आज ही मौके पर पहुंचकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

ग्राम पंचायत चड़िया के ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गांव के चकरोड बनाने में कुछ दबंग लोगों के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जबकि पूर्व में भी राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा पैमाइश कराकर चकरोड बनवाने का निर्देश दिया गया, परन्तु विपक्षी जबरदस्ती चकरोड निर्माण मे अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व सम्बन्धित क्षेत्र के एसआई को नामित करते हुये आज ही जाकर पैमाइश कराते हुये प्रकरण का निस्तारण तथा पूर्व आदेश के बाद भी विपक्षी द्वारा कार्य में अवरोध उत्पन्न किये जाने पर एफआईआर दर्ज कर गुण्डा एक्ट में कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराएं। ग्राम भैंसा में जमीन विवाद प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांव में चकरोड निर्माण कार्य बनवाने के लिए कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर उप जिलाधिकारी प्रेषित करे तथा उप जिलाधिकारी पूर्व के रिकार्ड के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समक्ष ग्राम चड़िया, भैंसा, कटका सहित केवल 5 से 7 राजस्व ग्रामो से भूमि विवाद से सम्बन्धित से अधिक मामलें प्राप्त हो रहें हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक भूमि विवाद वाले ग्रामो में रोस्टर बनाकर अलग से चैपाल लगाकर भूमि विवाद सम्बन्धित प्रकरण का निस्तारण कराया जाए। उन्होने यह भी कहा कि 1339 व 1559 फसली खतौनी के आधार पर गांव में कहां-कहां तालाब व सरकारी जमीन खतौनी में दर्ज है तथा वर्तमान की स्थिति की सूची बनाकर 15 दिवस के अन्दर सम्बन्धित गांव के लेखपाल उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद की पैमाइश के सम्बन्ध में किये गये आदेश के बाद भी यदि किसी के द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है जो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। थाना समाधान दिवस में घरेलू विवाद से सम्बन्धित भी मामलें आए जिसका आज ही निस्तारण करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव उपस्थित रहें। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कोतवाली शहर पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली कटरा पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना चील्ह पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना कछवां पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना हलिया पर 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज…

*मिर्जापुर: अवैध रूप से डीजल कटिंग के ठिकानों पर की छापे मारी, भारी मात्रा में डीजल और टैंकर सीज

मिर्जापुर- जिले में लंबे समय से चल रहे डीजल कटिंग के कारोबार का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अहरौरा थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से डीजल कटिंग के ठिकानों पर छापे मारी करते हुए भारी मात्रा में डीजल और टैंकर को भी सीज किया है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है‌ अभियान के तहत अवैध क्रियाकलाप करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी, बरामदगी करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी, कि इसी दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से टैंकर चालक सुनील पटेल पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बैढ़न जनपद सिगरौली (मध्य प्रदेश), सूरज पुत्र अमरनाथ व शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा, मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1 तेल टैंकर संख्या यूपी 83 T 2216, 1 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), 1 अदद कार वाहन संख्या यूपी 32 ईओ 2737, 06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम व 01 अदद मोटर साइकिल संख्या यूपी 67 जे 4255 बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर धारा 54,111(4),287 बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरों के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है। इस प्रकार उनके द्वारा चोरी के डीजल को बेच कर धन अर्जित किया जाता है। पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है।

गिरफ्तारी का स्थान,समय व टीम

थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से, शनिवार को सभी को पकड़ा गया है। जिनकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम व एआरटीओ आलोक कुमार तहसील चुनार मय टीम शामिल रहे हैं।

*जिला सूचना कार्यालय परिसर का पेड़ गिरा, मुख्य गेट हुआ बाधित*

मिर्जापुर- शनिवार को सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच नगर के रामबाग स्थित जिला सूचना कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप स्थित गुलमोहर का पेड़ गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि यदि पेड़ की डाली सड़क की ओर गिरा होता तो उधर से गुजरने वाले लोग घायल हो जाते।

बीती रात से आकाश में काले बादलों के उमड़ घुमड़ कर आने के बाद बारिश होने की उम्मीद जगी थी। लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी है। सुबह होने पर जमकर कुछ देर के लिए आंधी-पानी के साथ बारिश होते ही सूचना कार्यालय का गुलमोहर का पेड़ देखते ही देखते एक हिस्सा जमीन पर आ गिरा। जिससे आफिस जाने का मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।

मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान 19 योजनाओं में विंध्याचल मण्डल के तीनों जनपदों की प्रगति ए प्लस श्रेणी प्राप्त

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के साथ मण्डल के तीनो जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियों व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनओं की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही विशाल सिंह, सोनभद्र बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, सोनभद्र यशवीर सिंह, भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही डॉ शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त डॉ विश्राम के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माहवार प्राप्त प्रगति की श्रेणी की समीक्षा के दौरान कुल 19 जन कल्याणकारी योजनाओं में मण्डल के तीनों जनपद ए प्लस श्रेणी में प्रगति प्राप्त की हैं।

मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य योजनाओं में भी कार्यो के साथ-साथ व्यक्तिगत रूचि लेते हुये योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कराते हुये कम से कम ए श्रेणी में अवश्य पहुंचाया जाये। जिन योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी में है उसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना में ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मरों के शिकायतो के निस्तारण में ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में ए प्लस, बीज डीबीटी में ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ए प्लस, एम्बुलेंस 102 में ए प्लस, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम में ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट में सोनभद्र व मीरजापुर में ए प्लस, दिव्यांग पेंशन में ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण में ए प्लस, पशु टीकाकरण में ए प्लस, संरक्षित गौवंश सुपुर्दगी में ए प्लस, मनरेगा में ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, पति की मृत्यु उपरान्त महिला पेंशन में ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं।

इसी प्रकार मीरजापुर में प्रधानमंत्री किसान निधि में ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सोनभद्र ए प्लस व मीरजापुर व भदोही ए, भवन निर्माण में मीरजापुर व भदोही ए प्लस, सड़क निर्माण में मीरजापुर ए प्लस भदोही ए तथा सोनभद्र डी, एम्बुलेंस 108 में सोनभद्र व भदोही ए प्लस, सिटी स्कैन में सोनभद्र ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान में मीरजापुर बी सोनभद्र व भदोही ए प्लस, जल जीवन मिशन हर नल से जल योजना में मीरजापुर ए प्लस व सोनभद्र, भदोही ए, राज्य योजना में मीरजापुर ए प्लस, सामाजिक वानकीकरण में मीरजापुर भदोही ए प्लस व सोनभद्र बी, शादी अनुदान योजना में मीरजापुर ए प्लस श्रेणी की प्रगति हैं। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग अगले माह अच्छी प्रगति लाते हुये कम से कम बी श्रेणी को ए श्रेणी तथा सी श्रेणी को बी में लाने का प्रयास करें।

मण्डलायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने पर मण्डल के तीनो जनपदों के उपायुक्त उद्योग से स्पष्टीकरण, मण्डल अभियन्ता जल निगम, संयुक्त आयुक्त कृषि, मुख्य अभियन्ता विद्युत, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, अपर निदेशक पशुपालन से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। विभागीय योजनाओं की जानकारी न दिये जाने व कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर व अधिशासी अभियन्ता विद्युत को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा उप निदेशक पंचायती राज का वेतन रोकने देने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सोनभद्र में सड़क दुघर्टना में मृत्यु दर 12.37 होने पर नये एम्बुलेंस के डिमांड हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया। भदोही सड़क दुघर्टना में मृत्यु दर 0.25 बताया गया, जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ छापामारकर कार्रवाई करें।

उन्होने कहा कि यदि झोलाछाप डाक्टरो के इलाज से यदि मौत हुई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। रेन वाटर हारवेस्टिंग के अन्तर्गत बताया गया कि वित्तीय वर्ष में मीरजापुर में 37, भदोही मे 24, सोनभद्र 67 का लक्ष्य प्राप्त है, टेण्डर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। मण्डलायुक्त ने जनपद मीरजापुर में 195, भदोही में 102 व सोनभद्र में 368 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारो को दस दिन के अन्दर सूची बनाते हुये कहां से तार हटवाया जा चुका है और हटवाया जाना शेष है शीघ्र हटवाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि महिला उत्पीड़न, अपराध मामलों में दोषियों को न्यायालय में पैरवी कर शासकीय अधिवक्ता कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी निदोर्ष व्यक्ति के साथ अन्याय न होने पाये और दोषी व्यक्ति सजा से वंचित न रहने पाये।

उन्होंने ने कहा कि लोगों को न्याय व न्याय प्रणाली पर काफी भरोसा है अथवा उचित पैरवी करते हुये लोगो को न्याय दिलाया जाय। राजस्व विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली, कर करेत्तर व मुख्य देय, खनिज वसूली आदि में अभियान चलाकर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर तीनो जनपदों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सोनभद्र, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व भदोही, मुख्य राजस्व अधिकारी मीरजापुर सत्य प्रकाश सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीएल वर्मा, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त आयुक्त कृषि डॉ अशोक उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, व सम्बन्धित विभाग के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

मीरजापुर: जुलाई 2025 से विन्ध्य विश्वविद्यालय में सत्र प्रारम्भ होने की सम्भावना

मीरजापुर। जनपद के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए स्वीकृत विन्ध्य विश्वविद्यालय जुलाई 2025 से प्रशासनिक कार्य व पठन पाठन सत्र संचालित करने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा वाराणसी के साथ मझंवा विधानसभा अन्तर्गत मोहनपुर पहाड़ी पर निर्माणाधीन डिग्री कालेज में विश्व विद्यालय का प्रशासनिक व पठन पाठन कार्य प्रारम्भ करने के लिये निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि निर्माणाधीन डिग्री कालेज में कुल 10 क्लासरूम के अलावा लैब, लाइब्रेरी व अन्य कार्यालय बनाये गये है जो लगभग पूर्णता की तरफ हैं, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनसीडीएस को निर्देशित करते हुये कहा कि फिनिशिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुये भवन को हस्तांतरित करना सुनिश्चित कराएं। क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा ने बताया कि विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मीरजापुर के सोनभद्र व भदोही में संचालित 171 डिग्री कालेज विन्ध्य विश्व विद्यालय से सम्बद्ध होंगे। जिनके समस्त कार्य यही से संचालित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जुलाई 2025 से प्रशासनिक कार्य के अलावा शिक्षा सत्र प्रथम वर्ष में संचालित किया जायेगा, जिसके लिये विश्व विद्यालय के स्थायी भवन तैयार होने तक अस्थायी रूप से नव निर्माणाधीन जी प्लस थ्री डिग्री कालेज में विश्व विद्यालय का प्रशासनिक कार्य के सत्र प्रारम्भ कराया जायेगा।

इस अवसर पर सीएनडीएस के सहायक अभियन्ता भी उपस्थित रहें।

Mirzapur: जौनपुर निवासी मुख्य आरक्षी की हुई असामयिक मौत, पुलिस महकमे में शोक

मीरजापुर। यहां पुलिस लाइन में तैनात एक मुख्य आरक्षी की असामयिक मौत हो गई है। आरक्षी जौनपुर जिले के निवासी बताएं गए हैं।

जानकारी होते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि गुरुवार को पुलिस लाइन में नियुक्त मुख्य आरक्षी इन्दल कुमार (PNO No. 112190590 ) पुत्र श्रीराम निवासी कसनही सेउर, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर की असामयिक मृत्यु हो गई। मुख्य आरक्षी इन्दल कुमार अपने बैरक में अपने बेड के पास झाडू लगा रहे थे कि अचानक तबीयत खराब हो गयी।

जिन्हें मण्डलीय चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक इन्दल कुमार 10 जनवरी 2011 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। मुख्य आरक्षी पद पर तैनात स्व.इन्दल कुमार के दुःखद निधन पर पुलिस लाइन मीरजापुर में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा परिजनों की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।