MANOJ GARG

Jul 28 2024, 19:09

बोकारो झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ अनुमंडल शाखा बेरमो, तेनुघाट में बैठक
बोकारो - पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ अनुमंडल शाखा बेरमो जिला बोकारो की बैठक बे रमो (तेनुघाट) कार्यालय परिसर में संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संघ के अनुमंडल मंत्री साथी देवराज पासवान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बेरमो अनुमंडल चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ की गतिविधियों से अवगत कराया। श्री पासवान ने कहा कि झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ, झारखण्ड के आह्वान पर मात्र दो सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 04 अगस्त, को माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के आवास के समक्ष प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें बेरमो तेनुघाट अनुमंडल से अधिक से अधिक संख्या में राँची पहुँचना है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से आमंत्रित संघ के प्रदेश महामंत्री साथी सपन कुमार कर्मकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड गठन उपरांत बिहार के सेवा संहिता एवं एवं नियमों का झारखण्ड द्वारा अंगीकृत किया गया है। फिर भी इन नियमों की अनदेखी कर राज्य के योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों का अभी तक उनका देय पद प्रोन्नति से वंचित रखा गया है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सच्चाई ये है कि बिहार से ही चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्ग के रिक्त पद पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर प्रोन्नति दी जाती रही है। परन्तु झारखण्ड निर्माण के बाद एक भी पद पर प्रोन्नति नहीं दी गई है, जबकि झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला स्तर से राज्य स्तर तक धरना / प्रदर्शन कर मांगों की प्राप्ति पर बल दिया जाता रहा है। झारखंड सरकार के अनदेखी के कारण अल्प वेतन कर्मी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। यह भी ज्ञातव्य करना है कि छठे वेतन पुनरीक्षण कमिटी में मुफसिल में कार्यरत कर्मियों को उत्साहित करने के उद्देश्य से प्रोन्नति ग्रेड पे में इजाफा करने का अनुशंसा किया गया था, जिसके आलोक में झारखण्ड सरकार ने तृतीय वर्ग के कर्मियों को यथा-लिपिक संवर्ग को पूर्व से ही मिल रहे प्रोन्नति व्यवस्था में बदलाव किया। चतुर्थवर्गीय कर्मी जो राज्य सरकार के कर्मचारियों में सबसे पिछले पायदान पर कार्यरत हैं, इन्हें पूर्व से मिल रहे प्रोन्नति से वंचित किया जा रहा है। झारखण्ड विधान सभा के बजट सत्र में विधान सभा सदस्यों द्वारा भी राज्य के योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लंबित प्रोन्नति के उठाये गये प्रश्न पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। संघ द्वारा पूरे राज्य विभिन्न जिले के चतुर्थवगीय कर्मचारियों के दयनीय स्थिति से माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के साथ-साथ माननीय विधान सभा सदस्यों को भी अवगत कराते मांग पत्र समर्पित करते हुए न्याय की गुहार लगाईहै। ऐसा लगता है कि झारखण्ड सरकार द्वारा निम्न स्तर के कर्मी होने के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मियों के हक अधिकार को जान बूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। श्री कर्मकार ने झारखण्ड सरकार से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से जुड़े मांग को अविलंब पूर्ति करने की मांग की। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय 02 (दो) सूत्री मांग को लेकर 04 अगस्त, 2024 को राँची में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार का घेराव करना है। जिसमें बेरमो तेनुघाट से सैंकड़ों की संख्या में राँची घेराव में पहुँचने का निर्णय लिया गया। दो सूत्री मांग है की झारखण्ड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग के पदों पर एक मुश्त पद प्रोन्नति प्रदान किया जाय। (झारखण्ड गठन के बाद से चतुर्थवर्गीय कर्मियों का वर्ग-4 से वर्ग-3 में पद प्रोन्नति लंबित है।) चतुर्थवर्गीय कर्मियों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400/ रू० निर्धारित किया जाय। आज की बैठक को संघ के प्रदेश महामंत्री साथी सपन कुमार कर्मकार अनुमंडल मंत्री देवराज पासवान, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश झा, संयुक्त जगतपति पासवान, रामशंकर शर्मा, कामदेव कुमकर, हरेराम प्रसाद, सकुंतला देवी, सस्ती कुमार, मीरा देवी, पार्वती देवी, रमेश मरांडी, गणेश दस, राम दास, सूरज कुमार, हेमलाल यादव, विजय कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 09:09

बोकारो खनन विभाग ने चंदनकियारी में की छापेमारी, अवैध रूप से भंडारित 37,500 घनफिट बालू को किया जब्त
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अवैध खनन व परिवाहन पर रोक को लेकर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात को खनन विभाग की टीम ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजुडीह पश्चिमी पंचायत के ग्राम गुंडलिभिठा क्षेत्र में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में टीम ने गुंडलिभिठा में अवैध रूप से बालू भंडारित लगभग 37,500 घनफिट पाया गया। जिसे टीम ने विधिवत जब्त कर संबंधित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मौके पर चंदनकियारी बीडीओ राजीव सिंह, अंचलाधिकारी रवि आनंद, थाना प्रभारी भोजुडीह एवं थाना प्रभारी अमलाबाद की टीम, खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार,खान निरीक्षक सीताराम टुडू आदि मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 00:06

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक अगस्त को बेरमो बंद का आह्वान किया
बोकारो - बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक तेनुघाट स्नातक महाविद्याल के प्राचार्य सुदामा तिवारी सहित सभी प्रोफेसर एवं कर्मचारियों से मुलाकात की और जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व निर्धारित एक अगस्त को जिला की मांग को लेकर बंद के आह्वान पर संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद को समर्थन देने की मांग की है। महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्रोफेसर महावीर यादव, दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रेम सागर, श्रीकांत प्रसाद, धनंजय रविदास, रावण मांझी, कालीचरण महतो, संजीव कुमार महराज, विनय यादव, शंकर सिंह सहित सभी कर्मचारी ने एक स्वर जिला बनाओ को सार्थन में उतरने का आश्वासन दिया और आगे भी जारी रहेगा इसका भी भरोसा दिलाया। अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो 1 अगस्त को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले संपूर्ण बंदी को लेकर रणनीति बनाते हुए एक दूसरे से विचार विमर्श किया। आगे उन्होंने बताया की 31 जुलाई के रात को सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों मशाल जुलूस निकाल कर 1 अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद रखने की अपील कर देंगे। आगे बताते चले कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक द्वारा 11 जून से ही बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायत में घूम-घूम कर साथ ही प्रत्येक पंचायत में एक रात का विश्राम कर लोगो के बीच जा कर जन जागरण अभियान चलाकर जागरुक करने का काम कर रहा है। इस अभियान को चलाते हुए 47 दिन बीत चुका है इन दिनो मे लगभग सभी पंचायतों का कर भ्रमण कर चुका हूं। नायक अपने घर परिवार को त्याग कर बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मन में 51 दिनो का प्रवास का संकल्प लिए और सफल योजना बनाकर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहें है। बेरमो अनुमंडल के सभी वाशियो इस बात से अवगत हो चुका है की झारखंड प्रदेश में बेरमो अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल है जो जिला बनने की सभी अर्हता पूरा करती है। 31 जुलाई को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में महा जूटान का आह्वान किया गया है। और एक अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। सीसीएल, बीसीसीएल, रेलवे, एन एच रोड सभी पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। यदि मांग नही मानी गई तो बेरमो अनुमंडल में अनिश्चित कालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा कर दी जाएगी।अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति तैयार है। पंचायत के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सम्मानित समाज सेवी से निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मलित हो कर सहयोग करे। गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो जिला बनाओ अभियान को गति देते हुए 25 जुलाई को भी मुख्य मंत्री को विधान सभा सत्र से पहले जिला की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। और सदन में भी जिला की मांग को जोरदार तरीके रखने का बात कहा है। साथ ही जिला बनाओ संघर्ष समिति के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सदीव तैयार है और हर संभव मदद भी जारी है।

MANOJ GARG

Jul 28 2024, 00:00

बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्वभेदन,पांच गिरफ्तार
बोकारो - हरला थाना में 18 जुलाई को शंकर रवानी हत्या कांड मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफतार। शूटर अभी भी पुलिस गिरफ्त से है बाहर है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी। ज्ञात हो की बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी शंकर रवानी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो 18 जुलाई की सुबह सुबह हरला थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ में कार वाशिंग करने पहुंचा था, उसी समय बाइक और कार सवार अपराधियों ने एक के बाद एक करीब 15 राउंड गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वही बिहार से मंगाए गए शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए अब भी बिहार में छापेमारी जारी है। बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बोकारो के हरला थाना में मीडिया से बात करते हुए कहा की पूरा मामला एस पौंड के वर्चस्व को लेकर था जहा मृतक शंकर रवानी पहले आरोपी राजू दुबे के साथ पार्टनरशिप में काम करता था जहा अनबन होने के बाद ये दूसरा ग्रुप बनाकर काम करने लगा। इसी वर्चस्व को लेकर शंकर रवानी पर पहले भी गोली चलाई गई थी, लेकिन वो बच गया था। ठेकेदार शंकर रवानी भी तड़ीपार का आरोपी था। बताते चले की इस पूरी घटना में करीब दर्जन भर अपराधी शामिल है जिसमे 5 की गिफ्तारी आज हुई है। वही इस हत्या कांड में तीन शूटर जो अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसे इस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए बिहार से 10 लाख रुपए में हायर किया गया था। साथ ही हत्या कांड में रैकी सहित अपराधियों को शरण देने वाले की भी लाख रुपए की हिस्सेदारी तय की गई थी। बोकारो एसपी ने कहा की घटना में प्रयुक्त मोबाइल,बाइक और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस हत्या कांड में मुख्य आरोपी राजू दुबे,अशोक सम्राट, परीक्षित सिंह, श्याम कुमार रवानी और अमित कुमार रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा की बाकी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। इस छापेमारी दल में प्रमुख रूप से आलोक रंजन डीएसपी सिटी,अमरेंद्र कुमार परीक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक बोकारो,प्रशांत कुमार परीक्षमन पुलिस उपाधीक्षक बोकारो, अनिल कच्छप पुलिस निरीक्षक हरला थाना प्रभारी , सुदामा दास पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी बी एस सिटी , संजय कुमार पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सेक्टर 4 थाना , नवीन कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी बालीडीह , सुभाष चंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी सेक्टर 12 , प्रभात कुमार बी एस सिटी थाना , श्रीनिवास कुमार सिंह प्रभारी बोकारो झरियाओपी, धर्मेंद्र कुमार महतो भोजुड़ीह ओपी, संजय कुमार राय हरला थाना ,अमरजीत कुमार हरला थाना, रवि कुमार हरला थाना, धनंजय कुमार हरला थाना , सुरेश यादव हरला थाना , कपिलमुनी राम हरला थाना , सुनील कुमार सिंह हरला थाना, अजय प्रसाद हरला थाना , उमेश कुमार हरला थाना, सुरेश रविदास हरला थाना एवं अन्य सशस्त्र बल एवं तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी का सहयोग रहा है।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 19:05

जमसं मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी - ओमप्रकाश
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो में सीसीएल जनता मजदूर संघ ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को एक दिवसीय समीक्षा बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है मजदूरों का हक, अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे। जमसं यूनियन मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, बीएडके क्षेत्रीय अघ्यक्ष राहुल कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। ठेका मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिल रहा है। कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कोयला खदान की स्थिति भी काफी खराब है। डीजीएमएस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला उत्पादन हो रहा है। बैठक में ढोरी क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा गया, मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है जो सरासर गलत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, उज्जवल मुखर्जी, श्याम सुंदर राम, कौशल कुमार, संजय कुमार रजक, बसंत कुमार करमाली, उमेश कुमार, रॉकी कश्यप, विभा सिंह, प्रमिला पांडे, रजनी देवी,शंकर बाउरी, गबरू तांती, गुरू पदो बाउरी, भूपेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयशंकर उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 19:05

जमसं मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी - ओमप्रकाश
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो में सीसीएल जनता मजदूर संघ ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को एक दिवसीय समीक्षा बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है मजदूरों का हक, अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे। जमसं यूनियन मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, बीएडके क्षेत्रीय अघ्यक्ष राहुल कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। ठेका मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिल रहा है। कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कोयला खदान की स्थिति भी काफी खराब है। डीजीएमएस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला उत्पादन हो रहा है। बैठक में ढोरी क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा गया, मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है जो सरासर गलत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, उज्जवल मुखर्जी, श्याम सुंदर राम, कौशल कुमार, संजय कुमार रजक, बसंत कुमार करमाली, उमेश कुमार, रॉकी कश्यप, विभा सिंह, प्रमिला पांडे, रजनी देवी,शंकर बाउरी, गबरू तांती, गुरू पदो बाउरी, भूपेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयशंकर उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 18:15

उपायुक्त के पहल पर बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य गति का मार्ग प्रशस्त
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य को लेकर कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या को सुना। कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में सड़क निर्माण को लेकर 18 किमी भूमि अधिग्रहण से संबंधित रैयतों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की। उनके शिकायतों पर क्रमवार सुनवाई की। रैयतों, ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा राशि कम देने की बात रखीं, इसी कारण वह जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा दिए जा रहें भुगतान नोटिस को प्राप्त नहीं कर रहें है। इस पर उपायुक्त ने विस्तार से रैयतों, ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा राशि निर्धारित करने की प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया। कहा कि विभाग ने आपके क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 20-21 एवं 2022 में हुए भूमी की बिक्री का दर को ही निर्धारित किया है। उपायुक्त द्वारा समझाने पर रैयतों, ग्रामीणों ने मामले को समझा और भुगतान नोटिस एवं मुआवजा राशि का वाउचर प्राप्त करने पर सहमति जताई। इसी के साथ बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य में गति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मौके पर ही रैयतों को भुगतान नोटिस का तामिला कराया गया एवं मुआवजा भुगतान को लेकर वाउचर वितरण किया गया। ग्रामीणों ने बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य में संबंधित एजेंसी एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं। मौके पर उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, अंचलाधिकारी कसमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि,काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 18:08

तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का हुआ गठन
बोकारो - राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा ईश्वर दयाल महतो की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन कर सभी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन एवं तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के साथ तम्बाकू मुक्त पंचायत करने हेतु जानकारी दी गई। बैठक की शुरूआत जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने हेतु गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला परामर्शी द्वारा बीडीओ से प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दस्ता को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया। साथ ही पंचायत को कैसे तम्बाकू मुक्त कर सकते है, किन किन कानूनों का अनुपालन करना है। इसकी जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी ने अपने सम्बोधन में तम्बाकू नियंत्रण करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। साथ ही ग्रामीण स्तर पर मुखिया अपने स्तर पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। अंचल पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि सबसे पहले प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति के लोग कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं के प्रति जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करे। यदि फिर भी कोई इसका पालन नही करता है तो कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं के अनुपालन न करने पर कार्रवाई की जाये। वहीं बैठक में सदस्य के रूप में उपस्थित रहे सीडस संस्था के प्रतिनिधि रिम्पल झा ने सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु पंचायत की मैपिंग कैसे करना है। इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। मौके पर प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सदस्य के साथ कार्यालय कर्मी एवं छोटेलाल दास उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 25 2024, 22:20

कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो बोकारो ने वीर शहीदो को याद किया
बोकारो - भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बोकारो जिला के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदो को याद किया गया। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, बोकारो जिलाध्याक्ष जयदेव राय, भाजयुमो बोकारो जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार,भाजयुमो फुसरो नगर अध्यक्ष सुमित सिंह के नेतृत्व मे फुसरो के कैलाश सिंह पेट्रोल पंप से मशाल जूलूस निकालते हुए नगर परिषद कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पहुंच कर दीप जलाकर वीर शहीदो को याद किया। बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाया था। यह दिवस वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि भारत का सबसे यादगार युद्ध कारगिल युद्ध भारत के लिए एक यादगार जीत थी। यह युद्ध दुनिया के सबसे कठिन ऊंचाई वाले युद्धों में से एक था। 8 माउंटेन डिवीजन ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जनरल वीपी मलिक के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ बाहर किया था। यह जीत भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराने वाला दिन है। हर साल 26 जुलाई को यह दिन पूरा देश सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था। यह दिवस उन सभी वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने वाली 8 माउंटेन डिवीजन के लिए यह साल खास है। 25 साल पहले इस डिवीजन ने दुश्मनों को धूल चटाई थी। भाजयुमो फुसरो नगर अध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि जब हम कारगिल युद्ध की रजत जयंती मना रहे है तो हमें यह याद रखना होगा कि मेरे डिवीजन का बड़ा हिस्सा नियंत्रण रेखा पर तैनात है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा कुछ दोबारा न हो। पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। कारगिल युद्ध मई और जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया था। पाकिस्तान से घुसपैठियों ने LOC के भारतीय हिस्से पर कब्जा कर लिया था। भारतीय सेना और वायु सेना ने बहादुरी से उनसे मुकाबला किया और कई सामरिक चौकियों पर फिर से कब्जा कर लिया। इससे घुसपैठियों को बाकी चौकियों से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा फुसरो नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी व रमेश स्वर्णकार भाजयुमो महामंत्री सूरज सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 25 2024, 18:51

बोकारो जिला परिवहन विभाग ने वाहनों का चलाया जाँच अभियान, वसूला 12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने जिले क़े बियाडा क्षेत्र में, बालीडीह टॉल प्लाजा एवं बेरमो फुसरो रोड में बड़ी वाहनो का जाँच अभियान चलाया। जांच के क्रम में पाया कि अधिकतर वाहनो में बिना वैधमार्ग परमिट, ओवरलोड, ओवरसाइज, पॉल्युशन, फ़िटनेस एवं इंश्योरेंस पेपर फेल पाया गया, जिसके कारण उक्त वाहनों से जुल्माना लिया गया।

12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन लिया गया जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने बताया कि जिले क़े बियाडा क्षेत्र में, बालीडीह टॉल प्लाजा एवं बेरमो फुसरो रोड में बड़ी वाहनो की जांच के क्रम में लगभग 60 से 70 वाहनों की जांच किया, जिसमें 12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन लिया गया तथा उक्त सभी वाहनों को अंतिम वार्निंग दिया गया कि इसे जल्द से जल्द सुधार कर ले अन्यथा संबंधित वाहन स्वामियों के विरुध आर्थिक एवं दंडात्मक नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।