अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर मोतिहारी, अंचल अधिकारी बंजरिया द्वारा निरीक्षण किया गया
मोतिहारी पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत बंजरिया प्रखंड में अवस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति (वि०), मोतिहारी के प्रांगण का प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड पटना,संयुक्त सचिव कृषि विभाग बिहार पटना, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर मोतिहारी, अंचल अधिकारी बंजरिया, सहायक अभियंता बिहार राज्य पूर्ण निर्माण निगम के द्वारा भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न बिन्दु परिलक्षित हुएः- इस बाजार समिति को कृषि विभाग द्वारा नाबार्ड ऋण सम्पोषित RIDF योजना के तहत फेज-1 के तहत सड़क प्लेटफॉर्म चहारदिवारी, स्ट्रीट लाईट, मुख्य गेट इत्यादि पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें FCI गोदाम के साथ अन्य सभी गोदाम एवं दुकान तथा प्रशासनिक भवन अवस्थित है। प्रशासनिक भवन लगभग तैयार था, जो मुख्य द्वार एवं FCI गोदाम के बीच सटे हुए अवस्थित है। सड़क चहारदिवारी एवं प्लेटफॉर्म का कार्य पूर्ण है। इस बाजार प्रांगण में नाबार्ड सम्पोषित द्वितीय फेज का कार्य राशि से आधुनिकीकरण/जिर्णोधार / नवनिर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक भवन का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण है। 205 दुकाने नवनिर्मित होने वाले हैं. जिसमें से 30 दुकान 90 प्रतिशत पूर्ण है एवं 120 दुकान 50 प्रतिशत पूर्ण है तथा शेष का कार्य प्रगति पर है। बाजार प्रांगण में पलदारों एवं सुरक्षा गार्ड आदि से पुछ-ताछ में बताया गया कि FCI का गोदाम कई वर्षों से कार्यरत है। सम्पोषित ऋण के द्वारा फेज-1 में करोड़ का कार्य है, जिनके द्वारा नाबार्ड वर्ष में पूर्ण कर लिया गया है तथा फेज-2 का कार्य पूर्ण करने का निर्धारित समय जुलाई 2024 है. परन्तु अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। दिसम्बर 2024 तक कार्य पूर्ण कर लेने की बात कही गई है।
Jul 28 2024, 07:12